07 May, 2019

खर्चा करके पैसा आये , तो ये दुनिया का सबसे अच्छा तरीका है ।

*एक परिवार का कम से कम कुल मासिक खर्च =3000 तक*

*दूसरी दुकानों से आय -कुछ नहीं @ जीरो*

🚫❌✖❌❎0️⃣

Vestige से

(1) 10-20 % MRP पर छूट

(2) 10 % के फ़्री प्रोडक्ट्स हर माह।

(3) 5-20 % मनी बैक गैरंटी/पैसा बैंक में ट्रान्सफर।

✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


ग्रेट ऑफ़र

CONSISTENCY OFFER

*2500 रुपये के प्रोडक्ट्स*

लगातार 6 माह 3 तारीख से 10 तारीख तक लेने पर-

*7वे माह 2500 रुपये के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री*

@  *2500 रुपये यानी कुल 3000 MRP के प्रॉडक्ट्स लिये* =3000×6=18,000/-

(1)बचत =3000/- 6 माह में

(2) 5% बैंक में 120×6=720/-

(3) फ़्री प्रोडक्ट्स 10%के 250×6=1500/-

(4)3000 MRP के प्रॉडक्ट्स 7वे माह एकदम फ़्री।

=(1) 3000 (बचत)➕

(2) 720 बैंक में➕

(3) 1500 के फ़्री प्रॉडक्ट्स ➕

(4) 3000 MRP के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री

*कुल  = 8220/- का फायदा 6 माह में , क्योंकि हमने तो कुल  15000 रुपये 6 माह में 2500/-×6के हिसाब से खर्च किये थे* ।

*15000-8220(फायदा)=6880 वास्तव में कुल खर्च किया इन 6 माह में खुद की खरीद पर*


✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


और


एक ID नम्बर से 4 ऑफर ले सकते हैं,


यानी 2500×4=10,000/- तक के प्रॉडक्ट्स खरीद कर उच्च गुणवत्ता के सामान को अपने कुछ मित्रों को भी दे सकते हैं।

फायदे वही-जो ऊपर बताये हैं:-


(1) 10,000 के प्रोडक्ट्स

(MRP '12000/-)


2000/- पॉकेट मनी कमा लीजिये ।



(2)बैंक में 500-1000/-  तक हर माह।


(A) 5%लेबल पर  = 10,000 का 500 बैंक में ,

(B)8% लेबल पर  = 800/-

(C) 11% लेबल पर  = 1100/-

(D)14% लेबल पर = 1400/-

(E) 17% लेबल पर = 1700/-

(F) 20% लेबल पर = 2000/-


"आपको आपकी खुद की खरीद पर अगर 10,000 के प्रॉडक्ट्स पर 2000/- मनी बैंक में आने लगे तो मेरे ख्याल से इससे अच्छा सौदा कौन सा होगा।"



(3) 1000/- के प्रॉडक्ट्स फ़्री 10% के हिसाब से ।



(4) 10,000/- के प्रॉडक्ट्स फ़्री, 7वे माह।


💯✅✅


फायदे जबरदस्त,

और अपनी

लाइफ  होगी मस्त ,

क्योंकि खुद की खरीद से पैसा रहा है।


😀🙂🤗🤣🥰🤩🙄😯🤣


*इसलिये चारों तरफ VESTIGE ही VESTIGE छायी है*।


✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


हमारे पास अपनी जिंदगी में खुद के लिये खुद के परिवार के लिये समय नहीं है:- हम जीते जी समय के  बन्धन में जी रहे हैं ,

क्योंकि हमने अपना समय बेच दिया "जी हाँ हम 8-10 घन्टे जहां से पैसा कमा रहे हैं, वहां अपना समय बेच कर ही पैसा कमा रहे हैं"।

हमें इस बन्धन से आजाद होने के लिये,

खुद की शर्तों पर जिन्दगी जीने के लिये ,

समय के बन्धन को तोड़ना पड़ेगा और समय की स्वतंत्रता के लिये

केवल एक साल से 5 साल तक कोई ऐसा काम करना पड़ेगा, जिससे हमें जिन्दगी में बार-बार वही काम ना करते हुए भी पैसा आये।

