18 April, 2019

अपनी विशेषताओं को पहचानें



आप को ये जानना बहुत जरूरी है कि "आप" कौन है और क्या कर सकते हैं??

"आप"अतुल्यनीये हैं -बेमिशाल हैं ।

और

आप वो कर सकते हैं जो आप आज के बाद सोचना शुरु कर देंगे।

मेरी विनती है -सकारात्मक सोचें और बड़ा , बहुत बड़ा सोचें-

जैसे अगर आपके मन में ये विचार आये कि आप महल में राज करेंगे ,आपके पास हवाईजहाज हो तो होगा क्योंकि हवाईजहाज बनाने वाले ने भी हवाईजहाज बनाने की बात पहले सोची फिर बनाया ।

कुछ भी असम्भव नहीं है,सब कुछ सम्भव है-बस हम असम्भव मान लेते हैं और अपनी असीमित मानसिक शक्ति को बान्ध देते है /mind पॉवर को block कर देते हैं।

आप चाहते तो हैं :-

(1) असीमित दौलत -पैसा नहीं,दौलत -दौलत यानी जयदाद,और वह सब कुछ जो आपको शांति,आनंद,दे।

(2) अपनी दौलत को सही समय में अपनी मर्जी के अनुसार व्यय करने का समय -जैसे -गरीबों,अनाथों ,बिमारों की सहायता ,और देश विदेश की सैर।

(3)सुरक्षा-यानी -हम ना भी रहें तो भी आय के श्रोत बन्द ना हों।

(4)सम्मान भरी जिन्दगी।

(5)हमें भी लोग ऐसे जानें जैसे एक क्रिकेटर या फिल्म स्टार को जानते हैं बल्कि उनसे भी अच्छे।

हाँ दोस्तो ,

हम स्मार्ट समय में -स्मार्ट काम करेंगे तो "स्मार्ट" ही कहलायेंगे ।

आज से ही आप कल्पना करें :-

बेहद खूबसूरत जिन्दगी की ।

क्योंकि

जिन्दगी एक दिन में नहीं बदलेगी -पर

आपके एक निर्णय से

एक दिन जरूर बदलेगी।

"अवसर बार-बार दरवाज़ा नहीं खटखटाता"।

"समय ही धन है"।

एक जिन्दगी मिली है -स्मार्ट तरह से जीने की कोशिश

कीजिये ।

वर्ना तो आप भी

(1) *रोज 8 घंटे*× 300*दिन = 2400 घण्टे साल भर काम करेंगे।

(2)*25साल की उम्र में काम पर लगे और 60साल की उम्र तक काम किया =कुल 35साल जीविका के लिये काम किया -अपने लिये जीनो को 60साल की उम्र में क्या "खाख"जियेंगे!

(3)2400घण्टे प्रति साल  × 35 साल (60की उम्र में रिटायर)

= 84000 घंटे की कमाई और आय कुछ लाख रुपये जो अन्त में मिले और जो घूमने में नहीं अब दवाओं में खर्च होंगे।

(4) दूसरी तरफ =पार्ट टाईम मात्र 1-2घण्टे प्रति दिन ×5साल नेटवर्किंग करना है ,और 5साल बाद 2 लाख से 5  लाख रुपये प्रति माह आये तो हम इस निर्णय को लेने में देर क्यों करते है ?

उत्तर बताऊं -

हमारी मानसिकता ही ऐसी बनाई गयी है कि हम नौकरी करके ही पैसा कमा सकते है!

जबकि सच तो यह है कि नौकरी करके हम रोटी खा सकते हैं ,कपड़े पहन सकते हैं ,घर में रह सकते हैं और अपनी खुशियों को हमने बहुत सी बार पूरा पैसा ना होने पर मार दिया है ,जैसे हम विदेश ,लन्दन ,पेरिस ,दुबई घूमना तो चाहते हैं पर हमारे पास ना तो जरूरत का पैसा है ना समय।

और यही हम अपने बच्चों की खुशियों के साथ करेंगे -बेटा कहेगा "मुझे DSLR चाहिये"पैसे नहीं है ,बेटी कहेगी -उसकी दोस्त विदेश घूमने जा रही है ,हमारे बच्चे समझौतों की जिंदगी जीते जीते सीख जाते हैं कि हमारे माँ बाप के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो मुझे भी विदेश भेज दें ,बेटी की इच्छा है फिर भी वो चुपचाप है।

दोस्तो -अपने बनाये सारे अविश्वाश के बंद तोड़ कर आगे बढ़े ।

*ईश्वर आपको बढ़ाना चाहता है।

*ईश्वर आपकी जिन्दगी की इबारत नये सिरे से लिखना चाहता है।

*आप सफल होने और जगत पर राज करने के लिये पैदा हुए है।

*आपके लिये ईश्वर का उद्देश्य महान कार्यों को पूरा करना है।

*आप वो हैं जो आप अन्दर है ,बाहरी कोई भी क्रिया आपके अन्दर बैठे अद्भुत इन्सान को हरा नहीं सकती।

*आप विजेता हैं।

*आप लीडर हैं ।

*आप दीपक हैं ,जो जलता है तो अनेकों के जीवन में रौशनी भर देता है।

*आप वो नमक हैं जो अगर मौजूद ना हो तो अपनी अनुपस्थित का एहसास करा देता है।

*आप बेमिशाल है।

*मुझे आप पर इसलिये विश्वाश है ,क्योंकि मुझे ईश्वर पर विश्वास है -ईश्वर कभी कोई चीज़ व्यर्थ नहीं बनाते ।

*आप   की रचना भी व्यर्थ नहीं हुई,बल्कि एक विशेष उद्देश्य के लिये ही ईश्वर ने आपको चुना है ,अलग किया और मर्म प्रगट किया ,और रास्ता दिखाया।

*आप गरीब नहीं,अमीर होने के लिये बुलाये गए हैं।

*आप खुशी और शान्ति मय जीवन के पूर्ण हक़ दार हैं।

*पृथ्वी और जो कुछ पृथ्वी पर है सब आपके पिता परमेश्वर का है।

*आप अपनी क्षमताओं को उजागर करें,उपयोग करें।


Good morning Friends

I am convinced, one day you will become a Leader too, and such a respected person, whatever strengths in your power are hidden, we inspire them by sending daily sms to wake them, and we are sure that our efforts will be worthwhile.

It is very important for you to know who "you" and what can you do?

"You" are asynchronous -बेमिसाल इनक्रेडिबल And

You can do what you think will start after today.

My request is - Think positive and think big, very big-

As if you thought in your mind that you will rule in the palace, you will have airplanes because the airplane also made the idea of ​​making the airplane first.

Nothing is impossible, everything is possible - we just assume impossible and bind to their unlimited mental power / mind blocking power.

If you want to: -

(1) Unlimited wealth - No money, Daulat - Daulat ie Jaidad, and everything that gives you peace, joy,

(2) Time to spend your wealth as per your wishes at the right time - such as helping the poor, orphans, the sick, and the country tour abroad.

(3) Security-that is, even if we do not stay, the sources of income should not be stopped.

(4) Respected life.

(5) Even people like us know like a cricketer or movie star, but better than them.

Yes friends

If we do smart work in smart time then we will say "smart".

From today you can imagine: -

Very beautiful life.

Because

Life will not change in one day - on

With one of your decisions

One day will definitely change.

"Opportunity does not knock on the door again and again"

"time is money".

Have a life - try to live a smart way

Do it

You are too

(1) * Will work for 8 hours * × 300 * days = 2400 hours a year.

