13 December, 2019

वेस्टीज

_विश्व में तक़रीबन सौ साल पहले शुरू एक बिज़नेस प्रोजेक्ट..*

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस
इंडिया में 1996 से चल रहा है,लेकिन गवर्मेंट की कुछ गाइड लाइन की वजह से कुछ

कन्फ्यूज थे ,जोकि अब दूर हो चुके हैं ।

और वह इंडस्ट्रीज़ जिसके ज़रिए लोग अपने घर में अच्छी और बड़ी इंकम पैदा कर सकते हैं ऐसा 1 बिज़नेस प्रपोज़ल मैंने फ़िलहाल कुछ महीनों पहले देखा कुछ एनालिसिस करने के बाद फाइनली में इस निर्णय पर पहुँचा कि मैं उस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को Try करके देखुं ।_*

और जब मैंने इस कार्य को हाथ में लिया तो मुझे इसके Indian based unlimited income potential plan & market rates quality products k बेहतरीन परिणाम नज़र आए हैं और मुझे कुछ और बिज़नेस पार्टनर चाहिए जो बिना पैसा लगाएँ part time ,spare time extra income अच्छा पैसा बनाना चाहते हों और अपने अनुकूल समय में साथ मिलकर ,लोगों को, मैं फ़िलहाल इस बिज़नेस प्रपोज़ल को शेयर कर रहा हूँ तो काफ़ी सारी बातें मैं आपको बता पाऊंगा,WhatsApp मैसेज से बता पाऊंगा अगर आप इंटरेस्टेड हैं ? कुछ नया करने में ? कुछ नया जानने में? तो क्यों न हम मिलकर बीस-पच्चीस मिनट काग़ज़ और पैन लेकर उस बिज़नेस प्रपोज़ल के बारे में विस्तृत में चर्चा करें
अगर आपको ये कार्य सही लगे , तो आपको पैसा नहीं लगाना है, और आपकी इनकम बढ़ सकती है, ऐसा 1 great बिज़नेस प्रपोज़ल मेरे पास hai, तो मैं चाहूँगा कि अगर आप इंटरेस्टेड है ? तो मुझे रिप्लाई करें ,yes/हाँ, । तो आने वाले कुछ दिनों के अंदर सही समय निर्धारित करके हम एक दूसरे से मिल पाएंगे।
*Better late than never*
*well begun is half done*

A B JOHN
9013245237,9868632577

——————————————————-

🎯 *Power of Vestige* 🎯

✔✔पढ़े जरूर इससे लाइफ बदल जायेगा!
*5 साल या 45 साल*

दोस्तों हम जिंदगी भर के लिये सर्विस करने के लिए तैयार हो जाते हैं |

तो चलो हम कुछ कैलकुलेशन लगाते हैं ||

*service V/S vestige*

*सर्विस*::——>
लगभग सभी लोग 25 साल की उम्र से सर्विस करना शुरु करते हैं ,और 60-65 साल की उम्र तक सर्विस करते हैं ||

यानि कि हर इंसान अपने जीवन के 35 से 40साल तक सर्विस करता है ||

और जब वह 65 साल की उम्र में रिटायर होता है | तो उसके पास क्या बचता है ?

ग्रेजुयटी और फंड जमा की लगभग राशि

40 लाख से 60 लाख रुपया !!!
नहीं विश्वास तो किसी सर्विस करने वाले से पता करें , जैसे vestige करने से पहले न जाने कितने आदमी से पता करते हैं , फिर भी vestige को carrier नही मानते है , लेकिन सर्विस तो आपका carrier हैं । तो इसके बारे में जानना उतना ही चाहिए ना!

जब 65 साल की उम्र में व्यक्ति रिटायर होता है तो वह कहां पर घूमने जाएगा ? बुढ़ापे में लोग कहां घूमने जाते हैं जिसने भी धर्म स्थान है वहीं पर ही जाएंगे ||

*Vestige*::——>
अब हम बात करते हैं वेस्टिज की ||

ये केक्युलेशन उन दोस्तों के लिए है ,जो बडे आराम से और ईत्मिनान से , पर निश्चित रुप से लगातार इस बिज़नेस को कर रहे है ||

अगर आप बहुत ही slow (धीरे)🚶slow (धीरे)🚶� चलते हो तो भी ये👇🏻👇🏻👇🏻 केल्कुलेशन तो पकड़ कर चलोगे ही ।

