Showing posts with label NETWORK MARKETING. Show all posts
Showing posts with label NETWORK MARKETING. Show all posts

09 September, 2020

Vestige Flax Oil Capsules (वेस्टीज फ्लैक्स ऑयल कैप्सूल)

 Vestige Flax Oil Capsules


वेस्टीज फ्लैक्स ऑयल कैप्सूल

Summary: Vestige Flax Oil: Flaxseed Oil is known as Alsi Ka Tel in India, is the richest vegetable source of Omega-3 Fatty Acid in the world. Vestige Company makes Vestige Flax Oil in a natural way. This Flax Oil is a rich source of essential fatty acids such as Alpha Linolenic Acid, Omega-3 and Omega-6. Omega 3 fatty acids are good fats, which have good heart effects. It is also a rich source of vitamin E which is an essential potent antioxidant to maintain cell membrane integrity and protect it from harmful free-radicals.

Flax Seed helps keep cholesterol levels right and controls high blood pressure. Each soft gel capsule contains 500 mg. Flax seeds.



 


Vestige Flax Oil (वेस्टीज फ्लेक्स आयल कैप्सूल) – भारत में फ्लेक्स सीड आयल अलसी का तेल नाम से जाना जाता है दुनिया में Omega-3 Fatty Acid का सबसे समृद्ध वनस्पति स्रोत है। Vestige Flax Oil जरूरी फैटी एसिड जैसे Alpha Linolenic Acid (ALA), ओमेगा-3 (Omega-3) और ओमेगा-6 (Omega-6) का समृद्ध स्रोत है। ओमेगा 3 फैटी एसिड अच्छे फैट्स हैं, जिसमें दिल पर अच्छा असर डालने वाले गुण पाए जाते हैं। यह विटामिन ई (Vitamin E) का समृद्ध स्रोत भी है जो कोशिका झिल्ली की इंटीग्रिटी को बनाए रखने और हानिकारक फ्री-रेडिकल्स (Free radicals) से बचाने के लिए एक आवश्यक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट (Powerful antioxidant) है।


Flax Seed कोलेस्ट्रॉल लेवल (Cholesterol level) को सही रखने और उच्च रक्तचाप (high blood pressure) को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं। प्रत्येक सॉफ्ट जिलाटिन कैप्सूल में 500 मि.ग्रा. (500 mg) फ्लैक्स सीड (अलसी का तेल) होता है।



अलसी के तेल के फायदे

कुछ रोगों के उपचार में Flaxseed Oil का उपयोग

Vestige Flax Oil Capsule का रेट

Buy Vestige Flax Oil Online on 20% Discount (Approx)

How to Join Vestige?

Vestige Business Plan

Vestige Products

 

Part Time or Full Time Jobs in Vestige Marketing Pvt. Ltd., Free Joining, No investment, Earn 1 lac Per Month.


WhatsApp & Call Now: +91 9013245237



शुद्ध सामग्री (Net contents): 90 soft gel capsules

अलसी के तेल (Alsi ka Tel) के फायदे और नुकसानअलसी के तेल (Alsi ka Tel) के फायदे:

Benefits of Flaxseed Oil:

पीले और सुनहरे भूरे रंग के अलसी के फायदे (Benefits of Flax seed) का इस्तेमाल हम प्राचीन काल से ही करते आ रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि अलसी के बीज (Flax seed) प्राचीनतम खाद्य पदार्थों में से एक हैं। आज इसके इतने सारे फायदे होने के कारण यह पूरे विश्व में बहुत ही लोकप्रिय हेल्थ प्रोड्क्ट्स बन चुका है। इसका सबसे प्रमुख कारण इसमें पाए जाने वाले हरेक पोषक तत्व हैं। इन पोषक तत्वों में Omega-3, फैटी एसिड, म्युसिलेज और लिगनन प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त इसमें Vitamin B-1, सेलेनियम, फास्फोरस, तांबा, जिंक, Magnesium, Manganese और Protein भी पाया जाता है। इसमें घुलनशील और अघुलनशील फाइबर पाए जाने के कारण ये गेहूं के विकल्प के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।


अलसी एक पौराणिक बीज है। पोषण विशेषज्ञों, खोजकर्ताओं और वैज्ञानिकों द्वारा अच्छी सेहत के लिए अलसी का तेल सबसे महत्वपूर्ण एवं पौष्टिक साबित हुआ है।



कुछ रोगों के उपचार में Flaxseed Oil का उपयोग:

1. पाचन में सुधार (Improvement in digestion)

अलसी (Flax seed) में मौजूद Fiber हमारे पाचन तंत्र (Digestive System) के लिए आवश्यक होता है। आँतों के माध्यम से भोजन को जाने में सहायता करने के साथ ही जठरांत्र (Gastrointestinal) को भी स्वस्थ बनाए रखने का काम करते हैं। जब भी इसका सेवन करें पानी भरपूर मात्रा में पिएं।


2. त्वचा के लिए (Skin Disease)

अलसी के तेल (Flax seed Oil) में पाया जाने वाला Vitamin b, स्वस्थ वसा और त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी है। ये त्वचा को शुष्क होने से बचाता है। इससे मुंहासे, एलर्जी और एक्जीमा जैसी समस्याएं ख़त्म करने की शक्ति होती है। इसके अलावा इसमें Anti-inflammatory गुण भी पाया जाता है, जिससे कि ये त्वचा को कई प्रकार की परेशानियों से बचाता है।


3. स्तन कैंसर का उपचार

कैंसर जैसी गंभीर बिमारियों को ठीक करने के लिए अलसी का उपयोग किया जा सकता है क्योंकि इसमें पाया जाने वाला लिग्निन नामक तत्व हारमोन के उपापचय और ट्यूमर कोशिकाओं (Tumor cells) के प्रसार के लिए जिम्मेदार एंजाइमों को अवरुद्ध करके स्तन कैंसर से रक्षा प्रदान करता है।


4. वजन कम करने के लिए (For Lose weight)