(2) * Worked at the age of 25 and worked till the age of 60 = Total 35 years worked for livelihood - for what would live the "Khakh" at the age of 60 at the age of 60!

(3) 2400 hours per year × 35 years (Retires at age 60)

= Earnings and earnings of 84,000 hours, a few lakh rupees in the end, and those who do not have to spend now no longer spend in medicines.

(4) On the other side = Part time is to do just 2 hours per day × 5 years of networking, and after 5 years, 2 lakh to 5 lakh rupees per month, why do we delay taking this decision?

Tell me the answer -

Our mindset is such that we can earn money only by doing a job!

While the fact is that by doing a job, we can eat bread, wear clothes, stay at home, and we have killed our happiness many times, if we do not have enough money, like we do abroad, London, Paris, Dubai Want to wander but we do not have the money needed or time.

And this is what we will do with the happiness of our children - She will say, "I want DSLR" is not the money, the daughter will say - Her friend is going abroad, our children learn to live the life of agreements that our parents have so many Money is not that he should send me also abroad, daughter's desire is still silent, but she is silent.

Friends - After breaking off all the unbelievers created by them, go ahead.

* God wants to increase you.

* God wants to write down your life story.

* You are born to succeed and rule the world.

* The purpose of God for you is to accomplish great deeds.

* You are those who are in you, no external action can beat the wonderful person sitting inside you.

*you are winner.

* You are the leader

* You are the lamp, which burns and then illumines life in many lives.

* You are the salt that makes you feel absent if you do not exist.

* You are immensely.

* I believe because of you, because I believe in God-God never makes things void.

* Your composition was also not wasted, but for a particular purpose, God has chosen you, separated it and showed it, and showed the path.


* You are not poor, you have been invited to be rich.https://livehappy4.wordpress.com/


* You are the rightful owner of happiness and peace.

* The earth and all that is on the earth belong to your Father God.

* You highlight your abilities, use it.


GOD BLESS YOU

WISH YOU WELLTH

anudixitjohn@gmail.com

9013245237








Good morning friends , Good morning





नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए 4 स्तम्भ का बेहतर होना आवश्यक है :- *(1)कंपनी का इतिहास , मैनेजमेंट , नीयत और नियती* *(2) प्रोडक्ट्स की क़्वालिटी और दाम , जरूरत के प्रोडक्ट्स और उपलब्धता* *(3) बेहतरीन लीडरशिप औऱ अच्छा एडुकेशन सिस्टम*  *(4) सपोर्ट करने वाली UPLINE TEAM* . शुरू के 2 पार्ट में वेस्टीज बेस्ट है ही , मैनेजमेंट और मार्केटिंग प्लान , प्रॉफिट और PAY OUT बहुत साफ है वेस्टीज का । आखिरी 2 यानी लीडरशिप *एस पी भारिल सर् और अनूप गुप्ता जी जैसे लीडर्स और UPLINE साथ ही विंनिंग टीम एडुकेशन सिस्टम साथ है तो यकीनन हम सफल होंगे ही* । बहुत से लोग , अन्य लोगों को प्रोडक्ट्स और प्लान , प्रॉफिट के अनुसार नेटवर्क जॉइन तो करवा लेते हैं , पर ना तो खुद सिस्टम को फॉलो करते हैं ना ही कुछ सीखते हैं , तो सिखायेंगे कैसे ? नेटवर्क मार्केटिंग प्रोडक्ट्स से पहले *PEOPLE* *लोगों* का बिज़नेस है , आप लोगों से जुड़ते हैं भावनाओं के साथ , उनकी आवश्यकता को समझते हैं , उनमें जीने की उम्मीदें जगाते हैं और आगे बढने के तरीके बताते हैं , उनको सफलता तक पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं , और तब जाकर आप भी अपनी सफलता की इबारत खुद   लिखते हैं । *लोगों से लोगों तक* *लोगों  के ऊपर लोगों का बिज़नेस* यहां पैसा , मान सम्मान , बँगला , गाड़ी  विदेश यात्रा , हर चीज़ सेकंडरी है , सबसे पहले *आप* हैं सर् और यही इसकी खूबी है कि इसमें आप की जाति, धर्म, रंगरुप, धनी निर्धन , अनपढ़ , पढ़ा लिखा, सब बराबर हैं क्योंकि इंसान और उनमें इंसानियत , मानव और मानवीयता , *जन और उसके बाद धन* कमाने को ही यहां महत्वपूर्ण माना जाता है ।





प्रिय मित्र , आपका दिन शुभ हो , अगर आप किसी कार्य की तलाश में हैं तो बिना पैसे लगाए बेहतर अवसर मौजूद है *वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग* *वेस्टीज को समझने हेतु आप वेस्टीज शॉप से वेस्टीज बिज़नेस स्टार्टर पैक मात्र 200 रुपये में जरूर ले लीजिये और उसको पढ़ लीजियेगा* । 





अधिक जानकारी के लिए 9013245237/9868632577 पर संपर्क कीजियेगा।


यह एक कड़वा सच है  - जो हम नहीं जानते या जानते हुए भी अंजान हैं :- *एक आम आदमी अपनी पूरी जिंदगी में कितने घंटे कार्य करता है जीविकोपार्जन के लिए* ?  मात्र *84,000 घंटे* और यही घंटे उसे *गरीब या अमीर*  बनाते हैं । *कैसे* उदाहरण के तौर पर *एक जवान युवक/युवती करीब 25 वर्ष की आयु में अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म करके कार्य पर लगते हैं , और 60 साल तक कार्यरत रहते हैं - रोज़ करीब 8 घंटे कार्य पर उपस्थित होते हैं और साल के 365 दिन में से 52 सप्ताह के दिन और 12-13 दिन सरकारी अवकाश = 300 दिन कार्य करना है* तो *8 घंटे × 300 दिन = 2400 घंटे एक साल में @ 2400 × 35 सालों तक = 84000 घंटे* इसे सीमित व्यक्ति × सीमित समय = सीमित आय कहा जाता है , *किसी कारण वश वो व्यक्ति अपनी योग्यता में 10% दक्षता खो देता है तो आय 90% नहीं 0% होगी । हम( - )माइनस  ,  आय (0) खेल  खत्म* ।   तो अमीरी का रहस्य क्या है ??  *समय को और संसाधनों का गुणन फल करना पड़ेगा* उदाहरण रिलायंस के 1000 रिलायंस फ्रेश में टमाटर बिकते हैं - वही टमाटर , लाल कलर , वही भाव , वही साइज , वही लोग , अंबानी जी बिना टमाटर बेचे अमीर होते जा रहे हैं और हमारे मोहल्ले के सब्जी वाले बाप दादों से टमाटर बेच रहे हैं और बेचते रहेंगे , पर अमीर नहीं बन पाए, न बनेंगे। *कारण क्या है* *समय और मैन पॉवर को डुप्लीकेट कर दिया 1000 × 8 घंटे = 8000 घंटे प्रतिदिन काम हो रहा है , अब अम्बानी जी को 2 वर्ष तक विदेशों में भी रहते हुए पैसे आते रहेंगे *रॉयल्टी इनकम* एक बार की मेहनत बार बार पैसा दे - कोई ऐसा कार्य करना होगा ? जैसे (1) वैज्ञानिक (2) गायक (3) लेखक (4) फ्रेंचाजी बिज़नेस TATA  , BATA , मैक डोनाल्ड , कैफ़े कॉफी दे , KFC , LIC, बैंकिंग , शेयर बाजार , फेसबुक , व्हाट्सएप, माइक्रो सॉफ्ट के मालिक , यूट्यूब वीडियो *ये जो चारों  प्रकार के कार्य में जो कुछ आपको चाहिए , अगर वो सब आपके पास है तो आप सफलता के लिए आगे बढ़ जाएं । क्या चाहिए इन व्यापारों के लिए*   (1) *लागत @ दौलत* (2) जगह (3) SKILL , एक्सपेरिएंस , (4) जोखिम उठाने का जिगर -क्योंकि 100%रिस्क है अगर असफलता हाथ लगी तो , सब कुछ खत्म , *समय ,पैसा , मेहनत* । और पांचवें प्रकार का एक और कारोबार है जो 21वी सदी का ही कारोबार है *नेटवर्किंग* *नेटवर्क मार्केटिंग* , बिना पैसा लगाए , कंपनी के प्रमोशन और माल की बिक्री के टर्न ओवर से मिलने वाला पैसा आप कमा सकते हैं , नेटवर्क मार्केटिंग ने विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है , और अनेकों लोगों को उनके जीवन में आर्थिक और भौतिक समृद्धि दी है । *बस इसमें एक बड़ी समस्या है कि यहां ज्यादा बुद्दिमान हमेशा पीछे रहते हैं, असफल रहते हैं  और कम पढ़े लिखे और सबसे तिरस्कृत , बेबकूफ लोग जल्दी सफल होते हैं , कारण बुद्धिमानों का ईगो उन्हें कुछ सीखने नहीं देता , और ये बिज़नेस है ही सीखने और सिखाने का*। अगर आप भी नया कुछ सीखने को तैयार हैं तो ये बिज़नेस दुनिया की बेहतर सेवा भी है , कार्य भी है , और रोज़ी रोटी भी है।








