24 August, 2020

मिले चुनौती चाहे जितनी, हमने सीना तान लिया है ,लक्ष्य रहेंगे पूरा करके अब हमने ये ठान लिया है

मिले चुनौती चाहे जितनी, 
हमने सीना तान लिया है (×2)

 लक्ष्य रहेंगे पूरा करके,
अब हमने ये ठान लिया है 
 ठान लिया है, ठान लिया है, ठान लिया है 
ठान लिया है, ठान लिया है, ठान लिया है 

(1)  हम अपना इतिहास रचेंगे, 
ये संकल्प उठाते हैं (×2)

 सपनों को पूरा करने की, 
कसम सभी हम खाते हैं (×2) 

 वही सिकंदर कहलाता है,
 जिसने कार्य महान किया है

 लक्ष्य रहेंगे पूरा करके
 अब हमने ये ठान लिया है 
 ठान लिया है, ठान लिया है, ठान लिया है
 ठान लिया है, ठान लिया है, ठान लिया है

 IF YOU HAVE A DESIRE,
 YOU MUST HAVE SOME FIRE,
 JUST PUT YOUR HEART & SOUL IT, 
JUST DO IT, YOU CAN DO IT.

(2)  तूफानों से टकराने का,
 दम बाजू में रखते हैं (×2)

 हैं इतने फ़ौलाद इरादे,
 आसमान छू सकते हैं (×2) 

 जोश जुनून के ज़ज़्बे से, 
हर मुश्किल को आसान किया है 

 लक्ष्य रहेंगे पूरा करके,
 अब हमने ये ठान लिया है

 ठान लिया है, ठान लिया है, ठान लिया है
 ठान लिया है, ठान लिया है, ठान लिया है

 (3) स्वप्न सभी के पूरे हों जब,
 मिशन तभी पूरा होगा (×2)

 सोचो, समझो, जानो तब, 
इन भावों का फल क्या होगा (×2) 

 हर बाजी हम ही जीतेंगे,
 हमने ये एलान किया है 

 लक्ष्य रहेंगे पूरा करके,
 अब हमने ये ठान लिया है

 ठान लिया है, ठान लिया है, ठान लिया है 
ठान लिया है, ठान लिया है, ठान लिया है

(4)  चाहे कोई कुछ भी बोले, 
हम मंज़िल पा कर ही रहेंगे

 ऐसा काम करेंगे जग में, 
लोग यही बस कहा करेंगे (×2)

 विंनिग टीम के जाँबाजों ने,
 शुरू विजय अभियान किया है

 लक्ष्य रहेंगे पूरा करके,
 अब हमने ये ठान लिया है

 ठान लिया है, ठान लिया है, ठान लिया है
 ठान लिया है, ठान लिया है, ठान लिया है 
 -WINNING TEAM

No comments:

Post a Comment