13 December, 2019

वेस्टीज

_विश्व में तक़रीबन सौ साल पहले शुरू एक बिज़नेस प्रोजेक्ट..*

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस
इंडिया में 1996 से चल रहा है,लेकिन गवर्मेंट की कुछ गाइड लाइन की वजह से कुछ

कन्फ्यूज थे ,जोकि अब दूर हो चुके हैं ।

और वह इंडस्ट्रीज़ जिसके ज़रिए लोग अपने घर में अच्छी और बड़ी इंकम पैदा कर सकते हैं ऐसा 1 बिज़नेस प्रपोज़ल मैंने फ़िलहाल कुछ महीनों पहले देखा कुछ एनालिसिस करने के बाद फाइनली में इस निर्णय पर पहुँचा कि मैं उस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को Try करके देखुं ।_*

और जब मैंने इस कार्य को हाथ में लिया तो मुझे इसके Indian based unlimited income potential plan & market rates quality products k बेहतरीन परिणाम नज़र आए हैं और मुझे कुछ और बिज़नेस पार्टनर चाहिए जो बिना पैसा लगाएँ part time ,spare time extra income अच्छा पैसा बनाना चाहते हों और अपने अनुकूल समय में साथ मिलकर ,लोगों को, मैं फ़िलहाल इस बिज़नेस प्रपोज़ल को शेयर कर रहा हूँ तो काफ़ी सारी बातें मैं आपको बता पाऊंगा,WhatsApp मैसेज से बता पाऊंगा अगर आप इंटरेस्टेड हैं ? कुछ नया करने में ? कुछ नया जानने में? तो क्यों न हम मिलकर बीस-पच्चीस मिनट काग़ज़ और पैन लेकर उस बिज़नेस प्रपोज़ल के बारे में विस्तृत में चर्चा करें
अगर आपको ये कार्य सही लगे , तो आपको पैसा नहीं लगाना है, और आपकी इनकम बढ़ सकती है, ऐसा 1 great बिज़नेस प्रपोज़ल मेरे पास hai, तो मैं चाहूँगा कि अगर आप इंटरेस्टेड है ? तो मुझे रिप्लाई करें ,yes/हाँ, । तो आने वाले कुछ दिनों के अंदर सही समय निर्धारित करके हम एक दूसरे से मिल पाएंगे।
*Better late than never*
*well begun is half done*

A B JOHN
9013245237,9868632577

——————————————————-

🎯 *Power of Vestige* 🎯

✔✔पढ़े जरूर इससे लाइफ बदल जायेगा!
*5 साल या 45 साल*

दोस्तों हम जिंदगी भर के लिये सर्विस करने के लिए तैयार हो जाते हैं |

तो चलो हम कुछ कैलकुलेशन लगाते हैं ||

*service V/S vestige*

*सर्विस*::——>
लगभग सभी लोग 25 साल की उम्र से सर्विस करना शुरु करते हैं ,और 60-65 साल की उम्र तक सर्विस करते हैं ||

यानि कि हर इंसान अपने जीवन के 35 से 40साल तक सर्विस करता है ||

और जब वह 65 साल की उम्र में रिटायर होता है | तो उसके पास क्या बचता है ?

ग्रेजुयटी और फंड जमा की लगभग राशि

40 लाख से 60 लाख रुपया !!!
नहीं विश्वास तो किसी सर्विस करने वाले से पता करें , जैसे vestige करने से पहले न जाने कितने आदमी से पता करते हैं , फिर भी vestige को carrier नही मानते है , लेकिन सर्विस तो आपका carrier हैं । तो इसके बारे में जानना उतना ही चाहिए ना!

जब 65 साल की उम्र में व्यक्ति रिटायर होता है तो वह कहां पर घूमने जाएगा ? बुढ़ापे में लोग कहां घूमने जाते हैं जिसने भी धर्म स्थान है वहीं पर ही जाएंगे ||

*Vestige*::——>
अब हम बात करते हैं वेस्टिज की ||

ये केक्युलेशन उन दोस्तों के लिए है ,जो बडे आराम से और ईत्मिनान से , पर निश्चित रुप से लगातार इस बिज़नेस को कर रहे है ||

अगर आप बहुत ही slow (धीरे)🚶slow (धीरे)🚶� चलते हो तो भी ये👇🏻👇🏻👇🏻 केल्कुलेशन तो पकड़ कर चलोगे ही ।

मान लो कि आपने इस बिज़नेस में 5 साल ही काम किया ||

मान लो कि आप की उम्र 20- 25 साल की है और आप ने यह बिज़नेस 5 साल के लिये कर लिया तो आप को इतनी इनकम होगी , कि आप 30-35 कि उम्र में पूरी दुनिया के जिस कोने में घूमना चाहे वहां घूम सकते हो | इतनी इस बिज़नेस से आपको इनकम होगी ||

इस बिजनेश मे कुल 5 साल ही करना है!
तो आइये देखते है – क्या होगा!
माना की अपने vestige में जनवरी में ज्वाइन किया तो आप इस मंथ अकेले हैं , अब आपको vestige के लिए सुबह और शाम बस एक-एक आदमी से मिलना हैं vestige को लेकर तो एक मंथ में अपने कितने आदमी से मिले ? जी आपने सही समझा 60 आदमी से मिला – एक सुबह और शाम मतलब एक दिन में 2 आदमी से ।
अब इसमें से कितने लोग आपके साथ बिज़नेस पार्टनर बनके काम करना चाहेंगे 20 लोग इतना हो सकता हैं लेकिन मैं मान के चलो – क्या की आपसे 60 लोग में से 1 आदमी तो Vestige जोइन करेंगे ना ।
(1) jan-1 ये एक आदमी आप ही हैं
(2) feb- 1+1=2 आपने एक आदमी को 1000 ₹ से ज्वाइन किया और हर आदमी को 1000 ₹ से ही ज्वाइन करना हैं
(3) mar-2+2=4 आप 2 थे , आप दोनों ने एक एक को लाया तो 4 लोग हुए , यही काम हर महीने करना हैं सबको!
(4) apr-4+4=8
(5) may-8+8=16
(6) jun-16+16=32
(7)jul-32+32=64
(8) Aug-64+64=128
(9) sep-128+128=256
(10) oct-256+256=512
(11) nov-512+512=1024
(12)dec-1024+1024=2048
एक साल में आपके पास एक विशाल टीम

होती है

और आपकी कम से कम इनकम 2 लाख 30 हजार per month होती है vestige से । नेटवर्क मार्किट में काम के लिये अभी तो 4 साल आपके बाकी हैं!

jan- 2048+ 2048= 4096 टीम,
इनकम 2.30 लाख + 2.30 लाख = 4.60लाख
feb -4096 + 4096 = 8192
income =4.60 लाख+ 4.60 लाख =9.20 लाख हर महीने
mar-8192+8192=16384

16384 लोग मात्र 1000 रुपये के प्रॉडक्ट लेते हैं तो – 16384 × 1000 = 1,63,84000/- का टर्न ओवर आपके बिज़नेस का होता है और इसी टर्न ओवर के हिसाब से लोगों को पैसा distribute होता है । तो जिस व्यक्ति का नेटवर्क 16384 लोगों का है आप उसकी आय खुद सोचीये क्या होने वाली है:-
income=9.20+9.20=18.4लाख हर महीने,

ये शुरुआत है मात्र 2 वर्ष हुये हैं आपको नेटवर्क मार्किट में आये , 5 वर्ष तो कम से कम काम करना है ,-अभी तो काफी समय बाकी हैं , सोचिये कितना कमा सकते हैं , पर बिना risk के कुछ नहीं होता।

Vestige में कोई risk नहीं है क्योंकि आपने कोई पैसा नहीं लगाया ।

बस अपने इस्तेमाल के लिये प्रॉडक्ट खरीदे और

अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों , पड़ोसियों से उन प्रॉडक्ट की क्वालिटी और फ़ायदों की चर्चा की और आपके दोस्तों , रिश्तेदारों ने भी आपके द्वारा

Vestige से प्रॉडक्ट लेने शुरु किये और अपने आप आपका बिज़नेस चल पड़ा।

पर याद रखे दुनिया का कोई भी जॉब बिज़नेस से अच्छा नही होता!

आपका क्या चॉइस हैं
आप ही जानते हैं मैं नही,

BE POSITIVE
नेगेटिव न सोचे प्लीज
* network power in vestige*
.*join vestige
Love vestige*
wish you wellth .

