12 December, 2019

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए जानने योग्य बातें

Good morning friends , 
नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए 4 स्तम्भ का बेहतर होना आवश्यक है :- *(1)कंपनी का इतिहास , मैनेजमेंट , नीयत और नियती* *(2) प्रोडक्ट्स की क़्वालिटी और दाम , जरूरत के प्रोडक्ट्स और उपलब्धता* *(3) बेहतरीन लीडरशिप औऱ अच्छा एडुकेशन सिस्टम*  *(4) सपोर्ट करने वाली UPLINE TEAM* . शुरू के 2 पार्ट में वेस्टीज बेस्ट है ही , मैनेजमेंट और मार्केटिंग प्लान , प्रॉफिट और PAY OUT बहुत साफ है वेस्टीज का । आखिरी 2 यानी लीडरशिप *एस पी भारिल सर् और अनूप गुप्ता जी जैसे लीडर्स और UPLINE साथ ही विंनिंग टीम एडुकेशन सिस्टम साथ है तो यकीनन हम सफल होंगे ही* । बहुत से लोग , अन्य लोगों को प्रोडक्ट्स और प्लान , प्रॉफिट के अनुसार नेटवर्क जॉइन तो करवा लेते हैं , पर ना तो खुद सिस्टम को फॉलो करते हैं ना ही कुछ सीखते हैं , तो सिखायेंगे कैसे ? नेटवर्क मार्केटिंग प्रोडक्ट्स से पहले *PEOPLE* *लोगों* का बिज़नेस है , आप लोगों से जुड़ते हैं भावनाओं के साथ , उनकी आवश्यकता को समझते हैं , उनमें जीने की उम्मीदें जगाते हैं और आगे बढने के तरीके बताते हैं , उनको सफलता तक पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं , और तब जाकर आप भी अपनी सफलता की इबारत खुद   लिखते हैं । *लोगों से लोगों तक* *लोगों  के ऊपर लोगों का बिज़नेस* यहां पैसा , मान सम्मान , बँगला , गाड़ी  विदेश यात्रा , हर चीज़ सेकंडरी है , सबसे पहले *आप* हैं सर् और यही इसकी खूबी है कि इसमें आप की जाति, धर्म, रंगरुप, धनी निर्धन , अनपढ़ , पढ़ा लिखा, सब बराबर हैं क्योंकि इंसान और उनमें इंसानियत , मानव और मानवीयता , *जन और उसके बाद धन* कमाने को ही यहां महत्वपूर्ण माना जाता है ।

No comments:

Post a Comment