07 May, 2019

खर्चा करके पैसा आये , तो ये दुनिया का सबसे अच्छा तरीका है ।

*एक परिवार का कम से कम कुल मासिक खर्च =3000 तक*

*दूसरी दुकानों से आय -कुछ नहीं @ जीरो*

🚫❌✖❌❎0️⃣

Vestige से

(1) 10-20 % MRP पर छूट

(2) 10 % के फ़्री प्रोडक्ट्स हर माह।

(3) 5-20 % मनी बैक गैरंटी/पैसा बैंक में ट्रान्सफर।

✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


ग्रेट ऑफ़र

CONSISTENCY OFFER

*2500 रुपये के प्रोडक्ट्स*

लगातार 6 माह 3 तारीख से 10 तारीख तक लेने पर-

*7वे माह 2500 रुपये के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री*

@  *2500 रुपये यानी कुल 3000 MRP के प्रॉडक्ट्स लिये* =3000×6=18,000/-

(1)बचत =3000/- 6 माह में

(2) 5% बैंक में 120×6=720/-

(3) फ़्री प्रोडक्ट्स 10%के 250×6=1500/-

(4)3000 MRP के प्रॉडक्ट्स 7वे माह एकदम फ़्री।

=(1) 3000 (बचत)➕

(2) 720 बैंक में➕

(3) 1500 के फ़्री प्रॉडक्ट्स ➕

(4) 3000 MRP के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री

*कुल  = 8220/- का फायदा 6 माह में , क्योंकि हमने तो कुल  15000 रुपये 6 माह में 2500/-×6के हिसाब से खर्च किये थे* ।

*15000-8220(फायदा)=6880 वास्तव में कुल खर्च किया इन 6 माह में खुद की खरीद पर*


✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


और


एक ID नम्बर से 4 ऑफर ले सकते हैं,


यानी 2500×4=10,000/- तक के प्रॉडक्ट्स खरीद कर उच्च गुणवत्ता के सामान को अपने कुछ मित्रों को भी दे सकते हैं।

फायदे वही-जो ऊपर बताये हैं:-


(1) 10,000 के प्रोडक्ट्स

(MRP '12000/-)


2000/- पॉकेट मनी कमा लीजिये ।



(2)बैंक में 500-1000/-  तक हर माह।


(A) 5%लेबल पर  = 10,000 का 500 बैंक में ,

(B)8% लेबल पर  = 800/-

(C) 11% लेबल पर  = 1100/-

(D)14% लेबल पर = 1400/-

(E) 17% लेबल पर = 1700/-

(F) 20% लेबल पर = 2000/-


"आपको आपकी खुद की खरीद पर अगर 10,000 के प्रॉडक्ट्स पर 2000/- मनी बैंक में आने लगे तो मेरे ख्याल से इससे अच्छा सौदा कौन सा होगा।"



(3) 1000/- के प्रॉडक्ट्स फ़्री 10% के हिसाब से ।



(4) 10,000/- के प्रॉडक्ट्स फ़्री, 7वे माह।


💯✅✅


फायदे जबरदस्त,

और अपनी

लाइफ  होगी मस्त ,

क्योंकि खुद की खरीद से पैसा रहा है।


😀🙂🤗🤣🥰🤩🙄😯🤣


*इसलिये चारों तरफ VESTIGE ही VESTIGE छायी है*।


✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


हमारे पास अपनी जिंदगी में खुद के लिये खुद के परिवार के लिये समय नहीं है:- हम जीते जी समय के  बन्धन में जी रहे हैं ,

क्योंकि हमने अपना समय बेच दिया "जी हाँ हम 8-10 घन्टे जहां से पैसा कमा रहे हैं, वहां अपना समय बेच कर ही पैसा कमा रहे हैं"।

हमें इस बन्धन से आजाद होने के लिये,

खुद की शर्तों पर जिन्दगी जीने के लिये ,

समय के बन्धन को तोड़ना पड़ेगा और समय की स्वतंत्रता के लिये

केवल एक साल से 5 साल तक कोई ऐसा काम करना पड़ेगा, जिससे हमें जिन्दगी में बार-बार वही काम ना करते हुए भी पैसा आये।

यानी

आज तक हम "सक्रिय आय" (ACTIVE INCOME)प्राप्त कर रहें हैं,

काम करते हैं तो पैसा आ रहा है- काम बंद-पैसा आना बंद।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


"TIME IS MONEY"

समय ही धन है, समय बहुमूल्य है/कीमती है।

हमारी बुद्धि/विवेक/ज्ञान/डिग्री/अनुभव - हमें अमीर नहीं बनाते,

बल्कि ठीक "समय" पर लिये गए "निर्णय"लेना है ,और उसी दिशा में काम करना है, जिस दिशा से हमारी दशा बदले।

"आप अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिये जिस सामान को इस्तेमाल कर रहें हैं, अगर उसका ब्राण्ड "नाम" बदल कर / और जहाँ से आज तक लेते आ रहे हैं- उस "दुकान" की "दिशा" बदल कर आपकी जिन्दगी की "दशा"बदल रही है , तो देर किस बात की?

और समय की उपयोगिता को समझ कर कार्य को कई गुणा बढाने के द्वारा पहले समय बढ़ाना है यानी खुद के 2 घन्टे × 1000 लोगों की टीम के 2 घन्टे = 2000घन्टे और यही समय ही हमारा इन्वेस्टमेंट है, धीरे धीरे हमारे कार्य का समय घट जायेगा और आय बढ़ेगी , जो एक दिन अवश्य  ही  हमें अमीरी की तरफ ले

जाएगी  ।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


हमें एक जिन्दगी जीने को मिली है , पर यदि हम कुछ बड़ा और अच्छा करना चाहते हैं तो हमें कुछ महान लेखकों की पुस्तकें पढ़ लेनी चाहिये-और जब आप आप उन सकारात्मक विचार धारा / आशावादी पुस्तकों को पढ़तें हैं,  तो आप महसूस करेंगे आप ने वह जीवन जी लिया ,जिसका निचोड़ उन्होनें अपने जीवन के सार संक्षेप (गवाहियाँ) को द्वारा रखा है। एक पुस्तक एक माह यानी 12 माह में 12 पुस्तक, और इस तरह आप हर माह एक नयी पुस्तक पढेंगे तो यकीनन एक साल में 12 पुस्तकें पढ़ लेंगे तो 12 सफल लोगों की असफलता के कारण और उन से बचाव के उपाय द्वारा सफलता तक पहुंच के तरीके पढ़ लेंगे/जान लेंगे।


10 साल में =10×12=120 पुस्तकें

और ये 120 पुस्तकें आपको भी महान बना देंगी।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


निष्क्रिय आय (PASSIVE INCOME)

के लिये काम कीजिये:-

जिसमें आप एक बार काम करें और आपकी एक ,दो , तीन पीढ़ी तक पैसा आये।

(1) वैज्ञानिक बनें- नई खोज करें -आज की जरूरत को समझ कर नयी तकनीक विकसित करें।

(2)गायक/लेखक/गीतकार/संगीतकार/फ़िल्म प्रोडूसर:- बनें।

(3) मैक डोनल/बाटा/टाटा/रिलायंस की फ्रेंचाइजी ले लें और

पैसे से पैसा उगायें।

(4) प्रॉपर्टी लें और किराये पर दे कर पैसा बनाएं ।


माफ़ कीजिये, मैं आपको निरुत्साहित नहीं कर रही,

सलाह दे रहीं हूँ,


आप सोच रहे होगें :- ये सब मैं नहीं कर सकता/सकती,

पैसे/और ज्ञान की कमी के कारण।

तो

आप एक खेत में आम , अमरूद का बाग लगा लीजिये,

फिर 5 साल बाद आपको बार बार गुठलियों को नहीं बोना , बस फायदा ही फायदा ।


दोस्तो :- हम तो आम का बाग भी नहीं लगा सकते, उसमें भी पैसे और अनुभव की आवश्कता होगी।

हमारे पास कुछ उदारहण हैं जिन्होंने एक बार मेहनत की और आज अच्छा पैसा कमा रहें है:-


(1) टेलीकाम सैक्टर

(2)बैंकिंग सैक्टर

(3) फ़ेस बुक /वॉट्सएप्प/माइक्रोसॉफ्ट के मालिक

(4)LIC

(5) रियल एस्टेट

(6) नेटवर्क मार्केटिंग

सबसे अच्छा और बिना इन्वेस्टमेंट का व्यवसाय ।

अगर कोई आपको पैसे लगा कर नेटवर्क मार्केटिंग के लिए कह रहा है तो जांच लीजिये, कहीं मनी circulation वाली स्कीम /स्केम्ब/सकेंदल तो नहीं ।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


जिसने "जन" कमाया , उसने "धन" कमाया।

सोचिये - कल जब हम ना हों दुनिया में तो हमारी अन्तिम यात्रा में कितने लोग होंगे और कौन  होंगे?


समय कमाना यानी =" जन "कमाना ।

व्यक्ति के ऊपर व्यक्ति और परिवार के ऊपर परिवार को अपनी टीम बनाएं और योज्ञता नहीं नेटवर्क की ताक़त ही अमीरी की राह है।


*समय कमाओ-2-5 साल नेटवर्क बनाओ*


वर्ना तो काम करो-जिंदगी भर।


नेटवर्क में 5 वर्ष बाद- समय की आज़ादी।


*एक व्यक्ति 25 साल की उम्र में काम पर लगा*

और

*60 साल की उम्र तक काम करता रहा रिटायर्मेंट तक*

60 साल की उम्र- 25 साल की उम्र =35 साल काम किया।

*हर रोज 8 घण्टे काम किया। और  साल भर काम किया*

*8 घण्टे प्रतिदिन × 300 दिन साल भर* =

*2400 घण्टे साल भर काम किया*

*2400घण्टे साल*

          ×

*35 साल = 84000 घण्टे काम किया।*


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


मान लो-


*(1)50,000 रुपये माह कमाये*।

50,000 ×12 माह=6,000,000

(6 लाख सालाना)


(2) 6 लाख साल ×35 साल , यही आय , कितनी तरक्की और कितनी आय बढ़ेगी??


(3) 50, 000÷ 8 घण्टे रोज यानी 240 घण्टे माह के हिसाब से कुल घण्टे आय = 208 रुपये प्रति घण्टे।


*नेटवर्क में 5 वर्ष 2 घण्टे पार्ट टाइम*

12 माह ×  2 घण्टे।

30 दिन × 2 घण्टे = 60 घण्टे।

*60 घण्टे × 5 साल नेटवर्क के = 300 घण्टे*।

इसके बाद बस पैसे को इंजॉय कीजिये ।

आय हर घण्टे= 1-2  लाख  माह।

*एक लाख × हर माह , 12 माह साल के 12 लाख / यानी 35 साल* =

*42 लाख*

*आपकी उम्र 60 साल तक आय प्राप्त की*


*60 घण्टे आपने लगाये नेटवर्क बनाने में*

*5 साल काम किया रोज 2 घण्टे*

*42,000,000÷60= हर घण्टे आय 7 लाख* ।

✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


दोस्तो ,

आज हम जो भी काम कर रहे हैं उससे पैसा आ रहा है,

पर हमारी जरूरतों को पूरा करना तो दूर-जैसे तैसे खर्च ही निकल पा रहा है ,

कारण

हमारे -पैसे कमाने का तरीका और बढ़ती हुई महंगाई-

अगर हमारी आय का श्रोत केवल एक रहेगा और आय हम पर ही आश्रित है तो हम सचमुच बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहें हैं

क्योंकि @ हम बीमार-हमारा परिवार -पैसे पैसे को मोहताज और हम दुनिया से अलविदा हुए -कमाई बंद।

हमने अपने परिवार की ✅✅आर्थिक सुरक्षा के लिये कभी सोचा ही नहीं!


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


दोस्तो ,

मैं भी बहुत अच्छा पैसा कमा रही हूं,

नौकरी कर रही हूं,

पर 2013 में एक रात अचानक परिवार के साथ ही हंसी मजाक करते हुए मुझे हाई  ब्लड प्रेशर के कारण छोटा सा ब्रैन अटेक हो गया, मैं बेहोश थी , मेरे घर वाले मुझे हॉस्पिटल ले गए और मेरी विलिंग पावर और ईश्वर पर आस्था का परिणाम, लोगों की प्रार्थनायों द्वारा मैं बच गई ,पर उस समय मैं दिन रात अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गयी, ईश्वर पर अगर आपका भरोसा है तो वह आपके लिये खुद रास्ते सामने लायेगा,

और यही मेरे साथ हुया,

मेरी बहन का बेटा पिछ्ले 9-10 सालों से जानी मानी नेटवर्क कंपनी की खाद का व्यापार कर रहा था और वह उन 9-10 सालों में कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग के लिए बात करने मेरे पास नहीं आया, क्योंकि उसी कंपनी को हमने 2004 में जोइन करके छोड़  दिया था


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


*5-20%कमीशन के अनुसार आपकी आय*


(1) 1आप ×10 परिवार

*1000 -3000 तक का सामान खरीदने वाले 10 परिवारों को कंपनी से जोड़ो*

आपका  टर्न ओवर 3000 ×10=30,000/'

आय - 3000 तक।


(2) 10 परिवार × 10 परिवार = 100

100 परिवार × 3000 = 3 लाख का टर्न ओवर

आय- 30,000/-


(3) 100 परिवार ×10 =1000×3000=30,00000/-

आय - 2-3 लाख ।


(4)1000×100= 1 लाख लोग ×3000= 300,000,000(तीस करोड़ का टर्न ओवर)

आय = 30 लाख (असीमित)

नेटवर्क की ताक़त देख लीजिये, मात्र परिवार की जरूरत का सामान हर परिवार हर माह ले रहा है और आप 4 साल में एक लाख लोगों के नेटवर्क के टॉप पर होते हैं और आप की आय 30 लाख होती है।

*अब जब कभी कोई नेट्वर्कर अपनी लाखों की आय का चैक दिखाये तो हैरान ना हों* , बल्कि विश्वाश करें कि उस नेटवर्कर का निर्णय और मेहनत ने उसे उस काबिल बनाया और आप भी इतनी और बल्कि इससे बड़ी आय के हक़दार बन सकते हैं, सबसे अच्छी बात है -नेटवर्कर के मन में घमंड नहीं होगा, बल्कि वो आज भी आपको आगे बढ़ाने के लिये आपके साथ खड़ा है।

*नेटवर्क मार्केटिंग के सिस्टम के कारण हर कोई अपने से नीचे वाले को ऊंचा उठाने को तैयार है*


✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅


*पैसा कमाना है*-

*नेटवर्क बनाईए, क्योंकि यहां असीमित पैसा है*

*खुद का विकास* ,

*सकारात्मक सोच,*

और

*स्वास्थ्य जागरूकता*

के लिये

*नेटवर्क मार्केटिंग कीजिये*

इतना कुछ है इस इन्डस्ट्री में कि आप खुद हैरान हो जायेंगे।

जैसे

*कम या बिना लागत का व्यसाय*

*समय / पैसा/जीवन और परिवार की सुरक्षा*

*मान सम्मान*

*विदेश यात्राएं*

*बड़ी और VIP कारें* ।

*बड़े बड़े विला और घर के लिये पैसे*


दोस्तो

जब हमारा कुछ जा नहीं रहा , बल्कि बेशुमार दौलत  आने के लिये रास्ता मिल रहा है, तो हमें कितनी देर करना चाहिये??