Whatsapp
Me,

A B JOHN

9013245237

9868632577

9582925730

12 December, 2019

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए जानने योग्य बातें

Good morning friends , 
नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए 4 स्तम्भ का बेहतर होना आवश्यक है :- *(1)कंपनी का इतिहास , मैनेजमेंट , नीयत और नियती* *(2) प्रोडक्ट्स की क़्वालिटी और दाम , जरूरत के प्रोडक्ट्स और उपलब्धता* *(3) बेहतरीन लीडरशिप औऱ अच्छा एडुकेशन सिस्टम*  *(4) सपोर्ट करने वाली UPLINE TEAM* . शुरू के 2 पार्ट में वेस्टीज बेस्ट है ही , मैनेजमेंट और मार्केटिंग प्लान , प्रॉफिट और PAY OUT बहुत साफ है वेस्टीज का । आखिरी 2 यानी लीडरशिप *एस पी भारिल सर् और अनूप गुप्ता जी जैसे लीडर्स और UPLINE साथ ही विंनिंग टीम एडुकेशन सिस्टम साथ है तो यकीनन हम सफल होंगे ही* । बहुत से लोग , अन्य लोगों को प्रोडक्ट्स और प्लान , प्रॉफिट के अनुसार नेटवर्क जॉइन तो करवा लेते हैं , पर ना तो खुद सिस्टम को फॉलो करते हैं ना ही कुछ सीखते हैं , तो सिखायेंगे कैसे ? नेटवर्क मार्केटिंग प्रोडक्ट्स से पहले *PEOPLE* *लोगों* का बिज़नेस है , आप लोगों से जुड़ते हैं भावनाओं के साथ , उनकी आवश्यकता को समझते हैं , उनमें जीने की उम्मीदें जगाते हैं और आगे बढने के तरीके बताते हैं , उनको सफलता तक पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं , और तब जाकर आप भी अपनी सफलता की इबारत खुद   लिखते हैं । *लोगों से लोगों तक* *लोगों  के ऊपर लोगों का बिज़नेस* यहां पैसा , मान सम्मान , बँगला , गाड़ी  विदेश यात्रा , हर चीज़ सेकंडरी है , सबसे पहले *आप* हैं सर् और यही इसकी खूबी है कि इसमें आप की जाति, धर्म, रंगरुप, धनी निर्धन , अनपढ़ , पढ़ा लिखा, सब बराबर हैं क्योंकि इंसान और उनमें इंसानियत , मानव और मानवीयता , *जन और उसके बाद धन* कमाने को ही यहां महत्वपूर्ण माना जाता है ।

खर्चे से ही पैसा कमाने का SMART तरीका है @नेटवर्क मार्केटिंग

खर्चा करके पैसा आये , तो ये दुनिया का सबसे अच्छा तरीका है ।

*एक परिवार का कम से कम कुल मासिक खर्च =3000 तक*
*दूसरी दुकानों से आय -कुछ नहीं @ जीरो*
🚫❌✖❌❎0️⃣ 
Vestige से
(1) 10-20 % MRP पर छूट 
(2) 10 % के फ़्री प्रोडक्ट्स हर माह।
(3) 5-20 % मनी बैक गैरंटी/पैसा बैंक में ट्रान्सफर।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
ग्रेट ऑफ़र
CONSISTENCY OFFER 
*3000 रुपये के प्रोडक्ट्स*
लगातार 4 माह 1 तारीख से 12 तारीख तक लेने पर-
*5वे माह 2500 रुपये के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री*
@  *2500 रुपये यानी कुल 3000 MRP के प्रॉडक्ट्स लिये* =3000×4=12,000/- MRP= 3600/- 
(1)बचत =600/- × 4 माह में = 2400
(2) 5% बैंक में 100 × 4 = 400/-
(3) फ़्री प्रोडक्ट्स 10%के 300×4=1200/-
(4)3000/- MRP = 3600/-के प्रॉडक्ट्स   5वे  माह 2500/- एकदम फ़्री।
=(1) 600 × 4 = 2400 (बचत)➕
(2)  100 × 4 = 400 बैंक में➕
(3) 300 × 4 = 1200 के फ़्री प्रॉडक्ट्स ➕
(4) 3000 MRP के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री
*कुल  = 7000/- का फायदा 4 माह में , क्योंकि हमने तो कुल  12000 रुपये 4 माह में 3000/-× 4 के हिसाब से खर्च किये थे* ।
*12000-7000(फायदा)=5000  वास्तव में कुल खर्च किया इन 4 माह में खुद की खरीद पर*
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
और
एक ID नम्बर से 4 ऑफर ले सकते हैं, 
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅ 
(2)बैंक में 500-1000/-  तक हर माह।
(A) 5%लेबल पर  = 10,000 का 500 बैंक में ,
(B)8% लेबल पर  = 800/-
(C) 11% लेबल पर  = 1100/-
(D)14% लेबल पर = 1400/-
(E) 17% लेबल पर = 1700/-
(F) 20% लेबल पर = 2000/-
"आपको आपकी खुद की खरीद पर अगर 10,000 के प्रॉडक्ट्स पर 2000/- मनी बैंक में आने लगे तो मेरे ख्याल से इससे अच्छा सौदा कौन सा होगा।"
(3) 1000/- के प्रॉडक्ट्स फ़्री 10% के हिसाब से ।


💯✅✅
फायदे जबरदस्त,
और अपनी 
लाइफ  होगी मस्त ,
क्योंकि खुद की खरीद से पैसा रहा है।
😀🙂🤗🤣🥰🤩🙄😯🤣
*इसलिये चारों तरफ VESTIGE ही VESTIGE छायी है*।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
हमारे पास अपनी जिंदगी में खुद के लिये खुद के परिवार के लिये समय नहीं है:- हम जीते जी समय के  बन्धन में जी रहे हैं ,
क्योंकि हमने अपना समय बेच दिया "जी हाँ हम 8-10 घन्टे जहां से पैसा कमा रहे हैं, वहां अपना समय बेच कर ही पैसा कमा रहे हैं"। 
हमें इस बन्धन से आजाद होने के लिये,
खुद की शर्तों पर जिन्दगी जीने के लिये ,
समय के बन्धन को तोड़ना पड़ेगा और समय की स्वतंत्रता के लिये 
केवल एक साल से 5 साल तक कोई ऐसा काम करना पड़ेगा, जिससे हमें जिन्दगी में बार-बार वही काम ना करते हुए भी पैसा आये।
यानी 
आज तक हम "सक्रिय आय" (ACTIVE INCOME)प्राप्त कर रहें हैं,
काम करते हैं तो पैसा आ रहा है- काम बंद-पैसा आना बंद।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
"TIME IS MONEY" 
समय ही धन है, समय बहुमूल्य है/कीमती है।
हमारी बुद्धि/विवेक/ज्ञान/डिग्री/अनुभव - हमें अमीर नहीं बनाते,
बल्कि ठीक "समय" पर लिये गए "निर्णय"लेना है ,और उसी दिशा में काम करना है, जिस दिशा से हमारी दशा बदले।
"आप अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिये जिस सामान को इस्तेमाल कर रहें हैं, अगर उसका ब्राण्ड "नाम" बदल कर / और जहाँ से आज तक लेते आ रहे हैं- उस "दुकान" की "दिशा" बदल कर आपकी जिन्दगी की "दशा"बदल रही है , तो देर किस बात की?
और समय की उपयोगिता को समझ कर कार्य को कई गुणा बढाने के द्वारा पहले समय बढ़ाना है यानी खुद के 2 घन्टे × 1000 लोगों की टीम के 2 घन्टे = 2000घन्टे और यही समय ही हमारा इन्वेस्टमेंट है, धीरे धीरे हमारे कार्य का समय घट जायेगा और आय बढ़ेगी , जो एक दिन अवश्य  ही  हमें अमीरी की तरफ ले 
जाएगी  ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हमें एक जिन्दगी जीने को मिली है , पर यदि हम कुछ बड़ा और अच्छा करना चाहते हैं तो हमें कुछ महान लेखकों की पुस्तकें पढ़ लेनी चाहिये-और जब आप आप उन सकारात्मक विचार धारा / आशावादी पुस्तकों को पढ़तें हैं,  तो आप महसूस करेंगे आप ने वह जीवन जी लिया ,जिसका निचोड़ उन्होनें अपने जीवन के सार संक्षेप (गवाहियाँ) को द्वारा रखा है। एक पुस्तक एक माह यानी 12 माह में 12 पुस्तक, और इस तरह आप हर माह एक नयी पुस्तक पढेंगे तो यकीनन एक साल में 12 पुस्तकें पढ़ लेंगे तो 12 सफल लोगों की असफलता के कारण और उन से बचाव के उपाय द्वारा सफलता तक पहुंच के तरीके पढ़ लेंगे/जान लेंगे।
10 साल में =10×12=120 पुस्तकें
और ये 120 पुस्तकें आपको भी महान बना देंगी।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
निष्क्रिय आय (PASSIVE INCOME)
के लिये काम कीजिये:-
जिसमें आप एक बार काम करें और आपकी एक ,दो , तीन पीढ़ी तक पैसा आये।
(1) वैज्ञानिक बनें- नई खोज करें -आज की जरूरत को समझ कर नयी तकनीक विकसित करें।
(2)गायक/लेखक/गीतकार/संगीतकार/फ़िल्म प्रोडूसर:- बनें।
(3) मैक डोनल/बाटा/टाटा/रिलायंस की फ्रेंचाइजी ले लें और 
पैसे से पैसा उगायें।
(4) प्रॉपर्टी लें और किराये पर दे कर पैसा बनाएं ।
माफ़ कीजिये, मैं आपको निरुत्साहित नहीं कर रही, 
सलाह दे रहीं हूँ,
आप सोच रहे होगें :- ये सब मैं नहीं कर सकता/सकती,
पैसे/और ज्ञान की कमी के कारण।
तो 
आप एक खेत में आम , अमरूद का बाग लगा लीजिये,
फिर 5 साल बाद आपको बार बार गुठलियों को नहीं बोना , बस फायदा ही फायदा ।
दोस्तो :- हम तो आम का बाग भी नहीं लगा सकते, उसमें भी पैसे और अनुभव की आवश्कता होगी।
हमारे पास कुछ उदारहण हैं जिन्होंने एक बार मेहनत की और आज अच्छा पैसा कमा रहें है:-
(1) टेलीकाम सैक्टर 
(2)बैंकिंग सैक्टर
(3) फ़ेस बुक /वॉट्सएप्प/माइक्रोसॉफ्ट के मालिक
(4)LIC 
(5) रियल एस्टेट 
(6) नेटवर्क मार्केटिंग 
सबसे अच्छा और बिना इन्वेस्टमेंट का व्यवसाय ।
अगर कोई आपको पैसे लगा कर नेटवर्क मार्केटिंग के लिए कह रहा है तो जांच लीजिये, कहीं मनी circulation वाली स्कीम /स्केम्ब/सकेंदल तो नहीं ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
जिसने "जन" कमाया , उसने "धन" कमाया।
सोचिये - कल जब हम ना हों दुनिया में तो हमारी अन्तिम यात्रा में कितने लोग होंगे और कौन  होंगे?
समय कमाना यानी =" जन "कमाना ।
व्यक्ति के ऊपर व्यक्ति और परिवार के ऊपर परिवार को अपनी टीम बनाएं और योज्ञता नहीं नेटवर्क की ताक़त ही अमीरी की राह है।
*समय कमाओ-2-5 साल नेटवर्क बनाओ*
वर्ना तो काम करो-जिंदगी भर।
नेटवर्क में 5 वर्ष बाद- समय की आज़ादी।
*एक व्यक्ति 25 साल की उम्र में काम पर लगा*
और 
*60 साल की उम्र तक काम करता रहा रिटायर्मेंट तक* 
60 साल की उम्र- 25 साल की उम्र =35 साल काम किया।
*हर रोज 8 घण्टे काम किया। और  साल भर काम किया*
*8 घण्टे प्रतिदिन × 300 दिन साल भर* =
*2400 घण्टे साल भर काम किया*
*2400घण्टे साल* 
          ×
*35 साल = 84000 घण्टे काम किया।*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
मान लो-
*(1)50,000 रुपये माह कमाये*।
50,000 ×12 माह=6,000,000 
(6 लाख सालाना)
(2) 6 लाख साल ×35 साल , यही आय , कितनी तरक्की और कितनी आय बढ़ेगी??
(3) 50, 000÷ 8 घण्टे रोज यानी 240 घण्टे माह के हिसाब से कुल घण्टे आय = 208 रुपये प्रति घण्टे।
*नेटवर्क में 5 वर्ष 2 घण्टे पार्ट टाइम*
12 माह ×  2 घण्टे।
30 दिन × 2 घण्टे = 60 घण्टे।
*60 घण्टे × 5 साल नेटवर्क के = 300 घण्टे*।
इसके बाद बस पैसे को इंजॉय कीजिये ।
आय हर घण्टे= 1-2  लाख  माह।
*एक लाख × हर माह , 12 माह साल के 12 लाख / यानी 35 साल* =
*42 लाख* 
*आपकी उम्र 60 साल तक आय प्राप्त की*
*60 घण्टे आपने लगाये नेटवर्क बनाने में* 
*5 साल काम किया रोज 2 घण्टे*
*42,000,000÷60= हर घण्टे आय 7 लाख* ।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
दोस्तो ,
आज हम जो भी काम कर रहे हैं उससे पैसा आ रहा है,
पर हमारी जरूरतों को पूरा करना तो दूर-जैसे तैसे खर्च ही निकल पा रहा है ,
कारण 
हमारे -पैसे कमाने का तरीका और बढ़ती हुई महंगाई- 
अगर हमारी आय का श्रोत केवल एक रहेगा और आय हम पर ही आश्रित है तो हम सचमुच बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहें हैं 
क्योंकि @ हम बीमार-हमारा परिवार -पैसे पैसे को मोहताज और हम दुनिया से अलविदा हुए -कमाई बंद।
हमने अपने परिवार की ✅✅आर्थिक सुरक्षा के लिये कभी सोचा ही नहीं!

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*5-20%कमीशन के अनुसार आपकी आय*
(1) 1आप ×10 परिवार
*1000 -3000 तक का सामान खरीदने वाले 10 परिवारों को कंपनी से जोड़ो*
आपका  टर्न ओवर 3000 ×10=30,000/'
आय - 3000 तक।
(2) 10 परिवार × 10 परिवार = 100
100 परिवार × 3000 = 3 लाख का टर्न ओवर 
आय- 30,000/-
(3) 100 परिवार ×10 =1000×3000=30,00000/-
आय - 2-3 लाख ।
(4)1000×100= 1 लाख लोग ×3000= 300,000,000(तीस करोड़ का टर्न ओवर)
आय = 30 लाख (असीमित)
नेटवर्क की ताक़त देख लीजिये, मात्र परिवार की जरूरत का सामान हर परिवार हर माह ले रहा है और आप 4 साल में एक लाख लोगों के नेटवर्क के टॉप पर होते हैं और आप की आय 30 लाख होती है।
*अब जब कभी कोई नेट्वर्कर अपनी लाखों की आय का चैक दिखाये तो हैरान ना हों* , बल्कि विश्वाश करें कि उस नेटवर्कर का निर्णय और मेहनत ने उसे उस काबिल बनाया और आप भी इतनी और बल्कि इससे बड़ी आय के हक़दार बन सकते हैं, सबसे अच्छी बात है -नेटवर्कर के मन में घमंड नहीं होगा, बल्कि वो आज भी आपको आगे बढ़ाने के लिये आपके साथ खड़ा है।
*नेटवर्क मार्केटिंग के सिस्टम के कारण हर कोई अपने से नीचे वाले को ऊंचा उठाने को तैयार है*
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
*पैसा कमाना है*-
*नेटवर्क बनाईए, क्योंकि यहां असीमित पैसा है*
*खुद का विकास* , 
*सकारात्मक सोच,*
और 
*स्वास्थ्य जागरूकता*
के लिये 
*नेटवर्क मार्केटिंग कीजिये*
इतना कुछ है इस इन्डस्ट्री में कि आप खुद हैरान हो जायेंगे।
जैसे
*कम या बिना लागत का व्यसाय*
*समय / पैसा/जीवन और परिवार की सुरक्षा*
*मान सम्मान*
*विदेश यात्राएं*
*बड़ी और VIP कारें* ।
*बड़े बड़े विला और घर के लिये पैसे*
दोस्तो 
जब हमारा कुछ जा नहीं रहा , बल्कि बेशुमार दौलत  आने के लिये रास्ता मिल रहा है, तो हमें कितनी देर करना चाहिये?? 
बिल्कुल नहीं 
और बिना देर किये उत्तम गुणवत्ता के सामान को लेते हुए अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहिये।
21 वी सदी का SMART BUSINESS यही है।
*मौके का फायदा उठाईये* 
और 
*चौका लगा दीजिए* , 
*कब तक अपने और अपनों के सपनों को समझौता करते हुए मारते रहेंगे*
याद रखिये जो आज आप अपने बच्चों को देंगे , वही 100 गुणा करके आपके बच्चे आपको लौटाएंगे।
यानी
*बच्चे को खिलौना या मन पसंद फोन चाहिये- आपके पास पैसे नहीं हैंं*
*आप बच्चे को उसकी पसंद के सामान दिलाने के बदले सुझाव/सलाह देंगे"बेटा  जितनी चादर हो उतने पैर पसारने चाहिये"* ।
बच्चा अभी कुछ नहीं कह सकता, /कुछ नहीं कर सकता, पर जो अनजाने में उसके दिमाग में हो रहा है ,उसे आप नहीं देख पा रहे-क्या आप जानते हैं उसके अवचेतन मन में असमर्थता के कुछ बीज पनप रहे है और वो आपको रोल मॉडल मान कर आपके पद चिन्ह पर चल रहा है-आप बुड्ढ़े हो गए -आपका बच्चा परिवार को चला रहा है- आपने अपनी जरूरत के लिये कुछ पैसे मांगे, बेटे ने नसीहत दे दी- *पापा मेरे पास अभी "पैसे नहीं है-फिजूल खर्चे मत करो, मेरी जितनी चादर होगी , उतना ही तो करूंगा"*।
इस पूरे घटनाक्रम में किसी की भी गलती नहीं है, बस  आपने एक भूल कर दी थी, -मेरे जैसा कोई 2019 में आपके पास *एक सुनहरा अवसर* ले कर आया था और आपने कहा-  ना और अपने प्रिय की उस चिंता को भI नज़र अंदाज़ किया , ना तो उस व्यक्ति की भावना को समझा , ना *खूबसूरत मौके को* पहचाना
और 
आज आप कह रहे हैं 
काश! उस दिन मैं इस को समझ लेता तो आज मैं भी वहीं होता, जहां मेरा ये दोस्त है।
दोस्त 
हमें आपकी चिंता है , इसलिये हम बार बार आपके साथ अपनी मगजमारी/मथापच्ची करते हैं, वर्ना 500 लोग फ़ेसबुक FRIENDS /1000 लोग वॉट्सएप्प, मैसेंजर/इंस्टाग्राम पर/कॉन्टैक्ट बुक/कार्यालय और प्रति दिन मिलने वालों की सख्या अनगिनित है।
और सफल होने को 6 लोग चाहिये, तो मेरे नेटवर्क में 12 से अधिक हैं। 
*पर आप मेरे प्रिय/ अजीज  हैं  , अगर मैं सफलता की तरफ बढ़ रहा/रही हूं तो आपको भी साथ रखूगी/ रखूगा*।
और आपको यूं ही समझाते हुए/सिखाते हुए  , कभी प्यार से  और  कभी नाराजगी से ये सब बताती रहूंगी/ रहूंगा और मुझे उम्मीद है आप मेरे प्रेम पूर्ण कार्य को 2 वर्ष बाद अवश्य समझेंगे।

