प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है (गीत)
PRABHU YAHOVA MERA CHARVAHA HAI (LYRICS)
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है,
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है।
कोई भी कमी मुझे ना होगी,
मुझे ना होगी, मुझे ना होगी।
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है (×2)
हरी चरागाहों में वो बिठाता मुझे,
राहतों के चश्मों से पिलाता मुझे (×2)
रूह को मेरी तनावाई देता,
सदाकत की राहों में अगुवाई करता।
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है,
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है।
मौत के साये की वादी से,
जो मेरा गुज़र हो,
जब यहोवा साथ हो मेरे
क्यों किसी का डर हो (×2)
तू मेरा साथी है, तू हमसफर
तेरी झड़ी होती है रहबर।
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है,
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है।
दुश्मनों के सामने तू मेज़ बिछाता है,
सिर पे डाल के तेल मुझको मसा करता है (×2)
मेरा कटोरा उमड़ रहा है
भलाई और रेहमत मेरे साथ होगी।
यहोवा का घर ही मेरा मसकन
उसके ही घर में रहूँगा मगन।
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है,
प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है।
कोई भी कमी मुझे ना होगी,
मुझे ना होगी, मुझे ना होगी।
----------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment