WhyVestige
#WhyVestige # 01-
किसी भी जॉब या बिजनेस से ज्यादा इनकम कमाने का पोटेंशियल वेस्टीज बिजनेस में है।
सीधी बात-
यदि 50 हजार से 2 लाख महीना कमाना है तो जॉब करे,
परन्तु यदि 5 लाख से 20 लाख महीना कमाना है तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 02-
40 साल v/s 4 साल का कंसेप्ट है, लाइफ में जो चीजे जॉब या अन्य व्यवसायो से 40 साल में भी न हो पाए , वो सब सिर्फ 4 साल में अचीव करवाने का पोटेंशियल वेस्टीज बिजनेस में है।
सीधी बात-
40 साल के हार्ड वर्क के बदले सिर्फ 4 साल का स्मार्ट वर्क करना है तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 03 -
टाइम फ्रीडम का कन्सेप्ट है.
दुनिया के किसी भी काम मे हमेशा जूटे ही रहना पड़ता है, बल्कि बड़े पद पर तो जिम्मेदारी और बढ़ती है, ज्यादा जुटना पड़ता है। मगर वेस्टीज में कुछ समय के बाद टाइम फ्रीडम मिल जाती है।
सीधी बात-
जिंदगी भर जुटे रहना है तो जॉब करे
औऱ 3 से 5 साल के बाद टाइम फ्रीडम चाहिए तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 04 -
पार्ट टाइम/स्पेयर टाइम का कन्सेप्ट है।.
दुनिया के किसी भी काम मे हर रोज कम से कम 9 से 12 घण्टे देना ही पड़ता है, मगर वेस्टीज में आप हर रोज सिर्फ 2 से ढाई घण्टे देकर एक बड़ी कामयाबी अपने नाम कर सकते है।
सीधी बात-
जिंदगी भर हर रोज 10 से 12 घण्टे काम करना है तो जॉब करे,
औऱ उससे भी ज्यादा इनकम सिर्फ 2 से ढाई घण्टे काम करके चाहिए तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 05 -
पैसिव इनकम का कन्सेप्ट है।.
दुनिया के अधिकतम कामो मे एक्टिव इनकम ही होती है, यानी कि काम = पैसा।
कम काम = कम पैसा,
ज्यादा काम = ज्यादा पैसा। नो काम = नो पैसा।
मगर वेस्टीज में पैसिव इनकम का कन्सेप्ट है। एक सर्टेन लेवल के बाद आप पैसिव इनकम में आ जाते है। काम न करने पर भी पैसा आता ही रहता है, और खूब आता है। आपकी इनकम में आपका रोल शून्य हो जाता है। आपकी प्रजेंस या एब्सेन्स ज्यादा मायने नही रखती।
सीधी बात-
जिंदगी भर एक्टिव इनकम में ही रहना है तो जॉब करे,
औऱ यदि पैसिव इनकम चाहिए तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 06 -
कोई भी लीगल फॉरमैलिटी की आवश्यकता नही पड़ती।.
दुनिया का कोई भी छोटा से छोटा, या बड़ा बिजनेस शुरू करने से पहले बहुत सारी लीगल फॉरमैलिटी पूरी करनी होती है, जिन्हें पूरा किये बगैर आप वो व्यवसाय शुरू ही नही कर सकते। लीगल फॉरमैलिटी जैसे कि - शॉप एक्ट, आधार उद्योग, GST रजिस्ट्रेशन, पैन नम्बर, LBT नम्बर, आदि आदि। और ये सब करने के बाद भी समय समय पर गोवर्नमेंट एजेंसियों के साथ किसी न किसी मुद्दे को लेकर जूझना ही पड़ता है। जो की काफी टेंशन देने वाला होता है।
मगर वेस्टीज में आप एक सेकेंड में बिजनेस की शुरुआत कर सकते है, अबसोलुटली 0 लीगल फॉरमैलिटी।
सीधी बात-
जिंदगी भर लीगल फॉर्मैलिटियो में फंसना है, गोवरमेंट एजेंसियों से हमेशा उलझना है तो अन्य कोई काम करे,
औऱ यदि इन सब चीजों से मुक्त , टेंशन मुक्त व्यवसाय चाहिए तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 07 -
No Physical place Required / No overhead expenses..!!
दुनिया का कोई भी छोटा से छोटा, या बड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक फिजिकल प्लेस (दुकान/ऑफिस) की जरूरत पड़ती ही है। तो उस जगह का मंथली किराया, रेंट एग्रीमेंट का खर्च, बैंक की EMI, बिजली का बिल, सिक्युरिटी का खर्च, स्टाफ का खर्च, स्टेशनरी/टूल्स का खर्च व डेली चाय नाश्ते के खर्च पहले दिन से ही शुरू हो जाते है जो की काफी टेंशन देने वाले होते है। महीने के पहले 20-25 दिनो की कमाई तो ये सारे खर्च निकालने में ही चली जाती है, स्वम के लिए तो बस लास्ट का हफ्ता या 10 दिन ही कमाता है इंसान।
मगर वेस्टीज में आपको ये सब की जरूरत नही पड़ती, आपका घर ही आपका बिजनेस सेंटर होता है। कोई दुकान/ऑफिस की जरूरत नही होती है। अबसोलुटली 0 ओवरहेड खर्च। पूरे 30/31 दिन बस स्वम के लिए ही कमाओ।
सीधी बात-
जिंदगी भर , हर महीने के पहले 20-25 दिन ओवरहेड खर्चो के लिए कमाने का टेंशन रखना है तो अन्य कोई काम करे,
औऱ यदि इन सब चीजों से मुक्त , 100% टेंशन फ्री, और महीने के पूरे 30/31 दिन सिर्फ स्वम के लिए कमाना है , तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 08 -
No Bank loan Required / दोस्तो रिस्तेदारो से उधार लेने की जरूरत नही पड़ती..!!
दुनिया का कोई भी छोटा से छोटा, या बड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए सामान्यतः बैंक से लोन लेना या फिर दोस्तो/रिस्तेदारों से उधार लेना पड़ता है। तभी बिजनेस शुरू करने लायक पूंजी जमा हो पाती है।
मगर वेस्टीज में आपको इन सब की जरूरत नही पड़ती, आप तुरन्त शुरू कर सकते है। 0 पूंजी के साथ
सीधी बात-
सिर पर कर्जे के बोझ रखने का टेंशन रखना है तो अन्य कोई काम करे,
औऱ यदि इन सब चीजों से मुक्त , 100% टेंशन फ्री, कर्ज मुक्त जीवन चाहिए, तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 09 -
No Geographical Boundaries / operate pan india...!!
अन्य किसी भी व्यवसाय में हम एक बहुत छोटे से एरिया को ही कवर कर पाते हैं, इवन किसी एक पूरे शहर को भी हम कवर नही कर पाते, बस मोहल्ला वाइज ही हम कवर करते है। हमारे सभी मित्र या रिश्तेदार भी हम तक शॉपिंग के लिये नही पहुंच पाते, क्योंकि सब दूर दूर रहते हैं, और उनका शॉपिंग दूसरे किसी स्टोर्स से होता है और कोई दूसरा ही उनसे कमाता है। क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर शिप एरिया वाइज ही मिलती है, लीगली भी आप दूसरे एरिया में (दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर के सीमा में) ओपरेट नही कर सकते।
मगर वेस्टीज में आप सम्पूर्ण भारत मे अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, पूरा लॉजिस्टिक्स सपोर्ट, कुरियर सपोर्ट जमा जमाया आपको मिल जाता है। आपके मित्र व रिश्तेदार पूरे भारत मे चाहे जहां भी रहे, आपकी सर्वीस व प्रोडक्ट उन तक पहुंच जाते हैं। औऱ उनकी शॉपिंग से होने वाली आमदनी आपको ही मिलती है। पूरे भारत मे हमारे 5000 + टच पॉइंट है।
सीधी बात-
यदि एक छोटे से एरिया में (मोहल्ला वाइज) बिजनेस करना है तो अन्य कोई काम करे,
औऱ यदि सम्पूर्ण भारत मे अपना वर्चस्व फैलाना है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक व कच्छ से कोहिमा तक बिजनेस फैलाना है , तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 10 -
International Business Opportunity..!! /
अन्य किसी भी व्यवसाय में हम एक शहर को भी कवर नही कर पाते हैं, इवन किसी एक ही शहर में भी दुसरी ब्रांच खोलने के नाम पर खर्च की याद आते ही सिहर जाते हैं। इंटरसिटी, इंटरस्टेट या नेशनल लेवल पर तो बिजनेस करने का सोच भी नही पाते। ये बाते बस ख्वाबो में ही होती है। और इंटरनेशनल लेवल पर बिजनेस करने की बात तो सपनो में भी नही सोच सकते।
मगर वेस्टीज में आप सम्पूर्ण भारत के साथ साथ अपना व्यवसाय इंटरनेशनल लेवल पर शुरू कर सकते हैं। पूरा लॉजिस्टिक्स सपोर्ट, कुरियर सपोर्ट ,एडमिन सपोर्ट , सब एकदम जमा जमाया आपको मिल जाता है।
आज की तारीख में वेस्टीज हमे, भारत, नेपाल, बंगलादेश, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन ,ओमान व थाईलैंड , इन 8 देशों में बिजनेस करने का अवसर दे रही है।
और दिसम्बर 2020 तक हम 13 और देशों में शुरू कर देंगे। वे देश है- कटर, फिलीपींस, कैमरॉन, घाना, साउथ अफ्रीका, कीनिया, कुवैत, नाइजीरिया,कम्बोडिया, युगांडा, वियतनाम, कजाकिस्तान व उज्बेकिस्तान।
यानीकि 2021 में हम जब प्रवेश करेंगे, तो 21 देशों में ओपरेटिव होंगे।
आज मेरा स्वम का बिजनेस, भारत के साथ साथ, नेपाल, बंगलादेश, सउदी अरब, UAE व बहरीन (कुल 6 देशों) में ओपरेट हो रहा है।
सीधी बात-
यदि एक छोटे से एरिया में (मोहल्ला वाइज) बिजनेस करना है तो अन्य कोई काम करे,
औऱ यदि इंटरनेशनल लेवल पर अपना वर्चस्व फैलाना है, तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 11 -
बिजनेस आई डी ,अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सकते है। पीढ़ी दर पीढ़ी बिजनेस आपके खानदान (वंशबेल) में चलता रहेगा।
दुनिया के किसी भी जॉब में ये सुविधा नही है कि आप अपना पद अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सके। आप किसी भी पद पर हो, बड़े से बड़े पद पर या किसी छोटे पद पर, आपके रिटायरमेंट के बाद वो पद आपके बच्चों को नही मिलता।
मगर वेस्टीज में आप बूढ़े होने पर ( या जब आप चाहे) अपने बिजनेस को अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सकते है। आपके बच्चे भी आगे यही कर सकते है और वेस्टीज बिजनेस पीढ़ी दर पीढ़ी आपके खानदान में चलता रहेगा। आपके बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित हो जाता है।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि आपके रिटायरमेंट के बाद , आपके जीवन भर के काम का लाभ आपके बच्चों को नही देना है तो अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि आपके जीवन भर के काम का लाभ आपके बच्चों को व उनके बच्चों को देना है है, तो वेस्टीज करे।
Pl
#WhyVestige # 12-
Vestige Award Fuction is just like "Zee Cine Awards" & We become the award recipient..!!
दुनिया के किसी भी जॉब / बिजनेस में कितना भी मेहनत कर लीजिए , मगर कभी भी ये अवसर नही मिलता कि आपको एक बड़े से अवार्ड फंक्शन ( जी सिने अवार्ड जैसा) में हजारों लोगों के सामने अवार्ड देकर सम्मानित किया जाए।
मगर वेस्टीज में समय समय पर * वेस्टीज अवार्ड फंक्शन * आयोजित होता है, बहुत ही हाई स्टैंडर्ड का, जिसमे हजारों लोगों के सामने वेस्टीज एसोसिएट्स को अवार्ड/ट्रॉफी ,पिन व बुके देकर सम्मानित किया जाता है ।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि जीवन भर बस सामान्य जीवन में ही रहना है, कोई अवार्ड रिकग्निशन नही चाहिए तो अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि ,एक सेलेब्रिटी की तरह अपने काम का अवार्ड हजारों की भीड़ के सामने लेना है, जबरदस्त रिकग्निशन लेना है तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 13-
मैगजीन / पत्रिकाओं में फ़ोटो पब्लिश होता हैं..!!
दुनिया के किसी भी जॉब / बिजनेस में कितना भी मेहनत कर लीजिए , मगर कभी भी ये अवसर नही मिलता कि आपको मैगजीन / पत्रिकाओं में पब्लिश करके सम्मानित किया जाए।
मगर वेस्टीज में कुआट्रली पब्लिश होने वाली मैगजीन/पत्रिका में आपको पब्लिश किया जाता है, और हजारों /लाखो घरों में मैगजीन जाती है। ऐसे सम्मानित किया जाता है ।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
हम भी पब्लिश हो चुके हैं।
सीधी बात-
यदि जीवन भर बस सामान्य जीवन में ही रहना है, मैगजीन/पत्रिकाओं में पब्लिश नही होना है तो अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि ,एक सेलेब्रिटी की तरह , मैगजीन/पत्रिकाओं में पब्लिश होना है, जबरदस्त रिकग्निशन लेना है, तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 14-
सेलेब्रिटी जैसा बनने का अवसर है..!!
दुनिया के किसी भी जॉब / बिजनेस में कितना भी मेहनत कर लीजिए , मगर कभी भी ये अवसर नही मिलता कि आपको सेलेब्रिटी जैसा बनने का अवसर मिले, लोग आपके साथ सेल्फी ले, या आपके ऑटोग्राफ ले, ऐसा कभी नही होता।
मगर वेस्टीज में एक सर्टेन लेवल अचीव करने के बाद आपको दूसरे शहरों में सेमिनार करने का अवसर मिलता है, हजारों की भीड़ आपको सुनने आती है, और जब आप सेमिनार करके स्टेज से नीचे आते है तो सैकड़ों लोग आपको घेर लेते है, आपके साथ सेल्फी लेते है, आपके ऑटोग्राफ लेते है, आपसे हाथ मिलाकर अपने आप को सौभाग्यशाली समझते है। बताइये ये क्या है..? किस दूसरे प्रोफ़ेशन में ये सम्भव है..?
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
हमारे साथ भी ये होना शुरू हो गया है।
सीधी बात-
यदि जीवन भर बस सामान्य जीवन में ही रहना है तो अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि ,एक सेलेब्रिटी की तरह बनना है, लोगो को ऑटोग्राफ़ देना है, लोगो को सेल्फी देना है, तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 15-
" हेल्पिंग इच अदर " का कन्सेप्ट है..!!
आज दुनिया में जिधर भी देखो, सिर्फ कम्पीटीशन ही कम्पीटिशन है, एक दूसरे से भयंकर होड़, एकदूसरे को पछाड़ने के लिए लोग न जाने किस लेवल तक गिर जाते हैं। अपने फायदे के लिए लोग दूसरों का नुकसान भी कर जाते हैं।
मगर वेस्टीज में हम एक दूसरे को कम्पलीट करते हैं ( जबकि अन्य कामो में लोग एक दूसरे से कम्पीट करते हैं) मुझे आगे बढ़ने में मदद मिली मेरे अप लाइन्स से, और अब मैं मदद कर रहा हूँ हजारों लोगों को आगे बढ़ने में। ऐसा हेल्पिंग बिजनेस मैंने कहीं भी नही देखा।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि जीवन भर बस एक दूसरे से कम्पीट (होड़) करके साधारण ही बने रहना है, तो अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि ,एक दूसरे को कम्प्लीट करके एक बड़ी सफलता हासिल करनी है, तो वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 16-
Because-
Recognition concept is unparalleled..!!
दुनिया के किसी भी जॉब / बिजनेस में कितना भी मेहनत कर लीजिए , मगर कभी भी आपको रिकग्नाइज नही किया जाता।
मगर वेस्टीज में जबरदस्त रिकॉग्निशन सिस्टम है। हजारों लोगों के सामने बड़े बड़े फंक्शन में/ छोटी छोटी वीकली मीटिंग में, मैगजीन /पत्रिकाओं में आपको जबरदस्त तरीके से रिकग्नाइज किया जाता है ।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
हमे भी ये रिकॉग्निशन मिलना शुरू हो गया है।
सीधी बात-
यदि जीवन भर बस सामान्य जीवन में ही रहना है, कोई रिकग्निशन नही चाहिए तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि ,एक सेलेब्रिटी की तरह मैगजीन में, हजारों की भीड़ के सामने जबरदस्त रिकग्निशन लेना है तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 17-
Because-
Here everyone get Lots of love n respect from people.....!!
दुनिया के किसी भी जॉब / बिजनेस में एक सच्चा रेस्पेक्ट व सच्चा प्यार जनरली कभी नही मिल पाता, बस परिस्थिति जन्य होता है, मोस्टली दिखावा होता है।
मगर वेस्टीज में अपने सीनियर्स से व अपने टीम मेट्स से एक सच्चा रेस्पेक्ट व प्यार मिलता है। क्योंकि वेस्टीज में *हेल्पिंग इच अदर* का कन्सेप्ट है, तो जिनकी आप हेल्प करते हो आगे बढ़ने में, कामयाब बनाने में, वहां से रेस्पेक्ट व प्यार सीधे दिल से ही निकल कर आता है।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि जीवन भर सिर्फ दिखावे का रेस्पेक्ट व प्यार चाहिये तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि लोगो का सच्चा रेस्पेक्ट व प्यार चाहिए तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 18-
Because-
फैमिली बिजनेस का कन्सेप्ट है, परिवार के सब सदस्य काम कर सकते है.....!!
दुनिया के किसी भी जॉब / प्रोफेशन में परिवार का दूसरा व्यक्ति काम नही कर सकता है। डॉ / CA / एडवोकेट/ फार्मेसिस्ट / सॉफ्टवेयर इंजीनियर या किसी भी जॉब करने वाले कि एब्सेन्स में उसकी पत्नी या उसके बच्चे जा के ऑफिस में नही बैठ सकते, व काम नही कर सकते। तो किसी भी कारण जैसे कि मेडिकल प्रॉब्लम, रोड एक्सीडेंट , मेंटल डिसऑर्डर, डिप्रेशन या किसी कारण से बाहर जाना आदि की वजह से एब्सेंट होने का अर्थ सीधे सीधे फिनांसियल लॉस है । इनकम डेफनीटली कम होगी।
और इस कारण से काफी परिवारों को हमने /आपने भयंकर फिनांसियल दिक्कतों का सामना करते देखा हैं।
मगर वेस्टीज बिजनेस इससे एकदम अलग है, यदि किसी भी कारण से बिजनेस करने वाला मुख्य व्यक्ति काम मे एब्सेंट है तो तुरन्त परिवार का कोई भी सदस्य ( पत्नी, बेटा/बेटी , भाई, मम्मी/पापा) तुरन्त काम को करना शुरू कर सकता है। और किसी भी तरह का कोई फिनांसियल लॉस नही होता है। तो परिवार सुरक्षित रहता है।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
अनफॉर्चुनेट इवेंट्स के कारण काम पर न जा पाने की स्थिति में यदि फिनांसियल लोस को होने देना है औऱ तकलीफ में आना है तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि अनफॉर्चुनेट इवेंट्स के कारण काम पर न जा पाने की स्थिति में भी कोई फिनांसियल लोस नही चाहिए और किसी भी दिक्कत में नही फसना है तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 19-
Because-
" फ्लेक्सिबल वर्क आवर्स " का कन्सेप्ट है, 24 घण्टे में जब चाहे काम कर सकते है.....!!
