18 August, 2020

मसीही गीत :- खरीदे हुए हम उसी के लहू से, यीशु के बेशकीमती लहू से

 ख़रीदे हुए हम उसी के लहू से ,यीशु के बेशकीमती लहू से।

हम संतों की मानिंद एक हुए हैं ,यीशु के अनोखे प्रेम में।


हम सब भेड़ें हैं, एक झुंड हमारा, 
एक ही है ईमान, एक है खानदान,

 यीशु ही हमारा मालिक है 

हालैलुयाह ,हालैलुयाह ,

हालैलुयाह ,हालैलुयाह

यीशु ही हमारा मालिक है 

हालैलुयाह,हालैलुयाह, 

हालैलुयाह, हालैलुयाह

यीशु ही हमारा मालिक है 

(1) एक ही बदन के हम सब हिस्से हैं
यीशु मसीहा जिसका सर्  है
                    (× 2)
आसमाँ हमारा है रूहानी मक़ाम, (×2)
हमको चुना है ले ले नाम  ( × 2)
हम सब बुलाये गए हैं


 हम सब भेड़ें हैं, एक झुंड हमारा, 

एक ही है ईमान, एक है खानदान,

यीशु ही हमारा मालिक है 

हालैलुयाह हालैलुयाह 


हालैलुयाह हालैलुयाह

यीशु ही हमारा मालिक है 
(2) रास्ति हमारा जामा है, 
सत्य हमारा पटुका है (× 2)
भाई चारा है निशान अपना, (×2)
सेवा के लिए चुने गए हैं हम (×2) 
सेवा अहद अपना

 हम सब भेड़ें हैं, एक झुंड हमारा, 

एक ही है ईमान, एक है खानदान,

यीशु ही हमारा मालिक है 

हालैलुयाह हालैलुयाह 

 

हालैलुयाह हालैलुयाह

यीशु ही हमारा मालिक है 


(3) दुल्हन की मानिंद बुलाये गए हैं

आओ पवित्र आत्मा से सजें (×2)

आमद की उसकी सदायें सुनें

आओ हम सब मिलकर आनंदित हों

और सब तैयार रहें 

हम सब भेड़ें हैं, एक झुंड हमारा, 

एक ही है ईमान, एक है खानदान,

यीशु ही हमारा मालिक है 

हालैलुयाह हालैलुयाह 


हालैलुयाह हालैलुयाह

यीशु ही हमारा मालिक है ।

No comments:

Post a Comment