वजन कम करने के लिए अलसी के बीज (Flax seed) में पाया जाने वाला Omega 3, Fiber, फैटी एसिड, और लिगनिन वजन कम करने में लाभकारी होता है। इसमें Vitamin b, Magnesium, Potassium, और Zinc भी पाया जाता है जो कि वजन घटाने में समर्थ हैं।


5. ह्रदय रोग (Heart Disease)

हृदय के स्वास्थ्य रखने में भी अलसी के तेल (Flax seed Oil) का उपयोग किया जा सकता है। इसमें पाया जाने वाला Monounsaturated,

Polyunsaturated fats के साथ ही Omega 3 और Fatty acids हृदय के लिए बहुत ही लाभकारी है। अलसी, धमनियों में पट्टिका के निर्माण और ह्रदय रोग और धमनियों के सूजन को कम करने में उपयोगी पदार्थ है।


6. रजनोवृत्ति (Menopause)

राजनोवृत्ति के दौरान महिलाओं को होने वाली तमाम समस्याओं से बचाने में भी Flax seed Oil बहुत फ़ायदेमंद है। इसमें मासिक धर्म चक्र को बनाए रखने और प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के गुण समा हित है।




 


7. बाल झड़ने (Hair fall)

बालों को झड़ने से रोकने के लिए Flax seed में मौजूद Vitamin E बहुत अधिक लाभकारी हो सकता है। ये बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने का काम करता है। अलसी के तेल (Flax seed Oil) से आप अपने बालों को घुंघराले भी बना सकते हैं।


8. कोलेस्ट्राल कम करने (Reduce cholesterol)

Flax seed में पाए जाने वाले Flavonoids और Soluble fiber कोलेस्ट्राल के अवशोषण में सहायक हैं। रोज़ाना 2-4 चम्मच अलसी के बीज का सेवन कोलेस्ट्राल के नियंत्रण में सहायक होता है।


9. शुगर का उपचार (Treatment of diabetes)

अलसी के सेवन से Type-2 के शुगर के मरीज़ अपने रक्त शर्करा के स्तर में सुधार ला सकते हैं। इसमें पाया जाने वाला अल्फ़ा लिनोलेनिक एसिड Protein और Fiber को भी नियंत्रित करने का काम करते हैं।


10. विषाक्त पदार्थों के उन्मूलन में (In the eradication of toxic substances)

हमारे शरीर में कई तरह के विषाक्त पदार्थ बनते रहते है। इनका शरीर से बाहर निकलना बहुत आवश्यक होता है। अलसी में मौजूद Omega-3 Fatty Acid इनअपशिष्टों के निकासी का कम करता है। इसके अलावा इसमें घुलनशील और अघुलनशील फाइबर भी विषाक्त पदार्थों के उन्मूलन में बहुत अधिक फ़ायदेमंद है।


VESTIGE FLAX OIL


Vestige Flax Oil Capsule का रेट:

Product Description    Pack Size MRP PV   DP  

Vestige Flax Oil       90 Capsules 605 18.05   515


खुराक : भोजन के पश्चात दिन में तीन बार एक–एक Vestige Flax Oil कैप्सूल लेना चाहिए।


P.Code

20002

 



Vestige Flax Oil Capsules लेना चाहते हैं तो हमें call या Whatsapp इस नम्बर पर करें – 9013245237

Buy Vestige Flax Oil Online : 9013245237

Name

D.O.B.

Email ID.

Mobile No.

Full Address and Pin Code



Write Flex Oil and Other Vestige Products:

Other Vestige Products


Wish You Wellth!


All the best Vestigian!

Health Supplement


यदि आप वेस्टीज से जुड़कर लाखों रूपये हर महीने कमाना चाहते हैं तो सम्पर्क करें। 

वेस्टीज Join करके आप अपने हरेक सपने को पूरा कर सकते हैं। 

वेस्टीज बिज़नेस में क्या करना है और कैसे रूपये कमाना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे, तो देर किस बात की, आज ही वेस्टीज Join करें।

Vestige Marketing Pvt. Ltd.

Whatsapp and Mobile No. : 9013245237

Join Vestige and earn more money per month



Vestige Success Plan

Vestige Success Plan

वेस्टीज सक्सेस प्लान (Vestige Success Plan)

Summery: What is Vestige? How to make money from Vestige Success Plan, often when Vestige Company Distributor tells a new person about Vestige network marketing by Hint. So the person asks, what is Vestige?

In this article, we have come up with a simple answer to this question. What is vestige? Along with this, we will also give complete information about Vestige Company Details, let me tell you what is Vestige Company?


वेस्टीज में सफलता प्राप्त करने का प्लान

वेस्टीज का रिटेल प्रॉफिट

पर्फॉर्मन्स बोनस

कुछ अन्य लेख

How to Join Vestige?

Vestige Business Plan

Vestige Products

वेस्टीज में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ खास जानकारियां (Vestige Success Plan)

वेस्टीज क्या है ?

 Vestige Success Plan से पैसे कैसे कमाए, अक्सर जब Vestige Company Distributor किसी नए व्यक्ति को Hint के द्वारा Vestige network marketing के बारे में बताते है, तो व्यक्ति पूछता है आखिर ये Vestige क्या है ?


इस लेख में हम इस प्रश्न का सरल उत्तर लेकर आये है। 

Vestige क्या है ? 

इसके साथ-साथ Vestige Company Details के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे, चलिए मैं आपको बताता हूं कि Vestige कंपनी क्या है?


 

आज Vestige में लाखों लोग सफल हो चुके हैं और लाखों करोड़ो की आमदनी पर महीने प्राप्त कर रहे हैं। Vestige Success Plan की सहायता से सरकारी नौकरी से कई गुना अधिक Earning कमाया जा सकता हैं। चाहे आप स्टूडेंट हो, Housewife हो, Employ हो, प्रोफेशनल हो या किसान, आप जो भी हो, Vestige आपको रूपये कमाने का मौका अवश्य देगा। क्योंकि Vestige किसी में भेदभाव नहीं करता। बस आपका उम्र 18 साल होना चाहिए और आप Vestige को Join कर सकते हैं।


दोस्तों क्या आप Vestige को जानते हैं और Vestige के माध्यम से कैसे Part Time में लाखों रूपये की आमदनी किया जा सकता है।


Vestige में Performance Bonus क्या होता है और कैसे मिलता है?