17 April, 2019

Every Book of the Bible is ABOUT JESUS


Every Book of the Bible Is About Jesus



Just after his resurrection, Jesus appeared to a couple of his disciples on the road to Emmaus, and began to explain to them—from Moses and all the prophets, how every story in the Old Testament had been about him. He was trying to give them confidence that he really was who he had told them he was.

You might think that the resurrection itself was enough proof. But evidently Jesus believed it would be even more convincing to show them that every single page of a book written by more than 30 different authors over the space of 1,500 years had consistently told one story, and it was all about him.

We don’t know exactly what he said that day, but I imagine it would have sounded something like this:



In Genesis, I was the Word of God, creating the heavens and the earth.



In Exodus, I was the Passover Lamb, whose blood was sprinkled on the doorposts of your heart so that you could escape the bonds of slavery.



In Leviticus, I was the temple, the holy place where you met with God.



In Numbers, I was your ever-present guide, your pillar of cloud by day and pillar of fire by night.



In Deuteronomy, I was the prophet coming who is greater than Moses.



In Joshua, I was the conquering warrior leading you into the Promised Land.



In Judges, I was the broken Savior rising up to rescue you.



In Ruth, I was your kinsman-redeemer.



In 1&2 Samuel, I was the pure-hearted shepherd king, who rushed out to face your giants all alone.



In 1&2 Kings, I was the righteous ruler.



In 1&2 Chronicles, I was the restorer of the kingdom.



In Ezra, the faithful scribe.



In Nehemiah, the rebuilder of the walls.



In Esther, I was your advocate, risking my life to restore you to royalty.



In Job, I was your living Redeemer.



In the Psalms, I was the one who hears your cries.



In Proverbs, I am wisdom personified.



In Ecclesiastes, I am the meaning that lets you escape the madness.



In the Song of Solomon, I am your lover and your bridegroom.



In Isaiah, I was the Wonderful Counselor, Mighty God, Everlasting Father, Prince of Peace, wounded for your transgressions and bruised for your iniquities.



In Jeremiah, I am the Spirit that writes God’s laws on your hearts.



In Lamentations, I was the weeping prophet.



In Ezekiel, I was the river of life bringing healing to the nations.



In Daniel, the fourth man in the fire.



In Hosea, I was the ever-faithful husband pursuing my unfaithful bride.



In Joel, I was the restorer of all that the locusts have eaten.



In Amos, I was your burden bearer.



In Obadiah, the judge of all the earth.



In Jonah, the prophet cast out into the storm so that you could be brought in.



In Micah, the everlasting ruler born to us in Bethlehem.



In Nahum, the Avenger of God’s elect.



In Habakkuk, your reason to rejoice even when our fields are empty.



In Zephaniah, I am the great Reformer.



In Haggai, the cleansing fountain.



In Zechariah, the pierced Son whom every eye on earth will one day behold.



And

In Malachi, I am the Sun of Righteousness rising with healing in my wings.



But the Bible doesn’t end there. He wasn’t just promised. He came.



In Matthew, he’s the King of the Jews.



In Mark, he’s the Son of God.



In Luke, he’s the Savior born to us in the city of David, Christ the Lord.



In John, he’s the Word become flesh, dwelling among us.



In Acts, he is Christ the risen Lord, proclaiming salvation to the nations.



Jesus is the center of it all. It’s always only ever been about him.



In Romans, he’s the Justifier.



In 1&2 Corinthians, the Spirit at work in the churches.



In Galatians, he is the righteousness imputed to us by faith.



In Ephesians, our righteous armor.



In Philippians, the God who meets our every need.



In Colossians, the firstborn of all creation.



In 1&2 Thessalonians, he’s descending from heaving with a shout, coming to meet us together in the clouds.



In 1&2 Timothy, the one mediator between God and man.



In Titus, our faithful pastor.



In Philemon, our Redeemer, restoring us to service.



In Hebrews, our great high priest.



In James, the life at work in our faith.



In 1&2 Peter, our living cornerstone.



In 1, 2, and 3 John, our advocate, pleading his righteousness in our place.

In Jude, he’s God our Savior, the one who keeps us from stumbling and presents us blameless in his presence with great joy.



And



In Revelation, he’s the Alpha and the Omega, the beginning and the end, the Lamb slain before the foundation of the world, the King of kings and the Lord of lords.

It’s always only ever been about him. He is the center of it all.



बाइबल की हर किताब यीशु के बारे में है:-



अपने पुनरुत्थान के ठीक बाद, यीशु एम्मौस जाने वाले अपने शिष्यों के एक जोड़े को दिखाई दिया, और उन्हें समझाने लगे - मूसा और सभी पैगम्बरों से, पुराने नियम की हर कहानी उनके बारे में थी। वह उन्हें विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहा था कि वह वास्तव में वह था जो उसने उन्हें बताया था।

आप सोच सकते हैं कि पुनरुत्थान ही पर्याप्त प्रमाण था। लेकिन जाहिर है कि यीशु का मानना ​​था कि उन्हें यह दिखाना और भी अधिक पुख्ता होगा कि 1,500 वर्षों के अंतरिक्ष में 30 से अधिक विभिन्न लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तक के हर एक पृष्ठ ने लगातार एक कहानी सुनाई थी, और यह सब उसके बारे में था।

हम नहीं जानते कि उन्होंने उस दिन क्या कहा था, लेकिन मुझे लगता है कि यह कुछ इस तरह लग रहा होगा:



उत्पत्ति में:- मैं परमेश्वर का वचन था, जो आकाश और पृथ्वी का निर्माण करता था।



एक्सोडस(निर्गमन)में:- मैं फसह का लम्हा था, जिसका खून आपके दिल के दरवाजे पर छिड़का गया था ताकि आप गुलामी के बंधन से बच सकें।