दुनिया के किसी भी जॉब / प्रोफेशन /बिजनेस में एक फिक्स वर्क आवर होता है। उसे ही फॉलो करना होता है। जनरली सुबह 9/10 बजे से लेकर शाम को 5/8 बजे तक। और उस समय मे जब कोई पर्सनल अर्जेंट काम आता है तो कैसे कैसे मैनेज करना पड़ता है, नौकरी में तो ऑलमोस्ट गिड़गिड़ाना ही पड़ जाता है ।
इस कारण से हमने/आपने बहुत से लोगो को स्ट्रेस में देखा है।
मगर वेस्टीज बिजनेस इससे एकदम अलग है, आप जब चाहे काम करने का निर्धारण कर सकते है। आप ही सर्वेसर्वा है। किसी पर्सनल अर्जेंट काम के आने पर, आप उसे पहले निपटा सकते है, वेस्टीज बिजनेस के काम उसके बाद कर सकते है। न कोई नुकसान होता है न किसी के सामने रिक्वेस्ट करनी पड़ती है।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
एक फिक्स रूटीन में काम करना है, और पर्सनल कामो के आने पर या तो नुकसान या बोस के सामने निवेदन करना है तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि एक फ्रीडम के साथ फ्लेक्सिबल वर्क आवर्स में काम करना है , बिल्कुल एक आजाद पंछी की तरह तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 20-
Because-
" जीरो रिस्क " का कन्सेप्ट है । Absolutely No Risk.....!!
दुनिया के किसी भी बिजनेस / प्रोफेशन में जबरदस्त रिस्क होता है। कोई गारंटी नही होती कि-
- काम अच्छे से चलेगा ही । नही चलने पर ओवरहेड्स खर्चे खुद की जेब से भरने पड़ते है।
- बाजू में कोई कॉम्पीटिटर नही आएगा।
- प्राकृतिक आपदा (आग / बाढ़) नही आएगी।
- लीगल पेंच/ दंगे फसाद नही आएंगे।
- चोरी नही होगी।
और इन सबसे जबरदस्त नुकसान होता है। लाखो का चूना लगता है।
इन कारणों से हमने/आपने बहुत से लोगो को स्ट्रेस/डिप्रेशन में देखा है।
मगर वेस्टीज बिजनेस इससे एकदम अलग है, उपरोक्त में से किसी भी बात के होने पर कोई भी रिस्क नही है, 0 नुकसान होगा।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
बड़े बड़े रिस्क लेके, टेंशन के साथ BP , शुगर बढ़ाने है तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि एकदम 0 रिस्क के साथ, बिना स्ट्रेस के , हंसते हंसाते कामना है तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 21-
Because-
" There is NO BOSS "...!! बिना बोस की लाइफ... आ हा..!!
ऑफिस में बोस ना हों, जरा कल्पना करके देखो, कितना सुकून कितना आनंद अनुभव होगा। 70% लोगो के BP व सुगर तो बोस के कारण ही बढ़े हुए है। कितना भी काम कर लो, बोस कभी खुश नही होता। जरा सी मिस्टेक पर डांटने को तैयार रहता है। छुट्टी मांग लो तो ऐसे सड़ा हुआ मुंह बनाएगा जैसे कोई भयंकर बदबू सूंघ ली हो। 12 साल हमने भी बोस को झेला है।
और बोस के कारण हमने/आपने बहुत से लोगो को स्ट्रेस/डिप्रेशन में रहते देखा है।
मगर वेस्टीज बिजनेस इससे एकदम अलग है, यहां आपका कोई बोस नही होता, आप स्वम ही आपके बोस हो। जो सीनियर्स (अप लाइन) होते है , वो तो आपके हेल्पलाइन व गाइडलाइन होते है। ना कोई डांटने वाला, न किसी से छुट्टी मांगने की जरूरत। कुछ गलत होने पर सब सही तरीका सीखाने को आते है।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि जिंदगी भर बोस की छाया में रहकर, टेंशन, BP व सुगर बढ़ाने है तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि बिना बोस के, एकदम स्ट्रेस फ्री रह के , हंसते हंसाते कामना है तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 22-
Because-
" Awesome & Unique Products" .!! दूसरे सामानों में से सिर्फ झाग निकलते है पर वेस्टीज प्रोडक्ट्स में से कैश व कारे निकलती है।
वेस्टीज आज बुलंदियों पर है क्योंकि इसके पास बहुत ही ऑसम व यूनिक प्रोडक्ट्स है। कोई भी प्रोडक्ट सामान्य नही है, चाहे 35 रु की साबुन हो या 18500 का एयर प्यूरीफायर। हर समान की अपनी एक खास विशेषता है। यूनिक पॉइंट है हर एक प्रोडक्ट में।
आज से 20 महीने पहले मैं जब पहली बार वेस्टीज प्रोडक्ट देख रहा था, तो मेरी आँखें आश्चर्य व विस्मय से फ़टी जा रही थी। हर प्रोडक्ट पर मेरे मुंह से आश्चयबोधक व विस्मयबोधक शब्द निकलते ही जा रहे थे। (जैसे कि अरे बाप रे, क्या सही में , ये तो कमाल है)
मैंने इतने शानदार प्रोडक्ट पहले कभी नही देखे थे।
300 प्रोडक्ट तक आते आते मैं अंदर से इतना प्रफुल्लित हो गया था कि अविलंब वेस्टीज को जॉइन करने का निर्णय लिया।
एक 35 रु की साबुन में भी 10 यूनिक पॉइंट है। कैन यू इमेजिन..!!!
एक बार किसी ने पूछा था- कि ये आपका लिक्विड कपड़े ठीक से धो देगा ना..?
मैंने कहा था- कपड़े धोना तो बहुत मामूली बात है, ये तो आपकी गरीबी को भी धो देगा।
मेरे अप लाइन ने एक बोतल देकर मुझे पूछा था कि इसमें क्या दिख रहा है? मैने कहा - लिक्विड।
उन्होंने उसमे झांक कर कहा, मुझे तो इसमे कारे दिखाई दे रही है। कितने विजनरी है हमारे अप लाइन। वेस्टीज शुरू करने के ठीक 9 महीने बाद, वेस्टीज कार फंड से हमारी महिंद्रा SUV टॉप मॉडल आ गयी।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि जिंदगी भर प्रोडक्ट में से सिर्फ झाग ही निकालने है तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि प्रोडक्ट्स में से कैश व कारे निकालनी है तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 23-
Because-
" No specific Education / Skill required " .!! समाज का हर व्यक्ति कर सकता है।
हर जॉब / प्रोफ़ेशन को करने के लिए एक खास एजुकेशन / स्किल की जरूरत होती है। कितने कितने लाख उस एजुकेशन को पाने में खर्च करके लोग कुछ हजार कमाने के लायक बनते है।
मगर वेस्टीज इससे एकदम अलग है, कोई भी स्पेसिफिक एजुकेशन या स्किल की जरूरत नही पड़ती। समाज का हर इंसान, किसी भी बैकग्राउंड का हो, कुछ भी पढ़ाई की हो, इस बिजनेस को कर सकता है। आप डॉ हो, इंजीनियर हो, CA हो या फिर आप 10 वी पास हो या 5 वी पास, इससे कुछ भी फर्क नही पड़ता। हर व्यक्ति इसे सफलतापूर्वक कर सकता है।
आज हजारों उदाहरण ऐसे है वेस्टीज में, हर बैकग्राउंड का व्यक्ति बड़ी बड़ी सफलता अर्जित कर गया है।
ये जीवन को संवारने का एक अद्वितीय अवसर ईश्वर द्वारा हर इंसान को प्रदान किया गया है। जीवनोपरांत जब ईश्वर के पास पहुँचोगे, और ईश्वर पूछेगा- कुछ बड़ा क्यो नही कर पाए जीवन मे..? यदि उस समय कोई बहाना बनाया कि - प्रभु जीवन मे कोई सही अवसर नही मिला, यदि मिलता तो फट्टे चक देता। तो ईश्वर सीधे सीधे पूछेगा- " तुम्हारे देश मे वेस्टीज नही था क्या "..? FB पर डॉ आकाश त्यागी की पोस्ट नही पढ़ते थे क्या..? तो फिर FB पर करते क्या थे..?
सोचो फिर क्या जवाब दोगे..?
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि जीवन को समानन्य ही रहने देना है तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि जीवन को सवारना है, विशेष बनाना है तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 24-
Because-
" It makes u a leader / makes u adorable..!!
वेस्टीज बिजनेस का सिस्टम इतना शानदार है कि एक सामान्य व्यक्ति को भी एक बेहतरीन लीडर बनने का अवसर मिलता है। एक सर्टेन प्रोसेस को क्रोस करने के बाद, आप हजारों की टीम को लीड करते है। लोग आपको फॉलो करने लग जाते है, लोग आपके जैसा बनना चाहते है।
इन फेक्ट हजारों लोग आपको प्यार करते है। आप "Adorable" बन जाते है।
लोग आपसे मिलकर अपने आप को सौभाग्यशाली समझते है।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि जीवन भर दूसरों को ही फॉलो करना है तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि जीवन में एक लीडर बनना है, विशेष बनाना है तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 25-
Because-
" Your Home Expenditure, becomes your turnover & pays you income..!! / आपका घर खर्च , आपका टर्नओवर बन जाता है व आपको आमदनी देता है..!!