Performance Bonus में difference आधार क्या होता है?

Accumulative Performance Bonus क्या होता है?

Vestige में पहली आमदनी कैसे मिलती है?

Vestige में Retail Profit क्या होता है?

Part Time or Full Time Jobs in Vestige Marketing Pvt. Ltd., Free Joining, No investment, Earn 1 lac Per Month.


WhatsApp & Call Now: +91 9013245237


Retail Profit of Vestige Success Plan

Retail Profit का मतलब होता है कि यदि आप Vestige के Products को खरीदते हैं तो आपको इस पर कुछ रूपये बचत के रूप में मिल जाता है और यदि आप किसी व्यक्ति को प्रोडक्ट देते हैं तो Profit के रूप में जो बीच का Margin होता है, आप उसे कमा सकते हैं।



Vestige Success Plan: उदाहरण के लिए यदि आप Vestige के अंदर 100 रूपये के प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो Company इस पर आपको 10 % से लेकर 20 % Retail Profit देती है अथार्त इतना पैसा इस पर Discount हो जाता है। यदि एवरेज की बात करें तो 15 % इस पर मिल सकता है। इसका मतलब है कि यदि आप 100 रूपये के Products खरीदते हैं तो आपको यह 80 रूपये में मिलेगा। इसका मतलब हुआ कि आपको 100 रूपये में से 20 रूपये बचत के रूप में मिल गया।


अब यदि आप किसी को ये प्रोडक्ट दिलवायेंगे या किसी को एमआरपी पर देंगे तो आप इससे ढेर सारा रुपया कमाया जा सकता है।


अब आप मान लो कि आपने पूरे महीने में दूसरे लोगों को इसका प्रोडक्ट दिलवाकर 10000 का business करते हैं तो इस केस में आपको इस पर 1500 रूपये Retail Profit के रूप में मिल जायेगा अथार्त इसे कमा सकते हैं।


इसके अलावा कंपनी बहुत सारे Offer भी देती है, जैसे यदि आप 3500 रूपये का समान 4 महीने लगातार लेते हैं तो आपको 5 महीने 2500 रुपये का सामान बिल्कुल Free मिलेगा।


Join Vestige and earn more money per month


Performance Bonus:

अब में आपको बताता हूं कि Down line के बाध्य से रूपये कैसे कमा सकते हैं। अब आप ये जान लिजिये कि Vestige Join करने के बाद आपको second Benefit कैसे मिलता है। इस second benefit का नाम है Performance Bonus।


Performance Bonus जो की 5% से 11% का होता है। अब यह कैसे मिलता है, ये में आपको बता देता हूं। Vestige के अंदर जो Calculation है वे PV के रूप में होती है। इसका मतलब Point Value होता है।

जैसे – 1 PV

अब आप पूछेंगे कि ये PV क्या होता है। 1 PV का मतलब होता है लगभग 35 रूपये। अथार्त यदि कोई व्यक्ति 35 रूपये का समान खरीदता है तो उसके busines में 1 PV calculate किया जायेगा।



 

Vestige Success Plan: Vestige में Commission Distribution 1PV में लगभग 18 रूपये के करीब होता है। यदि आपने 1PV का busines किया तो उस केस में आपकी कमाई 18 रूपये की होगी। लेकिन ये कैसे होगी ये मैं आपको बताता हूं।


यहां पर इसका मतलब ये नहीं है कि मेरी कमाई 1 PV की हो गई तो मेरी कमाई 18 रूपये की हो गई। ऐसा नहीं है, इसके Calculation को पहले समझे। इसके बाद आपको समझ में आयेगा की 18 रूपये आपके पास कैसे आने वाला है।


चलिये आपको Performance Bonus का सबसे पहले सलेब आपको बता देता हूं।


Vestige Performance Bonus




 


यदि आपने 0 से 599PV का busies किया तो आपके business का कमीशन 5% के सलेब चला जायेगा।

यदि आपने 600PV से 2399PV का business किया तो आपके business का कमीशन 8% के सलेब चला जायेगा।

यदि आपने 2400PV से 5499PV का business किया तो आपके business का कमीशन 10% के सलेब चला जायेगा।

यदि आपने 5500+PV का business किया तो आपके business का कमीशन 11% के सलेब चला जायेगा।


ये जो पलान आप देख रहे हैं ये accumulative है अथार्त बढ़ते क्रम में। इसका मतलब ये घटेगा नहीं।


मान लिजिये कि आपने पहले महीने में 2000PV हजार का business किया। तो आपके business का सलेब 8% में होगा।

और अगले महीने आपने किया 2500PV का तो आपके business का सलेब 8% नहीं होगा बल्कि 2000PV और 2500PV इसमें जोड़ दिया जायेगा और आपका Total 4500PV हो जायेगा आथार्त आपके business का सलेब सीधे 10% हो जायेगा।


Vestige की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि आपके पिछले महीने के सलेब में अगले महीने में जो आपने business किया उसमें जोड़कर सलेब दिया जाता है। अब इसका सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि आप यदि हर महीने थोड़ा थोड़ा कर के भी business करते हैं तो एक दिन ऐसा ज़रूर आयेगा जिस दिन आपका 5500PV से ज्यादा PV हो जायेगा और आप 11% सलेब में प्रवेश कर जायेंगे।


जब आप ये label क्रॉस कर जाते हैं तो आपका जो नया लेबल आता है वो

Director bonus के रूप में होता है और इसमें आपको Director के रूप में कमीशन मिलता है। इसका मतलब ये भी होता है कि आप कंपनी के Club member बन जाते हैं और कंपनी के partnership में चले जाते हैं। लेकिन में आपको यहां पर Performance Bonus को दिखाना चाहता हूं।



 

Vestige के अंदर Performance Bonus के माध्यम से आपकी आमदनी कैसे होगी।

Network Marketing में आप एक बात अवश्य समझ लिजिये कि एक network से business बढ़ता है और network से कमीशन आती है। तो यह कमीशन उस network के सभी member में बँटा जाता है। ऐसा नहीं है कि आपके ग्रुप में कोई Business हुआ तो उसका सारा का सारा श्रेय आप ही को जाता है और पूरे business की कमाई आप ही को दे दी जायेगी। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बल्कि ये पूरे ग्रुप में बाँटा जाता है। ये पूरी तरह से distribute होते हुए आपके पास आता है।


अब आते हैं कि कमीशन कैसे Distribute होगा और आपको कितना मिलेगा। आप Performance Bonus के सलेब को ध्यान में रखीये और में उसके अनुसार Calculation करने जा रहा हूं।


Vestige Success Plan: मान लिजिये कि शुरूआत में हमने 3 लेग से काम शुरू किया। बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो गलती कर जाते हैं। वे सिंगल लेग से ही काम करना शुरू कर देते हैं। उनको लगता है कि business आ रहा है तो पैसा आयेगा। ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप एक बात अवश्य दिमाग में बैठा लिजिये कि Performance Bonus हमेशा difference के आधार पर ही होता है। अथार्त आपका लेबल और आपके डाउन लाइन के difference के आधार पर। इसलिए आप यह अवश्य याद रखे कि आपका लेग कम से कम 3 लेग से शुरू हो और उससे business हो। यदि हो सके तो सीधा Crown Director बनने के लिए 6 लेग से शुरूआत करें।


मान लिजिये कि आपने मार्च महीने में business किया। आपने काम किया 100PV का और आपके लेग A ने काम किया 1500PV का तथा दूसरे लेग B ने काम किया 1500PV का और तीसरे C ने काम किया 1500PV का। हम पहले ही बता चुके है कि 1PV बराबर 35 रूपये तो इसका मतलब होता है कि आपने अपना स्वयं से 3000 रूपये की ख़रीददारी की।



 

अब आपको पता करना है कि आपकी स्वयं की आमदनी क्या होगी। इसके लिए आपको सबसे पहले ये पता करना होगा कि आपके Group का Total PV क्या है। जिसको GPV बोला जाता है।


अब

100+1500+1500+1700=4800PV

इसका मतलब ये हुआ की आप 10% सलेब में आते हैं तब

4800*10/100=480pv (GPV)


अब ये 672pv Group की आमदनी है आपकी नहीं है। आगे चलते हैं कि आपकी आमदनी कैसे निकलेगी।

आपकी आमदनी तब निकलेगी जब आप इस pv में से A, B, C Group की आमदनी को घाटायेंगे।


अब तीनों ग्रुप की लेबल के अनुसार घटाना है चलिये देखते हैं, कैसे।

A-1500 8% =120pv

B-1500 8% =120pv

C-1700 8% =136pv


A+B+C =376pv


Total group pv – Leg ABC = your earning


480-376=104pv it is your earning pv


अब चलते हैं कि आपकी कमाई कितनी हुई। हम पहले ही बता चुके हैं कि 1pv बराबर 18 business वेल्यू।

तब

104*18=1872rs


ये आपकी खुद की Earnings होगी।

ध्यान रखिये कि network marketing में सलेब हमेशा difference के आधार पर होता है।


यदि आप वेस्टीज से जुड़कर लाखों रूपये हर महीने कमाना चाहते हैं तो सम्पर्क करें। वेस्टीज Join करके आप अपने हरेक सपने को पूरा कर सकते हैं। वेस्टीज बिज़नेस में क्या करना है और कैसे रूपये कमाना है इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे, तो देर किस बात की, आज ही वेस्टीज Join करें।

Vestige Marketing Pvt. Ltd.

Whatsapp and Mobile No. : 9868632577

Vestige Success Plan





 

08 September, 2020

अमीर बनने के सरल सिद्घांत: आपकी सफलता और असफलता के बीच एक ही रोडा है -आपकी सीमित सोच -और आपका विलंब से लिया गया निर्णय


DAILY POSITIVE AFFIRMATIONS - STAY FOCUSED _NEVER QUIT - NEVER GIVE UP -NEVER SAY DIE

Be Positive . Stay Healthy. Stay Happy. Stay Focused.

अमीर बनने के सरल सिद्घांत

(1)  विश्वास करो कि आप अमीर हो

यदि आप सचमुच ही धन वान बनना चाहते हैं तो आपको एक धन पति की जो सोच होती है, वैसी ही अपनी सोच बनाना होगी। आपको आपका रहन और सहन बदलना होगा। खुद को अमीर समझना होगा। विश्वास की बहुत बड़ी ताकत होती है। सोच बदलो तो भविष्य बदलेगा। जो लोग खुद को दरिद्र मानते हैं, वे हमेशा दरिद्र ही बने रहते हैं।

(2)अपने लक्ष्य पर फोकस करें

एक सफल व्यक्ति बनने के लिए जरूरी है कि आप अपनी क्षमता के मुताबिक लक्ष्य बनाएं. एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे पाने पर फोकस करें. सफलता हाथ लगने के बाद आप खुद ही अपने पैरों पर खड़े होने के चलते अमीर महसूस करेंगे. एक शोध कहता है कि दुनिया में 80 प्रतिशत अमीर वे ही हैं जिन्होंने एकमात्र लक्ष्य बनाकर उसे पाने के लिए हर अचूक मेहनत की है.

(3)बचत के साथ निवेश की आदत

अक्सर हम अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा यूं फ़िजूल ही उड़ा देते हैं. लेकिन वाकई आप अमीर बनना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कि आप अपनी आदत बदलें. हर महीने अपनी कमाई का 20 प्रतिशत बचाएं और ज्यादा लाभ देने वाली स्कीम में निवेश करें. ऐसा करके आप जल्द ही अमीर बन सकते हैं.

(4)मौका जाने न दें

अमीर व्यक्ति कमाने पर फोकस करता है. उसका ध्यान इधर-उधर भटकता नहीं है बल्कि वह तो समय को ही पूँजी समझता है. आम आदमी केवल बचत पर फोकस करता है और ज्यादातर लोग छोटी-छोटी चीजों को जोड़ने में लगे रहते हैं और उनकी जिंदगी बचाने में निकल जाती है. इसीलिए अमीर बनना है तो अपनी पूरी ताकत वही लगाएं जहां ज्यादा पैसा हो.

(5)धन्यवाद देने की आदत डालो

ईश्‍वर के पास हर कोई मांगने जाता है लेकिन धन्यवाद देने कितने लोग जाते होंगे? आपको जीवन में अब तक जो भी मिला है उसके लिए ईश्वर, प्रकृति या किसी भी व्यक्ति को दिल से धन्यवाद दो। धन्यवाद की ताकत को समझो। प्रति पल धन्यवाद के लिए तैयार रहो, क्योंकि आगे भी आपको बहुत कुछ मिलने वाला है।

(6)Start your own business (अपना खुद का व्यापार शुरू करे )

एक बहुत ही पुरानी कहावत है की "नीच नौकरी, मध्यम व्यापार, उत्तम खेती"। यानी business को नौकरी से अच्छा माना गया है यदि आप वाकई में अमीर बनना चाहते है तो अपना खुद का व्यापार start करे। आप शुरू में छोटे से धंधे से शुरू करे और धीरे-धीरे उसे बढ़ाने की कोशिश करे। अगर आप किसी जनसंख्या, विकसित शहर और व्यापार अनुकूल परिस्थिति वाले इलाके में रहते है तो business आपके लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

(7)KBC (कौन बनेगा करोड़पति )

सामान्य ज्ञान ही आपका भविष्य बनाता है अगर ऐसा कहे तो शायद गलत नहीं होगा क्योंकि कई main govt एग्जाम में general knowledge का बड़ा महत्वपूर्ण role है। general knowledge को comparatives exam के अलावा एक और जगह present किया जा सकता है और वो है कौन बनेगा करोड़पति (KBC) ये एक ऐसा WAY जो आपको आपके ज्ञान के पैसे देता है। अगर आप रातों - रात करोड़पति बनना चाहते है तो KBC में जरूर जाए। इसके लिए आपको वर्तमान सामान्य ज्ञान और हर विषय से related gk की महत्वपूर्ण knowledge होनी चाहिए।

(8)अधिकता की मानसिकता रखें

समाज में लोगों को सुरक्षा, प्यार और भाईचारा, स्वास्थ्य और तंदुरूस्तता के साथ आत्म-गौरव बहुतायत में चाहिए। अपने उस हुनर को पहचानिए जो समाज के इन लोगों को यह सब दे सकता हो। यह आपके लिए कई संभावनाएं खोल देगा।

(9)हमेशा नई संभावनाओं की तलाश करें

दीपक चौपड़ा का मानना है कि आपकी हर मुलाकात आपके लिए अमीर बनने की संभावना का नया द्वार खोलती है। इसलिए हमेशा अपने आप से यह सवाल पूछ कर उनके उत्तर खोजते रहें :
- मुझे अपने लिए कैसी जिंदगी चाहिए?
- मैं किस प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस लोगों को उपलब्ध करवा सकता हूं?
- मैं किस प्रकार के लोगों के साथ जुड़ सकता हूं?

(10)Internet marketing

अमीर बनने का ये सबसे बढ़िया तरीकों में से एक है पिछले 15 - 20 भारत और पूरी दुनिया में लाखों ऐसे लोग है जो internet marketing में successful है और लाखों रूपए कमा रहे है। अमीर बनने का इससे बढ़िया method नहीं हो सकता है आज के समय में लोग direct मार्केट से उत्पाद खरीदने की बजाय online shopping को ज्यादा importance दे रहे है जो internet marketing की सफलता है। इंटरनेट मार्केटिंग को हम एक उदाहरण द्वारा समझ सकते है मान लेते है की इंटरनेट बाजार है जिस तरह हम बाजार में Product खरीदते और sell करते है ठीक उसी प्रकार हम online luggage और product को buy करने और sell करने को इन्टरनेट मार्केटिंग कह सकते है। मुख्यतः तीन तरह से हम इनमें पैसे कमा सकते है।
(A) Make money online programme - आप ऑनलाइन जुड़कर पैसे कमा सकते है और अमीर बन सकते है आधुनिक काल में internet पर कई ऐसे प्रोग्राम है जिससे आप लाखों Rupeesसकते है लेकिन इसके लिए आपको hard work और smart वर्क करना पड़ेगा। अगर आप वाकई इस काम को करना कहते है तो आप easily बिना की difficulty के कर सकते है। like online surveys, fiver, freelancing sites, smart phone app making ऐसे कई ऑनलाइन वर्क आप कर सकते है।
(B) Sell your own product (अपना खुद का उत्पाद बेचकर ) - दूसरा तरीका है आप अपना product (उत्पाद)ऑनलाइन इंटरनेट पर बेच सकते हो। अगर आपका कोई छोटा - मोटा business है तो आप उसकी वेबसाइट बनाकर उसको और improve कर सकते है यानी अपनी बनायीं हुई चीजों को इंटरनेट पर बेच सकते है। इसके अलावा आप famous selling sites जैसे Flip-kart, Amazon, eBay etc के पर एक विक्रेता के रूप में काम कर सकते है और महीने के लाखों कमा सकते है। इसके लिए आपके पास ऐसी विक्रेता की ख़ूबियाँ होनी चाहिए जिसे आप ग्राहकों को लुभा सके और उत्पाद विक्रय कर सके
(C) Sell other's product online (दूसरों का सामान ऑनलाइन बेचकर ) - क्या आपके अंदर online selling की नॉलेज है तो आप online shoping sites जैसे amazon, flip-kart , snap-deal जैसे famous websites पर ऑनलाइन affiliate programmer बन सकते है जिसमे आपको इन कंपनियों के सामान को ऑनलाइन बेचना है अगर आप per day 4-5 प्रोडक्ट आसानी से बेच पाते है तो आप एक दिन में 10 thousand से 15thousand तक आसानी से कमा सकते है। ये आपके द्वारा sell किये गए प्रोडक्ट की price पर depend करता है।

