08 October, 2018

"सफलता के नियम"



Network Marketing Success Tips In Hindi – सफलता के 5 स्वर्णिम नियम

“दोस्तों सफलता एक खेल है। आप जितनी ज्यादा बार इसे खेलेंगे उतनी ही ज्यादा बार जीतेंगे और जितनी ज्यादा बार आप जीतेंगे, उतनी ही ज्यादा सफलता से आप इसे खेल सकेंगे।” – एलन पीज (Network Marketing Success Tips in Hindi – सफलता के 5 स्वर्णिम नियम

हमारा मन बहुत ही चंचल है। हमारे मन में रोज हजारों सवाल आते है। लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात को जानते है की ज्यादातर हमारे सवालों में ही हमारे जवाब छिपे होते है। उन सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आज मैं आपको Network Marketing Success Tips बताने वाला हूँ। अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग के बादशाह बनना चाहते है। तो Network Marketing Success Tips को ध्यान से समझो।


(व्हाट्सएप पोस्ट)



Rule (1) – ज्यादा लोगों से मिलिये (See More People)
बहुत से लोगों को बहुत ही कम बात करने की आदत होती है। ऐसे लोग network marketing में कभी भी सफल नहीं होते। इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा बात करनी है। आपको ये बिल्कुल भी नहीं सोचना की ये ज्यादा उम्र वाले है, ये ज्यादा युवा है, ये ज्यादा गरीब है, ये ज्यादा अमीर है। अगर कोई व्यक्ति आपके काम का नहीं है, फिर भी उससे बात करिये। ऐसा करने से आपको experience मिलेगा।



Rule (2) – ज्यादा लोगों से मिलिये (See More People)
किसी भी व्यक्ति से phone पर बात करना और उस ही व्यक्ति से मिलकर आमने सामने बात करना। दोनों में बहुत ही अंतर है। अगर आप लोगों से नहीं मिलते है तो आप अपने business में ज्यादा सफल नहीं हो सकते।

Rule (3) – ज्यादा लोगों से मिलिये (See More People)
Network Marketing के business में जब लोगो को सफलता नहीं मिलती। तो वे सोचने लगते है की इसका कारण वे लोग है। जिन्हे वे राजी नहीं कर पाये। लेकिन यह सच नहीं है। सच तो यह है। इसका कारण वे लोग है। जिनसे वे मिल नहीं पाये। अगर आप लोगो से मिलकर अपनी बात करते रहेंगे। तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।










Network Marketing Success Tips in Hindi – सफलता के 5 स्वर्णिम नियम दोस्तों ये सब बातें मैंने आपको Questions are the Answers book से बताई है। अगर आप इस book को खरीदना चाहते है। तो आप निचे दिए गए links पर click करके खरीद सकते है। (Network Marketing Success Tips in Hindi – सफलता के 5 स्वर्णिम नियम) इन्हें भी पढ़ना मत भूले ये Quality आपको बड़ा बना देगी। Honesty is the Best Policy Hindi Motivational Story Inspirational Success Story in Hindi । किसी के बिना किसी का काम नहीं रुकता। 2% लोग ही सफल क्यों है, 98% नहीं। The Winning Mentality Motivational Story for Success in Life in Hindi बड़ा बनना है तो रोज करें ये काम। Best Motivational Story for Success in Hindi वो करो जो 99% लोग नहीं कर रहे है। The MINDSET of High Achievers Motivational Story in Hindi अगर आप ऐसी ही और भी Video को Animation के साथ देखना चाहते है। आप मुझे मेरे YouTube Channel पर Subscribe कर सकते है। Thank You FacebookWhatsAppTwitterGoogle+EmailShare Tagged #Marketing, #MarketingTips, #NetworkMarketing, #Success, ankur rathi, Marketing Success, Marketing Success Tips, Marketing Success Tips in Hindi, Network Marketing, Network Marketing Success, Network Marketing Success Tips, Network Marketing Success Tips in Hindi, Success Tips, Success Tips in Hindi धैर्य रखो, सब कुछ मिलेगा।



Rule (4) – औसत के नियम का प्रयोग कीजिये (Use the Law of Average)



औसत का नियम आपके लिए हर क्षेत्र में मददगार साबित होता है। हम इसी बात को detail में समझते है। Author ने बीमा कराने वाले लोगो में 1:56 के औसत की खोज की। इसका मतलब है – अगर आप लोगो से पूछेंगे की आप अपने जीवन का बीमा कराना चाहते है या नहीं। तो 56 में से 1 आदमी आपसे बीमा कराने के लिए तैयार हो जायेगा।


यानी की अगर आप एक दिन में 168 लोगो से पूछेंगे तो आप 3 बार सफल होंगे। और आपको ये जानकर खुशी होगी की ये एक बहुत ही बड़ी सफलता है। औसत के नियम में आपकी सफलता इस बात में छुपी हुई है की आप कितनी जल्दी ज्यादा से ज्यादा लोगो से मिलते है।

ये Quality आपको बड़ा बना देगी। Honesty is the Best Policy Hindi Motivational Story
अगर आप औसत के नियम का अच्छी तरह प्रयोग करते है, तो आप बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते है। मैं आपको detail में समझाता हूँ कैसे। Author ने 20 साल की उम्र में ही एक बीमा company में सेल्समैन की नौकरी कर ली। 21 साल की उम्र में वह अपने पहले ही साल में 10 लाख डॉलर से ज्यादा का बीमा बेचने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति था। Author के अनुसार उनका औसत था।

10 : 5 : 4 : 3 : 1

यानी कि अगर author 10 लोगो से phone पर बात करता था। तो उसमे से 5 व्यक्ति मिलने को तैयार हो जाते थे। जिनमे से एक मिलना cancel कर देता था, और सिर्फ 4 ही मिल पाते थे। इन चार में से 3 लोग ही author को पूरी तरह से सुनते थे। और इन तीनों में से कोई एक व्यक्ति ही author का सामान खरीदता था। इस तरह author एक व्यक्ति से 300 डॉलर कमा लेता था।

किसी से भी phone पर बात करते समय author का ध्यान इस बात पर रहता था। की कोई भी 5 व्यक्ति उससे मिलने के लिए हाँ कर दे। Author उन लोगो के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता था। जो मुलाकात के लिए आये ही नहीं या फिर जिन्होंने author की बात ही नहीं सुनी या जिन्होंने author का सामान ही नहीं खरीदा।

Some Motivational Stories कानों सुना और आँखों देखा भी झूठ हो सकता है



Rule (5) – अपना औसत सुधारिये (Improve Your Average)


                  जो लोग network marketing करते है। वे सभी हमेशा अपना target पूरा कर लेते है। बस फर्क इतना होता है की कुछ लोग इसे पूरा करने में ज्यादा समय लेते है तो कुछ लोग कम समय लेते है। अगर आप आज ही अपने परिणामो को दुगना करना चाहते है। तो इसका एक सीधा सा रास्ता है, और वो है – जिन लोगो से आप कल या फिर अगले साल मिलने वाले है।

उनसे पहले ही मिलिए बल्कि  उनसे आज ही मिलिए। Network marketing में बड़ी सफलता हासिल करने की सही कुंजी लोगो को तैयार करना नहीं है बल्कि इतना ज्यादा सुनियोजित और अनुशासित बनना है की आप ज्यादा से ज्यादा लोगो से मिल सके, और जल्दी से जल्दी मिल सके।

No comments:

Post a Comment