04 August, 2020

बंद करो कोरोना का रोना

*दिमाग ही सिर्फ ऐसा अंग है*


 *जिसको गरम कर सकते हैं*

 *ठंडा भी रख सकते हैं*

 *खा भी सकते हैं*

 *खराब भी कर सकते हैं*

 *चाट भी सकते हैं* 

*जिसकी बत्ती भी जला सकते हैं*

 *और*.......

 *दही भी बना सकते हैं*


🤩🤩🤣🤣


------------------------------------------------------------------------------------------------


बन्द करो *करोना*  का रोना

Jab vestige  hai to  कुछ ना होना

और vestige supplement  है तो

रहोगे सदा स्वस्थ कोई रोग ना होना

--------------------


करना है तो करो नमस्ते 

             शेक हैंड मत *करोना*

खाना में शाकाहार करो ,

               मांसाहार मत " *करोना*

रोज करो colostrum का सेवन ,

                धूम्रपान मत " *करोना*

रोज Amla का कैप्सूल खाओ 

            मदिरा पान मत " *करोना*

Sea buckthorn रोज khao

            फ़ास्ट फ़ूड मत " *करोना*

हाथ साफ Assure hand wash से दस बार करो 

            कहीं गंदगी मत " *करोना*


घर मे लगाओ वेस्टीज एयर प्यूरीफायर

वायरस वाली  हवा में सांस लेने का पाप मत *करोना*


विनिंग टीम ke sangat me raho

         Negative logon ki sangat मत " *करोना*     


Jaldi क्राउन जाओ 

Fir aaram *करोना*                                                                


Go Crown


------------------------------------------------------------------------------------------------


आज मैंने PMA बुक में पढा- 


*प्रयास व असफलता-*

जब तक सफलता के लिए प्रयास जारी है तब तक किसी को असफल नही माना जा सकता।


*असफलता सिर्फ यह दर्शाती है कि सफलता के लिए किया गया प्रयास अधूरा था व दिल से नही किया गया था*


गिर जाना यदि हार है तो गिर कर वापस खड़े हो जाना जीत है।


*असफल होना, असफलता नही है अपितु सफलता की शुरुआत है*


कोई भी असफ़लता आखिरी नही होती जब तक आप ही उसे न मान ले।


*हजारों मील की यात्रा भी तभी शुरू होती है जब आप पहला कदम उठाते है।*


कोशिश होती नही हैं बल्कि की  जाती हैं।


*गाय दूध देती नही है, निकालना पड़ता है*


बहुत ही बेहतरीन टोपिक है।


मैं खुद बहुत उत्साहित हो गया आज ये सब पढकर।

कृपया ध्यान दीजिए


------------------------------------------------------------------------------------------------



सरकार एक निश्चित समय तक हीं lockdown रख सकती है । धीरे धीरे lockdown खत्म हो जाएगा । सरकार भी इतनी सख्ती नहीं दिखाएगी क्योंकि 

सरकार ने आपको कोरोना बीमारी के बारे में अवगत करा दिया है, सोशल डिस्टैंसिंग, हैण्ड सेनिटाइजेशन इत्यादि सब समझा दिया है । बीमार होने के बाद की स्थिति भी आप लोग देश में देख हीं रहे हैं । 


अब जो समझदार है वह आगे लंबे समय तक अपनी दिनचर्या, काम करने का तरीका समझ लें । 


सरकार 24 घंटे  365 दिन आपकी चौकीदारी नहीं करेगी और न कर सकेगी ।


आपके एवं आपके परिवार का भविष्य आपके हाथ में है । 


लाॅकडाउन खुलने के बाद सोच समझ कर घर से निकलें एवं काम पर जायें व नियत नियमानुसार हीं अपना कार्य करें ।


क्या लगता है आपको,2020 के बाद एकाएक कोरोना चला जायेगा, हम पहले की तरह जीवन जीने लगेंगे ?