यानी

आज तक हम "सक्रिय आय" (ACTIVE INCOME)प्राप्त कर रहें हैं,

काम करते हैं तो पैसा आ रहा है- काम बंद-पैसा आना बंद।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


"TIME IS MONEY"

समय ही धन है, समय बहुमूल्य है/कीमती है।

हमारी बुद्धि/विवेक/ज्ञान/डिग्री/अनुभव - हमें अमीर नहीं बनाते,

बल्कि ठीक "समय" पर लिये गए "निर्णय"लेना है ,और उसी दिशा में काम करना है, जिस दिशा से हमारी दशा बदले।

"आप अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिये जिस सामान को इस्तेमाल कर रहें हैं, अगर उसका ब्राण्ड "नाम" बदल कर / और जहाँ से आज तक लेते आ रहे हैं- उस "दुकान" की "दिशा" बदल कर आपकी जिन्दगी की "दशा"बदल रही है , तो देर किस बात की?

और समय की उपयोगिता को समझ कर कार्य को कई गुणा बढाने के द्वारा पहले समय बढ़ाना है यानी खुद के 2 घन्टे × 1000 लोगों की टीम के 2 घन्टे = 2000घन्टे और यही समय ही हमारा इन्वेस्टमेंट है, धीरे धीरे हमारे कार्य का समय घट जायेगा और आय बढ़ेगी , जो एक दिन अवश्य  ही  हमें अमीरी की तरफ ले

जाएगी  ।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


हमें एक जिन्दगी जीने को मिली है , पर यदि हम कुछ बड़ा और अच्छा करना चाहते हैं तो हमें कुछ महान लेखकों की पुस्तकें पढ़ लेनी चाहिये-और जब आप आप उन सकारात्मक विचार धारा / आशावादी पुस्तकों को पढ़तें हैं,  तो आप महसूस करेंगे आप ने वह जीवन जी लिया ,जिसका निचोड़ उन्होनें अपने जीवन के सार संक्षेप (गवाहियाँ) को द्वारा रखा है। एक पुस्तक एक माह यानी 12 माह में 12 पुस्तक, और इस तरह आप हर माह एक नयी पुस्तक पढेंगे तो यकीनन एक साल में 12 पुस्तकें पढ़ लेंगे तो 12 सफल लोगों की असफलता के कारण और उन से बचाव के उपाय द्वारा सफलता तक पहुंच के तरीके पढ़ लेंगे/जान लेंगे।


10 साल में =10×12=120 पुस्तकें

और ये 120 पुस्तकें आपको भी महान बना देंगी।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


निष्क्रिय आय (PASSIVE INCOME)

के लिये काम कीजिये:-

जिसमें आप एक बार काम करें और आपकी एक ,दो , तीन पीढ़ी तक पैसा आये।

(1) वैज्ञानिक बनें- नई खोज करें -आज की जरूरत को समझ कर नयी तकनीक विकसित करें।

(2)गायक/लेखक/गीतकार/संगीतकार/फ़िल्म प्रोडूसर:- बनें।

(3) मैक डोनल/बाटा/टाटा/रिलायंस की फ्रेंचाइजी ले लें और

पैसे से पैसा उगायें।

(4) प्रॉपर्टी लें और किराये पर दे कर पैसा बनाएं ।


माफ़ कीजिये, मैं आपको निरुत्साहित नहीं कर रही,

सलाह दे रहीं हूँ,


आप सोच रहे होगें :- ये सब मैं नहीं कर सकता/सकती,

पैसे/और ज्ञान की कमी के कारण।

तो

आप एक खेत में आम , अमरूद का बाग लगा लीजिये,

फिर 5 साल बाद आपको बार बार गुठलियों को नहीं बोना , बस फायदा ही फायदा ।


दोस्तो :- हम तो आम का बाग भी नहीं लगा सकते, उसमें भी पैसे और अनुभव की आवश्कता होगी।

हमारे पास कुछ उदारहण हैं जिन्होंने एक बार मेहनत की और आज अच्छा पैसा कमा रहें है:-


(1) टेलीकाम सैक्टर

(2)बैंकिंग सैक्टर

(3) फ़ेस बुक /वॉट्सएप्प/माइक्रोसॉफ्ट के मालिक

(4)LIC

(5) रियल एस्टेट

(6) नेटवर्क मार्केटिंग

सबसे अच्छा और बिना इन्वेस्टमेंट का व्यवसाय ।

अगर कोई आपको पैसे लगा कर नेटवर्क मार्केटिंग के लिए कह रहा है तो जांच लीजिये, कहीं मनी circulation वाली स्कीम /स्केम्ब/सकेंदल तो नहीं ।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


जिसने "जन" कमाया , उसने "धन" कमाया।

सोचिये - कल जब हम ना हों दुनिया में तो हमारी अन्तिम यात्रा में कितने लोग होंगे और कौन  होंगे?