लेविटिकस(लैव्यवस्था) में:-मैं मंदिर था, पवित्र स्थान जहाँ आप भगवान से मिले थे।

नंबरों में, मैं आपका कभी-वर्तमान मार्गदर्शक था, आपका दिन का बादल और रात में आग का स्तंभ।



व्यवस्थाविवरण में:-मैं भविष्यवक्ता था जो मूसा से बड़ा है।



यहोशू में:- मैं विजय प्राप्त करने वाला योद्धा था जो आपको वादा किए गए देश में ले गया था।



न्ययियो(न्यायाधीशों) में:-मैं आपको बचाने के लिए टूटे हुए उद्धारकर्ता था।



रूथ में:-मैं आपका परिजन-उद्धारक था।



1 और 2 शमूएल में:- मैं शुद्ध दिल का चरवाहा राजा था, जो अकेले ही आपके दिग्गजों का सामना करने के लिए निकला था।



1 और 2 राजाओं में:-मैं धर्मी शासक था।



1 और 2 इतिहास में:-मैं राज्य का पुनर्स्थापना करने वाला था।



एज्रा में:-वफादार मुंशी।



नहेमायाह में:- दीवारों का पुनर्निर्माण।



एस्तेर में:-मैं आपका अधिवक्ता था, जो आपको रॉयल्टी बहाल करने के लिए मेरे जीवन को जोखिम में डाल रहा था।



अय्यूब में:- मैं आपका जीवित उद्धारक था।



भजन संहिता (स्तोत्रों) में:-मैं वही था जो तुम्हारे रोने की आवाज़ सुनता था।



नीतिवचन में:-मैं बुद्धिमान व्यक्ति हूँ।



एक्लेस्टीसेस(सभोपदेशक) में:-मेरा अर्थ है कि आप पागलपन से बच सकते हैं।



श्रेष्ट्गीत (सोलोमन"के गीत) में:- मैं आपका प्रेमी और आपका दूल्हा हूं।



यशायाह में:- मैं अद्भुत परामर्शदाता था, पराक्रमी ईश्वर, सदाबहार पिता, शांति का राजकुमार, आपके अपराधों के लिए घायल हो गया और आपके अधर्मों के लिए फूट पड़ा।



यिर्मयाह में:-मैं आत्मा हूँ जो आपके दिलों पर परमेश्वर के नियमों को लिखता है।



विलापगीत में:-मैं रोने वाला नबी था।



यहेजकेल  में:-मैं राष्ट्रों के लिए चिकित्सा लाने वाली जीवन की नदी थी।



दानियल (डैनियल) में:-आग में चौथा आदमी।



होशे में:- मैं अपनी बेवफा दुल्हन का पीछा करने वाला कभी-वफादार पति था।



योएल (जोएल) में:-मैं उन सभी का पुनर्स्थापनाकर्ता था जो टिड्डियों ने खाए हैं।



अमोस में:-मैं आपका बोझ सहने वाला था।



ओबद्याह में:- सभी पृथ्वी के न्यायाधीश।



योना में:-भविष्यवक्ता ने तूफान में डाला ताकि आप को अंदर लाया जा सके।



मीका में:-बेथलेहम में हमारे लिए पैदा हुए शाश्वत शासक।



नहूम में:-ईश्वर के चुनाव का बदला लेने वाला।



हबक्कूक में:- हमारे खेतों के खाली होने पर भी आनन्दित होने का आपका कारण।



सपन्याह में:-मैं महान सुधारक हूं।



हाग्गै में:-सफाई फव्वारा।



जकर्याह में:-छेदा गया बेटा जिसे धरती पर हर एक दिन निहारना होगा।



और

मलाकी में:-मैं अपने पंखों में हीलिंग के साथ उगता हुआ धार्मिकता का सूर्य हूं।



लेकिन बाइबिल वहाँ समाप्त नहीं होती है।

वह सिर्फ वादा नहीं किया गया था वह आया।



मत्ती (मैथ्यू )में:-वह यहूदियों का राजा है।



मरकुस (मार्क) में:-वह परमेश्वर का पुत्र है।



लूका (ल्यूक) में:- वह डेविड, क्राइस्ट द लॉर्ड के शहर में पैदा हुए उद्धारकर्ता हैं।



यहुन्ना (जॉन)में:- वह शब्द मांस बन जाता है, हमारे बीच में रहता है।



प्रेरितों के काम में:-वह मसीह प्रभु है, राष्ट्रों को मुक्ति की घोषणा करते हुए।



यीशु इस सबका केंद्र है। यह हमेशा केवल उसके बारे में कभी रहा है।



रोमियों (रोमन) में:-वह न्यायोचित है।



1 और 2 कुरिंथियों में:-कलीसिया में आत्मा काम करती है।



गलतियों(गलाटियन्स) में:-वह विश्वास के द्वारा हमारे ऊपर लादी गई धार्मिकता है।



इफिसियों में:-हमारे धर्मी कवच।



फिलिप्पियों में:-ईश्वर जो हमारी हर जरूरत को पूरा करता है।



कुलुस्सियों में:- सारी सृष्टि का पहिलौठा।



1 और 2 थिस्सलुनीकियों में:-वह एक चिल्लाहट के साथ उतरते हुए, हमें बादलों में एक साथ मिलने के लिए आ रहा है।



1 और 2तिमुथियुस ( टिमोथी )में:-ईश्वर और मनुष्य के बीच एक मध्यस्थ।



तितुस (टाइटस)में:-हमारे वफादार पादरी।



फिलेमोन में  :-हमारा उद्धारक, हमें सेवा में बहाल करता है।



इब्रानियों  में:-हमारे महान महायाजक।



याकूब (जेम्स) में:- जीवन हमारे विश्वास में काम करता है।



1 और 2 पतरस  (पीटर) में:-हमारे रहने वाले आधारशिला।



1, 2, और 3 यूहन्ना में:-हमारे वकील, हमारे स्थान पर उनकी धार्मिकता की दलील दे रहे हैं।



यहूदा (जूड )में:-वह हमारा उद्धारकर्ता है, जो हमें ठोकर से बचाता है और हमें उसकी उपस्थिति में बहुत खुशी के साथ निर्दोष प्रस्तुत करता है।



और



प्रकाशित वाक्य ( रहस्योद्घाटन) में:-वह अल्फा और ओमेगा, शुरुआत और अंत है, मेमने दुनिया की नींव से पहले मारे गए, राजाओं के राजा और भगवान के प्रभु।

यह हमेशा केवल उसके बारे में कभी रहा है वह इसका केंद्र है।



04 December, 2018

अमीर बनने के सरल सिद्घांत


अमीर बनने के सरल सिद्घांत



(1)  विश्वास करो कि आप अमीर हो
यदि आप सचमुच ही धन वान बनना चाहते हैं तो आपको एक धन पति की जो सोच होती है, वैसी ही अपनी सोच बनाना होगी। आपको आपका रहन और सहन बदलना होगा। खुद को अमीर समझना होगा। विश्वास की बहुत बड़ी ताकत होती है। सोच बदलो तो भविष्य बदलेगा। जो लोग खुद को दरिद्र मानते हैं, वे हमेशा दरिद्र ही बने रहते हैं।




(2)अपने लक्ष्य पर फोकस करें
एक सफल व्यक्ति बनने के लिए जरूरी है कि आप अपनी क्षमता के मुताबिक लक्ष्य बनाएं. एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे पाने पर फोकस करें. सफलता हाथ लगने के बाद आप खुद ही अपने पैरों पर खड़े होने के चलते अमीर महसूस करेंगे. एक शोध कहता है कि दुनिया में 80 प्रतिशत अमीर वे ही हैं जिन्होंने एकमात्र लक्ष्य बनाकर उसे पाने के लिए हर अचूक मेहनत की है.