नहीं, कदापि नहीं ।


ये वायरस अब हमारे देश में जड़ें जमा चुका है,हमें इसके साथ रहना सीखना पड़ेगा।


कैसे ?


सरकार कब तक लॉकडाउन रखेगी ? कब तक बाहर निकलने में पाबंदी रहेगी ?


अब हमें स्वयं इस वायरस से लड़ना पड़ेगा, अपनी जीवन शैली में बदलाव करके, अपनी इम्युनिटी स्ट्रांग करके ।


हमें सैकड़ों साल पुरानी जीवन शैली अपनानी पड़ेगी ।


शुद्ध आहार लें, शुद्ध मसाले खाएं । आंवला, एलोवेरा, गिलोय, काली मिर्च, लौंग आदि पर निर्भर हों । 


एन्टी बाइटिक्स के चंगुल से खुद को आज़ाद करें ।


अपने भोजन में पौष्टिक आहार की मात्रा बढ़ानी होगी, फ़ास्ट फ़ूड, पिज़्ज़ा , बर्गर, कोल्ड्रिंक की भूल जाएं ।


अपने बर्तनों को बदलना होगा, अल्युमिनियम, स्टील आदि से हमें भारी बर्तन जैसे पीतल, कांसा, तांबा को अपनाना होगा जो प्राकर्तिक रूप से वायरस को भी खत्म करते हैं ।


अपने आहार में दूध, दही, घी की मात्रा बढ़ानी होगी ।


भूल जाइए जीभ का स्वाद, तला-भुना मसालेदार, होटल वाला कचरा ।


कम से कम अगले 7-8  महीनों तक तो ये करना हीं पड़ेगा । तभी हम सरवाइव कर पाएंगे ।

और जो नहीं बदलेंगे वो मुश्किल मे पड़ जाएंगे ।


इस बात को मान कर इन पर अमल करना शुरू कर दें ।

.

.

.

जिंदगी आपकी फैसला आपका


------------------------------------------------------------------------------------------------



यदि आपके जीवन से "काश" शब्द को खत्म करना है...!!

"कम्प्रोमाइज" को खत्म करना है...!!

"एडजस्टमेंट" को खत्म करना है, तो वेस्टीज एकमात्र विकल्प है।



------------------------------------------------------------------------------------------------


लोग डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में क्यो आते है..?


इसलिए आते है क्योंकि -


1. -  4 yrs/40 yrs का कंसेप्ट है। जॉब से जो 40 साल में नही हो पायेगा वो यहाँ 4 साल में हो सकता है।


2. -  जल्दी /यंग  रिटायर मेन्ट हो सकता है।


3- जॉब से ज्यादा पैसा आ सकता है।


4. बढ़िया कारे, फॉरेन ट्रिप्स हो सकती है।


5. टाइम फ्रीडम व मनी फ्रीडम आ जायेगी।


मगर ....मगर..... मगर.....!!!


कुछ कम्पनियों ने अपना मार्केटिंग प्लान इतना टफ बनाया हुआ है कि जिन चीजो के लिये लोग डायरेक्ट सेलिंग में आते है, वो हो ही नही पाती है। इन ऊपर लिखे हुए में से एक भी नही हो पाता। उन कम्पनियों में लगे लोगों के साथ क्या हो रहा है- 


1- 4 साल छोड़ो, 22 साल में भी नही हो पाया।


2- जल्दी /यंग रिटायरमेंट छोडो, वे रेग्युलर ही रिटायर हो गए, 60 साल पूरे करके।


3- ज्यादा पैसा तो छोड़ो, जॉब जितना पैसा भी नही आ पाया, घर मे जो भी काम हुए सब जॉब के पैसे से ही हुए या हो रहे है।


4- पूरा समय निकल जाता है, न टाइम फ्रीडम आती है न मनी फ्रीडम, न कार न फ़ौरन ट्रिप।


वेस्टीज ने इस चीज को बदला है, जिन बातों के लिए ये इंडस्ट्री जानी जाती है, उन्हें समय पर सही मायनों में वेस्टीज पूरा कर रही है।


