आप को ये जानना बहुत जरूरी है कि "आप" कौन है और क्या कर सकते हैं??
"आप"अतुल्यनीये हैं -बेमिशाल हैं ।
और
आप वो कर सकते हैं जो आप आज के बाद सोचना शुरु कर देंगे।
मेरी विनती है -सकारात्मक सोचें और बड़ा , बहुत बड़ा सोचें-
जैसे अगर आपके मन में ये विचार आये कि आप महल में राज करेंगे ,आपके पास हवाईजहाज हो तो होगा क्योंकि हवाईजहाज बनाने वाले ने भी हवाईजहाज बनाने की बात पहले सोची फिर बनाया ।
कुछ भी असम्भव नहीं है,सब कुछ सम्भव है-बस हम असम्भव मान लेते हैं और अपनी असीमित मानसिक शक्ति को बान्ध देते है /mind पॉवर को block कर देते हैं।
आप चाहते तो हैं :-
(1) असीमित दौलत -पैसा नहीं,दौलत -दौलत यानी जयदाद,और वह सब कुछ जो आपको शांति,आनंद,दे।
(2) अपनी दौलत को सही समय में अपनी मर्जी के अनुसार व्यय करने का समय -जैसे -गरीबों,अनाथों ,बिमारों की सहायता ,और देश विदेश की सैर।
(3)सुरक्षा-यानी -हम ना भी रहें तो भी आय के श्रोत बन्द ना हों।
(4)सम्मान भरी जिन्दगी।
(5)हमें भी लोग ऐसे जानें जैसे एक क्रिकेटर या फिल्म स्टार को जानते हैं बल्कि उनसे भी अच्छे।
हाँ दोस्तो ,
हम स्मार्ट समय में -स्मार्ट काम करेंगे तो "स्मार्ट" ही कहलायेंगे ।
आज से ही आप कल्पना करें :-
बेहद खूबसूरत जिन्दगी की ।
क्योंकि
जिन्दगी एक दिन में नहीं बदलेगी -पर
आपके एक निर्णय से
एक दिन जरूर बदलेगी।
"अवसर बार-बार दरवाज़ा नहीं खटखटाता"।
"समय ही धन है"।
एक जिन्दगी मिली है -स्मार्ट तरह से जीने की कोशिश
कीजिये ।
वर्ना तो आप भी
(1) *रोज 8 घंटे*× 300*दिन = 2400 घण्टे साल भर काम करेंगे।
(2)*25साल की उम्र में काम पर लगे और 60साल की उम्र तक काम किया =कुल 35साल जीविका के लिये काम किया -अपने लिये जीनो को 60साल की उम्र में क्या "खाख"जियेंगे!
(3)2400घण्टे प्रति साल × 35 साल (60की उम्र में रिटायर)
= 84000 घंटे की कमाई और आय कुछ लाख रुपये जो अन्त में मिले और जो घूमने में नहीं अब दवाओं में खर्च होंगे।
(4) दूसरी तरफ =पार्ट टाईम मात्र 1-2घण्टे प्रति दिन ×5साल नेटवर्किंग करना है ,और 5साल बाद 2 लाख से 5 लाख रुपये प्रति माह आये तो हम इस निर्णय को लेने में देर क्यों करते है ?
उत्तर बताऊं -
हमारी मानसिकता ही ऐसी बनाई गयी है कि हम नौकरी करके ही पैसा कमा सकते है!