(3)बचत के साथ निवेश की आदत
अक्सर हम अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा यूं फ़िजूल ही उड़ा देते हैं. लेकिन वाकई आप अमीर बनना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कि आप अपनी आदत बदलें. हर महीने अपनी कमाई का 20 प्रतिशत बचाएं और ज्यादा लाभ देने वाली स्कीम में निवेश करें. ऐसा करके आप जल्द ही अमीर बन सकते हैं.




(4)मौका जाने न दें
अमीर व्यक्ति कमाने पर फोकस करता है. उसका ध्यान इधर-उधर भटकता नहीं है बल्कि वह तो समय को ही पूँजी समझता है. आम आदमी केवल बचत पर फोकस करता है और ज्यादातर लोग छोटी-छोटी चीजों को जोड़ने में लगे रहते हैं और उनकी जिंदगी बचाने में निकल जाती है. इसीलिए अमीर बनना है तो अपनी पूरी ताकत वही लगाएं जहां ज्यादा पैसा हो.




(5)धन्यवाद देने की आदत डालो
ईश्‍वर के पास हर कोई मांगने जाता है लेकिन धन्यवाद देने कितने लोग जाते होंगे? आपको जीवन में अब तक जो भी मिला है उसके लिए ईश्वर, प्रकृति या किसी भी व्यक्ति को दिल से धन्यवाद दो। धन्यवाद की ताकत को समझो। प्रति पल धन्यवाद के लिए तैयार रहो, क्योंकि आगे भी आपको बहुत कुछ मिलने वाला है।




(6)Start your own business (अपना खुद का व्यापार शुरू करे )
एक बहुत ही पुरानी कहावत है की "नीच नौकरी, मध्यम व्यापार, उत्तम खेती"। यानी business को नौकरी से अच्छा माना गया है यदि आप वाकई में अमीर बनना चाहते है तो अपना खुद का व्यापार start करे। आप शुरू में छोटे से धंधे से शुरू करे और धीरे-धीरे उसे बढ़ाने की कोशिश करे। अगर आप किसी जनसंख्या, विकसित शहर और व्यापार अनुकूल परिस्थिति वाले इलाके में रहते है तो business आपके लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।




(7)KBC (कौन बनेगा करोड़पति )
सामान्य ज्ञान ही आपका भविष्य बनाता है अगर ऐसा कहे तो शायद गलत नहीं होगा क्योंकि कई main govt एग्जाम में generel knowledge का बड़ा महत्वपूर्ण role है। generel knowledge को compitatives exam के अलावा एक और जगह present किया जा सकता है और वो है कौन बनेगा करोड़पति (KBC) ये एक ऐसा WAY जो आपको आपके ज्ञान के पैसे देता है। अगर आप रातों - रात करोड़पति बनना चाहते है तो KBC में जरूर जाए। इसके लिए आपको वर्तमान सामान्य ज्ञान और हर विषय से related gk की महत्वपूर्ण knowledge होनी चाहिए।




(8)अधिकता की मानसिकता रखें
समाज में लोगों को सुरक्षा, प्यार और भाईचारा, स्वास्थ्य और तंदुरूस्तता के साथ आत्म-गौरव बहुतायत में चाहिए। अपने उस हुनर को पहचानिए जो समाज के इन लोगों को यह सब दे सकता हो। यह आपके लिए कई संभावनाएं खोल देगा।




(9)हमेशा नई संभावनाओं की तलाश करें
दीपक चौपड़ा का मानना है कि आपकी हर मुलाकात आपके लिए अमीर बनने की संभावना का नया द्वार खोलती है। इसलिए हमेशा अपने आप से यह सवाल पूछ कर उनके उत्तर खोजते रहें :

- मुझे अपने लिए कैसी जिंदगी चाहिए?
- मैं किस प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस लोगों को उपलब्ध करवा सकता हूं?
- मैं किस प्रकार के लोगों के साथ जुड़ सकता हूं?




(10)Internet marketing
अमीर बनने का ये सबसे बढ़िया तरीकों में से एक है पिछले 15 - 20 भारत और पूरी दुनिया में लाखों ऐसे लोग है जो internet marketing में successful है और लाखों रूपए कमा रहे है। अमीर बनने का इससे बढ़िया method नहीं हो सकता है आज के समय में लोग direct मार्केट से उत्पाद खरीदने की बजाय online shopping को ज्यादा importancy दे रहे है जो internet marketing की सफलता है। इंटरनेट मार्केटिंग को हम एक उदाहरण द्वारा समझ सकते है मान लेते है की इंटरनेट बाजार है जिस तरह हम बाजार में Product खरीदते और sell करते है ठीक उसी प्रकार हम online luggage और product को buy करने और sell करने को इन्टरनेट मार्केटिंग कह सकते है। मुख्यतः तीन तरह से हम इनमें पैसे कमा सकते है।

(A) Make money online programme - आप ऑनलाइन जुड़कर पैसे कमा सकते है और अमीर बन सकते है आधुनिक काल में internet पर कई ऐसे प्रोग्राम है जिससे आप लाखों रuppes monthly काम सकते है लेकिन इसके लिए आपको hard work और smart वर्क करना पड़ेगा। अगर आप वाकई इस काम को करना कहते है तो आप easily बिना की difficulty के कर सकते है। like online surveys, fiverr, freelanicing sites, smart phone app making ऐसे कई ऑनलाइन वर्क आप कर सकते है।

(B) Sell your own product (अपना खुद का उत्पाद बेचकर ) - दूसरा तरीका है आप अपना product (उत्पाद)ऑनलाइन इंटरनेट पर बेच सकते हो। अगर आपका कोई छोटा - मोटा business है तो आप उसकी वेबसाइट बनाकर उसको और improve कर सकते है यानी अपनी बनायीं हुई चीजों को इंटरनेट पर बेच सकते है। इसके अलावा आप famous selling sites जैसे Flipkart, Amazon, eBay etc के पर एक विक्रेता के रूप में काम कर सकते है और महीने के लाखों कमा सकते है। इसके लिए आपके पास ऐसी विक्रेता की ख़ूबियाँ होनी चाहिए जिसे आप ग्राहकों को लुभा सके और उत्पाद विक्रय कर सके

(C) Sell other's product online (दूसरों का सामान ऑनलाइन बेचकर ) - क्या आपके अंदर online selling की नॉलेज है तो आप online shoping sites जैसे amazon, flipkart , snapdeal जैसे famous websites पर ऑनलाइन affiliate programmer बन सकते है जिसमे आपको इन कंपनियों के सामान को ऑनलाइन बेचना है अगर आप per day 4-5 प्रोडक्ट आसानी से बेच पाते है तो आप एक दिन में 10 thousand से 15thousand तक आसानी से कमा सकते है। ये आपके द्वारा sell किये गए प्रोडक्ट की price पर dipend करता है।