सामान्यतः जीवन मे क्या होता है- हम बाजार से घर के लिए सामान लाते हैं, उसे यूज करते है, व बात खत्म, जो पैसे उसमे गए तो जीवन भर के लिए चले गए। और ये हर महीने जाते है।
मगर वेस्टीज सिस्टम इससे एकदम अलग है। आप वेस्टीज स्टोर से अपने लिए सामान लाते हैं, उसे यूज करते हैं, पर बात खत्म नही होती। ये सामान को लाने के लिए जो पैसे आपने खर्च किये थे, उसे वेस्टीज आपका टर्नओवर काउंट करता है व अगले महीने की 10 तारीख को उस पर आपको इनकम देता है।
दुनिया के सभी बिजनेसेस में टर्नओवर क्रिएट करने के लिए
" सैलिंग (बिक्री) " करनी होटी है, मगर वेस्टीज बिजनेस में आपका घर खर्च ही आपका टर्नओवर बन जाता है।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि जीवन भर कमा कमा कर घर का सामान खरीद कर लाना है, व हर महीने घर से पैसों को जाते रहने देना है तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि घर के सामान की खरीदी पर इनकम कमाना है, घर के खर्च को टर्नओवर में बदलना है तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 26-
Because-
" You get The best & true friends here...!! / सर्वश्रेष्ठ व सच्चे दोस्त यहां मिलते है..!!
आज समाज मे अच्छे व सच्चे दोस्तो की भारी कमी हो गयी है। साथ रहते है मगर पीठ पीछे एक दुसरे की बुराई करते रहते है, ये करते हुए आपने बहुत लोगो को देखा होगा..।
मगर वेस्टीज सिस्टम इससे एकदम अलग है। यहां एक अलग ही कल्चर है, एक अलग ही माहौल होता है। सर्वश्रेष्ठ व सच्चे दोस्त यहां मिलते है। एकदूसरे को अपलिफ्ट कैसे करना है बस यही एक मात्र टास्क यहां सबके पास होता है।
किसी के अंदर क्या अच्छाई है, बस उसे निखार कर एक सर्वोत्तम लेवल तक लाना ही सबका उद्देश होता है। क्योंकि वेस्टीज का सिद्धांत है- " सामने वाले कि जीत में ही हमारी जीत है " । अतः एक अच्छी व सच्ची दोस्ती ऑटोमेटिकली ही स्थापित हो जाती है।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि जीवन में सिर्फ ऑर्डिनरी व *टिट फ़ॉर टैट* जैसे दोस्त ही चाहिए तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि सर्वश्रेष्ठ व सच्चे दोस्त चाहिए तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 27-
Because-
" Car fund system is there"
दुनिया के अधिकतम पुरुषों को कारो का बहुत शौंक होता है। बचपन से ही कारों के प्रति एक आकर्षण पैदा हो जाता हैं। सही कहूँ तो 9वी 10 वी क्लास में तो लड़के लोग दोस्तो के साथ मर्सडीज, ऑडी, बी एम डब्लू, जैगुआर आदि के बारे में बाते करते है।
तो इस चाहत को ध्यान में रखते हुए, वेस्टीज में एक विशेष प्रबंध किया गया है " कार फंड " का। इस कार फंड से आपको कार मिलती है।
हमे वेस्टीज बिजनेस शुरू करने के ठीक 9 महीने के बाद, महिंद्रा SUV टॉप मॉडल, वेस्टीज कार फंड से मिली। हमारे अप लाइन जीतकर सर को हौंडा सिटी टॉप मॉडल, सागर सर को ऑडी Q 3, अनूप सर को ऑडी Q 3, भारिल सर को मर्सडीज मिली।
आप ये जानकर खुशी से झूम उठेंगे कि वेस्टीज में लोगो को एसी एसी कारें मिली है जिन्हें एक आम इंसान सपनो में भी इमेजिन नही कर सकता है।
आप भी अपना कारो का ये सपना पूरा कर सकते हो।
आप अपनी मनपसंद कार यहां अचीव कर सकते हो।
कार का नाम आप बताये, रास्ता हम बताएंगे।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि जीवन बिना कारो के या ऑर्डिनरी कारो के साथ बिताना है तो, अन्य कोई काम करे,
परन्तु यदि जीवन कारो के साथ या लग्जरी कारो के साथ बिताना है तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 28-
Because-
" Travel fund system is there"
दुनिया में ऐसा कौन होगा जिसे विदेश यात्रायें पसन्द ना हो, ऐसा कौन होगा जिसे वर्ल्ड टूर का शौंक ना हों।
परन्तु पूरी जिंदगी निकल जाती है मगर विदेश यात्रा का महूर्त आ ही नही पाता। पासपोर्ट तक नही बन पाता।
या जोर लगा के, पूरा प्लान करके जीवन मे सिर्फ एक बार विदेश यात्रा कर ली , वो भी बस एक देश की।
कैसा हो, यदि हर साल 1 विदेश यात्रा मिले...?
आप ये जानकर खुशी से झूम उठेंगे कि वेस्टीज में "ट्रेवल फंड " सिस्टम है, जिससे वेस्टिजियन को हर साल ऐसी ऐसी बेहतरीन विदेश यात्राये मिलती है जिन्हें एक आम इंसान सपनो में भी इमेजिन नही कर सकता है।
वेस्टीज बिजनेस शुरू करने के ठीक 10 महीने के बाद हमे भी विदेश यात्राए मिलनी शुरू हो गयी है।
क्या आपका भी विदेश घूमने का सपना है..?
यदि हाँ तो,
आप भी अपना विदेश यात्राओं का ये सपना पूरा कर सकते हो।
आप भी अपने मनपसंद देश की विदेश यात्रा यहां अचीव कर सकते हो।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि हर साल लग्जीरियस विदेश यात्राए करनी है तो, वेस्टीज करे।
#WhyVestige # 29-
Because-
" Dreams come true here"
दुनिया में ऐसा कौन होगा जिसके सपने ना हो।
हर इंसान के अवचेतन मन मे सपने बसे होते है।
परन्तु धीरे धीरे पूरी जिंदगी निकल जाती है मगर सपने पूरे नही हो पाते है।
और लोग ये मानने लगे जाते है कि सपने तो बस देखने के लिए होते है, पूरे तो कभी होते नही है।
कैसा हो, यदि आपके सब सपने पूरे हों जाएं...?
आप ये जानकर खुशी से झूम उठेंगे कि वेस्टीज में सब सपने पूरे करवाने का पोटेंशियल है। हजारों लोगों के सब सपने ऑलरेडी पूरे हो चुके है। जिन सपनो को एक आम इंसान सपनो में भी इमेजिन नही कर सकता है, वे सपने भी यहां पूरे हो गए है।
आप अभी जो कर रहे है, क्या उससे आपके सब सपने पूरे हो पाएंगे..? यदि नही तो फिर क्या सोचा है अपने सपनो को पूरा करने के बारे में।
आप अभी जो कर रहे है, यदि वही करते रहेंगे तो वही मिलता रहेगा जो आज मिल रहा है। पर यदि आपको कुछ अलग चाहिए तो कुछ अलग करना पड़ेगा।
क्या है आपका सपना ..? बताइये तो सही, पूरा न करवा दिया तो कहना
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि आपके जीवन का हर सपना अगले 3 से 5 साल में पूरा करना है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 30-
Because-
" Absolutely Stress free life"
स्ट्रेस / टेंशन / तनाव....!!
नाम ही कितने खराब है, और ये आज हर इंसान के जीवन का एक अखण्ड हिस्सा बन चुके हैं।
आज मोस्ट ऑफ दी लाइफ स्टाइल डिजीज इस स्ट्रेस/ टेंशन के कारण ही पैदा हो रही है।
चाहे कोई जॉब हो या बिजनेस, टेंशन /स्ट्रेस भरपूर मात्रा में मिलता है। सही में देखा जाय तो लोग पैसा कमाते है at the cost of their health. 20 - 25 वर्ष की उम्र में एक 100% स्वस्थ लड़का जॉब/ बिजनेस शुरू करता है।और 50 कि उम्र तक आते आते कई सारी बीमारियों से घिर जाता है और ये सब जॉब ओरिएंटेड डिजीज ही होती है।
मगर.......
मगर.......
मगर........
वेस्टीज बिजनेस इन सब बातों से एकदम दूर, बिल्कुल ही अलग। क्योंकि जिन बातों से स्ट्रेस/टेंशन क्रिएट होता है वो एक भी वेस्टीज बिजनेस में होती ही नही है-
ना कोई बोस
ना काम का ओवर बर्डन (अपनी क्षमता के अनुसार स्वम काम चुनना है)
ना कोई लीगल झमेले
ना किसी गवर्नमेंट एजेंसी से भिड़ंत
ना कोई स्टोर या दुकान
ना कोई ओवरहेड खर्चे
ना किसी चोरी चकारी का डर
ना आग या बाढ़ से नुकसान का डर
ना बैंक लोन की EMI पेमेंट का झमेला
ना कोई रिस्क
ना कुछ नुकसान होने का डर
लोक डाउन या कर्फ्यू में भी ऑनलाइन चलता रहता है
ना टेक्सेशन का झमेला
आज वही व्यक्ति सुखी कहा जा सकता है जो टेंसन/स्ट्रेस मुक्त है।
क्या आप भी ऐसी स्ट्रेस/टेंसन फ्री लाइफ चाहते है..?