*हम साथ साथ आगे बढ़ें और सफलता को प्राप्त करें*
*अगर आप आज इस सुनहरे व्यवसाय से जुड़े और कल को कोई बेरोजगार आपसे काम के लिये सलाह मागें तो आप उसे यह अवसर बताईये और जब वो अमीर बन जायेगा , सब से ज्यादा आपका धन्यवाद करेगा, आपको याद करेगा*
संक्षेप में:- नेटवर्क मार्केटिंग सबसे अच्छा अवसर है आज के दौर का।
बिन्नी जॉन 
(Business Consultant)
📲+91 9013245237
📞 +9582925730

बड़ी सरलता से नेटवर्क मार्केटिंग करना यानी "पहले खुद दुकान बदलो और वेस्टीज के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करो और यही अपने सबसे अजीज , प्रिय मित्रों और रिश्तेदारों को करने को कहो"। ये आसान सा काम हम पहले से करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। बस फर्क इतना है कि बाजार की दुकान से कोई लाभ नहीं मिलता था , यहां से 60% लाभ मिलेगा दुकानों, वितरण प्रणाली, थोक व्यापारी और विज्ञापन में खर्च होने वाला पैसा ही कंपनी अपने ग्राहकों को बांट देती है और जो सबसे बेहतरीन चीज़ मिलती है वो है *बिना इन्वेस्टमेंट के व्यापार करने का अवसर*  जो कहीं और नहीं मिलेगा। 
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:-*बी. जॉन (ब्रॉन्ज डायरेक्टर ) 9868632577/ 9013245237/ 9582925730

अनूप जी सिखाते हैं कि ,  बीमारियां बैक्टीरिया , वाइरस , फंगस और कीटाणुओं से होती हैं और कुछ बीमारियों का कारण अनियमित दिनचर्चा और गलत खान पान + तनाव  है ,  इन लाइफ स्टाइल बीमारियों के कारण जानने के लिए WHO (विश्व स्वास्थ्य संस्था)  द्वारा  जो चार मुख्य कारण और उनका निदान सामने आया है , वही आदर्श स्वास्थ्य क्रांति है , और हम और आप इसे जितने जल्दी अपने जीवन का हिस्सा बना लें , 
उतना अच्छा है :- 
(1) *नियमित व्यायाम* रोज़ कम से कम 45 मिनिट तेज़ चलना चाहिए। 
*(2)सकारात्मक सोच* आज आप और हम गैरों पर तो दूर खुद पर भी यकीन करना भूल गए हैं क्योंकि चारों तरफ निराशा , उदासी  , आशा हीन जीवन की समस्याओं से दुखी होकर हम ने नकारात्मक ऊर्जा को ही खुद में भर लिया है , इसके उलट हमें सकारात्मक ऊर्जा को अपनाना है। 
*(3) भरपूर आराम* काम के बाद 6-8 घंटे आराम की नींद जरूरी है , और तनाव के चलते आलम ये है कि हम नींद में भी जिंदगी की उधेड़बुन में लगे रहते हैं ।
 *(4) संतुलित आहार* *स्वस्थ हवा* + *स्वस्थ पानी* + *स्वस्थ भोजन*  सभी आवश्यक पौष्टिक तत्वों के 
*(1)प्रोटीन* 
*(2) कार्बोहाइड्रेट*
 *(3) वसा* 
*(4) खनिज लवण* *(विटामिन और मिनरल)*
 *(5) विटामिन्स
(6)  फाइबर*
 * 6-8 गिलास शुद्ध पानी*।  ये 4 स्तम्भ हमारे शरीर के बेहतर स्वास्थ्य हेतु आवश्यक हैं और हम बाहरी जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक , शराब और धूम्रपान,  बगैरह में जो अशुद्ध चीजें ले रहे हैं वही आज की दुनिया में लाइफ स्टाइल बीमारियों का मुख्य कारण है ,  आप के पास एक ही जीवन है , इसे खुद के लिए सार्थक बनाएं और दुनिया में बदलाव लाने के लिए आगे बढ़े। 
 *जिंदगी  को सोना (गोल्ड ) बना लो या सोने ( आलसीपन) में गुज़ार दो* निर्णय आपका , हम आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं । 

"Wish you wellth & everything eles"
 9868632577 / 9013245237

Good morning friends , नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए 4 स्तम्भ का बेहतर होना आवश्यक है :- *(1)कंपनी का इतिहास , मैनेजमेंट , नीयत और नियती* *(2) प्रोडक्ट्स की क़्वालिटी और दाम , जरूरत के प्रोडक्ट्स और उपलब्धता* *(3) बेहतरीन लीडरशिप औऱ अच्छा एडुकेशन सिस्टम*  *(4) सपोर्ट करने वाली UPLINE TEAM* . शुरू के 2 पार्ट में वेस्टीज बेस्ट है ही , मैनेजमेंट और मार्केटिंग प्लान , प्रॉफिट और PAY OUT बहुत साफ है वेस्टीज का । आखिरी 2 यानी लीडरशिप *एस पी भारिल सर् और अनूप गुप्ता जी जैसे लीडर्स और UPLINE साथ ही विंनिंग टीम एडुकेशन सिस्टम साथ है तो यकीनन हम सफल होंगे ही* । बहुत से लोग , अन्य लोगों को प्रोडक्ट्स और प्लान , प्रॉफिट के अनुसार नेटवर्क जॉइन तो करवा लेते हैं , पर ना तो खुद सिस्टम को फॉलो करते हैं ना ही कुछ सीखते हैं , तो सिखायेंगे कैसे ? नेटवर्क मार्केटिंग प्रोडक्ट्स से पहले *PEOPLE* *लोगों* का बिज़नेस है , आप लोगों से जुड़ते हैं भावनाओं के साथ , उनकी आवश्यकता को समझते हैं , उनमें जीने की उम्मीदें जगाते हैं और आगे बढने के तरीके बताते हैं , उनको सफलता तक पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं , और तब जाकर आप भी अपनी सफलता की इबारत खुद   लिखते हैं । *लोगों से लोगों तक* *लोगों  के ऊपर लोगों का बिज़नेस* यहां पैसा , मान सम्मान , बँगला , गाड़ी  विदेश यात्रा , हर चीज़ सेकंडरी है , सबसे पहले *आप* हैं सर् और यही इसकी खूबी है कि इसमें आप की जाति, धर्म, रंगरुप, धनी निर्धन , अनपढ़ , पढ़ा लिखा, सब बराबर हैं क्योंकि इंसान और उनमें इंसानियत , मानव और मानवीयता , *जन और उसके बाद धन* कमाने को ही यहां महत्वपूर्ण माना जाता है ।

प्रिय मित्र , आपका दिन शुभ हो , अगर आप किसी कार्य की तलाश में हैं तो बिना पैसे लगाए बेहतर अवसर मौजूद है *वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग* *वेस्टीज को समझने हेतु आप वेस्टीज शॉप से वेस्टीज बिज़नेस स्टार्टर पैक मात्र 200 रुपये में जरूर ले लीजिये और उसको पढ़ लीजियेगा* । 