बिल्कुल नहीं

और बिना देर किये उत्तम गुणवत्ता के सामान को लेते हुए अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहिये।

21 वी सदी का SMART BUSINESS यही है।

*मौके का फायदा उठाईये*

और

*चौका लगा दीजिए* ,

*कब तक अपने और अपनों के सपनों को समझौता करते हुए मारते रहेंगे*

याद रखिये जो आज आप अपने बच्चों को देंगे , वही 100 गुणा करके आपके बच्चे आपको लौटाएंगे।

यानी

*बच्चे को खिलौना या मन पसंद फोन चाहिये- आपके पास पैसे नहीं हैंं*

*आप बच्चे को उसकी पसंद के सामान दिलाने के बदले सुझाव/सलाह देंगे"बेटा  जितनी चादर हो उतने पैर पसारने चाहिये"* ।

बच्चा अभी कुछ नहीं कह सकता, /कुछ नहीं कर सकता, पर जो अनजाने में उसके दिमाग में हो रहा है ,उसे आप नहीं देख पा रहे-क्या आप जानते हैं उसके अवचेतन मन में असमर्थता के कुछ बीज पनप रहे है और वो आपको रोल मॉडल मान कर आपके पद चिन्ह पर चल रहा है-आप बुड्ढ़े हो गए -आपका बच्चा परिवार को चला रहा है- आपने अपनी जरूरत के लिये कुछ पैसे मांगे, बेटे ने नसीहत दे दी- *पापा मेरे पास अभी "पैसे नहीं है-फिजूल खर्चे मत करो, मेरी जितनी चादर होगी , उतना ही तो करूंगा"*।

इस पूरे घटनाक्रम में किसी की भी गलती नहीं है, बस  आपने एक भूल कर दी थी, -मेरे जैसा कोई 2019 में आपके पास *एक सुनहरा अवसर* ले कर आय था और आपने ना तो उस व्यक्ति की भावना को समझा , ना *खूबसूरत मौके को*

और

आज आप कह रहे हैं

काश! उस दिन मैं इस को समझ लेता तो आज मैं भी वहीं होता, जहां मेरा ये दोस्त है।

दोस्त

हमें आपकी चिंता है , इसलिये हम बार बार आपके साथ अपनी मगजमारी/मथापच्ची करते हैं, वर्ना 500 लोग फ़ेसबुक FRIENDS /1000 लोग वॉट्सएप्प, मैसेंजर/इंस्टाग्राम पर/कॉन्टैक्ट बुक/कार्यालय और प्रति दिन मिलने वालों की सख्या अनगिनित है।

और सफल होने को 6 लोग चाहिये, तो मेरे नेटवर्क में 12 से अधिक हैं।

*पर आप मेरे प्रिय/ अजीज  हैं  , अगर मैं सफलता की तरफ बढ़ रहा/रही हूं तो आपको भी साथ रखूगी/ रखूगा*।

और आपको यूं ही समझाते हुए/सिखाते हुए  , कभी प्यार से  और  कभी नाराजगी से ये सब बताती रहूंगी/ रहूंगा और मुझे उम्मीद है आप मेरे प्रेम पूर्ण कार्य को 2 वर्ष बाद अवश्य समझेंगे।


एक गीत याद आ रहा है

"तुम अगर साथ देने का वादा करो,


*Tum Agar Saath Dene Ka Wada Karo / तुम अगर साथ देने का वादा करो*


तुम अगर साथ देने का वादा करो

मैं यूँ ही मस्त नग्में लूटाता रहूँ

तुम मुझे देखकर मुस्कुराती रहो

मैं तुम्हे देखकर गीत गाता रहूँ

कितने जलवे फिजाओं में बिखरे मगर मैने अब तक किसी को पुकारा नहीं तुमको देखा तो नज़रें ये कहने लगी हमको चेहरे से हटना गंवारा नहीं

तुम अगर मेरी नज़रों के आगे रहो

मैं हर एक शय से नज़रें चुराता रहूँ

मैने ख्वाबों में बरसों तराशा जिसे

तुम वही संगमरमर की तस्वीर हो

तुम ना समझो तुम्हारा मुक़द्दर हूँ मैं

मैं समझता हूँ तुम मेरी तकदीर हो

तुम अगर मुझको अपना समझने लगो

मैं बहारों की महफ़िल सजाता रहूँ

मैं अकेला बहोत देर चलता रहा

अब सफ़र जिंदगानी का कटता नहीं

जब तलक़ कोई रंगीन सहारा ना हो

वक्त काफ़िर जवानी का कटता नही

*तुम अगर हमकदम बन के चलती रहो मैं ज़मींपर सितारें बिछाता रहूँ*


दोस्त ,

नाराज मत होना ,

पर आपके साथ की चाहत  के तलबगार हैं बेताब हैं इसलिये आप को याद करके ये गीत लिख दिया।

आईये -

*हम साथ साथ आगे बढ़ें और सफलता को प्राप्त करें*

*अगर आप आज इस सुनहरे व्यवसाय से जुड़े और कल को कोई बेरोजगार आपसे काम के लिये सलाह मागें तो आप उसे यह अवसर बताईये और जब वो अमीर बन जायेगा , सब से ज्यादा आपका धन्यवाद करेगा, आपको याद करेगा*


संक्षेप में:- नेटवर्क मार्केटिंग सबसे अच्छा अवसर है आज के दौर का।


(Business Consultant)

📲+91 9013245237

📞 +9582925730


30 April, 2019

हमारी आज की मुख्य समस्याएँ और उनके निदान

(1)बाल श्रम




क्या हम कभी इन व्यस्त हैंड्सफ्री को बना सकते हैं?


हम मिलकर इसे रोक सकते हैं यदि हम इस भयानक बर्फ को हतोत्साहित करने का वादा करते हैं।


“एक कदम से फर्क पड़ सकता है”।


CHILD LABOUR

child labour can we ever make these Busy Hands Free?

“one step can make a difference”


🧑🧑🧑🧑🧑🧑🧑🧑🧑🧑🧑🧑🧑🧑


(2)हमारा स्वास्थ्य

क्या हम कभी अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हो सकते हैं?


अगर हम सभी स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो जाएं तो इससे पहले कि हम पैदा हो सकें, कई मुद्दों को रोक सकते हैं .....


“रोकथाम इलाज से बेहतर है”।


OUR HEALTH

Can we ever become serious about our health?


If we all become health conscious than we can prevent many issues before they arise..... Prevention is better than cure.


👨‍👩‍👦‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦👨‍👩‍👧‍👦


(3)महिला सुरक्षा

क्या हम कभी कह सकते हैं कि महिलाएं सुरक्षित हैं?


हमारी लड़कियों को सावधान रहने के लिए सिखाने से पहले, हमें अपने लड़कों को उचित व्यवहार करना सिखाना चाहिए


“हम मिलकर बदलाव ला सकते हैं”।


WOMEN SECURITY

can we ever say that women are safe?


Before teaching our girls to become careful, we must teach our boys to behave properly.


Together we can bring a change.


🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰


(4) पर्यावरण

क्या हम कभी अपनी पृथ्वी को संतुष्ट कर सकते हैं?


हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी धरती से जो कुछ भी ले गए हैं उसे वापस लौटाएं और जो बचा है उसकी

देखभाल करें ।


“पर्यावरण की देखभाल हमारा कर्तव्य है”।


ENVIRONMENT

can we ever make our earth satisfied?


It is our duty to return what we have taken from our earth, and take care for what is left... “Environment care is our duty”.


🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄


(5)  ट्रैफ़िक और भीड़भाड़

हम कभी सड़कों पर तेज ड्राइविंग का अनुभव कर सकते हैं?


सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग इस गंभीर मुद्दों को कम से कम कुछ हद तक कम कर सकता है ...।


“स्वयं में बदलाव लाएं”।


TRAFFIC & CONGESTION

can we ever experience smooth Driving on roads?


More use of public transport can reduce this serious issues to at least some extent ....


“Bring the change in yourself”.


🚌🚌🚉🚌🚌🚉🚉🚌🚌🚉🚉🚌🚌🚌


(6) गरीबी

क्या हम कभी गरीबी से पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं?  


ग्रामीण क्षेत्रों और गाँवों में लघु उद्योग स्थापित करने से गरीबी उन्मूलन में मदद मिल सकती है ... ।


“गरीबी  एक अस्थायी बुराई है”।


POVERTY

can we ever get complete Rid of poverty? setting up small scale industries in rural areas and villages can help in eradicating poverty... “Poverty is a temporary evil”.

💸💳💲💸💳💲💸💳💲💸💳💲💸💳


(7)  जनसंख्या वृद्धि

क्या हम कभी इस मुद्दे पर जांच कर सकते हैं?  


घबराहट ही एकमात्र उपाय है जो हमारी तेजी से बढ़ती जनसंख्या को कम कर सकता है।  


“ज्ञान ही एकमात्र उपाय है”।


POPULATION GROWTH

can we ever have a check on this issue? Awareness is the only solution which can reduce our fast growing population. “Knowledge is the only solution”.


👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧


(8) बेरोज़गारी


  हम कभी भी हमारे समाज से इस शब्द का उपयोग कर सकते हैं ??  


आयात करने के बजाय हमारी अपने देश में वस्तुओं के विनिर्माण को प्रोत्साहित करना इस स्थिति को कम कर सकता है।  


“हम इसे एक दिन हल कर सकते हैं”।


UNEMPLOYMENT

can we ever use this word from our society.?? Encouraging manufacturing of goods in our own county rather than importing can diminish this situation.

“we can solve it one day”.

🏚🏠🏨🏦🏥🏤🏣🏢🚑🚞🚌🚇🚉🚣‍♀️


(9)   बुजुर्गों का ध्यान रखना

बुढ़ापे का ध्यान क्या हम कभी इन अकेले चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं?


बड़ों की उपेक्षा करना एक पुरानी कहानी है, क्योंकि हम सभी यह भूल जाते हैं कि एक दिन हम पीड़ित होंगे .... ।

“उन्हें आपकी सहायता की आवश्यकता है”।


OLD AGE ATTENTION

ion can we ever bring smile to these alone faces? Ignoring the elders is an old story, because we all forget that one day we will be the victim....

“They need your support not your help”.

👤👤👤👤👤👤👤👤👤👤👤👤👤


(10) शिक्षा

क्या हम कभी अपने प्रत्येक बच्चे को शिक्षित बना सकते हैं?  


शिक्षा की कमी कई सामाजिक मुद्दों का मूल कारण है जो समाज में उत्पन्न हो रहे हैं ....।


“ शिक्षा काले दिमाग को प्रबुद्ध करती है”।


EDUCATION

can we ever make our each child educated? lack of educations is the root cause of many social issues which are arising in the society....