तो कीजिये एक काल मुझे।
सीधी बात-
यदि आप वाकई में टेंशन / स्ट्रेस फ्री लाइफ जीना चाहते है, एकदम सुखी जीवन जीना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 31-
Because-
" House fund system is there "
दुनिया में ऐसा कौन होगा जिसका अपना खुद के बढ़िया से घर का सपना ना हो।
हर इंसान के अवचेतन मन मे अपने खुद के घर का सपना बसा होता है।
मूवी में शानदार से घर देखते समय हर एक मन मे एक चाहत पैदा होती है कि यस.... बस ऐसा ही होगा मेरा भी। इसी तरह ऐश किया करेंगे हम भी। पर थियेटर से बाहर निकलते ही हकीकत से सामना हो जाता है कि ये तो फिल्मी बाते है।
अपने शहर के किसी पॉश एरिया से जाते समय सुंदर सुंदर घर देखकर जो फिलिंग पैदा होती है, वो सच हो सकती है दोस्त।
आप ये जानकर खुशी से झूम उठेंगे कि वेस्टीज में हाउस फंड सिस्टम है, जिसमें आपके सपनो का घर का सपना पूरा करवाने का पोटेंशियल है।
बहुत से लोगों का ये सपना ऑलरेडी पूरे हो चुका है।
आप अभी जो कर रहे है, यदि वही करते रहेंगे तो वही मिलता रहेगा जो आज मिल रहा है। पर यदि आपको कुछ अलग चाहिए तो कुछ अलग करना पड़ेगा।
कैसा है आपका सपनो का घर ..? बताइये तो सही, पूरा न करवा दिया तो कहना
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि आपके सपनो के घर का सपना अगले 3 से 5 साल में पूरा करना है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 32-
Because-
" हेल्थ हमेशा अच्छी रहेगी "
दुनिया में ऐसा कौन होगा जो हमेशा स्वस्थ ना रहना चाहता हो।
Health is wealth
Keep health above your wealth.
Healthy body is an asset.
पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर मे माया
तीजा सुख पुत्र आज्ञाकारी, चौथा सुख सुलक्षणा नारी।
ये सारी कहावते यदा कदा आपने सुनी ही होंगी। और ये वाकई मिनिगफुल है। स्वस्थ हो तो कितना भी धन कमा सकते हो, यदि अस्वस्थ हो तो कमाने के बात तो भूल जाओ, जो अभी तक कमाया है वो भी हॉस्पिटल में चला जायेगा।
अतः हेल्थ सबसे टॉप प्रियॉरिटी पर होनी चाहिए।
आप ये जानकर खुशी से झूम उठेंगे कि वेस्टीज में एक जबरदस्त हेल्थ केयर सिस्टम है, हेल्थ सप्लीमेंट की एक बेहतरीन रेंज है। जिसके जरिये आप जीवन भर 100% स्वस्थ रह सकते है।
हर एक सप्लीमेंट अपने आप मे एकदम अनोखा व अद्वितीय काम करने वाला है।
आज कितने लोग बड़ी बड़ी बीमारियों से जूझ रहे है, असमय ही काल के मुँह में जा रहे है ये सब प्रिवेंटेबल था, यदि समय रहते वेस्टीज के " वेलनेस मन्त्रा " को फॉलो कर लिए होता।
वेस्टीज में आलमोस्ट हर दिन ही हेल्थ के बारे में चर्चा, ट्रेनिंग होती है। " आर्ट ऑफ स्टेयिंग हेल्दी " सिखाया जाता है।
तो एक सामान्य व्यक्ति जो मेडिकल फील्ड से कनेक्टड नही रहा है, वो भी यहां की ट्रेनिंग लेकर एक अच्छा खासा हेल्थ एक्सपर्ट बन जाता है। और समाज की व स्वम के परिवार की स्वस्थ रहने में बडी भूमिका निभाता है।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि जीवन भर 100% स्वस्थ रहना है, व आपकी खून पसीने की कमाई को हॉस्पिटल में नही देना है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 33-
Because-
" No stock / inventory required " / घर मे स्टॉक रखने की जरूरत नही।
किसी भी FMCG बिजनेस में स्टॉक रखना ही होता है। स्टॉक रखने में खर्चा भी लाखों का होता है, और स्टॉक है तो समय समय पर कई नुकसान भीं झेलने पड़ते है जैसे कि - चूहे द्वारा नुकसान, बारिश द्वारा नुकसान , सामान की लाइफ एक्सपायर होने पर नुकसान या चोरों द्वारा नुकसान ।
मगर वेस्टीज बिजनेस में आपको बिलकुल भी स्टॉक रखने की जरूरत नही होती है। अबसोलुटली 0 स्टॉक।
इस के लिए कम्पनी ने एक बेहतरीन काम किया हुआ है, पूरे भारत मे तकरीबन 5000+ स्टॉक पॉइंट है। जहां किसी भी समय जाके आप अपनी जरूरत का सामान ले सकते है।
शहरी एरिया में हर 7 से 9 किमी के दायरे में आपको स्टॉक पॉइंट दिखाई देगा।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
बिना स्टॉक रख के भी लाखों में कमाना है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 34-
Because-
" Exponential growth concept is there "
किसी भी जॉब या बिजनेस में लीनियर ग्रोथ ही होती है। सारा एफर्ट्स बस स्वम का होता है। टाइम लिवरेजिंग या एफर्ट्स लिवरेजिंग किसी भी हालत में हो ही नही सकता।
औऱ भला 1 दिमाग व दो हाथों से कोई कितना कर पायेगा। बड़ा काम हो ही नही सकता।
मगर वेस्टीज बिजनेस में टीम वर्क का कन्सेप्ट हैं। तो एफर्ट्स व टाइम दोनो लीवरेज होते हैं औऱ फलस्वरूप एक्सपोनेशियल ग्रोथ होती हैं।
जब हजारों दिमाग व हजारों हाथ लगेंगे तो बड़ा काम होना स्वभाविक ही है।
इसे ऐसे समझे-
3 से 5 साल में विभिन्न फील्ड्स में इनकम कैसे बढ़ती है-
जॉब में इनकम - 5 + 5 = 10
बिजनेस में इनकम - 5 x 5 = 25
वेस्टीज में इनकम - 5 to the power 5 = 3125.
जैसे कभी आपने मशाल लेकर दौड़ते हुए खिलाड़ी देखे होंगे। ध्यान से ऑब्जर्व करने पर पता चलता है कि एक खिलाड़ी मशाल लेकर सिर्फ 1 किमी ही दौड़ता है, फिर दूसरा खिलाड़ी मशाल ले लेता हैं। तो एक खिलाड़ी मशाल को सिर्फ 1 किमी ही आगे बढ़ाता है मगर, मशाल तो 50 किमी आगे बढ़ जाती है।
।। और ये बहुत बड़ी बात है ।।
सीधी बात-
यदि टाइम व एफर्ट्स को लीवरेज करके एक्सपोनेशियल ग्रोथ का आनंद लेना है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 35-
Because-
" WINNING TEAM जैसा शानदार एजुकेशन सिस्टम है "
आज भयंकर कम्पीटीशन के इस दौर मे हर कोई एक दूसरे को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने के जतन मे है। किसी को भी दूसरे के करियर की लेस मात्र भी चिंता नही है। सब मे यही सोच बन गयी है कि " अपना काम बनता, कहि भी जाये जनता".
मगर वेस्टीज में एक अलग ही परम्परा है, एक अलग ही संस्कृति डवलप की गई है। जहाँ "पहले आप" का चलन है। एकदूसरे की फिक्र, एकदूसरे को सहयोग, सबको साथ लेकर चलने की भावना। और ये सब क्रियेट हुआ है एक महान एजुकेशन सिस्टम "विनिंग टीम"के द्वारा।
विनिग टीम हमे ये बिजनेस करना सिखाता है। औडिओ, बुक्स, ज़ूम, वेबिनार व मीटिंग के माध्यम से। और पूरे वर्ल्ड में (जहां जहां भी वेस्टीज है) हमारे बिजनेस को सपोर्ट करता है। हम सब जगह प्रजेंट नही हो सकते पर विनिग टीम हर जगह प्रजेंट हैं।
नेशनल व ग्लोबल लेवल पर बिजनेस करना कितना आसान हो गया है विनिग टीम के माध्यम से, ये मुझसे पूछ के देखो-
मैं आज तक बहरीन नही गया, पर वहां हमारा बिजनेस शानदार डवलप हुआ है। सिल्वर डायरेक्टर भी बन गए है सुधीर नाश्ते जी वहाँ।
मैं आज तक दुबई (UAE) नही गया, पर वहां हमारा बिजनेस शानदार डवलप हुआ है। गोल्ड डायरेक्टर भी बन गए है करण संब्याल जी वहाँ।
सऊदी अरब, बंगलादेश में भी बिजनेस डवलप हो रहा है विनिग टीम के माध्यम से।
और भारत के भी कई शहरों में मैं अभी तक नही गया, पर वहा भी शानदार बिजनेस डवलप हुआ है, स्टार डायरेक्टर जैसे बड़े पिन भी आ चुके उन शहरों में जहां मैं अब तक गया भी नही।
ये पावर है विनिग टीम की। ये सब हो रहा है विनिंग टीम के कारण।
ऐसा मानिए की "वेस्टीज हमारी लक्ष्मी है तो विनिंग टीम हमारी सरस्वती है". सरस्वती वंदना करेंगे तो लक्ष्मी स्वतः ही पीछे आएगी।
विनिंग टीम के जन्मदाता SP Bharill भैया का तहे दिल से आभार।
We love wining team n we love sp bharill bhaiya.