(11)अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर

क्या आपको अपनी काबिलियत होने के बावजूद भी कोई job या service नहीं मिली या फिर आप अपने job को से संतुष्ट नहीं है dont' worry अपनी उसी एबिलिटी या नॉलेज से कई ज्यादा रूपए कमा सकते है। इसके लिए आपको एक़ website बनानी पड़ेगी और उसमे आपको अपना knowledge शेयर करना पड़ेगा फिर देखो आपको क्या परिणाम मिलता है। अगर आपको टीचिंग की जानकारी है तो आप टीचिंग वेबसाइट बना सकते है। कंप्यूटर की बहुत ही अच्छी नॉलेज है या किसी अन्य फील्ड में आपकी बादशाहत है तो आप उसको अपने ब्लॉग के द्वारा लोगो को बता सकते हो।

(12)Become a You tube partner

YouTube का use आप वीडियो देखने के लिए करते है पर आपको ये पता की आप जो वीडियो देख रहे है वो किसका है इस वीडियो से किसने यूट्यूब पर डाला और इससे उसको क्या फायदा होता होगा तो में आपको यहाँ आपको बताना चाहूँगा की you-tube पर जो videos आप देखते है वो हम जैसे ही लोग होते है जो उस वीडियो को यूट्यूब पर डालते है और जब हम उस वीडियो को देखते है तो उसको पैसे मिलते है आप वीडियो देखते समय उस पर views भी देखते है होंगे एक वीडियो पर लाखों करोड़ो लोगों द्वारा वो वीडियो देखा गया होता है।
आप भी you-tube partner बन सकते है मेरा मतलब इसके लिए आपको you-tube पर अकाउंट बनाना पड़ेगा और उसमे अपने वीडियो अप लोड करने है अगर आप अमीर और मशहूर बनना चाहते है तो ये तरीका बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

(13)जी तोड़ मेहनत

आप समाज में कितना सम्मान पाने के हक़दार हैं, इसका निर्धारण भी आपका बैंक बैलेंस ही करता है। धन कमाने के लिए जी तोड़ मेहनत की जाती है, लेकिन अफसोस फिर भी अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं होते। कभी आपने सोचा है क्यों?

(14)जुनून (Passion)

ध्यान रहे आज की दिन में जितने भी world richest person है, उन लोगों के पास अपने काम के प्रति काफी जुनून है अगर आपके पास बहुत पैसा है तो हीं आप अमीर कह लायेंगे। आपके पास ज्यादा पैसा तभी आ सकता है जब आप अपने काम को पुरे जुनून के साथ करेंगे। जब इंसान में अपने काम को ले कर जुनूनी होता है ,तो उसे अपने काम में जरुर सफलता की प्राप्ति होती है। पैसे कमाने के लिए आप जो भी काम करे अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ करे ताकि किसी प्रकार का परेशानी आने पर भी आप आसानी से उसे सुलझा सके । आप इसे इस तरह से समझे, अगर आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जिसमे paisa kamane ki achche hances ho, पर उस काम में आपको रूचि नहीं है, तो थोड़ी सी भी कठिनाई आने से आप खुद ही उस काम को छोड़ देंगे | इसलिए passion success की तरफ पहली कदम है |

(15)मेहनत करे (Hard Work)

हर काम की तरह अमीर बनने के लिए भी मेहनत करना पड़ता है। बिना मेहनत किये कभी किसी को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है । इसलिए अपने काम को पूरी लगन के साथ करते है तो आपको आपके काम में सफलता जरुर प्राप्त होगी क्योंकि मेहनत करने वाले हर इंसान को कामयाबी मिलती है । Hard work का मतलब 8 hours काम करने से नहीं है, कुछ थोड़ा ज्यादा | ध्यान रहे की successful लोग हर कुछ थोडा extra करते हैं | अगर आप कोई business कर रहे है तो उसमें कम से कम 12 hours तो आपको देना ही होगा, आप किसी भी rich person का example लें जैसे Larry Page, Ramesh Babu, Steve Jobs, Ratan Tata etc, इन सभी को अपने काम से प्यार था / है और इसलिए काम करते समय वो time count नहीं करते थे, बस hard work.

(16)योजना (Planning)

अक्सर हम बिना सोचे समझे कहीं भी पैसा खर्च कर देते है और फिर बाद में अफ़सोस भी करते है। इसलिए कहीं भी पैसा खर्च करने से पहले एक बार अच्छे से प्लानिंग कर लें। ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए भी आपको एक अच्छी planning करनी होगी जैसे की कैसे और किस काम से आप ज्यादा पैसा कमा कर अमीर बन सकते है । कोई भी काम शुरू करने से पहले उसकी planning कर ले और फिर उस planning की अनुसार हीं अपना काम शुरू करें ।

(17)सही सोच रखे (Think Positive)

अगर आप ये सोच कर अमीर बनने की इच्छा रखते है की आप गरीब और ज़रूरतमंदों की मदद करेंगे तो आपको कामयाबी जरुर मिलेगी क्योंकि अच्छी सोच इंसान को उसके जीवन में बहुत आगे ले जाती है। जो कुछ भी मिले उसके लिए तहे दिल से आभारी रहेंगे तो आपको और भी तरक्की मिलेगी जिससे आप धीरे धीरे अमीर बन जायेंगे । मन को भटकने से बचाए और एक ही काम में ध्यान दे कर उसे आगे बढाये |

(18)धैर्य / सब्र (Patience)

एक कहावत है की सब्र का फल मीठा होता है इसलिए अगर आपको अमीर बनना है तो आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। कोई भी काम अपने सही समय पर हीं पूरा होता है । अगर आप कहीं पैसा invest किये है और वहां से आपको ज्यादा मिलने की संभावना है तो आपको धीरज से काम लेना होगा।