अधिक जानकारी के लिए 9013245237/9868632577 पर समपर्क कीजिए।

एक कड़वा सच - जो हम नहीं जानते या जानते हुए भी अंजान हैं :- *एक आम आदमी अपनी पूरी जिंदगी में कितने घंटे कार्य करता है जीविकोपार्जन के लिए* ?  मात्र *84,000 घंटे* और यही घंटे उसे *गरीब या अमीर*  बनाते हैं । *कैसे* उदाहरण के तौर पर *एक जवान युवक/युवती करीब 25 वर्ष की आयु में अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म करके कार्य पर लगते हैं , और 60 साल तक कार्यरत रहते हैं - रोज़ करीब 8 घंटे कार्य पर उपस्थित होते हैं और साल के 365 दिन में से 52 सप्ताह के दिन और 12-13 दिन सरकारी अवकाश = 300 दिन कार्य करना है* तो *8 घंटे × 300 दिन = 2400 घंटे एक साल में @ 2400 × 35 सालों तक = 84000 घंटे* इसे सीमित व्यक्ति × सीमित समय = सीमित आय कहा जाता है , *किसी कारण वश वो व्यक्ति अपनी योग्यता में 10% दक्षता खो देता है तो आय 90% नहीं 0% होगी । हम( - )माइनस  ,  आय (0) खेल  खत्म* ।   तो अमीरी का रहस्य क्या है ??  *समय को और संसाधनों का गुणन फल करना पड़ेगा* उदाहरण रिलायंस के 1000 रिलायंस फ्रेश में टमाटर बिकते हैं - वही टमाटर , लाल कलर , वही भाव , वही साइज , वही लोग , अंबानी जी बिना टमाटर बेचे अमीर होते जा रहे हैं और हमारे मोहल्ले के सब्जी वाले बाप दादों से टमाटर बेच रहे हैं और बेचते रहेंगे , पर अमीर नहीं बन पाए, न बनेंगे। *कारण क्या है* *समय और मैन पॉवर को डुप्लीकेट कर दिया 1000 × 8 घंटे = 8000 घंटे प्रतिदिन काम हो रहा है , अब अम्बानी जी को 2 वर्ष तक विदेशों में भी रहते हुए पैसे आते रहेंगे *रॉयल्टी इनकम* एक बार की मेहनत बार बार पैसा दे - कोई ऐसा कार्य करना होगा ? जैसे (1) वैज्ञानिक (2) गायक (3) लेखक (4) फ्रेंचाजी बिज़नेस TATA  , BATA , मैक डोनाल्ड , कैफ़े कॉफी दे , KFC , LIC, बैंकिंग , शेयर बाजार , फेसबुक , व्हाट्सएप, माइक्रो सॉफ्ट के मालिक , यूट्यूब वीडियो *ये जो चारों  प्रकार के कार्य में जो कुछ आपको चाहिए , अगर वो सब आपके पास है तो आप सफलता के लिए आगे बढ़ जाएं । क्या चाहिए इन व्यापारों के लिए*   (1) *लागत @ दौलत* (2) जगह (3) SKILL , एक्सपेरिएंस , (4) जोखिम उठाने का जिगर -क्योंकि 100%रिस्क है अगर असफलता हाथ लगी तो , सब कुछ खत्म , *समय ,पैसा , मेहनत* । और पांचवें प्रकार का एक और कारोबार है जो 21वी सदी का ही कारोबार है *नेटवर्किंग* *नेटवर्क मार्केटिंग* , बिना पैसा लगाए , कंपनी के प्रमोशन और माल की बिक्री के टर्न ओवर से मिलने वाला पैसा आप कमा सकते हैं , नेटवर्क मार्केटिंग ने विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है , और अनेकों लोगों को उनके जीवन में आर्थिक और भौतिक समृद्धि दी है । *बस इसमें एक बड़ी समस्या है कि यहां ज्यादा बुद्दिमान हमेशा पीछे रहते हैं, असफल रहते हैं  और कम पढ़े लिखे और सबसे तिरस्कृत , बेबकूफ लोग जल्दी सफल होते हैं , कारण बुद्धिमानों का ईगो उन्हें कुछ सीखने नहीं देता , और ये बिज़नेस है ही सीखने और सिखाने का*। अगर आप भी नया कुछ सीखने को तैयार हैं तो ये बिज़नेस दुनिया की बेहतर सेवा भी है , कार्य भी है , और रोज़ी रोटी भी है।

नए जमाने का तेजी से बढता हुया कारोबार @ नेटवर्क मार्केटिंग

खर्चा करके पैसा आये , तो ये दुनिया का सबसे अच्छा तरीका है ।

*एक परिवार का कम से कम कुल मासिक खर्च =3000 तक*
*दूसरी दुकानों से आय -कुछ नहीं @ जीरो*
🚫❌✖❌❎0️⃣ 
Vestige से
(1) 10-20 % MRP पर छूट 
(2) 10 % के फ़्री प्रोडक्ट्स हर माह।
(3) 5-20 % मनी बैक गैरंटी/पैसा बैंक में ट्रान्सफर।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
ग्रेट ऑफ़र
CONSISTENCY OFFER 
*3000 रुपये के प्रोडक्ट्स*
लगातार 4 माह 1 तारीख से 12 तारीख तक लेने पर-
*5वे माह 2500 रुपये के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री*
@  *2500 रुपये यानी कुल 3000 MRP के प्रॉडक्ट्स लिये* =3000×4=12,000/- MRP= 3600/- 
(1)बचत =600/- × 4 माह में = 2400
(2) 5% बैंक में 100 × 4 = 400/-
(3) फ़्री प्रोडक्ट्स 10%के 300×4=1200/-
(4)3000/- MRP = 3600/-के प्रॉडक्ट्स   5वे  माह 2500/- एकदम फ़्री।
=(1) 600 × 4 = 2400 (बचत)➕
(2)  100 × 4 = 400 बैंक में➕
(3) 300 × 4 = 1200 के फ़्री प्रॉडक्ट्स ➕
(4) 3000 MRP के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री
*कुल  = 7000/- का फायदा 4 माह में , क्योंकि हमने तो कुल  12000 रुपये 4 माह में 3000/-× 4 के हिसाब से खर्च किये थे* ।
*12000-7000(फायदा)=5000  वास्तव में कुल खर्च किया इन 4 माह में खुद की खरीद पर*
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
और
एक ID नम्बर से 4 ऑफर ले सकते हैं, 
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅ 
(2)बैंक में 500-1000/-  तक हर माह।
(A) 5%लेबल पर  = 10,000 का 500 बैंक में ,
(B)8% लेबल पर  = 800/-
(C) 11% लेबल पर  = 1100/-
(D)14% लेबल पर = 1400/-
(E) 17% लेबल पर = 1700/-
(F) 20% लेबल पर = 2000/-
"आपको आपकी खुद की खरीद पर अगर 10,000 के प्रॉडक्ट्स पर 2000/- मनी बैंक में आने लगे तो मेरे ख्याल से इससे अच्छा सौदा कौन सा होगा।"
(3) 1000/- के प्रॉडक्ट्स फ़्री 10% के हिसाब से ।