इसीलिए आज लीडर्स की पहली पसंद वेस्टीज बनी हुई है। आज बेस्ट मार्केटिंग प्लान वेस्टीज का है।

ऐसा प्लान है कि प्रेक्टीकली पूरा हो सकता है, लोग सफलता का स्वाद चख सकते है।



------------------------------------------------------------------------------------------------




यदि कोई आपसे कहे कि मुझे डॉ को मिलने वाले सब बेनेफिट चाहिए, पैसा, इज्जत, शोहरत सब, मगर मैं डॉक्टरी की पढ़ाई (MBBS) नही करूँगा। तो आप उसे क्या कहेंगे..?


यदि कोई कहे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर को मिलने वाले सब बेनिफिट उसे चाहिए मगर वो उसकी पढ़ाई (MCA या B. Tech) नही करना चाहता है, तो आप उसे क्या कहेंगे..?


आम जीवन मे ऐसी बात न कोई सोचता है, न कहता है।


मगर डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में कुछ ऐसे ही एटीट्यूड के साथ लोग आते हैं, रिवार्ड सारे चाहिए, मगर सीखने के लिए तैयार नही है। तो क्या होना है..?

बस फेल हो जाते हैं। बाद में ज्ञान चंद , राय चंद भी बन जाते हैं।


EARN से पहले LEARN के बारे में सोचो, 


यदि सीख लोगे तो ये इंडस्ट्री भरपूर रिवार्ड देती है। इससे बेस्ट कोई भी इंडस्ट्री नही है।


जैसे लोग अपने प्रोफेशनल जीवन मे करते है यदि वही यहां भी करे, तो बड़ी सफलता कदम चूमेगी।


------------------------------------------------------------------------------------------------



*Prevention is easy , economic & better than cure*.....!!


My daily dose of Vestige organic food supplements...


Spirulina, Noni, Sea buckthorn, amla, Aloe veera, colostrum & curcumin plus...!! & in back ground... u can see the sharp air purifier is also installed.


A perfect remedy to build immunity & to prevent organ disorders.  स्वस्थ रहो... मस्त रहो..!!



------------------------------------------------------------------------------------------------


Vestige is the right place to work..


Guaranteed success...!


Timely success..!


Sustainable success..!


Lets connect 

9013245237

 Come n join with us in vestige.


------------------------------------------------------------------------------------------------


कड़ी मेहनत को आपका हथियार बनाइये

सफलता आपकी गुलाम न बन जाए तो कहना।


------------------------------------------------------------------------------------------------


सीधी बात-

यदि आपको भी खूब फलना फूलना है , जबरदस्त ग्रोथ करना है,, और उस माहोल का आनद लेना है तो, वेस्टीज जरूर करे।


अब एक बहुत ही सीरियस बात


 ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार जब कोई व्यक्ति बंदी अवस्था में हो तब उसे बीच-बीच में कुछ कुछ टास्क देना चाहिए, ताकि उसका मनोबल बनायें रखा जा सके, जिससे वह डिप्रेशन की अवस्था में ना जाने पाए


 हम सब अपने अपने घरों में कई दिनों से कैद हैं और अब जिंदगी एकदम बोरिंग हो गई है। 


अब ऐसे में हम सब बालकनी में दीए जलाएंगे लाइट जलाएंगे उसके फोटो शेयर करेंगे सारे पड़ोसी सब लोग एक साथ मिलकर ऐसा करेंगे उससे सब का मनोबल बना रहेगा.. एक ऊर्जा का संचार होगा..... हास्य बोध बनेगा ...!!


अतः आप कुछ अन्यथा न सोचे , उन्होंने यह जो किया है वह ह्यूमन साइकोलॉजी के नियमों के अनुसार किया है।


प्लीज नोट, ये कोरोना को खत्म करने के लिए नहीं है, ये आपको डिप्रेशन से बचाने के लिए है।

No comments:

Post a Comment