चाहे आप नेटवर्किंग करें या नहीं , नेटवर्क मार्किट (MLM) मल्टी लेबल मार्केट में अपना भविष्य बनाएं या नहीं , परन्तु आप को नेटवर्क मार्केटिंग की समझ अवश्य होनी चाहिए। वास्तव में नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?? और पैसे कमाने का , "स्वरोजगार" का और आने वाले समय का एक अच्छा विकल्प क्यों है?? ```इसको नौकरी करने वाले या ढूंढने वाले मित्र ज़रूर पढ़ें और ऐसे लोग जो अपने बच्चों के लिए नौकरी का कैरियर चाहते हैं वो भी पढ़ें।
🎓 सामान्यतः अछि नौकरी पाने MBA, MCA, Engineering, CA कुछ न कुछ करना पड़ता है।
💰 केवल Graduation के दम पे जो नौकरी मिलती है उसमें सैलरी 20000 से ज्यादा नही होती और उसमें जीवन चलना मुश्किल है।
🎁 अगर आपने कोई अच्छा कोर्स किया है तो 2% लोगों को 1 लाख से ऊपर की सैलरी और 8% लोगों को 50 हज़ार से 99 हज़ार के बीच सैलरी मिलती है।
👔 अच्छा मेंहगा कोर्स करने वाले सबसे ज्यादा 90 % लोग 25 हज़ार से 50 हज़ार के बीच सैलरी पाते हैं जिसमे सरकारी नौकरी करने वाले भी शामिल हैं।
🙏🏻 अब इस बात को ध्यान से समझिये। ग्रेजुएशन और उसके बाद कोई कोर्स करने पर सामान्यतः उम्र 27 साल हो जाती है और पूरी पढ़ाई पे लगभग 12 से 15 लाख का कम से कम खर्च। अगर 27 साल की उम्र में आपको 40 हज़ार की नौकरी मिल भी जाति है तो आप महीने का कितना बचा लेंगे। 5 हज़ार या 10 हज़ार। (अगर सैलरी 25000 से कम है तब तो कुछ नही बचेगा ये गारंटी है) आज की मॅहगाई में ये संभव तो नही पर चलो मान लिया आप स्मार्ट हैं और 10000 महीना बचा लेते हैं। ये मत सोचिये की आगे सैलरी बढ़ेगी तो बचत बढ़ेगी। मॅहगाई हमेशा सैलरी से तेज़ बढ़ती है और आगे आपकी शादी होगी बच्चे होंगे ,
💰1 साल में 1 लाख 20 हज़ार
💰33 साल में 40 लाख और सेविंग्स पे अगर इंटरेस्ट मिला दिया तो लगभग 50 लाख।
🤷🏻♂ आपकी उम्र होगी 60 साल और आप 50 लाख की सेविंग्स के साथ रिटायर्ड।
अब यह प्रश्न।
क्या आपको लगता है ऐसा होने वाला है????? आप 50 लाख की सेविंग्स के साथ रिटायर होने वाले हैं???
💁🏻♂ तबतक आपके बच्चे बड़े नही होंगे उनकी हायर एजुकेशन पे शादी पे खर्च नही करेंगे???
💁🏻♂ कोई घर गाड़ी कुछ भी नही??
🤷🏻♂ क्या बचेगा आपके पास जरा सोचिए। अब आपके बेटे या बेटी के साथ वही कहानी शुरू होगी जो ऊपर आपकी हुई है।
नौकरी करो
अरमानों का गला घोंटके बचत करो
अंत में खाली हाथ रिटायर हो जाओ।
🙋🏻♂ अभी भी वक़्त है। नौकरी के साथ सेकेंडरी इनकम का सोर्स स्टार्ट कीजिये।
🎁अगर आप कोई नौकरी कर रहे हैं तो नौकरी के साथ पार्ट टाइम करके आप ज्यादा से ज्यादा 2 साल में अपनी फुल टाइम नौकरी से ज्यादा कमाने लगेंगे। लाखो लोगो ने ऐसा किया है। आप चाहे तो शुरू से फुल टाइम कर सकते हैं।
आप जब भी रिटायर होना चाहेंगे, आपके बच्चों को नौकरी के लिए भटकना नही पड़ेगा आप तब तक बच्चों को इसमें सेट कर चुके होंगे।
💰 क्या पूछा आपने? इन्वेस्टमेंट कितना है??
डिग्री क्या चाहिए? ZERO
😄 कुछ भी नही। बस आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए, आपकी सीखने की चाहत और आगे बढ़ने कुछ कर दिखाने की लगन। यही चाहिए।
क्या आपको अब भी सोचना है? 🤔
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क करे। *Job* खोजने वाले हर व्यक्ति को *जॉब* देने वाला बनना चाहिए। श्री गौतम बाली जी ये वीडिओ आपकी सभी गलतफहमी को दूर करने के लिए ही है ।
👌👌👌👌👌👌👌
A.B.John
9013245237,9582925730
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻```
No comments:
Post a Comment