जबकि सच तो यह है कि नौकरी करके हम रोटी खा सकते हैं ,कपड़े पहन सकते हैं ,घर में रह सकते हैं और अपनी खुशियों को हमने बहुत सी बार पूरा पैसा ना होने पर मार दिया है ,जैसे हम विदेश ,लन्दन ,पेरिस ,दुबई घूमना तो चाहते हैं पर हमारे पास ना तो जरूरत का पैसा है ना समय।
और यही हम अपने बच्चों की खुशियों के साथ करेंगे -बेटा कहेगा "मुझे DSLR चाहिये"पैसे नहीं है ,बेटी कहेगी -उसकी दोस्त विदेश घूमने जा रही है ,हमारे बच्चे समझौतों की जिंदगी जीते जीते सीख जाते हैं कि हमारे माँ बाप के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो मुझे भी विदेश भेज दें ,बेटी की इच्छा है फिर भी वो चुपचाप है।
दोस्तो -अपने बनाये सारे अविश्वाश के बंद तोड़ कर आगे बढ़े ।
*ईश्वर आपको बढ़ाना चाहता है।
*ईश्वर आपकी जिन्दगी की इबारत नये सिरे से लिखना चाहता है।
*आप सफल होने और जगत पर राज करने के लिये पैदा हुए है।
*आपके लिये ईश्वर का उद्देश्य महान कार्यों को पूरा करना है।
*आप वो हैं जो आप अन्दर है ,बाहरी कोई भी क्रिया आपके अन्दर बैठे अद्भुत इन्सान को हरा नहीं सकती।
*आप विजेता हैं।
*आप लीडर हैं ।
*आप दीपक हैं ,जो जलता है तो अनेकों के जीवन में रौशनी भर देता है।
*आप वो नमक हैं जो अगर मौजूद ना हो तो अपनी अनुपस्थित का एहसास करा देता है।
*आप बेमिशाल है।
*मुझे आप पर इसलिये विश्वाश है ,क्योंकि मुझे ईश्वर पर विश्वास है -ईश्वर कभी कोई चीज़ व्यर्थ नहीं बनाते ।
*आप की रचना भी व्यर्थ नहीं हुई,बल्कि एक विशेष उद्देश्य के लिये ही ईश्वर ने आपको चुना है ,अलग किया और मर्म प्रगट किया ,और रास्ता दिखाया।
*आप गरीब नहीं,अमीर होने के लिये बुलाये गए हैं।
*आप खुशी और शान्ति मय जीवन के पूर्ण हक़ दार हैं।
*पृथ्वी और जो कुछ पृथ्वी पर है सब आपके पिता परमेश्वर का है।
*आप अपनी क्षमताओं को उजागर करें,उपयोग करें।
Good morning Friends
I am convinced, one day you will become a Leader too, and such a respected person, whatever strengths in your power are hidden, we inspire them by sending daily sms to wake them, and we are sure that our efforts will be worthwhile.
It is very important for you to know who "you" and what can you do?
"You" are asynchronous -बेमिसाल इनक्रेडिबल And
You can do what you think will start after today.
My request is - Think positive and think big, very big-
As if you thought in your mind that you will rule in the palace, you will have airplanes because the airplane also made the idea of making the airplane first.
Nothing is impossible, everything is possible - we just assume impossible and bind to their unlimited mental power / mind blocking power.
If you want to: -
(1) Unlimited wealth - No money, Daulat - Daulat ie Jaidad, and everything that gives you peace, joy,
(2) Time to spend your wealth as per your wishes at the right time - such as helping the poor, orphans, the sick, and the country tour abroad.
(3) Security-that is, even if we do not stay, the sources of income should not be stopped.
(4) Respected life.
(5) Even people like us know like a cricketer or movie star, but better than them.
Yes friends
If we do smart work in smart time then we will say "smart".
From today you can imagine: -
Very beautiful life.
Because
Life will not change in one day - on
With one of your decisions
One day will definitely change.
"Opportunity does not knock on the door again and again"
"time is money".
Have a life - try to live a smart way
Do it
You are too
(1) * Will work for 8 hours * × 300 * days = 2400 hours a year.
(2) * Worked at the age of 25 and worked till the age of 60 = Total 35 years worked for livelihood - for what would live the "Khakh" at the age of 60 at the age of 60!
(3) 2400 hours per year × 35 years (Retires at age 60)
= Earnings and earnings of 84,000 hours, a few lakh rupees in the end, and those who do not have to spend now no longer spend in medicines.
(4) On the other side = Part time is to do just 2 hours per day × 5 years of networking, and after 5 years, 2 lakh to 5 lakh rupees per month, why do we delay taking this decision?
Tell me the answer -
Our mindset is such that we can earn money only by doing a job!
While the fact is that by doing a job, we can eat bread, wear clothes, stay at home, and we have killed our happiness many times, if we do not have enough money, like we do abroad, London, Paris, Dubai Want to wander but we do not have the money needed or time.