💯✅✅
फायदे जबरदस्त,
और अपनी 
लाइफ  होगी मस्त ,
क्योंकि खुद की खरीद से पैसा रहा है।
😀🙂🤗🤣🥰🤩🙄😯🤣
*इसलिये चारों तरफ VESTIGE ही VESTIGE छायी है*।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
हमारे पास अपनी जिंदगी में खुद के लिये खुद के परिवार के लिये समय नहीं है:- हम जीते जी समय के  बन्धन में जी रहे हैं ,
क्योंकि हमने अपना समय बेच दिया "जी हाँ हम 8-10 घन्टे जहां से पैसा कमा रहे हैं, वहां अपना समय बेच कर ही पैसा कमा रहे हैं"। 
हमें इस बन्धन से आजाद होने के लिये,
खुद की शर्तों पर जिन्दगी जीने के लिये ,
समय के बन्धन को तोड़ना पड़ेगा और समय की स्वतंत्रता के लिये 
केवल एक साल से 5 साल तक कोई ऐसा काम करना पड़ेगा, जिससे हमें जिन्दगी में बार-बार वही काम ना करते हुए भी पैसा आये।
यानी 
आज तक हम "सक्रिय आय" (ACTIVE INCOME)प्राप्त कर रहें हैं,
काम करते हैं तो पैसा आ रहा है- काम बंद-पैसा आना बंद।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
"TIME IS MONEY" 
समय ही धन है, समय बहुमूल्य है/कीमती है।
हमारी बुद्धि/विवेक/ज्ञान/डिग्री/अनुभव - हमें अमीर नहीं बनाते,
बल्कि ठीक "समय" पर लिये गए "निर्णय"लेना है ,और उसी दिशा में काम करना है, जिस दिशा से हमारी दशा बदले।
"आप अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिये जिस सामान को इस्तेमाल कर रहें हैं, अगर उसका ब्राण्ड "नाम" बदल कर / और जहाँ से आज तक लेते आ रहे हैं- उस "दुकान" की "दिशा" बदल कर आपकी जिन्दगी की "दशा"बदल रही है , तो देर किस बात की?
और समय की उपयोगिता को समझ कर कार्य को कई गुणा बढाने के द्वारा पहले समय बढ़ाना है यानी खुद के 2 घन्टे × 1000 लोगों की टीम के 2 घन्टे = 2000घन्टे और यही समय ही हमारा इन्वेस्टमेंट है, धीरे धीरे हमारे कार्य का समय घट जायेगा और आय बढ़ेगी , जो एक दिन अवश्य  ही  हमें अमीरी की तरफ ले 
जाएगी  ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हमें एक जिन्दगी जीने को मिली है , पर यदि हम कुछ बड़ा और अच्छा करना चाहते हैं तो हमें कुछ महान लेखकों की पुस्तकें पढ़ लेनी चाहिये-और जब आप आप उन सकारात्मक विचार धारा / आशावादी पुस्तकों को पढ़तें हैं,  तो आप महसूस करेंगे आप ने वह जीवन जी लिया ,जिसका निचोड़ उन्होनें अपने जीवन के सार संक्षेप (गवाहियाँ) को द्वारा रखा है। एक पुस्तक एक माह यानी 12 माह में 12 पुस्तक, और इस तरह आप हर माह एक नयी पुस्तक पढेंगे तो यकीनन एक साल में 12 पुस्तकें पढ़ लेंगे तो 12 सफल लोगों की असफलता के कारण और उन से बचाव के उपाय द्वारा सफलता तक पहुंच के तरीके पढ़ लेंगे/जान लेंगे।
10 साल में =10×12=120 पुस्तकें
और ये 120 पुस्तकें आपको भी महान बना देंगी।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
निष्क्रिय आय (PASSIVE INCOME)
के लिये काम कीजिये:-
जिसमें आप एक बार काम करें और आपकी एक ,दो , तीन पीढ़ी तक पैसा आये।
(1) वैज्ञानिक बनें- नई खोज करें -आज की जरूरत को समझ कर नयी तकनीक विकसित करें।
(2)गायक/लेखक/गीतकार/संगीतकार/फ़िल्म प्रोडूसर:- बनें।
(3) मैक डोनल/बाटा/टाटा/रिलायंस की फ्रेंचाइजी ले लें और 
पैसे से पैसा उगायें।
(4) प्रॉपर्टी लें और किराये पर दे कर पैसा बनाएं ।
माफ़ कीजिये, मैं आपको निरुत्साहित नहीं कर रही, 
सलाह दे रहीं हूँ,
आप सोच रहे होगें :- ये सब मैं नहीं कर सकता/सकती,
पैसे/और ज्ञान की कमी के कारण।
तो 
आप एक खेत में आम , अमरूद का बाग लगा लीजिये,
फिर 5 साल बाद आपको बार बार गुठलियों को नहीं बोना , बस फायदा ही फायदा ।
दोस्तो :- हम तो आम का बाग भी नहीं लगा सकते, उसमें भी पैसे और अनुभव की आवश्कता होगी।
हमारे पास कुछ उदारहण हैं जिन्होंने एक बार मेहनत की और आज अच्छा पैसा कमा रहें है:-
(1) टेलीकाम सैक्टर 
(2)बैंकिंग सैक्टर
(3) फ़ेस बुक /वॉट्सएप्प/माइक्रोसॉफ्ट के मालिक
(4)LIC 
(5) रियल एस्टेट 
(6) नेटवर्क मार्केटिंग 
सबसे अच्छा और बिना इन्वेस्टमेंट का व्यवसाय ।
अगर कोई आपको पैसे लगा कर नेटवर्क मार्केटिंग के लिए कह रहा है तो जांच लीजिये, कहीं मनी circulation वाली स्कीम /स्केम्ब/सकेंदल तो नहीं ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
जिसने "जन" कमाया , उसने "धन" कमाया।
सोचिये - कल जब हम ना हों दुनिया में तो हमारी अन्तिम यात्रा में कितने लोग होंगे और कौन  होंगे?
समय कमाना यानी =" जन "कमाना ।
व्यक्ति के ऊपर व्यक्ति और परिवार के ऊपर परिवार को अपनी टीम बनाएं और योज्ञता नहीं नेटवर्क की ताक़त ही अमीरी की राह है।
*समय कमाओ-2-5 साल नेटवर्क बनाओ*
वर्ना तो काम करो-जिंदगी भर।
नेटवर्क में 5 वर्ष बाद- समय की आज़ादी।
*एक व्यक्ति 25 साल की उम्र में काम पर लगा*
और 
*60 साल की उम्र तक काम करता रहा रिटायर्मेंट तक* 
60 साल की उम्र- 25 साल की उम्र =35 साल काम किया।
*हर रोज 8 घण्टे काम किया। और  साल भर काम किया*
*8 घण्टे प्रतिदिन × 300 दिन साल भर* =
*2400 घण्टे साल भर काम किया*
*2400घण्टे साल* 
          ×
*35 साल = 84000 घण्टे काम किया।*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
मान लो-
*(1)50,000 रुपये माह कमाये*।
50,000 ×12 माह=6,000,000 
(6 लाख सालाना)
(2) 6 लाख साल ×35 साल , यही आय , कितनी तरक्की और कितनी आय बढ़ेगी??
(3) 50, 000÷ 8 घण्टे रोज यानी 240 घण्टे माह के हिसाब से कुल घण्टे आय = 208 रुपये प्रति घण्टे।
*नेटवर्क में 5 वर्ष 2 घण्टे पार्ट टाइम*
12 माह ×  2 घण्टे।
30 दिन × 2 घण्टे = 60 घण्टे।
*60 घण्टे × 5 साल नेटवर्क के = 300 घण्टे*।
इसके बाद बस पैसे को इंजॉय कीजिये ।
आय हर घण्टे= 1-2  लाख  माह।
*एक लाख × हर माह , 12 माह साल के 12 लाख / यानी 35 साल* =
*42 लाख* 
*आपकी उम्र 60 साल तक आय प्राप्त की*
*60 घण्टे आपने लगाये नेटवर्क बनाने में* 
*5 साल काम किया रोज 2 घण्टे*
*42,000,000÷60= हर घण्टे आय 7 लाख* ।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
दोस्तो ,
आज हम जो भी काम कर रहे हैं उससे पैसा आ रहा है,
पर हमारी जरूरतों को पूरा करना तो दूर-जैसे तैसे खर्च ही निकल पा रहा है ,
कारण 
हमारे -पैसे कमाने का तरीका और बढ़ती हुई महंगाई- 
अगर हमारी आय का श्रोत केवल एक रहेगा और आय हम पर ही आश्रित है तो हम सचमुच बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहें हैं 
क्योंकि @ हम बीमार-हमारा परिवार -पैसे पैसे को मोहताज और हम दुनिया से अलविदा हुए -कमाई बंद।
हमने अपने परिवार की ✅✅आर्थिक सुरक्षा के लिये कभी सोचा ही नहीं!


