Showing posts with label SUCCESS. Show all posts
Showing posts with label SUCCESS. Show all posts

04 August, 2020

सफलता के सूत्र (SUCCESS MANTRAS)

Success Mantra 

#Success Mantra  # 01 - 

यदि कभी मन में दुर्विचार आये कि  " छोड़ देता हूँ " 

 तो अपने आप से ये सवाल पूछना  कि " आपने शुरू क्यों किया था " ..?

स्वम से किया गया ये एक सवाल आपका एक गलत निर्णय टलवा देगा।


#Success Mantra  # 02 - 

The fire of motivation is fueled by your dreams..!

So dream big to stay motivated & success will be yours...!!

"Dream is very Power ful Fuel".

सफल होने के लिए एक सपना,  एक वजह , एक कारण, एक उद्देश्य, चाहिये और 

आपका वही एक सपना आपको काम करने के लिए ताक़त देगा।


#Success Mantra  # 03 - 

We may not achieve everything we dream..!

but ..

Remember, we can not achieve anything unless we dream .!

So always  dream big & success will surely be yours...!!

हो सकता है जो हम चाहते है, हमारे सारे के सारे सपने हमारे मन मुताबिक ही सच ही हो जाएं, 

कुछ तो अवश्य पूरे होंगे ही। यदि सपना, वज़ह ना हो तो फिर अंदर से कुछ करने की चाहत नहीं रहेगी। और 

 ये जरूर  है कि बिना सपने, बिना भूख, बिना चाहत के कुछ नहीं मिलेगा।


#Success Mantra. # 04 -

Don't see others doing better than you.  

Just do better than yourself....!!

Break your own records...!!

Because,Success is a fight between "You & Yourself".

ये मत सोचो कि कोई आपसे बेहतर या बेहतरीन है, आप खुद से खुद को बेहतर और बेहतरीन करते जाओ।

आपकी लड़ाई खुद से है , आप को अपने हर दिन को आपके पिछले दिन से बेहतर 

और बेहतर को बेहतरीन और बेहतरीन को बेमिसाल और बेमिसाल को लाजवाब और

 लाजवाब को खूबसूरत बनाना है।


#Success Mantra. # 05 -

"Action speaks louder than words "

Because, your words may impress few people for some time,

 but your action will  impress whole world for ever.

So believe in action..!!

शब्दों से ज्यादा कार्य बोलते हैं, इसलिये सिर्फ कहने में नहीं करने में विश्वास करे 

और कार्य करें , परिणाम अवश्य मिलेंगे।

आप चाहते हैं कि आपकी टीम काम करे तो, आप पहले खुद काम करो, 

और कड़ी मेहनत से करो, टीम में सबसे ज्यादा काम करने वाले तुम्हीं होने चाहिये।

"लोग वह नहीं करेंगे जो आप करने के लिए कहेंगे, लोग वो करेंगे जो आप करेंगे"।


#Success Mantra. # 06 -

" Vision can be converted in to success "

So Once u get the vision about your life/future, NEVER ALLOW ANYONE TO ALTER IT ..!!

You will surely succeed.

आपका दर्शन आपकी सफलता बन जायेगा एक दिन।  अपने दर्शन को अपनी निगाहों में रखें।

और जब आप दर्शन को निगाहों में रखते हैं तो सफलता की राह की रुकावट आप को बड़ी नहीं लगेगी।

अगर आपका दर्शन आपके सामने है तो फिर किसी को भी उस दर्शन को चुराने ना दें।

वह आपका है और आप उसे अवश्य प्राप्त करेंगे।


#Success Mantra. # 07 -

" Success doesn't come by doing big things one day "

Instead it comes by doing small small things every day ..!!

So be consistent..!!