सीधी बात-
यदि विनिग टीम की अत्यंत उत्तम संस्कृति का हिस्सा बनना है औऱ नेशनल व ग्लोबल बिजनेस डवलप करना है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 36-
Because-
" जबरदस्त मेंटर्स (गुरु) यहां मिलते हैं "
गुरु बिन होय न ज्ञान
गुरु गोविंद दाऊ खड़े, काको लागुं पाय..!
बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो बताया..!
सब धरती कागज करूँ, लिखनी सब बनराय |
सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय |
ये सब हमने सुना है बचपन से। मगर फिर भी जीवन मे एक सच्चा गुरु नही मिल पाता।
स्कूल कालेज की शिक्षा का तो व्यवसायीकरण हो गया है, वहाँ सच्चे रिश्ते स्थापित नही हो पाते हैं।
वेस्टीज बिजनेस एक महान बिजनेस है।यहाँ आपको सच्चे गुरु, बेस्ट मार्गदर्शक मिलते हैं, वो भी 1 रु लिए बगैर।
वे न केवल बिजनेस में मदद व मार्गदर्शन करते हैं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में हमे मदद व मार्गदर्शन करते हैं, इन्फेक्ट हमारे साथ डटे होते है।
मैं धन्य हो गया हूँ ऐसे महान गुरुओं को पाकर-
राजेन्द्र व मंजूषा जीतकर जी
सागर व रचिता भांबरी जी
अनूप व आरती गुप्ता जी
औऱ
श्री श्री 108 श्री शुद्धात्म प्रकाश भारिल व संध्या भारिल जी
(चीफ मेंटर)
इन गुरुओं के कारण ही आज हम सफलता की मंजिले चढ़ रहे है।
ये न सिर्फ मेंटरशिप देते हैं बल्कि इनसे एक सच्चा प्यार व अपनापन भी थोक में मिलता है।
We love you all.
सीधी बात-
यदि आपको भी सच्चे गुरु व मार्गदर्शक चाहिए व उनकी सक्षम लीडरशिप में जीवन की नैया पार लगानी है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 37 -
Because...
" Courier & logistics services available Pan India at free of cost "
किसी भी बड़े बिजनेस में कुरियर व लॉजिस्टिक्स का बहुत बड़ा रोल होता हैं। सामानों को इधर से उधर भेजना तो हर दिन की प्रक्रिया है।
जब कोई आम इंसान कुछ सामान इधर से उधर भेजना चाहता है तो पोस्ट ऑफिस व कुरियर वालो के क्या नखरे होते हैं ये हम सबने फेस किया हुआ है। लिक्विड नही जाएगा... पावडर नही जाएगा... न जाने कितने रूल्स है। अच्छी पैकिंग करना सो अलग।
मगर वेस्टीज में, आ हा... इट्स अमेजिंग..!!
आप पूरे भारत मे , किसी भी कोने में घर बैठे बैठे सामान पहुंचवा सकते हो और वो भी बिल्कुल फ़्री ऑफ कोस्ट। पैकिंग का झमेला भी आपके ऊपर नही है।,😀
बस घर बैठे बैठे, मोबाइल में वेस्टीज एप खोलिए, अपनी पसन्द का एड्रेस डालिये, और ऑर्डर प्लेस कीजिये। 2 से 4 दिन में सामान डिलिवर हो जाएगा। इस लोक डाउन मे भी। जी हाँ।
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आपको भी पूरे भारत मे बिजनेस खड़ा करना है बिना कुरियर व लोगिस्टिक की चिंता किये तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 38 -
Because...
" Meetings & Trainings available "
किसी भी बिजनेस / जॉब में हमे ट्रेनिंग व ज्ञान की जरूरत पड़ती ही है। और अन्य व्यवसाय /जॉब में ये सब ज्ञान हमे वो काम शुरू करने से पहले ही अर्जित करना होता है, वो भी अच्छा खासा पेमेंट करके।
मगर वेस्टीज में, आ हा... इट्स अमेजिंग..!!
पूरे भारत मे , जगह जगह पर ट्रेनिंग व मीटिंग्स आयोजित होती है, वो भी एक नॉमिलन फ़ी के साथ (30 से 50 रु) ।,आप सब कुछ यहाँ सीख सकते है । 😀
जैसे ...
एप्पल का पौधा यदि पुणे में लगाये, तो नही पनपता, जम्मू कश्मीर में खूब पनपता है...!
चाय पत्ती का पौधा पुणे में लगाओ तो नही पनपता, आसाम में लगाओ तो खूब पनपता है ..!
अंगूर का पौधा पुणे में लगाओ तो नही पनपता, नाशिक में लगाओ तो खूब पनपता है।
क्यो...???
क्योंकि इन पौधों को जो क्लाइमेटिक कंडीशन्स चाहिए, वो पुणे में नही है। और उनके खास क्षेत्र में है।
तो वेस्टीज बिजनेस में भी पनपने के लिए, अच्छे से फलने फूलने के लिए जो माहौल त क्लाइमेटिक कंडीशन्स चाहिए, वो मीटिंग्स में ही अवलेलेबल होता है।
सो आपको फलने फूलने का व अच्छे से पनपने का माहौल मीटिंग्स के माध्यम से आपको दिया जाएगा।
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आपको भी खूब फलना फूलना है , जबरदस्त ग्रोथ करना है,, और उस माहोल का आनद लेना है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 39 -
Because...
" घर मे पोजिटिव माहौल बन जाता है"
आज दुनिया मे तरह तरह की समस्याएं है, जिनसे इंसान उदास परेशान रहता है। भविष्य को लेकर काफी अनिश्चितता रहती है। इन सबसे घर मे एक उदासीन सा माहौल बन जाता है।
मगर वेस्टीज बिजनेस शुरू करने के बाद जो सबसे पहली चीज आपके घर मे होती है वो है एक पॉजिटिव माहौल का बनना।
भविष्य को लेकर आप एकदम उत्साह से भर जाते है। आपको अप लाइन के रूप में एक बेहद पोजिटिव व बेहद उत्साहित व्यक्ति मिल जाता है जो आपका मार्गदर्शक बन जाता है।
वेस्टीज में एजुकेशन सिस्टम इतना बेहतरीन है कि आप मानसिक तौर पर काफी मजबूत व पोजिटिव बन जाते है।
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आपको भी अपने घर मे एक पोजिटिव व उत्साहित माहौल बनाना है,, और उस माहोल का आनद लेना है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 40 -
आने वाला समय थोड़ा मुश्किल है, दुनिया मे मंदी का दौर आने वाला है।
*और ये सही समय है नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानने का* ,
*नेटवर्क मार्केटिंग 21वी सदी का बिज़नेस है* ।।
*2 से 3 साल में एक सुनहरा भविष्य इसमें बन सकता है* ।।
*वेस्टीज इस इंडस्ट्री की इंडिया की No 1 कंपनी है और world में 30th रैंक हासिल की है* ।।
*में इस बिज़नेस को सिखाने को तैयार हूं*
*और इस मुश्किल समय मे एक नया व्यवसाय शुरू कर सकते हो, जिसमे पैसे की कोई इन्वेस्टमेंट नही है* ।।
For intrested person
Whatapp me 9013245237
With your name n city name.
#WhyVestige # 41 -
Because...
" 100% ऑनलाइन किया जा सकता है" Absolutely online operationalable.
Work from home.....!!
घर बैठे कमाए...!!
ये सब सुना तो बहुत होगा , मगर इसे सही मायने में चरितार्थ किया है वेस्टीज ने।
Yes........ 100% ऑनलाइन। मतलब 100% घर बैठे।
वेस्टीज के सभी काम आप घर बैठे कर सकतें है। पे आउट भी ऑनलाईन सीधे आपके बैंक एकाउंट में आएगा।
कोरोना के कारण आज जो स्थिति बनी है, पूरा देश लोक डाउन में है, हर छोटा बड़ा बीजनेस 100% बन्द है, मगर वेस्टीज चालू है , और वो भी गोवर्नमेंट के सारे नियमो को फॉलो करते हुए।क्योंकि एक तो ये FMCG (एसेंशियल सर्विसेज) है और दूसरा ये ऑनलाईन है।
आज लोक डाउन में कोई भी इंसान कुछ भी नया काम/ बिजनेस शुरू नही कर सकता है, कयोकि सभी गवर्नमेंट ऑफिस बन्द है, लीगल फॉरमैलिटी नही हो पाएंगी। न आप रेंट अग्रीमेंट बना सकते न शॉप एक्ट, न कोई सप्लाई मिलेगी न आप दुकान पर जा सकते है।
मतलब नया बिजनेस शुरू करने का 1% भी चांस नही है। नया क्या शुरू होगा, जो वेल सेट बिजनेस थे, वो ही बन्द है।
मगर...
मगर...
मगर....
इस लोक डाउन जैसी सिचवेशन मे सिर्फ और सिर्फ वेस्टीज ही ऐसा एकमात्र बिजनेस है जो आप शुरू कर सकते है, फूल फ्लेज काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है। क्योंकि ये 100% घर बैठे ऑनलाइन है।
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
तो वेस्टीज शुरू कीजिए, और-
- लोक डाउन के कारण हो रहे नुकसान को पूरा कीजिये।
- लोक डाउन के बाद जो सीन देश मे बनेगा (आर्थिक पहलू पर) उसमे मजबूती से खड़े होने लायक बनिये।
सीधी बात-
यदि आप लोक डाउन के कारण हो रहे नुकसान को पूरा करना चाहते है, लोक डाउन के बाद आर्थिक रूप से एकदम मजबूती से खड़े रहना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 42 -
Because...
" Best utilization of unproductive time " खाली समय का सदुपयोग होता है।
हर इंसान के पास 24 घण्टो में कुछ समय ऐसा होता है, जो बिल्कुल अन प्रोडक्टिव यानी कि एकदम खाली होता है।
इस समय मे हम सब क्या करते हैं..?