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*5-20%कमीशन के अनुसार आपकी आय*
(1) 1आप ×10 परिवार
*1000 -3000 तक का सामान खरीदने वाले 10 परिवारों को कंपनी से जोड़ो*
आपका  टर्न ओवर 3000 ×10=30,000/'
आय - 3000 तक।
(2) 10 परिवार × 10 परिवार = 100
100 परिवार × 3000 = 3 लाख का टर्न ओवर 
आय- 30,000/-
(3) 100 परिवार ×10 =1000×3000=30,00000/-
आय - 2-3 लाख ।
(4)1000×100= 1 लाख लोग ×3000= 300,000,000(तीस करोड़ का टर्न ओवर)
आय = 30 लाख (असीमित)
नेटवर्क की ताक़त देख लीजिये, मात्र परिवार की जरूरत का सामान हर परिवार हर माह ले रहा है और आप 4 साल में एक लाख लोगों के नेटवर्क के टॉप पर होते हैं और आप की आय 30 लाख होती है।
*अब जब कभी कोई नेट्वर्कर अपनी लाखों की आय का चैक दिखाये तो हैरान ना हों* , बल्कि विश्वाश करें कि उस नेटवर्कर का निर्णय और मेहनत ने उसे उस काबिल बनाया और आप भी इतनी और बल्कि इससे बड़ी आय के हक़दार बन सकते हैं, सबसे अच्छी बात है -नेटवर्कर के मन में घमंड नहीं होगा, बल्कि वो आज भी आपको आगे बढ़ाने के लिये आपके साथ खड़ा है।
*नेटवर्क मार्केटिंग के सिस्टम के कारण हर कोई अपने से नीचे वाले को ऊंचा उठाने को तैयार है*
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
*पैसा कमाना है*-
*नेटवर्क बनाईए, क्योंकि यहां असीमित पैसा है*
*खुद का विकास* , 
*सकारात्मक सोच,*
और 
*स्वास्थ्य जागरूकता*
के लिये 
*नेटवर्क मार्केटिंग कीजिये*
इतना कुछ है इस इन्डस्ट्री में कि आप खुद हैरान हो जायेंगे।
जैसे
*कम या बिना लागत का व्यसाय*
*समय / पैसा/जीवन और परिवार की सुरक्षा*
*मान सम्मान*
*विदेश यात्राएं*
*बड़ी और VIP कारें* ।
*बड़े बड़े विला और घर के लिये पैसे*
दोस्तो 
जब हमारा कुछ जा नहीं रहा , बल्कि बेशुमार दौलत  आने के लिये रास्ता मिल रहा है, तो हमें कितनी देर करना चाहिये?? 
बिल्कुल नहीं 
और बिना देर किये उत्तम गुणवत्ता के सामान को लेते हुए अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहिये।
21 वी सदी का SMART BUSINESS यही है।
*मौके का फायदा उठाईये* 
और 
*चौका लगा दीजिए* , 
*कब तक अपने और अपनों के सपनों को समझौता करते हुए मारते रहेंगे*
याद रखिये जो आज आप अपने बच्चों को देंगे , वही 100 गुणा करके आपके बच्चे आपको लौटाएंगे।
यानी
*बच्चे को खिलौना या मन पसंद फोन चाहिये- आपके पास पैसे नहीं हैंं*
*आप बच्चे को उसकी पसंद के सामान दिलाने के बदले सुझाव/सलाह देंगे"बेटा  जितनी चादर हो उतने पैर पसारने चाहिये"* ।
बच्चा अभी कुछ नहीं कह सकता, /कुछ नहीं कर सकता, पर जो अनजाने में उसके दिमाग में हो रहा है ,उसे आप नहीं देख पा रहे-क्या आप जानते हैं उसके अवचेतन मन में असमर्थता के कुछ बीज पनप रहे है और वो आपको रोल मॉडल मान कर आपके पद चिन्ह पर चल रहा है-आप बुड्ढ़े हो गए -आपका बच्चा परिवार को चला रहा है- आपने अपनी जरूरत के लिये कुछ पैसे मांगे, बेटे ने नसीहत दे दी- *पापा मेरे पास अभी "पैसे नहीं है-फिजूल खर्चे मत करो, मेरी जितनी चादर होगी , उतना ही तो करूंगा"*।
इस पूरे घटनाक्रम में किसी की भी गलती नहीं है, बस  आपने एक भूल कर दी थी, -मेरे जैसा कोई 2019 में आपके पास *एक सुनहरा अवसर* ले कर आय था और आपने ना तो उस व्यक्ति की भावना को समझा , ना *खूबसूरत मौके को*
और 
आज आप कह रहे हैं 
काश! उस दिन मैं इस को समझ लेता तो आज मैं भी वहीं होता, जहां मेरा ये दोस्त है।
दोस्त 
हमें आपकी चिंता है , इसलिये हम बार बार आपके साथ अपनी मगजमारी/मथापच्ची करते हैं, वर्ना 500 लोग फ़ेसबुक FRIENDS /1000 लोग वॉट्सएप्प, मैसेंजर/इंस्टाग्राम पर/कॉन्टैक्ट बुक/कार्यालय और प्रति दिन मिलने वालों की सख्या अनगिनित है।
और सफल होने को 6 लोग चाहिये, तो मेरे नेटवर्क में 12 से अधिक हैं। 
*पर आप मेरे प्रिय/ अजीज  हैं  , अगर मैं सफलता की तरफ बढ़ रहा/रही हूं तो आपको भी साथ रखूगी/ रखूगा*।
और आपको यूं ही समझाते हुए/सिखाते हुए  , कभी प्यार से  और  कभी नाराजगी से ये सब बताती रहूंगी/ रहूंगा और मुझे उम्मीद है आप मेरे प्रेम पूर्ण कार्य को 2 वर्ष बाद अवश्य समझेंगे।

*हम साथ साथ आगे बढ़ें और सफलता को प्राप्त करें*
*अगर आप आज इस सुनहरे व्यवसाय से जुड़े और कल को कोई बेरोजगार आपसे काम के लिये सलाह मागें तो आप उसे यह अवसर बताईये और जब वो अमीर बन जायेगा , सब से ज्यादा आपका धन्यवाद करेगा, आपको याद करेगा*
संक्षेप में:- नेटवर्क मार्केटिंग सबसे अच्छा अवसर है आज के दौर का।
(Business Consultant)
📲+91 9013245237
📞 +9582925730

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो अगर प्लान और प्लाइनिंग में दम हो तो 100 ठीक ठाक लोगों का नेटवर्क आपके तमाम लक्ष्यों को पूरा करा देगा। पहले आप जीतोगे फिर आपकी देखा देख टीम जीतेगी।

जी हाँ, प्लान और प्लाइनिंग में दम है तो बहुत कुछ हासिल होगा और अगर बात इसके उलट हुई मतलब ना बिज़नेस प्लान में दम ना कोई प्लानिंग  तो भेड़ चाल का नेटवर्क चाहे 50 हज़ार का हो या 5 लाख का सफलता मिलना मुश्किल हो जायेगा।।

आप भी जीतोगे बशर्ते प्लान Easy to Duplicate हो और आपमें थोड़ी बहुत लीडरशिप का तड़का ।।

बस फिर क्या एक प्लानिंग तैयार करो और फिर बिना प्लानिंग से भटके उस पर 2 से 3 साल काम करो।। धीरे धीरे  लोग आपकी प्लानिंग को समझते जायेंगे और बिना भटके काम करके सफलता हासिल करेंगे।

100 लोग भी ठीक से आपकी प्लानिंग का हिस्सा होकर सही डुप्लीकेशन कर पाये तो आप 100 प्रतिशत सफलता हासिल करोगे।।

लेकिन ऐसे 100 लोगों को तैयार करने में आपको थोड़ा सा समय लगने वाला है और यह निर्भर करेगा आपके लगातार प्रयासों पर।।

हो सकता है कि 6 महीने या 12 , 18 या 24 महीने या फिर थोड़ा और ज्यादा। बस आपको एक प्लानिंग लेकर उस पर कार्य करते जाना है।

कुछ अच्छे प्रोडक्ट हों और आसानी से डुप्लीकेट किये जाने वाला प्लान बस बात बन जायेगी।।

एक बात और कि एक साथ कई कंपनियों में काम करना कोई समझदारी नही। इससे सिर्फ आपकी फेसवेल्यू डाउन होगी। आप किसी एक व्यक्ति को भी सिस्टम नही समझा सकेंगे।। क्योंकि लोग आप पर भरोसा नही कर पायेंगे।।

हो सकता है कि आपको आपके मतलब का बिज़नेस प्लान या उत्पाद अभी ना मिल पाएं हों तो फिर एक बार सोच विचार लो और डट जाओ।। अगले कुछ सालों में अपनी नींव और प्लानिंग को मजबूत बनाओ।।

नेटवर्क व्यवसाय में सफलता पाना उतना मुश्किल नही बल्कि इसके सिद्धान्तों को समझ लेना थोड़ा सा मुश्किल जरूर है।। क्योंकि यहाँ पर कोई बॉस नही होगा और आप हमेशा अपनी ही मनमानी करेंगे।।

अच्छा होगा कि किसी एक अच्छे इंसान का हाथ थामकर जिसे इस व्यापार की गहरी समझ हो और जो अपनी टीम से  समय समय  पर मुलाकात करके उनको प्रेरित करता हो उसके साथ मिलकर अपनी चुनी हुई कंपनी में पूरी शिद्दत के साथ जुट जाओ।। तभी होंगे दर्शन कामयाबी के।।

दुकान बदलने से किस्मत बदल सकती है

बड़ी सरलता से नेटवर्क मार्केटिंग करना यानी "पहले खुद दुकान बदलो और वेस्टीज के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करो और यही अपने सबसे अजीज , प्रिय मित्रों और रिश्तेदारों को करने को कहो"। ये आसान सा काम हम पहले से करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। बस फर्क इतना है कि बाजार की दुकान से कोई लाभ नहीं मिलता था , यहां से 60% लाभ मिलेगा दुकानों, वितरण प्रणाली, थोक व्यापारी और विज्ञापन में खर्च होने वाला पैसा ही कंपनी अपने ग्राहकों को बांट देती है और जो सबसे बेहतरीन चीज़ मिलती है वो है *बिना इन्वेस्टमेंट के व्यापार करने का अवसर*  जो कहीं और नहीं मिलेगा। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:-*बी. जॉन (ब्रॉन्ज डायरेक्टर ) 9868632577/ 9013245237/ 9582925730