“Education Enlightens the Dark minds”

.

👩‍🎓👨‍🎓👨‍💻👩‍🔬👨‍🔬👩‍💼👨‍💼👩‍🏭👩‍🔧👩‍⚖👨‍⚖👩‍🏫👨‍🏫👨‍⚕️


(11) बालिका बचाओ


 क्या हम कभी समझ सकते हैं कि समानता क्या है?


 लिंग भेदभाव वह चरण है जो दिखाता है कि अब भी हमारे दिमाग विकसित हैं .... ।

“अपने विचारों को बदलें, फिर कार्य करें”।


SAVE GIRL CHILD

can we can ever understand what is equality? Gender discrimination is the stage which shows that even now our minds are underdeveloped....

“Change your thoughts, then act”


👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤👩‍🎤


(12)   भ्रष्टाचार

क्या  हम कभी भ्रष्टाचार को मिटा सकते हैं?  


निष्ठा को काम में अपना पहला आदर्श वाक्य बताएं, तभी आप एक प्रतिबद्ध नागरिक बन पाएंगे ... ।


“अपना वेतन स्वीकार करें न कि रिश्वत”।


CORRUPTION

can we ever really eradicate corruption?

Make loyalty your first motto in work, then only you will be a committed citizen... .

“Accept your salary not Bribe”.


❌💲❌💸❌💳💲❌💸💳❌💲❌💳


20 April, 2019

Why Vestige

ना चाय में , ना जाम में

ज़ो मजा वेसटिज के काम में ।।।

Vestige


जिंदगी बदलने का दुनिया का एक सबसे आसन तरीका:-


प्रश्न 1 :- VESTIGE मे क्या खास बात है?

लोग इसकी कीमत क्यो नही समझ रहे है?


उत्तर :-VESTIGE  Business जो है हमे customer नही बनाता है वो हमे distributor बनाता है और distributor जो होता है वोproducts को distribute करता है। सामान्य जीवन मे distributorका मतलब होता है कई करोड़ की पार्टी।

.

आज 5-10 products की distributorship लेने जाये आप बाजार मे तो कई करोड़ रूपये आपको उसमे जमा देने पड़ेंगे और आपको कमीशन मिलेगा पौना % ।


आज आप बाटा की एजेंसी लेने जाये बाजार मे तो बाटा वाला कम से-कम भी आपसे 25-30 लाख की security जमा लेता है साथ मे कई लाख का आपको शो रूम खोलना पड़ेगा जगह अच्छी होनी चाहिये।और इसमे भी आपको मात्र 5-10% margin देगा। और यहाँ पर आपको MORE THAN 125  products की एजेंसी मिल रही हैFree में तो लोग इसकी कीमत समझ नही रहे है।


प्रश्न 2 :- VESTIGE का ज्यादा नाम नही सुना।

VESTIGE  मे बहुत सारा पैसे कैसे मिलता है?


उत्तर- VESTIGEमे कभी भी किसी product का adv.नही आता है।ना TV पे ना Radio पे ना Hoardings पे ना magazines मे नाnewspapers मे कभी नही आयेगा। ना पहले आता था ना आता है-ना कभी जिंदगी मे आयेगा। इसका विज्ञापन इसका adv.जो करना है वो VESTIGE  के DISTRIBUTORS को करना है। हमको जो भी पैसा VESTIGE से मिलता है वो VESTIGE के PRODUCTS काadv. करने के लिये मिलता है। अगर COMPANY को adv. के माध्यम से ही माल को बेचना होता तो उसको हमारी जरूरत नही है वो हमे पैसा वापस क्यो देगी वो भी किसी करीना कपूर, शाहरुख खान,सचिन तेंदुलकर, अमिताभ को पैसा देकर adv.करवाते अपना माल बेच सकती है। लेकिन company के उद्देश्य और मकसद कुछ और है वो भारत के हर आदमी को आर्थिक आजाद करना चाहती है इसलिये वो DIRECT SELLING के METHODसे माल बेच रही है तो ADVERTISING (विज्ञापन).हमको करना है।


प्रश्न 3 :-VESTIGE  बिज़नस कैसा है ?


उत्तर :- VESTIGE कोई बिज़नेस नही है! यह एक सामान खरीदने का तरीका है| अभी तक पैसे दे कर हम सिर्फ सामान खरीदते है इसमें साथ  में पैसे भी मिलते है|


प्रश्न 4 :- VESTIGE कंपनी का सामान अच्छा नही है?


उत्तर :- VESTIGE  कोई कंपनी नही है!

VESTIGE  एक ब्रांड है , जो VESTIGE INDUSTRIES द्वारा बनाया       गया है! जैसे RIN , HAMAM ,REXONA है उसी तरह VESTIGE भी एक ब्रांड है! VESTIGE  के जो products है ये जीवन बदलने वाले products है। आज तक पूरे world मे कोई एक ऐसा productनही बना जो एक आम आदमी को zero से hero बना सके। एकगरीब को करोड़पति बना दे ऐसा product आज तक नही बना वो बनाती है केवल VESTIGE यही products आपके सपने पूरे करेंगे।यही products आपके बच्चों के सपने पूरे करेंगे। यही productsआपको जीवन मे खुश हाल करेंगे।


प्रश्न 5 :- VESTIGE में लोगो को जोड़ना पड़ता है ?