(11)अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर
क्या आपको अपनी काबिलियत होने के बावजूद भी कोई job या service नहीं मिली या फिर आप अपने job को से संतुष्ट नहीं है dont' worry अपनी उसी एबिलिटी या नॉलेज से कई ज्यादा रूपए कमा सकते है। इसके लिए आपको एक़ website बनानी पड़ेगी और उसमे आपको अपना knowledge शेयर करना पड़ेगा फिर देखो आपको क्या परिणाम मिलता है। अगर आपको टीचिंग की जानकारी है तो आप टीचिंग वेबसाइट बना सकते है। कंप्यूटर की बहुत ही अच्छी नॉलेज है या किसी अन्य फील्ड में आपकी बादशाहत है तो आप उसको अपने ब्लॉग के द्वारा लोगो को बता सकते हो।




(12)Become a Youtube partner
Youtube का use आप वीडियो देखने के लिए करते है पर आपको ये पता की आप जो वीडियो देख रहे है वो किसका है इस वीडियो से किसने यूट्यूब पर डाला और इससे उसको क्या फायदा होता होगा तो में आपको यहाँ आपको बताना चाहूँगा की youtube पर जो videos आप देखते है वो हम जैसे ही लोग होते है जो उस वीडियो को यूट्यूब पर डालते है और जब हम उस वीडियो को देखते है तो उसको पैसे मिलते है आप वीडियो देखते समय उस पर views भी देखते है होंगे एक वीडियो पर लाखों करोड़ो लोगों द्वारा वो वीडियो देखा गया होता है।

आप भी youtube partner बन सकते है मेरा मतलब इसके लिए आपको youtube पर अकाउंट बनाना पड़ेगा और उसमे अपने वीडियो अप लोड करने है अगर आप अमीर और मशहूर बनना चाहते है तो ये तरीका बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।




(13)जी तोड़ मेहनत
आप समाज में कितना सम्मान पाने के हक़दार हैं, इसका निर्धारण भी आपका बैंक बैलेंस ही करता है। धन कमाने के लिए जी तोड़ मेहनत की जाती है, लेकिन अफसोस फिर भी अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं होते। कभी आपने सोचा है क्यों?




(14)जुनून (Passion)
ध्यान रहे आज की दिन में जितने भी world richest person है, उन लोगों के पास अपने काम के प्रति काफी जुनून है अगर आपके पास बहुत पैसा है तो हीं आप अमीर कह लायेंगे। आपके पास ज्यादा पैसा तभी आ सकता है जब आप अपने काम को पुरे जुनून के साथ करेंगे। जब इंसान में अपने काम को ले कर जुनूनी होता है ,तो उसे अपने काम में जरुर सफलता की प्राप्ति होती है। पैसे कमाने के लिए आप जो भी काम करे अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ करे ताकि किसी प्रकार का परेशानी आने पर भी आप आसानी से उसे सुलझा सके । आप इसे इस तरह से समझे, अगर आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जिसमे paisa kamane ki acche chances ho, पर उस काम में आपको रूचि नहीं है, तो थोड़ी सी भी कठिनाई आने से आप खुद ही उस काम को छोड़ देंगे | इसलिए passion success की तरफ पहली कदम है |




(15)मेहनत करे (Hard Work)
हर काम की तरह अमीर बनने के लिए भी मेहनत करना पड़ता है। बिना मेहनत किये कभी किसी को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है । इसलिए अपने काम को पूरी लगन के साथ करते है तो आपको आपके काम में सफलता जरुर प्राप्त होगी क्योंकि मेहनत करने वाले हर इंसान को कामयाबी मिलती है । Hard work का मतलब 8 hours काम करने से नहीं है, कुछ थोड़ा ज्यादा | ध्यान रहे की successful लोग हर कुछ थोडा extra करते हैं | अगर आप कोई business कर रहे है तो उसमें कम से कम 12 hours तो आपको देना ही होगा, आप किसी भी rich person का example लें जैसे Larry Page, Ramesh Babu, Steve Jobs, Ratan Tata etc, इन सभी को अपने काम से प्यार था / है और इसलिए काम करते समय वो time count नहीं करते थे, बस hard work.




(16)योजना (Planning)
अक्सर हम बिना सोचे समझे कहीं भी पैसा खर्च कर देते है और फिर बाद में अफ़सोस भी करते है। इसलिए कहीं भी पैसा खर्च करने से पहले एक बार अच्छे से प्लानिंग कर लें। ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए भी आपको एक अच्छी planning करनी होगी जैसे की कैसे और किस काम से आप ज्यादा पैसा कमा कर अमीर बन सकते है । कोई भी काम शुरू करने से पहले उसकी planning कर ले और फिर उस planning की अनुसार हीं अपना काम शुरू करें ।




(17)सही सोच रखे (Think Positive)
अगर आप ये सोच कर अमीर बनने की इच्छा रखते है की आप गरीब और ज़रूरतमंदों की मदद करेंगे तो आपको कामयाबी जरुर मिलेगी क्योंकि अच्छी सोच इंसान को उसके जीवन में बहुत आगे ले जाती है। जो कुछ भी मिले उसके लिए तहे दिल से आभारी रहेंगे तो आपको और भी तरक्की मिलेगी जिससे आप धीरे धीरे अमीर बन जायेंगे । मन को भटकने से बचाए और एक ही काम में ध्यान दे कर उसे आगे बढाये |




(18)धैर्य / सब्र (Patience)
एक कहावत है की सब्र का फल मीठा होता है इसलिए अगर आपको अमीर बनना है तो आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। कोई भी काम अपने सही समय पर हीं पूरा होता है । अगर आप कहीं पैसा invest किये है और वहां से आपको ज्यादा मिलने की संभावना है तो आपको धीरज से काम लेना होगा।




(19)सुझाव
सुझाव 1 – कपड़ों कि ख़रीददारी थोड़ी मंहगी, अच्छी ब्रांड, थोडा बेहतर शोरूम।

सुझाव 2 – राशन  थोडा सा मंहगा, राशन के बेहतर ब्रांड या फिर राशन की दुकान ही बदल लो।

सुझाव 3 – सब्जियों और फ्रूट्स कि शौपिंग बिना मोल भाव के करे, और अगर आपको लगता है कि दुकानदार सही नहीं है तो दुकान बदल दो।

सुझाव 4 – साबुन, परफ्यूम, कॉस्मेटिक्स ये भी थोड़े से मंहगे वाले ख़रीदे।

सुझाव 5 – अपने पॉकेट से पुराने बोलपेन को फेंक कर थोडा सा मंहगा ब्रांड वाला ख़रीदे।

सुझाव 6 – घर के काम के लिए नौकर रख लो, और उसे आस पास वालो से ज्यादा पैसे दो, अगर पहले से हो तो उसका पगार बड़ा दो।

सुझाव 7 – रिक्शावाले के साथ, ठेले वाले के साथ मोल भाव बंद कर दो। कितने ज्यादा ले लेगा 5 रूपये या 10 रूपये, हो सकता है उसकी फॅमिली में 5 रूपए की वैल्यू बहुत ज्यादा हो। लेकिन ये 5 रूपए आपकी लाइफ को ज्यादा बेहतर कर देगा।

सुझाव 8 – अगर आप जॉब कर रहे हो तो, जो नेक्स्ट पोजीशन है उसके मुताबिक व्यवहार करना शुरू कर दो, वेसे ही कपडे पहनना शुरू कर दो, वेसा ही आपका चाल चलन बना दो।

सुझाव 9 – अगर व्यापार करते हो तो, जो प्रोडक्ट या सर्विसेज बेचते हो उनको थोडा बेहतर कर दो, और अपना साइन बोर्ड, इनवॉइस बुक, विजिटिंग कार्ड को थोडा बेहतर बनवा दो।

सुझाव 10 – अगर प्रोफेशन में हो जैसे वकील, डॉक्टर, ब्यूटिशियन। तो उस हालत में अपने ऑफिस को पहले से बेहतर बना लो, अपने विजिटिंग कार्ड्स को बेहतर बनवा लो, अपने लुक को बेहतर कर दो।

सुझाव 11 – मूवी देखने के लिए मंहगा हॉल और इंटरवल में मंहगा खाना।

सुझाव 12 – ट्रेन में मंहगी क्लास में सफ़र करें।

सुझाव 13 – अपने बच्चो के लिए सब कुछ बेहतर, सब कुछ मंहगा। महंगे स्कूल, मंहगी किताबें, मंहगे कपड़े।




(20)पढ़िए ज्यादा, टीवी कम देखिए
अमीर बनने की आदतों में पढ़ने की आदत डालना बहुत जरूरी है. कहते हैं कि नॉलेज ही आपकी काम आती है. ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ना आपकी जानकारी ही बढ़ाएगा, इसीलिए फालतू कामों के अलावा टीवी देखना जैसी आदतें कम करके पढ़ने की आदत अपने रूटीन में डालिए.