मोस्टली तो इस खाली समय को हम बर्बाद ही करते हैं , TV देखकर, फेसबुक पर, गपशप में, यू ट्यूब पर वीडियो देखने मे, व्हाट्सएप पर जोक पढ़ने व भेजने में आदि आदि में
बस इसी खाली समय का सर्वश्रेष्ठ यूज आप कर सकते है, वेस्टीज बिजनेस को करने में।
जी हाँ सही सुना आपने, बस उसी खाली समय का सदुपयोग।
वेस्टीज एक पार्ट टाइम /स्पेयर टाइम बिजनेस है। बस 2 से 3 घण्टे रोज।
और उस दिन आपकी आंखें आश्चर्य से खुली रह जाएंगी, जिस दिन वेस्टीज से आपकी इनकम आपके फूल टाइम जॉब/ बिजनेस से दोगुनी या चारगुनी हो जाएगी।
आप स्वम को बलेस्ड फील करेंगे कि उन चंद खाली घण्टो ने इतना बड़ा काम कर दिया..!!
आप चकित रह जाएंगे ये सोचकर ही कि इतने सालों तक पढ़ाई लिखाई करके और इतने सालों तक काम करके जो इनकम बन पा रही थी उसे तो वेस्टीज ने सिर्फ साल दो साल में ही क्रोस कर दिया...!!!
तभी तो आज मैं औऱ मेरे सारे अप लाइन सिर्फ वेस्टीज ही कर रहे है, हम सब अपने मुख्य प्रोफेशन को छोड़ चुके है।
जरा गौर तो कीजिये एक बार हम सब पर कि कहाँ थे हम पहले-
डॉ आकाश त्यागी, MD
( सेंट्रल गोवर्नमेंट जॉब व बालाजी हॉस्पिटल)
राजेन्द्र जीतकर जी , M.Com & PG Dip in management
( गवर्नमेंट बैंक में ब्रांच मैनेजर)
सागर भम्बरी जी, MBA
(फिनांसियल एडवाइज़र, बड़े प्राइवेट बैंक में)
अनूप गुप्ता जी , MBA
(बड़ी फार्मा कम्पनी में सेल्स मैनेजर)
आज हम सब अपनी मर्जी के मालिक है, कोई बोस नही है, कोई रिपोर्टिंग नही है, और काम आज भी वही 2 से 3 घन्टे रोजाना।
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी अपने अन प्रोडक्टिव टाइम (खाली समय) का सदुपयोग करना चाहते है, और 100% बॉस फ्री लाइफ जीना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 43 -
Because...
" It can be done ANYWHERE & ANYTIME " इसे हम कही भी व किसी भी समय कर सकते है।
वेस्टीज बिजनेस की ये सबसे बड़ी खूबी है कि इसे हम कही भी व किसी भी समय कर सकते है। दिन के 12 बजे हो या रात के बारह, सुबह के 10 बजे हो या रात के 10, घर मे हो या बाहर, ट्रेन में हो या जहाज में, जंगल मे हो या एयरपोर्ट पर। होटल में हो या कही रोड पर।
दो ही तो काम है बस वेस्टीज में-
1. सेल्फ यूज से टर्न ओवर क्रियेट करना।
2. टर्न ओवर को बढ़ाने के लिए ब्रांचेज ओपन करना।
तो ये दो काम हम कही भी व कभी भी कर सकते है। यानी कि अपना बिजनेस 24 x 7 चालू ही रहता हैं।
आज हम अपनी मर्जी के मालिक है, कोई बोस नही है, कोई रिपोर्टिंग नही है। कहाँ करना है, कब करना है, ये चुनने की पूरी आजादी है।
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी अपने जीवन में ये ही चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 44 -
Because...
" Positive though process & atmosphere developed in and around " .
वेस्टीज बिजनेस का मॉड्यूल ऐसा बनाया गया है कि जब इसमे कोई प्रवेश करता है तो उस व्यक्ति का नजरिया कम्प्लीटली पोजिटिव होना शुरू हो जाता है।
चारो तरफ एक पोजिटिव माहौल होता है, सब लोग पोजिटिव होते है, तो नया व्यक्ति भी धीरे धीरे पोजिटिव थॉट प्रोसेस को अडॉप्ट कर लेता है।
हर चीज की तरफ देखने का नजरिया पोजिटिव हों जाता है।
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी अपने जीवन मे कम्प्लीटली एक पोजिटिव माहौल व पोजिटिव थॉट प्रोसेस लाना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 45 -
Because...
" It makes life so exciting" जीवन को उत्साहित बनाता है।
सामान्यतः आप किसी भी ऑफिस या बिजनेस पॉइंट को देखे तो बड़ा ही बोरिंग माहौल होता है, बस एक मशीन की तरह हम अपने रूटीन वर्क में जुटे होते हैं, एक फिक्स वर्क, एक फिक्स रूटीन, और मशीनी जिंदगी।
परन्तु वेस्टीज इससे एकदम डिफरेंट है। यहां तो हर दिन, हर क्षण एक सेलेब्रेशन जैसा होता है। चारो तरफ अतिउत्साही लोग होते है, चाहकर के भी कोई बोर या उदासी जैसी शक्ल बना के नही रह सकता।
वेस्टीज बिजनेस की ये सबसे बड़ी विशेषता है।
इसलिए तो मैं हमेशा कहता रहता हूँ- life has become a celebration.
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी एक एक्साइटिंग लाइफ चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 46 -
Because...
" Every moment becomes a celebration"
वेस्टीज बिजनेस में एक बहुत अच्छी बात है कि यहां हर दिन, हर क्षण एक सेलेब्रेशन जैसा होता है। चारो तरफ अतिउत्साही लोग होते है, आप कभी बोर हो ही नही सकते।
छोटे छोटे अवसरों, छोटी छोटी बातों को भी एकदम सेलेब्रेशन के अंदाज में करते हैं।
तो एक सेलेब्रेशन का माहौल हमेशा बना रहता है।
वेस्टीज बिजनेस की ये सबसे बड़ी विशेषता है।
इसलिए तो मैं हमेशा कहता रहता हूँ- life has become a celebration.
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी अपने जीवन के हर क्षण को सेलेब्रेशन जैसा बनाना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 47 -
Because...
" You become an Independent Business Owner"
वेस्टीज बिजनेस शुर करने के बाद आप यहाँ एक इंडिपेंडेंट बिजनेस ऑनर बनते हैं।
आपको अपने फ्रंट में कितनी ब्रांच ओपन करनी है, कहाँ कहाँ ओपन करनी है, टर्नओवर को बढ़ाने हेतु कौन कौन से स्टेप उठाने है, ये सब निर्णय लेने हेतु आप स्वतंत्र है।
बहुत सी कम्पनियों में तो कम्पनी ही बोस बनी रहती है। 2 से ज्यादा ब्रांच ओपन करने की अनुमति ही नही देती।
2 ब्रांच बस...!!
कैसे होगा बड़ा बिजनेस फिर, ये तो किसी को अपना ट्रू पोटेंशियल इस्तेमाल करने से रोकने जैसा है।
आप जरा इमेजिन करे कि टाटा साहब ने एक नया बिजनेस शुरू किया " टाटा स्कूटी " का।
अब सरकार टाटा साहब से कहे कि बस आप सिर्फ दो ही ब्रांच खोल सकते हो, तो ये टाटा साहब के लिए अच्छा हुआ कि बुरा हुआ..?
सच कहूं तो ये एक अभिशाप जैसा होगा उनके लिए। वे कभी बड़ा टर्नओवर कर ही नही पाएंगे। कोई भी सही व बड़ा बिजनेस मैन इस तरह की बंदिश को कभी भी स्वीकार ही नही करेगा।
और इसीलिए सरकार कभी भी ऐसा कोई बंधन किसी भी बिजनेस मैन पर नही लगती है, बिजनेस मैन को पूरी छूट दी जाती है कि वे जितनी चाहे उतनी ब्रांचेज खोल सकते है।
ब्रांचेज खोलने पर प्रतिबंध लगाना , बड़ा बिजनेस करने की धारणा पर अंकुश लगाने जैसा है, ये बिजनेस की आत्मा पर एक प्रहार है।
वेस्टीज में आप IBO बनते है इसलिए जैसे टाटा साहब को जितनी चाहे उतनी ब्रांचेज खोलने की स्वतंत्रता है उसी तरह एक वेस्टिजियन को भी जितनी चाहे उतनी ब्रांचेज खोलने की पूरी स्वतंत्रता है।
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी एकदम स्वतंत्र होकर, एक इंडिपेंडेंट बिजनेस ओनर की तरह बंधन मुक्त होकर काम करना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 48 -
Because...
" No target , No Stress"
वेस्टीज बिजनेस में एक बहुत अच्छी बात है कि यहां पर कोई भी टारगेट कम्पनी की तरफ से नही दिया जाता है।
हर व्यक्ति को अपनी क्षमता व अपनी कार्यशैली के अनुसार स्वम अपना टारगेट निर्धारित करने की स्वतंत्रता है।
सो मन्थ एन्ड व मन्थ क्लोजिंग वाले टेंसन व स्ट्रेस यहां पर होते ही नही है।
और जीवन मे यदि आप इस स्ट्रेस नाम की वस्तु से बचे रहे तो समझ लीजिए कम से कम 8 बीमारियों से तो आपको सुरक्षा मिल गयी।
हायपरटेंशन, डायबिटीज , ह्रदय व मस्तिष्क की कई सीरियस बीमारियां आपसे दूर रहेंगी।
वेस्टीज बिजनेस की ये सबसे बड़ी विशेषता है।
इसलिए तो मैं हमेशा कहता रहता हूँ-
East or west
Vestige is the best.