समय कमाना यानी =" जन "कमाना ।

व्यक्ति के ऊपर व्यक्ति और परिवार के ऊपर परिवार को अपनी टीम बनाएं और योज्ञता नहीं नेटवर्क की ताक़त ही अमीरी की राह है।


*समय कमाओ-2-5 साल नेटवर्क बनाओ*


वर्ना तो काम करो-जिंदगी भर।


नेटवर्क में 5 वर्ष बाद- समय की आज़ादी।


*एक व्यक्ति 25 साल की उम्र में काम पर लगा*

और

*60 साल की उम्र तक काम करता रहा रिटायर्मेंट तक*

60 साल की उम्र- 25 साल की उम्र =35 साल काम किया।

*हर रोज 8 घण्टे काम किया। और  साल भर काम किया*

*8 घण्टे प्रतिदिन × 300 दिन साल भर* =

*2400 घण्टे साल भर काम किया*

*2400घण्टे साल*

          ×

*35 साल = 84000 घण्टे काम किया।*


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


मान लो-


*(1)50,000 रुपये माह कमाये*।

50,000 ×12 माह=6,000,000

(6 लाख सालाना)


(2) 6 लाख साल ×35 साल , यही आय , कितनी तरक्की और कितनी आय बढ़ेगी??


(3) 50, 000÷ 8 घण्टे रोज यानी 240 घण्टे माह के हिसाब से कुल घण्टे आय = 208 रुपये प्रति घण्टे।


*नेटवर्क में 5 वर्ष 2 घण्टे पार्ट टाइम*

12 माह ×  2 घण्टे।

30 दिन × 2 घण्टे = 60 घण्टे।

*60 घण्टे × 5 साल नेटवर्क के = 300 घण्टे*।

इसके बाद बस पैसे को इंजॉय कीजिये ।

आय हर घण्टे= 1-2  लाख  माह।

*एक लाख × हर माह , 12 माह साल के 12 लाख / यानी 35 साल* =

*42 लाख*

*आपकी उम्र 60 साल तक आय प्राप्त की*


*60 घण्टे आपने लगाये नेटवर्क बनाने में*

*5 साल काम किया रोज 2 घण्टे*

*42,000,000÷60= हर घण्टे आय 7 लाख* ।

✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


दोस्तो ,

आज हम जो भी काम कर रहे हैं उससे पैसा आ रहा है,

पर हमारी जरूरतों को पूरा करना तो दूर-जैसे तैसे खर्च ही निकल पा रहा है ,

कारण

हमारे -पैसे कमाने का तरीका और बढ़ती हुई महंगाई-

अगर हमारी आय का श्रोत केवल एक रहेगा और आय हम पर ही आश्रित है तो हम सचमुच बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहें हैं

क्योंकि @ हम बीमार-हमारा परिवार -पैसे पैसे को मोहताज और हम दुनिया से अलविदा हुए -कमाई बंद।

हमने अपने परिवार की ✅✅आर्थिक सुरक्षा के लिये कभी सोचा ही नहीं!


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


दोस्तो ,

मैं भी बहुत अच्छा पैसा कमा रही हूं,

नौकरी कर रही हूं,

पर 2013 में एक रात अचानक परिवार के साथ ही हंसी मजाक करते हुए मुझे हाई  ब्लड प्रेशर के कारण छोटा सा ब्रैन अटेक हो गया, मैं बेहोश थी , मेरे घर वाले मुझे हॉस्पिटल ले गए और मेरी विलिंग पावर और ईश्वर पर आस्था का परिणाम, लोगों की प्रार्थनायों द्वारा मैं बच गई ,पर उस समय मैं दिन रात अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गयी, ईश्वर पर अगर आपका भरोसा है तो वह आपके लिये खुद रास्ते सामने लायेगा,