(21)अपनी किस्मत खुद बदलने में रखें भरोसा
ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो अपना हर काम भाग्य भरोसे छोड़ देते हैं. लेकिन ज्यादातर अमीरों की मानें तो उन्होंने किस्मत को तवज्जो न देकर मेहनत को आगे रखा है और इसी से वे आज बड़े मुकाम पर हैं.

बचत के साथ निवेश की आदत

अक्सर हम अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा यूं फ़िजूल ही उड़ा देते हैं. लेकिन वाकई आप अमीर बनना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कि आप अपनी आदत बदलें. हर महीने अपनी कमाई का 20 प्रतिशत बचाएं और ज्यादा लाभ देने वाली स्कीम में निवेश करें. ऐसा करके आप जल्द ही अमीर बन सकते हैं.




(22)मौका जाने न दें
अमीर व्यक्ति कमाने पर फोकस करता है. उसका ध्यान इधर-उधर भटकता नहीं है बल्कि वह तो समय को ही पूंजी समझता है. आम आदमी केवल बचत पर फोकस करता है और ज्यादातर लोग छोटी-छोटी चीजों को जोड़ने में लगे रहते हैं और उनकी जिंदगी बचाने में निकल जाती है. इसीलिए अमीर बनना है तो अपनी पूरी ताकत वही लगाएं जहां ज्यादा पैसा हो.




(23)अपना खुद का उत्पाद बेचकर
दूसरा तरीका है आप अपना product (उत्पाद)ऑनलाइन इन्टरनेट पर बेच सकते हो। अगर आपका कोई छोटा - मोटा business है तो आप उसकी वेबसाइट बनाकर उसको और improve कर सकते है यानी अपनी बनायीं हुई चीजों को इंटरनेट पर बेच सकते है। इसके अलावा आप famous selling sites जैसे Flipkart, Amazon, eBay etc के पर एक विक्रेता के रूप में काम कर सकते है और महीने के लाखों कमा सकते है। इसके लिए आपके पास ऐसी विक्रेता की ख़ूबियाँ होनी चाहिए जिसे आप ग्राहकों को लुभा सके और उत्पाद विक्रय कर सके




(24)दूसरों का सामान ऑनलाइन बेचकर
क्या आपके अंदर online selling की नॉलेज है तो आप online shoping sites जैसे amazon, flipkart , snapdeal जैसे famous websites पर ऑनलाइन affiliate programmer बन सकते है जिसमे आपको इन कंपनियों के सामान को ऑनलाइन बेचना है अगर आप per day 4-5 प्रोडक्ट आसानी से बेच पाते है तो आप एक दिन में 10 thousand से 15thousand तक आसानी से कमा सकते है। ये आपके द्वारा sell किये गए प्रोडक्ट की price पर dipend करता है।




(25)शेयर बाजार में पैसे लगाकर
अगर share market को जुआ कहा जाए तो गलत नहीं होगा लेकिन ये legal है। अगर आपके पास पैसे है और आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते है और शेयर खरीद सकते है इस काम में आपको अपने लगाए हुए पैसे के दुगने से चौगुने मिल सकते है। लेकिन ये तभी संभव है जब शेयर बाजार में गिरावट ना आये। अगर आप जोखिम लेकर पैसे इसमें इन्वेस्ट कर सकते है तो ये आपके लिए अमीर बनने का अच्छा मौका हो सकता है। आप व्यापार और शेयर बाजार की स्थिति देखकर ही पैसे लगाए नहीं तो आपके पैसे डूब भी सकते है।




(26)अपने क्रेडिट कार्ड से नाता तोड़ें
क्या आप जानते हैं जो व्यक्ति क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं वह नगद खर्च करने वालों की तुलना में ज्यादा खर्च करते हैं। नगद राशि को जाते हुए देखना ज्यादा पीड़ादायक है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग उतना दर्द नहीं देता। यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड से तलाक लें तब आपको पता लगेगा कि नकदी के साथ भुगतान करने से कैसा लगता है। आप शायद अपनी पैसों की नाव का वजन बचा पाएंगे।

यदि आप एक क्रेडिट कार्ड बनाए रखते हैं, तो खर्च को कम करने के लिए काम करें। प्रति माह पूरा और समय पर पैसा चुकाने की कोशिश करें। इसका परिणाम ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। कम से कम, विलंब शुल्क से बचने के लिए नियत तिथि से पहले न्यूनतम मासिक भुगतान करें।

कूपन का अधिकतम उपयोग करें:
-
यह दुनिया की सबसे अच्छी भावनाओं में से एक है जब आपको नियमित उपभोग की वस्तुएं लेने के लिए भुगतान किया जाए। यदि आप सही करते हैं तो आप वास्तव में कूपन के लिए भुगतान कर सकते हैं। सबसे कम, आप बुरे समय के लिए कुछ अतिरिक्त रुपये बचा सकते हैं। अच्छे समय में, आपको खूब सारा मुफ्त का सामान मिलेगा और इस प्रक्रिया से आप अमीर हो जाओगे।




(27)कैसे बने एक ENTREPRENEUR
अगर आपके अंदर एक्शन लेने की शक्ति नहीं है और आप दूसरों के अधीन है जैसे मैं दूसरों से पूछ कर इस काम को करुँगा यह सही है या गलत दोस्तों ऐसे इंसान बहुत ज्यादा सफल नहीं होते हैं क्योंकि बहुत सारा समय उसी चीजों में लगा देते हैं कि मैं पहले इस काम को जस्टिफाई कर लूं कि यह सही है या नहीं है कहीं ऐसा तो नहीं यह काम गलत है.