And this is what we will do with the happiness of our children - She will say, "I want DSLR" is not the money, the daughter will say - Her friend is going abroad, our children learn to live the life of agreements that our parents have so many Money is not that he should send me also abroad, daughter's desire is still silent, but she is silent.
Friends - After breaking off all the unbelievers created by them, go ahead.
* God wants to increase you.
* God wants to write down your life story.
* You are born to succeed and rule the world.
* The purpose of God for you is to accomplish great deeds.
* You are those who are in you, no external action can beat the wonderful person sitting inside you.
*you are winner.
* You are the leader
* You are the lamp, which burns and then illumines life in many lives.
* You are the salt that makes you feel absent if you do not exist.
* You are immensely.
* I believe because of you, because I believe in God-God never makes things void.
* Your composition was also not wasted, but for a particular purpose, God has chosen you, separated it and showed it, and showed the path.
* You are not poor, you have been invited to be rich.https://livehappy4.wordpress.com/
* You are the rightful owner of happiness and peace.
* The earth and all that is on the earth belong to your Father God.
* You highlight your abilities, use it.
GOD BLESS YOU
WISH YOU WELLTH
anudixitjohn@gmail.com
9013245237
Good morning friends , Good morning
नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए 4 स्तम्भ का बेहतर होना आवश्यक है :- *(1)कंपनी का इतिहास , मैनेजमेंट , नीयत और नियती* *(2) प्रोडक्ट्स की क़्वालिटी और दाम , जरूरत के प्रोडक्ट्स और उपलब्धता* *(3) बेहतरीन लीडरशिप औऱ अच्छा एडुकेशन सिस्टम* *(4) सपोर्ट करने वाली UPLINE TEAM* . शुरू के 2 पार्ट में वेस्टीज बेस्ट है ही , मैनेजमेंट और मार्केटिंग प्लान , प्रॉफिट और PAY OUT बहुत साफ है वेस्टीज का । आखिरी 2 यानी लीडरशिप *एस पी भारिल सर् और अनूप गुप्ता जी जैसे लीडर्स और UPLINE साथ ही विंनिंग टीम एडुकेशन सिस्टम साथ है तो यकीनन हम सफल होंगे ही* । बहुत से लोग , अन्य लोगों को प्रोडक्ट्स और प्लान , प्रॉफिट के अनुसार नेटवर्क जॉइन तो करवा लेते हैं , पर ना तो खुद सिस्टम को फॉलो करते हैं ना ही कुछ सीखते हैं , तो सिखायेंगे कैसे ? नेटवर्क मार्केटिंग प्रोडक्ट्स से पहले *PEOPLE* *लोगों* का बिज़नेस है , आप लोगों से जुड़ते हैं भावनाओं के साथ , उनकी आवश्यकता को समझते हैं , उनमें जीने की उम्मीदें जगाते हैं और आगे बढने के तरीके बताते हैं , उनको सफलता तक पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं , और तब जाकर आप भी अपनी सफलता की इबारत खुद लिखते हैं । *लोगों से लोगों तक* *लोगों के ऊपर लोगों का बिज़नेस* यहां पैसा , मान सम्मान , बँगला , गाड़ी विदेश यात्रा , हर चीज़ सेकंडरी है , सबसे पहले *आप* हैं सर् और यही इसकी खूबी है कि इसमें आप की जाति, धर्म, रंगरुप, धनी निर्धन , अनपढ़ , पढ़ा लिखा, सब बराबर हैं क्योंकि इंसान और उनमें इंसानियत , मानव और मानवीयता , *जन और उसके बाद धन* कमाने को ही यहां महत्वपूर्ण माना जाता है ।