उत्तर :- VESTIGE  में लोगो को जोड़ना नही पड़ता बल्कि लोग खुद आते है क्यों कि यहाँ पर असली सामान बिना मिलावट का मिलता है!आज लोगों को ज्यादा पैसे देने के बाद भी सामान की गारंटी नही है-और लोगों को असली सामान चाहिए ! हमें तो लोगो को जानकारी देनी है कि हिंदुस्तान में VESTIGE  की एक ऐसी FRANCHISE है जहाँ बिना मिलावट का और HEALTH सामान कंजूमर को कंपनी खुद देने आई है !


प्रश्न 6 :-  VESTIGE से पैसे कैसे मिलते है?


उत्तर:- जब एक आदमी अपनी जरुरत का सामान अन रजिस्टर्ड कंज्यूमर बन बाज़ार की दुकान से नही खरीदे बल्कि रजिस्टर्ड कंजूमर बन कर अपने कंजूमर नम्बर से VESTIGE की FRANCHISE से खरीदते है तो खरीदी के साथ साथ उसको उस खरीदी के पॉइंट्स भी मिलते है जो उसको एक बड़ी राशी की तरफ ले कर जाते है! जिस तरह एक छोटी सी राशि का बस का टिकट खरीदी कर बस में बैठने से वो बस बड़े शहर की तरफ ले जाती है उसी तरह से यहाँ भी थोड़े से पैसों की खरीदी से ये सिस्टम एक आदमी को अमीरी की तरफ ले जाता है अगर वो इसमेटिका रहे तो!.


प्रश्न 7 :- लोग कहते है VESTIGE  में मेहनत करनी पड़ती है?

उत्तर:- VESTIGE में मेहनत नही करनी पड़ती बल्कि खरीददारी करनीपड़ती है!

हाँ अगर आप जल्दी अमीर बनना चाहते है और अपने परिवार को एक सुरक्षित जीवन देना चाहते हो तो VESTIGE का एक ताना बाना बुनना पड़ता  है जिस तरह से सर्कस में खिलाड़ी उनपर झुल्ला झूलते है तो नीचे एक जाल लगा देते है ताकि वो खिलाड़ी अगर गिर जाये तो सुरक्षित रह सके !


प्रश्न 8 :- यहाँ पे कितना पैसा मिल सकता है?

उत्तर :- यहाँ पे आप अपनी मेहनत की एक एक पाई वसूल करते है आपकी मेहनत को कोई दूसरा नही ले सकता! आप चाहें तो यहाँ पे बहुत कम समय में एक अच्छी भली इन्काम ले सकते है जो लोग पूरी उम्र कड़ी मेहनत करके भी नही ले सकते उस से ज्यादा! और असली बात ये की ये इनकार आपके बाद आपके बारिश को मिलेगी बढते हुएमें!


प्रश्न 9 :- क्या VESTIGE कोई MLM नही है!


उत्तर :- हाँ VESTIGE ही असली MLM है आज तक लोगो को MLMके नाम से लूटा गया है अब दुनिया को VESTIGE बताएगा की असलीmlm होता क्या है?


प्रश्न 10 :- फिर ये सब की समझ में क्यूँ नही आता? और सब लोग इसको क्यूँ नही अपनाते?

उत्तर :- VESTIGE एक जिंदगी बदलने का दुनिया का सबसे आसान तरीका है लेकिन लोगो को एक तो अपने पर यकीन नही होता!


दूसरा लोगों को कड़ी मेहनत करने की आदत हो गई है वो अपनी जिंदगी को बदलने के बारे में सोच ही नही पा रहे है उनको नही लगता-की कभी वो भी अमीर बन जायेंगे!     


www.myvestige.com     

                                

Vestige 

wish u wealth.



 


पैसों की आजादी +समय की आजादी +जिंदगी की सुरक्षा =आर्थिक आजादी,

प्रिय दोस्तो(Dear Friends )

नमस्कार(Good Morning)

कैसे हैं आप ?

*उम्मीद है आप अच्छे से रह रहें होगें ।

*आशा भरा ये दिन आपको ऊर्जावान करे,हमारी ईश्वर से विनम्र प्रार्थना है।

*हम सुबह उठते ही अपने रोज के काम काज के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना से लग जाते हैं और हमारे इस प्रयास से हमें सफलता भी मिलती है ,पर उतनी सफलता नहीं मिलती जितनी मिलनी चाहिये,हम ता-उम्र चूहे दौड़ में लगे रहते है और मिलता है अन्त में क्या ? कुछ थोड़ा सा काम चलाऊ लाभ।

दोस्तो , आप अपने उसी काम को करते हुए ,कुछ समय निकालें और अपनी व्यक्तिगत सोच को ऊँचा उठाने के लिये किसी नेटवर्किंग कंपनी को जोइन करें :-

इससे आपको जो मिलेगा ,वो हैरान कर देगा -

(1)*पैसों की आजादी +समय की आजादी +जिंदगी की सुरक्षा =आर्थिक आजादी, तो मिलेगी

ही ।

(2)व्यक्तिगत विकास =सकारात्मक सोच ,और स्वास्थ्य लाभ के लिये  आवश्यक ज्ञान भी मिलेगा।