तो दोस्तों यह चीजे सीख लीजिए आप किसी काम के बारे में सोचते हैं तो उसके ऊपर आप खुद फैसला लेने की हिम्मत रखते हैं फैसला लेने का अनुभव रखते हैं अगर आप ऐसा करने लगे तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता अगर आप सफल होते हैं तो जाहिर सी बात है आपके पास इज्जत दौलत शोहरत सभी चीज होगी यानी कि आप एक अमीर हस्तियों में गिने जाने लगे.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप वाकई अमीर बनना चाहते हैं तो इन 3 टिप्स को फॉलो करें आपके जीवन में बहुत ज्यादा बदलाव आएगा यह हम उम्मीद करते हैं













23 November, 2018

राइस ब्रान आयल


















राइस ब्रान आयल फायदे उपयोग और नुकसान – Rice bran oil benefits and side effects

स्वस्थ आहारतेल
राइस ब्रान आयल फायदे उपयोग और नुकसान – Rice bran oil benefits and side effects in hindi

Rice bran oil


राइस ब्रान आयल जो चावल की भूसी से तैयार किया जाता है। अनेक स्वास्थ्य लाभों से भरा होता है इस तेल में फैट नहीं होता। सामान्‍यतया घरों में खाना बनाने के लिए सोयाबीन या सरसों के तेल का प्रयोग किया जाता है। लेकिन अगर उनकी जगह राइस ब्रान  ऑयल का उपयोग किया जाये तो ये अधिक फायदेमंद माना जाता है। बाज़ार में मिलने अधिकतर तेलों की गुणवत्‍ता भरोसेमंद नहीं होती, ऐसे में राइस ब्रान ऑयल एक अच्‍छा विकल्प‍ हो सकता है। आइये जानते है चावल की भूसी के तेल यानि राइस ब्रान आयल फायदे उपयोग और नुकसान के बारें में।

राइस ब्रान आयल फायदे – Rice bran oil benefits



राइस ब्रान आयल के फायदे वजन कम करने में – Benefits of Rice Bran Oil for weight loss
जैसा कि आप जानते है कि राइस ब्रान आयल को चावल की भूसी से निकाला जाता हैं। चावल के छिलकों से निकाला होने के कारण इस तेल में फैट की मात्रा न के बराबर होती है। और इसमें पाया जाने वाला ओरिज़ॉनल एक बेहद लाभदायक तत्व होता है। जो कोलेस्ट्रॉल कम करने में हमारी मदद करता है राइस ब्रैन ऑयल में ट्रांस फैटी एसिड भी नहीं होता, जो मोटापा बढ़ने का सबसे अहम कारण होता है। इस तेल के इस्तेमाल से आप अपना वजन कम करने के लिए मन पसंद का खाना खा सकते है।


राइस ब्रान आयल बालों का झड़ना करे कम – Rice bran oil reduce hair loss
चावल की भूसी के तेल में मौजूद इस तेल में फेरुलिक एसिड और ईटर्स होते हैं जो कि बालों की ग्रोथ के लिये जरूरी होते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन ई, ओमेगा 3 और ओमेगा 6 पाए जाते हैं, जो कि बालों को सफेद होने से बचाते हैं और उन्हें स्वस्थ बनाए रखते हैं। राइस ब्रान ऑयल का बना हुआ खाना खाकर आप अपने बालों का गिरना कम कर सकते है।

चावल की भूसी का तेल स्वास्थ्य त्वचा के लिए – Rice bran oil benefits for skin
राइस ब्रैन ऑयल में विटामिन ई होता है जो झुर्रियां कम करता है और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखता है जिससे आप अपने उम्र से अधिक जवान दिखते हैं। यह सूरज की किरणों (Sun rays) के कारण होने वाली समस्‍या को दूर करता है और स्‍किन टोन बनाए रखने में मदद करता है। जिससे आप अपने उम्र से अधिक जवान दिखते हैं।

राइस ब्रान आयल के फायदे कोलेस्ट्रोल नियंत्रण में – Rice bran oil reduces cholesterol
दूसरे खाद्य तेलों की तुलना में राइस ब्रान तेल में मोनोअनसेचुरेटेड, पॉलीअनसेचुरेटेड तथा संतृप्त वसा की मात्रा बहुत अधिक पाईं जाती हैं। राइसब्रान खाद्य तेल इन सभी वसायुक्त तत्वों का बहुत ही बढिया स्रोत है। Rice bran Oil में इन तीनों fatty acids का समावेश होने की वजह से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल कम होने लगता है जिसकी वजह से दिल के दौरे और स्ट्रोक को कम करने में मदद मिलती है



राइस ब्रान आयल है लिवर के लिये फायदेमंद – Rice bran oil for liver
राइस ब्रैन ऑयल में लीवर को मजबूती प्रदान करने वाले विटामिनस और प्रोटीन का समावेश होता है, जिससे लीवर की कार्य क्षमता को बढ़ने में मदद मिलती है। यह एग्जिमा और फैटी लीवर रोग को भी ठीक करने में सहायक है।

राइस ब्रैनऑयल बनाएं इम्यून सिस्टम मजबूत – Rice Bran Oil for Strong Immune System
इस तेल में एंटीऑक्‍सीडेंट प्रचूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाता है। इस तेल से बना हुआ खाना खाने से शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को बेहद लाभ पहुँचता है। इस तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपके शरीर में उपस्थित फ्री रेडीकल्स से लड़ता है और कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता शरीर में बढ़ाता है।

राइस ब्रान आयल रोके कैंसर होने से – Rice bran oil prevented cancer
राइस ब्रैन ऑयल में टोकोफेरोल्स (Tocopherols) एंड टोकोट्रीएनल (Tocotrianal) नामक पदार्थ होते हैं,जो फ्री रैडिकल्स से होने वाले कैंसर को रोकते है। फ्री रेडिकल्स सेलुलर चयापचय के खतरनाक उप-उत्पाद हैं जो कि स्वस्थ कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं में बदल देते हैं। इसलिए कैंसर की संभावना नजर आये तो यह तेल जरूर अपनाएं।

एलर्जिक तत्वों से रक्षा करता है राइस ब्रान आयल – Rice bran oil protects from allergic elements
राइस ब्रान तेल हमारे शरीर को किसी भी प्रकार के संक्रमण होने से सुरक्षित करता है। यह शरीर को एलर्जिक तत्वों के विरुद्ध शक्तिशाली बनाकर उनसे लड़ने की शक्ति देता है।

राइस ब्रान आयल दिलाये मासिक धर्म के दर्द में राहत – Rice bran oil provides relief in menstrual pain
महिलाओ के लिए इस चावल की भूसी के तेल के फायदे मासिक धर्म में दर्द से राहत पाने के लिए खास माने  जाते है इस तेल को खाने से उनमें रक्तस्राव की मात्रा काफी कमी आती हैं तथा पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को  भी कम करने में काफी सहायता मिलती है।

राइस ब्रान आयल के नुकसान- Rice bran oil side effects
अत्यधिक इस्तेमाल करने से बचें: राइस ब्रैन ऑयल लगभग हर किसी के लिए फ़ायदेमंद है, लेकिन इसे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना हो सकता है आपके शरीर के लिए नुक़सानदेह।
इन परेशानियों में इसका सेवन ना करें: चावल की भूसी के तेल में फाइबर अधिक मात्रा में होता है जो पाचन में सुधार कर सकता है। लेकिन यदि आपको जठरांत्र से संबंधी कोई समस्या है या आप पहले से ही अल्सर जैसी कोई बीमारी से पीड़ित हैं या फिर किसी भी अन्य कारण से आपके पाचन तंत्र संकुचित होता है तो यह आपकी समस्या को और बढ़ा सकता है।
सीधा सेवन करने से बचें: इसके अलावा चावल की भूसी के तेल में कैलोरी बहुत अधिक मात्रा में होती हैं। इसलिए खाना पकाने में जितनी जरूरत हो उतना ही इसका उपयोग करें। इसका अधिक मात्रा में उपयोग करने से आपके शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ सकती है।
ऊपर अपने जाना की किस प्रकार राइस ब्रान आयल यानि चावल की भूसी के तेल हमारे लिए कितना लाभदायक  होता है तो आज से ही इसे अपने खाने बनाने के तेल में शामिल करें और लाभ प्राप्त करें |

9013245237