सफलता पाने का मतलब ये नहीं कि एक साथ, एक बार ढ़ेर सारा काम करना है, और आप सफल हो जाओगे।

सफलता के लिए रोज थोड़ा थोड़ा प्रयास करना है। तभी एक दिन सफलता मिल जाएगी। 

सफलता = मतलब निरंतर ,लगातार, बिना रुके प्रयास करते रहना।


#Success Mantra. # 08 -

"सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमज़ोर करती है!

मंज़िलों को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते।

वो पिछड़ जाते है जिनको सूरज जगाता है,वो जीतते है जो सूरज को जगाते है"।


वक़्त आपका है, चाहे तो सोना (GOLD) बना लो,

 या सोने (Rest, Sleeping) में गुजार दो।


#Success Mantra. # 09 -

" Every king was just a helpless baby once, 

every big building was just a blue print once "

So no matter where you r today, Everything depends on where you to go tomorrow .!!

Everything possible if u think for it....!!

बड़े बड़े राजा महाराजा भी किसी दिन छोटे बच्चे थे, कोई राजा या महान पैदा नहीं होता।

बड़ा और महान बनने के लिए काम करना पड़ता है, मेहनत के बिना कभी बड़ी सफलता नहीं मिलती।

इससे फर्क नहीं पड़ता कि आज आप कहाँ है, फर्क इससे पड़ेगा कि कल कहाँ होंगे।

"बिना मेहनत के हाँसिल , तख्तोताज नहीं होते,

ढूंढ लेना अंधेरों में मंज़िल अपनी, जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते"।


#SuccessMantra. # 10 -

" Momentum plays a vital role to create success "

Either we can 'USE' it or We can 'LOOSE' it.

So when momentum is there, just use it & succeed..!!

माहौल , सुअवसर बड़ी सफलता की नाड़ी, गति , तेज़ी निर्धारित करते हैं,

ये हम पर है कि हम उनका उपयोग कर रहे हैं या दुरुपयोग।

"अवसर को समझो"। 

(1) अवसर पहचानो।

(2) जोखिम उठाओ।हथिया, अपना लो ।

(3) काम शुरू करो,और 

(4)अंतिम परिणाम तक प्रयास जारी रखो।

(5) सफलता का जश्न मनाओ और फिर नया लक्ष्य बनाओ।

"रुकना (ठहराना) नहीं है , रुकने का मतलब = मौत" 


#SuccessMantra. # 11 -

" We can't get paid more than our self image "

" God never gives us more than we deserve "

So we need to increase our self image & DESERVE NESS..!!

Success will follow.....

हम कभी भी अपनी योग्यता, हद , औहदे से अधिक नहीं पा सकते।

हम जिस लायक हैं उतना ही हमें मिलेगा।

हमें लायक बनना पड़ेगा कि ज्यादा प्राप्त कर सकें।


#Success Mantra. # 12 -

The most powerful sentence for victory is- 

" ITS NOT OVER... UNTIL I WIN.."

So just make it happen.

सबसे शक्तिशाली वाक्य है:- अभी अंत नहीं हुआ, खेल तब खत्म होगा, जब मैं जीत जाऊँगा।

जब तक मैं जीत नहीं जाता, पारी चलेगी, खेल रुकेगा नहीं।

21 July, 2020

Things you can control

Things you can control: कुछ बातें हैं जो आपके वश में हैं और हो सकती हैं।

1. Your beliefs
2. Your attitude
3. Your thoughts
4. Your perspective
5. How honest you are
6. Who your friends are
7. What books you read
8. How often you exercise
9. The type of food you eat
10. How many risks you take
11. How you interpret situations
12. How kind you are to others
13. How kind you are to yourself
14. How often you say "I love you"
15. How often you say “thank you"
16. How you express your feelings
17. Whether or not you ask for help
18. How often you practice gratitude
19. How many times you smile today
20. The amount of effort you put forth
21. How you spend/invest your money
22. How much time you spend worrying
23. How often you think about your past
24. Whether or not you judge other people
25. Whether or not you try again after a setback
26. How much you appreciate the things you have