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी एक टारगेट फ्री व स्ट्रेस फ्री बिजनेस करना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 49 -
Because...
"PERSONALITY GETS DEVELOPED HERE"
वेस्टीज बिजनेस में एक शानदार बात ये है कि यहाँ पर पर्सनालिटी डेवलपमेंट का काम बड़ा शानदार होता है। व्यक्तित्व में जो निखार आता है वो वाकई इनक्रेडिबल होता है।
मैंने देखा है कि जोइनिंग के टाइम पर लोग कैसे कैसे आते है, एकदम ढीले ढाले से, इंडिसिप्लिन से, बेतरतीब बाल दाढ़ी मूंछ... टक आउट में। कहाँ कब क्या बोलना है इसकी भी ज्यादा समझ नही होती। ऐसा लगता है कि व्यक्ति अपनी पर्सनालिटी पर कुछ ध्यान ही नही देता।
मगर...
मगर..
मगर..
वेस्टीज बिजनेस जॉइन करने के बाद जो सबसे पहला बदलाव आना शुरू होता है वो हैं पर्सनालिटी में।
महीने दो महीने के एसोसिएशन के बाद ही व्यक्तित्व एकदम निखर के सामने आता है। कम्प्लीटली एक नई पर्सनालिटी बन जाता है।
एकदम चुस्त दुरुस्त, बढ़िया ड्रेसिंग सेंस, डिसिप्लिन, करीने से ट्रिमिंग किये दाढ़ी मुछ व बाल, बाकायदा कलर वलर भी टाइम पर, और कब कहां क्या बोलना है, ये भी वो बढ़िया से सीख जाते है।
व्यक्ति खुद में काफी इंटरेस्ट लेने लगता है क्योंकि वो अब एक पब्लिक फिगर बन रहा है, काफी लोग उसे देखते है।
समझो कि बन्दा ये कहने लगता है की-
साला मैं तो साहब बन गया,
साहब बन के कैसा तन गया
ये सूट मेरा देखो, ये बूट मेरा देखो
जैसे गोरा कोई लंदन का..!!😄😄
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.।
ऐसा पर्सनालिटी डवलपमेंट तो हजारों की फीस चुकाकर किसी कोर्स को करने के बाद ही हो पाता है।
सीधी बात-
यदि आप भी अपनी पर्सनालिटी में जबरदस्त निखार चाहते है, डवलप करना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 50 -
Because...
" You have the right to decide your income"
वेस्टीज बिजनेस में एक बहुत अच्छी बात ये है कि आपकी इनकम डिसाइड करने का अधिकार स्वम आपको है।
आप कितना कमाना चाहते है ये निर्धारित करने की स्वतंत्रता आपको है।
किसी पे कमीशन, पे एग्रीमेंट या किसी एनुअल अप्रेजल के लिए इंतजार नही करना होता है।
आप जब चाहे अपना पे कमीशन / पे एग्रीमेंट स्वम डिसाइड करके उसे लागू कर सकते है।
वेस्टीज बिजनेस की ये सबसे बड़ी विशेषता है।
इसलिए तो मैं हमेशा कहता रहता हूँ-
East or west
Vestige is the best.
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी अपनी इनकम को स्वम डिसाइड करना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 51 -
Because...
" It's an opportunity of women empowerment"
वेस्टीज बिजनेस में एक बहुत अच्छी बात ये है कि ये महिलाओं को एम्पावर करने का सर्वश्रेष्ठ व प्रूवन मार्ग है।
घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर महिलाएं कितना बेहतरीन काम कर सकती ये वेस्टीज ने अच्छे से स्थापित किया है।
एक साधारण महिला भी कितना बेहतरीन यहां कर सकती है।
हमारी टीम में आज हजारों महिलाएं ऐसी है जो सफलता की सीढ़ियां चढ़कर ... ब्रॉन्ज़ डायरेक्टर, .... सिल्वर डायरेक्टर,.... गोल्ड डायरेक्टर व स्टार डायरेक्टर बन चुकी है और बहुत जल्द क्राउन डायरेक्टर व उससे भी आगे के लेवल्स पर जायेंगी।
आज उनके अंदाज, उनके बोलने का तरीका, उनका लोगो की लाइफ बदलने का जज्बा काबिले तारीफ है।
वेस्टीज में आज 1 लाख प्रतिमाह से लेकर 35 लाख प्रतिमाह कमाने वाली सैकड़ो महिलाएं है। और हजारों और इस मार्ग पर चल रही है।
इसलिए तो मैं हमेशा कहता रहता हूँ-
East or west
Vestige is the best.
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी अपने घर की महिलाओं को सही अर्थों में एम्पावर करना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 52 -
Because...
" An ordinary customer becomes an ENTREPRENEUR here"
वेस्टीज बिजनेस में एक बहुत अच्छी बात ये है कि ये एक साधारण ग्राहक को एक बिजनेसमैन बनने का अवसर देता है। और सही मायने में ये एक साधारण कष्टमर के लिए एक सर्वश्रेष्ठ व प्रूवन मार्ग है।
यदि -
आप एक साधारण कष्टमर है,
आपके पास बड़ा बिजनेस करने हेतु , एक बडी रकम नहीं है
आपके पास बिजनेस करने का कोई अनुभव नही है
आपमे रिस्क लेने की बिल्कुल भी क्षमता नही है,
आपके पास बिजनेस करने हेतु रोज के 10 से 12 घण्टे नही है
आपको सैलिंग करना पसंद नही है
तो बिल्कुल भी चिंता न करे।
आप वेस्टीज में एक बड़ा बिजनेस कर सकते हैं।
ऐसा समझिए कि आप के लिए ही ईश्वर द्वारा वेस्टीज बिजनेस बनाया गया है।
जी हाँ, सही पढ़ा आपने,
वेस्टीज में एक साधारण कस्टमर, बड़ा बिजनेस मैन बन सकता है और बड़ा धन कमा सकता है।
इसलिए तो मैं हमेशा कहता रहता हूँ-
East or west
Vestige is the best.
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी एक साधारण कष्टमर से एक बड़ा बिजनेसमैन बनना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 53 -
Because...
" It gives an opportunity to work on a similar model which is being followed by all top buisness men"
वेस्टीज हमे एक ऐसे बिजनेस मॉडल पर काम करने का अवसर देती है जो मॉडल सभी टॉप बिजनेस मैन फॉलो करते है। और ये मॉडल सर्वश्रेष्ठ व प्रूवन है।
थोड़ा ध्यान से समझिए-
क्योंकि किसी भी बिजनेस में इनकम आती है टर्नओवर से।
कम टर्नओवर = कम इनकम । ज्यादा टर्नओवर = ज्यादा इनकम।
अब यदि कोई भी बिजनेसमैन, किसी एक पॉइंट से बिजनेस को ओपरेट करेंगा तो निश्चय ही एक छोटा टर्नओवर क्रियेट होगा, और एक छोटी इनकम ही क्रियेट होगी।
तो बड़ा टर्नओवर क्रियेट करने का एक अचूक फार्मूला तैयार हुआ-
" ओपन दी ब्रांचेज "
यदि पूरे देश मे जगह जगह बहुत सारी ब्रांचेज ओपन कर दी जाए (यानी दुसरो को डिस्ट्रीब्यूटर शिप दी जाए), तो बहुत बड़ा टर्नओवर क्रियेट होगा और फलस्वरूप बहुत बड़ी इनकम क्रियेट होगी।
आज सब बड़े बिजनेसमैन इसी फॉर्मूले को फॉलो करते है।
और एग्जेक्टली इसी फॉर्मूले को हम वेस्टीज में फॉलो करते है।
एग्जेक्टली दी सेम मॉडल।
हम वेस्टीज बिजनेस स्टार्ट करते है, और फिर बड़ा टर्नओवर क्रियेट करने के लिए हम भी पूरे देश मे हर शहर में अपनी ब्रांचेज ओपन करते है।
ये तो कुछ नासमझ लोगो ने ब्रांचेज को मेम्बर समझ लिया और एक गलत धारणा बना दी। न जाने क्या क्या शब्द, चेन बनाना, मेम्बर बनाना आदि आदि।
तो आज आप समझ गए होंगे कि वेस्टीज में हम उस मॉडल पर काम करते है जिस पर टाटा , बाटा, भारत पेट्रोलियम , मारुति व अन्य सब बडे बडे बिजनेस मैन काम करते है।
इसलिए तो मैं हमेशा कहता रहता हूँ-
East or west
Vestige is the best.
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी एक शानदार बिजनेस मॉडल पर काम करना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
#WhyVestige # 54 -
Because...
" ये एकदम आसान है"
वेस्टीज बिजनेस एकदम आसान है, इसे कोई भी कर सकता है। किसी भी तरह की कोई स्पेशल स्किल की जरूरत नही होती है।
बाकी काम धंधों में जितना हार्ड वर्क हम करते है व जितना समय हर रोज लगाते है उसका यदि 20% भी वेस्टीज में लगाया जाए तो सब काम धंधों की इनकम को रिप्लेस करने में ये सिर्फ 1 से 3 साल ही लेता है।
ये बिजनेस तो बस हंसते खेलते, चाय पीते पिलाते ही बड़ा हो जाता है।
इसलिए तो मैं हमेशा कहता रहता हूँ-
East or west
Vestige is the best.
और ये बहुत बड़ी बात है।
Thats why We love vestige.
सीधी बात-
यदि आप भी एकदम सरल व आसान तरिके से धन कमाना चाहते है तो, वेस्टीज जरूर करे।
No comments:
Post a Comment