(19)सुझाव

सुझाव 1 – कपड़ों कि ख़रीददारी थोड़ी मंहगी, अच्छी ब्रांड, थोडा बेहतर शोरूम।
सुझाव 2 – राशन  थोडा सा मंहगा, राशन के बेहतर ब्रांड या फिर राशन की दुकान ही बदल लो।
सुझाव 3 – सब्जियों और फ्रूट्स कि शौपिंग बिना मोल भाव के करे, और अगर आपको लगता है कि दुकानदार सही नहीं है तो दुकान बदल दो।
सुझाव 4 – साबुन, परफ्यूम, कॉस्मेटिक्स ये भी थोड़े से मंहगे वाले ख़रीदे।
सुझाव 5 – अपने पॉकेट से पुराने बोलपेन को फेंक कर थोडा सा मंहगा ब्रांड वाला ख़रीदे।
सुझाव 6 – घर के काम के लिए नौकर रख लो, और उसे आस पास वालो से ज्यादा पैसे दो, अगर पहले से हो तो उसका पगार बड़ा दो।
सुझाव 7 – रिक्शावाले के साथ, ठेले वाले के साथ मोल भाव बंद कर दो। कितने ज्यादा ले लेगा 5 रूपये या 10 रूपये, हो सकता है उसकी फॅमिली में 5 रूपए की वैल्यू बहुत ज्यादा हो। लेकिन ये 5 रूपए आपकी लाइफ को ज्यादा बेहतर कर देगा।
सुझाव 8 – अगर आप जॉब कर रहे हो तो, जो नेक्स्ट पोजीशन है उसके मुताबिक व्यवहार करना शुरू कर दो, वेसे ही कपडे पहनना शुरू कर दो, वेसा ही आपका चाल चलन बना दो।
सुझाव 9 – अगर व्यापार करते हो तो, जो प्रोडक्ट या सर्विसेज बेचते हो उनको थोडा बेहतर कर दो, और अपना साइन बोर्ड, इनवॉइस बुक, विजिटिंग कार्ड को थोडा बेहतर बनवा दो।
सुझाव 10 – अगर प्रोफेशन में हो जैसे वकील, डॉक्टर, ब्यूटिशियन। तो उस हालत में अपने ऑफिस को पहले से बेहतर बना लो, अपने विजिटिंग कार्ड्स को बेहतर बनवा लो, अपने लुक को बेहतर कर दो।
सुझाव 11 – मूवी देखने के लिए मंहगा हॉल और इंटरवल में मंहगा खाना।
सुझाव 12 – ट्रेन में मंहगी क्लास में सफ़र करें।
सुझाव 13 – अपने बच्चो के लिए सब कुछ बेहतर, सब कुछ मंहगा। महंगे स्कूल, मंहगी किताबें, मंहगे कपड़े।

(20)पढ़िए ज्यादा, टीवी कम देखिए

अमीर बनने की आदतों में पढ़ने की आदत डालना बहुत जरूरी है. कहते हैं कि नॉलेज ही आपकी काम आती है. ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ना आपकी जानकारी ही बढ़ाएगा, इसीलिए फालतू कामों के अलावा टीवी देखना जैसी आदतें कम करके पढ़ने की आदत अपने रूटीन में डालिए.

(21)अपनी किस्मत खुद बदलने में रखें भरोसा

ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो अपना हर काम भाग्य भरोसे छोड़ देते हैं. लेकिन ज्यादातर अमीरों की मानें तो उन्होंने किस्मत को तवज्जो न देकर मेहनत को आगे रखा है और इसी से वे आज बड़े मुकाम पर हैं.
बचत के साथ निवेश की आदत
अक्सर हम अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा यूं फ़िजूल ही उड़ा देते हैं. लेकिन वाकई आप अमीर बनना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कि आप अपनी आदत बदलें. हर महीने अपनी कमाई का 20 प्रतिशत बचाएं और ज्यादा लाभ देने वाली स्कीम में निवेश करें. ऐसा करके आप जल्द ही अमीर बन सकते हैं.

(22)मौका जाने न दें

अमीर व्यक्ति कमाने पर फोकस करता है. उसका ध्यान इधर-उधर भटकता नहीं है बल्कि वह तो समय को ही पूंजी समझता है. आम आदमी केवल बचत पर फोकस करता है और ज्यादातर लोग छोटी-छोटी चीजों को जोड़ने में लगे रहते हैं और उनकी जिंदगी बचाने में निकल जाती है. इसीलिए अमीर बनना है तो अपनी पूरी ताकत वही लगाएं जहां ज्यादा पैसा हो.

(23)अपना खुद का उत्पाद बेचकर

दूसरा तरीका है आप अपना product (उत्पाद)ऑनलाइन इन्टरनेट पर बेच सकते हो। अगर आपका कोई छोटा - मोटा business है तो आप उसकी वेबसाइट बनाकर उसको और improve कर सकते है यानी अपनी बनायीं हुई चीजों को इंटरनेट पर बेच सकते है। इसके अलावा आप famous selling sites जैसे Flip-kart, Amazon, eBay etc के पर एक विक्रेता के रूप में काम कर सकते है और महीने के लाखों कमा सकते है। इसके लिए आपके पास ऐसी विक्रेता की ख़ूबियाँ होनी चाहिए जिसे आप ग्राहकों को लुभा सके और उत्पाद विक्रय कर सके

(24)दूसरों का सामान ऑनलाइन बेचकर

क्या आपके अंदर online selling की नॉलेज है तो आप online shopping sites जैसे amazon, flip-kart , snap-deal जैसे famous websites पर ऑनलाइन affiliate programmer बन सकते है जिसमे आपको इन कंपनियों के सामान को ऑनलाइन बेचना है अगर आप per day 4-5 प्रोडक्ट आसानी से बेच पाते है तो आप एक दिन में 10 thousand से 15 thousand तक आसानी से कमा सकते है। ये आपके द्वारा sell किये गए प्रोडक्ट की price पर depend करता है।

(25)शेयर बाजार में पैसे लगाकर

अगर share market को जुआ कहा जाए तो गलत नहीं होगा लेकिन ये legal है। अगर आपके पास पैसे है और आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते है और शेयर खरीद सकते है इस काम में आपको अपने लगाए हुए पैसे के दुगने से चौगुने मिल सकते है। लेकिन ये तभी संभव है जब शेयर बाजार में गिरावट ना आये। अगर आप जोखिम लेकर पैसे इसमें इन्वेस्ट कर सकते है तो ये आपके लिए अमीर बनने का अच्छा मौका हो सकता है। आप व्यापार और शेयर बाजार की स्थिति देखकर ही पैसे लगाए नहीं तो आपके पैसे डूब भी सकते है।