और यही मेरे साथ हुया,

मेरी बहन का बेटा पिछ्ले 9-10 सालों से जानी मानी नेटवर्क कंपनी की खाद का व्यापार कर रहा था और वह उन 9-10 सालों में कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग के लिए बात करने मेरे पास नहीं आया, क्योंकि उसी कंपनी को हमने 2004 में जोइन करके छोड़  दिया था


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*5-20%कमीशन के अनुसार आपकी आय*


(1) 1आप ×10 परिवार

*1000 -3000 तक का सामान खरीदने वाले 10 परिवारों को कंपनी से जोड़ो*

आपका  टर्न ओवर 3000 ×10=30,000/'

आय - 3000 तक।


(2) 10 परिवार × 10 परिवार = 100

100 परिवार × 3000 = 3 लाख का टर्न ओवर

आय- 30,000/-


(3) 100 परिवार ×10 =1000×3000=30,00000/-

आय - 2-3 लाख ।


(4)1000×100= 1 लाख लोग ×3000= 300,000,000(तीस करोड़ का टर्न ओवर)

आय = 30 लाख (असीमित)

नेटवर्क की ताक़त देख लीजिये, मात्र परिवार की जरूरत का सामान हर परिवार हर माह ले रहा है और आप 4 साल में एक लाख लोगों के नेटवर्क के टॉप पर होते हैं और आप की आय 30 लाख होती है।

*अब जब कभी कोई नेट्वर्कर अपनी लाखों की आय का चैक दिखाये तो हैरान ना हों* , बल्कि विश्वाश करें कि उस नेटवर्कर का निर्णय और मेहनत ने उसे उस काबिल बनाया और आप भी इतनी और बल्कि इससे बड़ी आय के हक़दार बन सकते हैं, सबसे अच्छी बात है -नेटवर्कर के मन में घमंड नहीं होगा, बल्कि वो आज भी आपको आगे बढ़ाने के लिये आपके साथ खड़ा है।

*नेटवर्क मार्केटिंग के सिस्टम के कारण हर कोई अपने से नीचे वाले को ऊंचा उठाने को तैयार है*


✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


*पैसा कमाना है*-

*नेटवर्क बनाईए, क्योंकि यहां असीमित पैसा है*

*खुद का विकास* ,

*सकारात्मक सोच,*

और

*स्वास्थ्य जागरूकता*

के लिये

*नेटवर्क मार्केटिंग कीजिये*

इतना कुछ है इस इन्डस्ट्री में कि आप खुद हैरान हो जायेंगे।

जैसे

*कम या बिना लागत का व्यसाय*

*समय / पैसा/जीवन और परिवार की सुरक्षा*

*मान सम्मान*

*विदेश यात्राएं*

*बड़ी और VIP कारें* ।

*बड़े बड़े विला और घर के लिये पैसे*


दोस्तो

जब हमारा कुछ जा नहीं रहा , बल्कि बेशुमार दौलत  आने के लिये रास्ता मिल रहा है, तो हमें कितनी देर करना चाहिये??

बिल्कुल नहीं

और बिना देर किये उत्तम गुणवत्ता के सामान को लेते हुए अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहिये।

21 वी सदी का SMART BUSINESS यही है।

*मौके का फायदा उठाईये*

और

*चौका लगा दीजिए* ,

*कब तक अपने और अपनों के सपनों को समझौता करते हुए मारते रहेंगे*

याद रखिये जो आज आप अपने बच्चों को देंगे , वही 100 गुणा करके आपके बच्चे आपको लौटाएंगे।

यानी

*बच्चे को खिलौना या मन पसंद फोन चाहिये- आपके पास पैसे नहीं हैंं*

*आप बच्चे को उसकी पसंद के सामान दिलाने के बदले सुझाव/सलाह देंगे"बेटा  जितनी चादर हो उतने पैर पसारने चाहिये"* ।