प्रिय मित्र , आपका दिन शुभ हो , अगर आप किसी कार्य की तलाश में हैं तो बिना पैसे लगाए बेहतर अवसर मौजूद है *वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग* *वेस्टीज को समझने हेतु आप वेस्टीज शॉप से वेस्टीज बिज़नेस स्टार्टर पैक मात्र 200 रुपये में जरूर ले लीजिये और उसको पढ़ लीजियेगा* ।
अधिक जानकारी के लिए 9013245237/9868632577 पर संपर्क कीजियेगा।
यह एक कड़वा सच है - जो हम नहीं जानते या जानते हुए भी अंजान हैं :- *एक आम आदमी अपनी पूरी जिंदगी में कितने घंटे कार्य करता है जीविकोपार्जन के लिए* ? मात्र *84,000 घंटे* और यही घंटे उसे *गरीब या अमीर* बनाते हैं । *कैसे* उदाहरण के तौर पर *एक जवान युवक/युवती करीब 25 वर्ष की आयु में अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म करके कार्य पर लगते हैं , और 60 साल तक कार्यरत रहते हैं - रोज़ करीब 8 घंटे कार्य पर उपस्थित होते हैं और साल के 365 दिन में से 52 सप्ताह के दिन और 12-13 दिन सरकारी अवकाश = 300 दिन कार्य करना है* तो *8 घंटे × 300 दिन = 2400 घंटे एक साल में @ 2400 × 35 सालों तक = 84000 घंटे* इसे सीमित व्यक्ति × सीमित समय = सीमित आय कहा जाता है , *किसी कारण वश वो व्यक्ति अपनी योग्यता में 10% दक्षता खो देता है तो आय 90% नहीं 0% होगी । हम( - )माइनस , आय (0) खेल खत्म* । तो अमीरी का रहस्य क्या है ?? *समय को और संसाधनों का गुणन फल करना पड़ेगा* उदाहरण रिलायंस के 1000 रिलायंस फ्रेश में टमाटर बिकते हैं - वही टमाटर , लाल कलर , वही भाव , वही साइज , वही लोग , अंबानी जी बिना टमाटर बेचे अमीर होते जा रहे हैं और हमारे मोहल्ले के सब्जी वाले बाप दादों से टमाटर बेच रहे हैं और बेचते रहेंगे , पर अमीर नहीं बन पाए, न बनेंगे। *कारण क्या है* *समय और मैन पॉवर को डुप्लीकेट कर दिया 1000 × 8 घंटे = 8000 घंटे प्रतिदिन काम हो रहा है , अब अम्बानी जी को 2 वर्ष तक विदेशों में भी रहते हुए पैसे आते रहेंगे *रॉयल्टी इनकम* एक बार की मेहनत बार बार पैसा दे - कोई ऐसा कार्य करना होगा ? जैसे (1) वैज्ञानिक (2) गायक (3) लेखक (4) फ्रेंचाजी बिज़नेस TATA , BATA , मैक डोनाल्ड , कैफ़े कॉफी दे , KFC , LIC, बैंकिंग , शेयर बाजार , फेसबुक , व्हाट्सएप, माइक्रो सॉफ्ट के मालिक , यूट्यूब वीडियो *ये जो चारों प्रकार के कार्य में जो कुछ आपको चाहिए , अगर वो सब आपके पास है तो आप सफलता के लिए आगे बढ़ जाएं । क्या चाहिए इन व्यापारों के लिए* (1) *लागत @ दौलत* (2) जगह (3) SKILL , एक्सपेरिएंस , (4) जोखिम उठाने का जिगर -क्योंकि 100%रिस्क है अगर असफलता हाथ लगी तो , सब कुछ खत्म , *समय ,पैसा , मेहनत* । और पांचवें प्रकार का एक और कारोबार है जो 21वी सदी का ही कारोबार है *नेटवर्किंग* *नेटवर्क मार्केटिंग* , बिना पैसा लगाए , कंपनी के प्रमोशन और माल की बिक्री के टर्न ओवर से मिलने वाला पैसा आप कमा सकते हैं , नेटवर्क मार्केटिंग ने विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है , और अनेकों लोगों को उनके जीवन में आर्थिक और भौतिक समृद्धि दी है । *बस इसमें एक बड़ी समस्या है कि यहां ज्यादा बुद्दिमान हमेशा पीछे रहते हैं, असफल रहते हैं और कम पढ़े लिखे और सबसे तिरस्कृत , बेबकूफ लोग जल्दी सफल होते हैं , कारण बुद्धिमानों का ईगो उन्हें कुछ सीखने नहीं देता , और ये बिज़नेस है ही सीखने और सिखाने का*। अगर आप भी नया कुछ सीखने को तैयार हैं तो ये बिज़नेस दुनिया की बेहतर सेवा भी है , कार्य भी है , और रोज़ी रोटी भी है।