(26)अपने क्रेडिट कार्ड से नाता तोड़ें

क्या आप जानते हैं जो व्यक्ति क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं वह नगद खर्च करने वालों की तुलना में ज्यादा खर्च करते हैं। नगद राशि को जाते हुए देखना ज्यादा पीड़ादायक है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग उतना दर्द नहीं देता। यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड से तलाक लें तब आपको पता लगेगा कि नकदी के साथ भुगतान करने से कैसा लगता है। आप शायद अपनी पैसों की नाव का वजन बचा पाएंगे।
यदि आप एक क्रेडिट कार्ड बनाए रखते हैं, तो खर्च को कम करने के लिए काम करें। प्रति माह पूरा और समय पर पैसा चुकाने की कोशिश करें। इसका परिणाम ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। कम से कम, विलंब शुल्क से बचने के लिए नियत तिथि से पहले न्यूनतम मासिक भुगतान करें।
कूपन का अधिकतम उपयोग करें:

यह दुनिया की सबसे अच्छी भावनाओं में से एक है जब आपको नियमित उपभोग की वस्तुएं लेने के लिए भुगतान किया जाए। यदि आप सही करते हैं तो आप वास्तव में कूपन के लिए भुगतान कर सकते हैं। सबसे कम, आप बुरे समय के लिए कुछ अतिरिक्त रुपये बचा सकते हैं। अच्छे समय में, आपको खूब सारा मुफ्त का सामान मिलेगा और इस प्रक्रिया से आप अमीर हो जाओगे।

(27)कैसे बने एक ENTREPRENEUR

अगर आपके अंदर एक्शन लेने की शक्ति नहीं है और आप दूसरों के अधीन है जैसे मैं दूसरों से पूछ कर इस काम को करुँगा यह सही है या गलत दोस्तों ऐसे इंसान बहुत ज्यादा सफल नहीं होते हैं क्योंकि बहुत सारा समय उसी चीजों में लगा देते हैं कि मैं पहले इस काम को जस्टिफाई कर लूं कि यह सही है या नहीं है कहीं ऐसा तो नहीं यह काम गलत है.
तो दोस्तों यह चीजे सीख लीजिए आप किसी काम के बारे में सोचते हैं तो उसके ऊपर आप खुद फैसला लेने की हिम्मत रखते हैं फैसला लेने का अनुभव रखते हैं अगर आप ऐसा करने लगे तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता अगर आप सफल होते हैं तो जाहिर सी बात है आपके पास इज्जत,दौलत,शोहरत सभी चीज होगी यानी कि आप एक अमीर हस्तियों में गिने जाने लगे.मेहनत / परिश्रम और लगन से इन्सान सफलता पा सकता है ,पर अमीर बनने के लिये कुछ और भी जानना, सीखना जरूरी है ।
आज तक जितने लोग अरबपति हुये हैं अपने बल से अमीर नहीं हुये बल्कि समय को इस्तेमाल करके ,समूह की ताक़त के बल पर अमीर बने हैं।
समय है हमारे पास (-35 साल का ) 25 साल की उम्र से 60 साल तक।
इसी समय को हम जीविका चलाने के लिये पैसा कमाने में खर्च करते हैं ,अगर पार्ट टाइम 2-3घण्टे एक नेटवर्क मार्केटिंग में अपना  समय और पैसा इन्वेस्ट किया तो हमें अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता। 
  
डुप्लीकेट करना है 
सीखना है -
सिखाना है।
DUPLICATION (+)
&
MULTIPLICATION (×)
अगर आप भी सीखने की इच्छा रखते हैं और 
आपके सपने बड़े हैं जैसे -बड़ा घर /बँगला, बड़ी luxury कार , विदेश यात्रा ,तो समझिये आपके सोचने से ही आपका आधा काम हो गया ।
संसार में सब से मुश्किल काम है -सोचना ।
इसलिये मनुष्य सोचता ही नहीं - पर जो सोचते हैं वो आगे बदते हैं
जोखिम उठाते हैं और एक ना एक दिन सफल हो जाते हैं।
"सपने देखने वाले "जुझारु और कर्मठ" लोगों को सफलता तक जाने के लिये जिस रास्ते की तलाश है उसका पता हमारे पास है - 
21 वी सदी का श्रेष्ठतम व्यवसाय बिना लागत के अमीर बनने का तरीका -नेटवर्किंग। 
आपकी सफलता और असफलता के बीच एक ही रोडा है -आपकी सीमित सोच -और आपका विलंब से लिया गया निर्णय ।
वर्ना तो यकिन कीजिये सफलता आपके पास ही घूम रही है । 



"क्या कहेंगे लोग"वाले डर से जल्दी बाहर आकर देखिये -आपको आपकी मंजिल -आपका लक्ष्य -आपके जीवन का उद्देश्य-AIM-घर ,कार सामने दिखने लगेंगे।
जब दिखें तो उसे सपना मात्र ना समझे -वह भविष्य का सुनहरा (VISION) दर्शन है जो एक दिन आपको अपार खुशियों से भर देगा। 
आप ने आज तक खुद को पहचाना नहीं है-
आप ईश्वर की अतुल्यणीय कृति हैं जो -उस हवाई जहाज़, बल्ब , कंप्यूटर जैसे अनेक अविष्कारों का जनक है -आपके अंदर जो मन और मस्तिष्क है वह अद्भूत है , इसका सही समय पर सही उपयोग कीजिये वर्ना कल को जब जिन्दगी तमाम हो जायेगी । तो काश ! ही रह जायेगा और समय हाथों से रेत की तरह फिसल जायेगा।
-----------------------------------------------------
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप वाकई अमीर बनना चाहते हैं तो इन 3 टिप्स को फॉलो करें आपके जीवन में बहुत ज्यादा बदलाव आएगा यह हम उम्मीद करते हैं