बच्चा अभी कुछ नहीं कह सकता, /कुछ नहीं कर सकता, पर जो अनजाने में उसके दिमाग में हो रहा है ,उसे आप नहीं देख पा रहे-क्या आप जानते हैं उसके अवचेतन मन में असमर्थता के कुछ बीज पनप रहे है और वो आपको रोल मॉडल मान कर आपके पद चिन्ह पर चल रहा है-आप बुड्ढ़े हो गए -आपका बच्चा परिवार को चला रहा है- आपने अपनी जरूरत के लिये कुछ पैसे मांगे, बेटे ने नसीहत दे दी- *पापा मेरे पास अभी "पैसे नहीं है-फिजूल खर्चे मत करो, मेरी जितनी चादर होगी , उतना ही तो करूंगा"*।

इस पूरे घटनाक्रम में किसी की भी गलती नहीं है, बस  आपने एक भूल कर दी थी, -मेरे जैसा कोई 2019 में आपके पास *एक सुनहरा अवसर* ले कर आय था और आपने ना तो उस व्यक्ति की भावना को समझा , ना *खूबसूरत मौके को*

और

आज आप कह रहे हैं

काश! उस दिन मैं इस को समझ लेता तो आज मैं भी वहीं होता, जहां मेरा ये दोस्त है।

दोस्त

हमें आपकी चिंता है , इसलिये हम बार बार आपके साथ अपनी मगजमारी/मथापच्ची करते हैं, वर्ना 500 लोग फ़ेसबुक FRIENDS /1000 लोग वॉट्सएप्प, मैसेंजर/इंस्टाग्राम पर/कॉन्टैक्ट बुक/कार्यालय और प्रति दिन मिलने वालों की सख्या अनगिनित है।

और सफल होने को 6 लोग चाहिये, तो मेरे नेटवर्क में 12 से अधिक हैं।

*पर आप मेरे प्रिय/ अजीज  हैं  , अगर मैं सफलता की तरफ बढ़ रहा/रही हूं तो आपको भी साथ रखूगी/ रखूगा*।

और आपको यूं ही समझाते हुए/सिखाते हुए  , कभी प्यार से  और  कभी नाराजगी से ये सब बताती रहूंगी/ रहूंगा और मुझे उम्मीद है आप मेरे प्रेम पूर्ण कार्य को 2 वर्ष बाद अवश्य समझेंगे।


एक गीत याद आ रहा है

"तुम अगर साथ देने का वादा करो,


*Tum Agar Saath Dene Ka Wada Karo / तुम अगर साथ देने का वादा करो*


तुम अगर साथ देने का वादा करो

मैं यूँ ही मस्त नग्में लूटाता रहूँ

तुम मुझे देखकर मुस्कुराती रहो

मैं तुम्हे देखकर गीत गाता रहूँ

कितने जलवे फिजाओं में बिखरे मगर मैने अब तक किसी को पुकारा नहीं तुमको देखा तो नज़रें ये कहने लगी हमको चेहरे से हटना गंवारा नहीं

तुम अगर मेरी नज़रों के आगे रहो

मैं हर एक शय से नज़रें चुराता रहूँ

मैने ख्वाबों में बरसों तराशा जिसे

तुम वही संगमरमर की तस्वीर हो

तुम ना समझो तुम्हारा मुक़द्दर हूँ मैं

मैं समझता हूँ तुम मेरी तकदीर हो

तुम अगर मुझको अपना समझने लगो

मैं बहारों की महफ़िल सजाता रहूँ

मैं अकेला बहोत देर चलता रहा

अब सफ़र जिंदगानी का कटता नहीं

जब तलक़ कोई रंगीन सहारा ना हो

वक्त काफ़िर जवानी का कटता नही

*तुम अगर हमकदम बन के चलती रहो मैं ज़मींपर सितारें बिछाता रहूँ*


दोस्त ,

नाराज मत होना ,

पर आपके साथ की चाहत  के तलबगार हैं बेताब हैं इसलिये आप को याद करके ये गीत लिख दिया।

आईये -

*हम साथ साथ आगे बढ़ें और सफलता को प्राप्त करें*

*अगर आप आज इस सुनहरे व्यवसाय से जुड़े और कल को कोई बेरोजगार आपसे काम के लिये सलाह मागें तो आप उसे यह अवसर बताईये और जब वो अमीर बन जायेगा , सब से ज्यादा आपका धन्यवाद करेगा, आपको याद करेगा*


संक्षेप में:- नेटवर्क मार्केटिंग सबसे अच्छा अवसर है आज के दौर का।


(Business Consultant)

📲+91 9013245237

📞 +9582925730


No comments:

Post a Comment