(3) सम्मान और देश विदेश में घूमने के सुअवसर ।

(4)शानदार जिन्दगी के लिये -बहतरीन बँगला, बड़ी  सी बेहद खूबसूरत कार।

(5)दान पुण्य के लिये बेशुमार दौलत ।

(6) नाती पोतों के लिये जायदाद।

(7) अच्छे अच्छे रिश्ते और

मित्र ।

(8) सामाजिक कार्यों में योगदान के लिये आवश्यक पैसा और अतुल्नीय सम्मान ।

दोस्तो ,ये सब आपके एक निर्णय और संकल्प से सम्भव है जो आप अपने जीवन को बहुमूल्य बनाने के लिये लेने जा रहे हैं।

*हमारा*सहयोग*सदा*आपके*साथ*है*।

*आप*जब*हमसे*जुड़ते*हैं*तो*आपको*सफल*बनाने*की*जिम्मेदारी*हमारी*है*और*आप*विश्वाश*करें*कि*आधी*सफलता*तो*आपके*निर्णय*द्वारा*आपको*मिल*चुकी*बाकी*आधी*के*लिये*निरंतर*प्रयास*करते*रहें*और*और*धैर्य*रखें*ईश्वर*मेहनत*करने*वालों*को*कभी*निराश*नहीं*करते*।

दोस्तो,

आगे बढ़े और सबसे सरल काम को पूरा करने के लिये आज ही शुरुआत करें।

*9013245237*


प्रिय दोस्तो(Dear Friends )

नमस्कार(Good Morning)

कैसे हैं आप ?

*उम्मीद है आप अच्छे से रह रहें होगें ।

*आशा भरा ये दिन आपको ऊर्जावान करे,हमारी ईश्वर से विनम्र प्रार्थना है।

*हम सुबह उठते ही अपने रोज के काम काज के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना से लग जाते हैं और हमारे इस प्रयास से हमें सफलता भी मिलती है ,पर उतनी सफलता नहीं मिलती जितनी मिलनी चाहिये,हम ता-उम्र चूहे दौड़ में लगे रहते है और मिलता है अन्त में क्या ? कुछ थोड़ा सा काम चलाऊ लाभ।

दोस्तो , आप अपने उसी काम को करते हुए ,कुछ समय निकालें और अपनी व्यक्तिगत सोच को ऊँचा उठाने के लिये किसी नेटवर्किंग कंपनी को जोइन करें :-

इससे आपको जो मिलेगा ,वो हैरान कर देगा -

(1)*पैसा की आजादी +समय की आजादी +जिंदगी की सुरक्षा =आर्थिक आजादी, तो मिलेगी

ही ।

(2)व्यक्तिगत विकास =सकारात्मक सोच ,और स्वास्थ्य लाभ के लिये  आवश्यक ज्ञान भी मिलेगा।

(3) सम्मान और देश विदेश में घूमने के सुअवसर ।

(4)शानदार जिन्दगी के लिये -बहतरीन बँगला, बड़ी  सी बेहद खूबसूरत कार।

(5)दान पुण्य के लिये बेशुमार दौलत ।

(6) नाती पोतों के लिये जायदाद।

(7) अच्छे अच्छे रिश्ते और

मित्र ।

(8) सामाजिक कार्यों में योगदान के लिये आवश्यक पैसा और अतुल्नीय सम्मान ।

दोस्तो ,ये सब आपके एक निर्णय और संकल्प से सम्भव है जो आप अपने जीवन को बहुमूल्य बनाने के लिये लेने जा रहे हैं।

*हमारा*सहयोग*सदा*आपके*साथ*है*।

*आप*जब*हमसे*जुड़ते*हैं*तो*आपको*सफल*बनाने*की*जिम्मेदारी*हमारी*है*और*आप*विश्वाश*करें*कि*आधी*सफलता*तो*आपके*निर्णय*द्वारा*आपको*मिल*चुकी*बाकी*आधी*के*लिये*निरंतर*प्रयास*करते*रहें*और*और*धैर्य*रखें*ईश्वर*मेहनत*करने*वालों*को*कभी*निराश*नहीं*करते*।

दोस्तो,

आगे बढ़े और सबसे सरल काम को पूरा करने के लिये आज ही शुरुआत करें।

*9013245237*


Dear Friends

Good morning

How are you ?

* Hope you have been living well.

* Hopefully this day will enlighten you, we have a humble prayer to our God.

* As we wake up in the morning, we feel full of our dedication to our daily work and our effort also gives us success, but we do not get as much success as we should, we are engaged in ta-age rat races. And what does it last? Something a little trickle

Friends, while doing your work, take some time and join a networking company to elevate your personal thinking: -

What you get from this will surprise you -

(1) * Freedom of money + freedom of the time + security of life = financial independence, then we will get

Only

(2) Personal development = Positive thinking, and knowledge necessary for health benefits.

(3) Respect and opportunity to travel abroad

(4) For a brilliant life - Most bungalows, a very beautiful car.

(5) Charity of wealth is rich in wealth.

(6) Property for grandson

(7) Good good relationships and

friend .

(8) Money required to contribute to social work and unimaginable honor.

Friends, all of this is possible with a decision and resolution that you are going to take to make your life precious.

* Our * cooperation * is always * with * your * *.

Join us *

* Your * decision *

You *  Get *

* rest *  For * half *  Keep doing *

and * patience * Keep * God * hard * to * do * never * disappoint *

Friends,

Go ahead and start today to complete the most simple task.

* 9013245237 *