मान लो कि आपने इस बिज़नेस में 5 साल ही काम किया ||

मान लो कि आप की उम्र 20- 25 साल की है और आप ने यह बिज़नेस 5 साल के लिये कर लिया तो आप को इतनी इनकम होगी , कि आप 30-35 कि उम्र में पूरी दुनिया के जिस कोने में घूमना चाहे वहां घूम सकते हो | इतनी इस बिज़नेस से आपको इनकम होगी ||

इस बिजनेश मे कुल 5 साल ही करना है!
तो आइये देखते है – क्या होगा!
माना की अपने vestige में जनवरी में ज्वाइन किया तो आप इस मंथ अकेले हैं , अब आपको vestige के लिए सुबह और शाम बस एक-एक आदमी से मिलना हैं vestige को लेकर तो एक मंथ में अपने कितने आदमी से मिले ? जी आपने सही समझा 60 आदमी से मिला – एक सुबह और शाम मतलब एक दिन में 2 आदमी से ।
अब इसमें से कितने लोग आपके साथ बिज़नेस पार्टनर बनके काम करना चाहेंगे 20 लोग इतना हो सकता हैं लेकिन मैं मान के चलो – क्या की आपसे 60 लोग में से 1 आदमी तो Vestige जोइन करेंगे ना ।
(1) jan-1 ये एक आदमी आप ही हैं
(2) feb- 1+1=2 आपने एक आदमी को 1000 ₹ से ज्वाइन किया और हर आदमी को 1000 ₹ से ही ज्वाइन करना हैं
(3) mar-2+2=4 आप 2 थे , आप दोनों ने एक एक को लाया तो 4 लोग हुए , यही काम हर महीने करना हैं सबको!
(4) apr-4+4=8
(5) may-8+8=16
(6) jun-16+16=32
(7)jul-32+32=64
(8) Aug-64+64=128
(9) sep-128+128=256
(10) oct-256+256=512
(11) nov-512+512=1024
(12)dec-1024+1024=2048
एक साल में आपके पास एक विशाल टीम

होती है

और आपकी कम से कम इनकम 2 लाख 30 हजार per month होती है vestige से । नेटवर्क मार्किट में काम के लिये अभी तो 4 साल आपके बाकी हैं!

jan- 2048+ 2048= 4096 टीम,
इनकम 2.30 लाख + 2.30 लाख = 4.60लाख
feb -4096 + 4096 = 8192
income =4.60 लाख+ 4.60 लाख =9.20 लाख हर महीने
mar-8192+8192=16384

16384 लोग मात्र 1000 रुपये के प्रॉडक्ट लेते हैं तो – 16384 × 1000 = 1,63,84000/- का टर्न ओवर आपके बिज़नेस का होता है और इसी टर्न ओवर के हिसाब से लोगों को पैसा distribute होता है । तो जिस व्यक्ति का नेटवर्क 16384 लोगों का है आप उसकी आय खुद सोचीये क्या होने वाली है:-
income=9.20+9.20=18.4लाख हर महीने,

ये शुरुआत है मात्र 2 वर्ष हुये हैं आपको नेटवर्क मार्किट में आये , 5 वर्ष तो कम से कम काम करना है ,-अभी तो काफी समय बाकी हैं , सोचिये कितना कमा सकते हैं , पर बिना risk के कुछ नहीं होता।

Vestige में कोई risk नहीं है क्योंकि आपने कोई पैसा नहीं लगाया ।

बस अपने इस्तेमाल के लिये प्रॉडक्ट खरीदे और

अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों , पड़ोसियों से उन प्रॉडक्ट की क्वालिटी और फ़ायदों की चर्चा की और आपके दोस्तों , रिश्तेदारों ने भी आपके द्वारा

Vestige से प्रॉडक्ट लेने शुरु किये और अपने आप आपका बिज़नेस चल पड़ा।

पर याद रखे दुनिया का कोई भी जॉब बिज़नेस से अच्छा नही होता!

आपका क्या चॉइस हैं
आप ही जानते हैं मैं नही,

BE POSITIVE
नेगेटिव न सोचे प्लीज
* network power in vestige*
.*join vestige
Love vestige*
wish you wellth .

Whatsapp
Me,

A B JOHN

9013245237

9868632577

9582925730

No comments:

Post a Comment