मुझे 10-12 ऐसे जुझारु और कुशल कार्य करने वाले लोगों की जरुरत है ,
जो खुद पर विश्वाश रखते हुए ,
पहले 3 माह में 25000/-हजार ,
6 माह में 50000/-और
1-2 साल में 3-5 लाख ,
और 5 वर्ष के बाद 10-15-20 लाख रुपये कमाने की ख्वाईश रखते हों ,
मेरे पास ऐसी लीडरों की टीम है ,जो सही तरीके से पैसे कमाने के हुनर सिखाने को तैयार हैं।
ये सब बातें हमारे लिये एक सपने के जैसी हैं यानि हमें यकीन नहीं होता ,
पर ये सच है ,कि योग्यताओं से अमीरी नहीं आ सकती ,
और एक अकेले व्यक्ति द्वारा कठिन परिश्रम से भी अमीर बनना मुश्किल है,
पर अगर आप चाहते हैं कि आप कुछ नया और दुनिया से हट के करें तो आज , और अभी नेटवर्किंग मार्केटिंग सबसे अच्छा विकल्प है।
बिना इन्वेस्टमेंट के,
बिना जोखिम के ,
घर से पार्ट टाइम में किया जाने वाला 21वीं सदी का बेहतरीन व्यापार है -नेटवर्क मार्केटिंग ।
आप चाहें तो HARD WORK को चुनें ,जैसे कि 95% लोग अक्सर चुनते आये हैं -और 25 वर्ष की आयु से काम पर लग कर रोज 8 घण्टें अपना कीमती समय बेच कर 35 साल तक वही करें जो आप कर रहे है -आपको इस का अंदाजा भी नहीं होगा, कि पूरी जिन्दगी 60 साल के रिटायर्मेंट में आपने कितने घण्टे काम किया?
25 साल से 60साल तक यानि 35 साल
8 घण्टे रोज ×300 दिन साल के =2400घण्टे साल ×35साल =84000घण्टे ।
एक घण्टें में आप कितना कमायेंगे , 100, 200, 500,या 1000 रुपये घंटे ?
नौकरी से अमीर बन पाना मुश्किल है-रोटी,कपड़ा और कुछ मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकती है
-BMW, AUDI, जगुआर, फरारी, मर्सडीज जैसी गाड़ी,
बंगले ,
विदेश यात्रा सब मात्र सपने ही रह जायेंगे।
कारण है पैसों की कमी (1) बढ़ती हुई महंगाई (2) पैसे कमाने के तरीके ।
हमारे सपनें बड़े हैं मान एक लो बड़ा गोला , और कमाई बिंदु बराबर गोल , तो बिंदु बराबर गोले में बड़ा गोला फिट नहीं होता , तो हम करते हैं समझौते एडजस्टमेंट। यानी पैसे के हिसाब से जरूरतें कम करते जाते हैं,
अगर हमने अपने सपनों का गोला बड़ा ही रखा है , तो हमें अपने आमदनी के गोले को इतना बड़ा करना है , कि सपनों का गोला , आय के गोले से छोटा हो जाये। हम आपकी मदद करेंगे - "कैसे" करना है।
अगर आज आपकी अंदर की आत्मा आपको प्रेरित करे तो आप भी POVERTY दरिद्रता के श्राप को तोड़ कर अमीरी की राह चुन सकते हैं, नेटवर्क में आपकी सफलता वास्तव में अन्य व्यक्ति को सफल बनाने पर निर्भर होती है, आप जिसे स्पोंसर करते है उसे प्रॉडक्ट्स,और कंपनी की जानकारी देते है ,और अपने ज्ञान,हुनर,कौशल को दिन प्रतिदिन बढ़ाते हैं,इतिहास में आज जितने भी लोग दुनिया में सफल और अरबपति हैं वो सभी अच्छे नेटवर्कर है। आपको सफल बनाने की जिम्मेदारी हमारी है -आपको तो बस निर्णय लेना है और ऐक्शन में आना है ,बाकी हमारे ऊपर छोड़ दीजिए । हमारी UPLINE और एजुकेशन सिस्टम बहुत बढ़िया है। जब बात 2 लाख से 10लाख कमाने की और तक़दीर बदलने की हो तो,सोचने में देर ना करे और संकोच ना करें।
सम्पर्कः 9013245237
No comments:
Post a Comment