22 November, 2019

VESTIGE NETWORK

खर्चा करके पैसा आये , तो ये दुनिया का सबसे अच्छा तरीका है ।

*एक परिवार का कम से कम कुल मासिक खर्च =3000 तक*
*दूसरी दुकानों से आय -कुछ नहीं @ जीरो*
🚫❌✖❌❎0️⃣ 
Vestige से
(1) 10-20 % MRP पर छूट 
(2) 10 % के फ़्री प्रोडक्ट्स हर माह।
(3) 5-20 % मनी बैक गैरंटी/पैसा बैंक में ट्रान्सफर।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
ग्रेट ऑफ़र
CONSISTENCY OFFER 
*3000 रुपये के प्रोडक्ट्स*
लगातार 4 माह 1 तारीख से 12 तारीख तक लेने पर-
*5वे माह 2500 रुपये के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री*
@  *2500 रुपये यानी कुल 3000 MRP के प्रॉडक्ट्स लिये* =3000×4=12,000/- MRP= 3600/- 
(1)बचत =600/- × 4 माह में = 2400
(2) 5% बैंक में 100 × 4 = 400/-
(3) फ़्री प्रोडक्ट्स 10%के 300×4=1200/-
(4)3000/- MRP = 3600/-के प्रॉडक्ट्स   5वे  माह 2500/- एकदम फ़्री।
=(1) 600 × 4 = 2400 (बचत)➕
(2)  100 × 4 = 400 बैंक में➕
(3) 300 × 4 = 1200 के फ़्री प्रॉडक्ट्स ➕
(4) 3000 MRP के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री
*कुल  = 7000/- का फायदा 4 माह में , क्योंकि हमने तो कुल  12000 रुपये 4 माह में 3000/-× 4 के हिसाब से खर्च किये थे* ।
*12000-7000(फायदा)=5000  वास्तव में कुल खर्च किया इन 4 माह में खुद की खरीद पर*
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
और
एक ID नम्बर से 4 ऑफर ले सकते हैं, 
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅ 
(2)बैंक में 500-1000/-  तक हर माह।
(A) 5%लेबल पर  = 10,000 का 500 बैंक में ,
(B)8% लेबल पर  = 800/-
(C) 11% लेबल पर  = 1100/-
(D)14% लेबल पर = 1400/-
(E) 17% लेबल पर = 1700/-
(F) 20% लेबल पर = 2000/-
"आपको आपकी खुद की खरीद पर अगर 10,000 के प्रॉडक्ट्स पर 2000/- मनी बैंक में आने लगे तो मेरे ख्याल से इससे अच्छा सौदा कौन सा होगा।"
(3) 1000/- के प्रॉडक्ट्स फ़्री 10% के हिसाब से ।


💯✅✅
फायदे जबरदस्त,
और अपनी 
लाइफ  होगी मस्त ,
क्योंकि खुद की खरीद से पैसा रहा है।
😀🙂🤗🤣🥰🤩🙄😯🤣
*इसलिये चारों तरफ VESTIGE ही VESTIGE छायी है*।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
हमारे पास अपनी जिंदगी में खुद के लिये खुद के परिवार के लिये समय नहीं है:- हम जीते जी समय के  बन्धन में जी रहे हैं ,
क्योंकि हमने अपना समय बेच दिया "जी हाँ हम 8-10 घन्टे जहां से पैसा कमा रहे हैं, वहां अपना समय बेच कर ही पैसा कमा रहे हैं"। 
हमें इस बन्धन से आजाद होने के लिये,
खुद की शर्तों पर जिन्दगी जीने के लिये ,
समय के बन्धन को तोड़ना पड़ेगा और समय की स्वतंत्रता के लिये 
केवल एक साल से 5 साल तक कोई ऐसा काम करना पड़ेगा, जिससे हमें जिन्दगी में बार-बार वही काम ना करते हुए भी पैसा आये।
यानी 
आज तक हम "सक्रिय आय" (ACTIVE INCOME)प्राप्त कर रहें हैं,
काम करते हैं तो पैसा आ रहा है- काम बंद-पैसा आना बंद।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
"TIME IS MONEY" 
समय ही धन है, समय बहुमूल्य है/कीमती है।
हमारी बुद्धि/विवेक/ज्ञान/डिग्री/अनुभव - हमें अमीर नहीं बनाते,
बल्कि ठीक "समय" पर लिये गए "निर्णय"लेना है ,और उसी दिशा में काम करना है, जिस दिशा से हमारी दशा बदले।
"आप अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिये जिस सामान को इस्तेमाल कर रहें हैं, अगर उसका ब्राण्ड "नाम" बदल कर / और जहाँ से आज तक लेते आ रहे हैं- उस "दुकान" की "दिशा" बदल कर आपकी जिन्दगी की "दशा"बदल रही है , तो देर किस बात की?
और समय की उपयोगिता को समझ कर कार्य को कई गुणा बढाने के द्वारा पहले समय बढ़ाना है यानी खुद के 2 घन्टे × 1000 लोगों की टीम के 2 घन्टे = 2000घन्टे और यही समय ही हमारा इन्वेस्टमेंट है, धीरे धीरे हमारे कार्य का समय घट जायेगा और आय बढ़ेगी , जो एक दिन अवश्य  ही  हमें अमीरी की तरफ ले 
जाएगी  ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हमें एक जिन्दगी जीने को मिली है , पर यदि हम कुछ बड़ा और अच्छा करना चाहते हैं तो हमें कुछ महान लेखकों की पुस्तकें पढ़ लेनी चाहिये-और जब आप आप उन सकारात्मक विचार धारा / आशावादी पुस्तकों को पढ़तें हैं,  तो आप महसूस करेंगे आप ने वह जीवन जी लिया ,जिसका निचोड़ उन्होनें अपने जीवन के सार संक्षेप (गवाहियाँ) को द्वारा रखा है। एक पुस्तक एक माह यानी 12 माह में 12 पुस्तक, और इस तरह आप हर माह एक नयी पुस्तक पढेंगे तो यकीनन एक साल में 12 पुस्तकें पढ़ लेंगे तो 12 सफल लोगों की असफलता के कारण और उन से बचाव के उपाय द्वारा सफलता तक पहुंच के तरीके पढ़ लेंगे/जान लेंगे।
10 साल में =10×12=120 पुस्तकें
और ये 120 पुस्तकें आपको भी महान बना देंगी।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
निष्क्रिय आय (PASSIVE INCOME)
के लिये काम कीजिये:-
जिसमें आप एक बार काम करें और आपकी एक ,दो , तीन पीढ़ी तक पैसा आये।
(1) वैज्ञानिक बनें- नई खोज करें -आज की जरूरत को समझ कर नयी तकनीक विकसित करें।
(2)गायक/लेखक/गीतकार/संगीतकार/फ़िल्म प्रोडूसर:- बनें।
(3) मैक डोनल/बाटा/टाटा/रिलायंस की फ्रेंचाइजी ले लें और 
पैसे से पैसा उगायें।
(4) प्रॉपर्टी लें और किराये पर दे कर पैसा बनाएं ।
माफ़ कीजिये, मैं आपको निरुत्साहित नहीं कर रही, 
सलाह दे रहीं हूँ,
आप सोच रहे होगें :- ये सब मैं नहीं कर सकता/सकती,
पैसे/और ज्ञान की कमी के कारण।
तो 
आप एक खेत में आम , अमरूद का बाग लगा लीजिये,
फिर 5 साल बाद आपको बार बार गुठलियों को नहीं बोना , बस फायदा ही फायदा ।
दोस्तो :- हम तो आम का बाग भी नहीं लगा सकते, उसमें भी पैसे और अनुभव की आवश्कता होगी।
हमारे पास कुछ उदारहण हैं जिन्होंने एक बार मेहनत की और आज अच्छा पैसा कमा रहें है:-
(1) टेलीकाम सैक्टर 
(2)बैंकिंग सैक्टर
(3) फ़ेस बुक /वॉट्सएप्प/माइक्रोसॉफ्ट के मालिक
(4)LIC 
(5) रियल एस्टेट 
(6) नेटवर्क मार्केटिंग 
सबसे अच्छा और बिना इन्वेस्टमेंट का व्यवसाय ।
अगर कोई आपको पैसे लगा कर नेटवर्क मार्केटिंग के लिए कह रहा है तो जांच लीजिये, कहीं मनी circulation वाली स्कीम /स्केम्ब/सकेंदल तो नहीं ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
जिसने "जन" कमाया , उसने "धन" कमाया।
सोचिये - कल जब हम ना हों दुनिया में तो हमारी अन्तिम यात्रा में कितने लोग होंगे और कौन  होंगे?
समय कमाना यानी =" जन "कमाना ।
व्यक्ति के ऊपर व्यक्ति और परिवार के ऊपर परिवार को अपनी टीम बनाएं और योज्ञता नहीं नेटवर्क की ताक़त ही अमीरी की राह है।
*समय कमाओ-2-5 साल नेटवर्क बनाओ*
वर्ना तो काम करो-जिंदगी भर।
नेटवर्क में 5 वर्ष बाद- समय की आज़ादी।
*एक व्यक्ति 25 साल की उम्र में काम पर लगा*
और 
*60 साल की उम्र तक काम करता रहा रिटायर्मेंट तक* 
60 साल की उम्र- 25 साल की उम्र =35 साल काम किया।
*हर रोज 8 घण्टे काम किया। और  साल भर काम किया*
*8 घण्टे प्रतिदिन × 300 दिन साल भर* =
*2400 घण्टे साल भर काम किया*
*2400घण्टे साल* 
          ×
*35 साल = 84000 घण्टे काम किया।*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
मान लो-
*(1)50,000 रुपये माह कमाये*।
50,000 ×12 माह=6,000,000 
(6 लाख सालाना)
(2) 6 लाख साल ×35 साल , यही आय , कितनी तरक्की और कितनी आय बढ़ेगी??
(3) 50, 000÷ 8 घण्टे रोज यानी 240 घण्टे माह के हिसाब से कुल घण्टे आय = 208 रुपये प्रति घण्टे।
*नेटवर्क में 5 वर्ष 2 घण्टे पार्ट टाइम*
12 माह ×  2 घण्टे।
30 दिन × 2 घण्टे = 60 घण्टे।
*60 घण्टे × 5 साल नेटवर्क के = 300 घण्टे*।
इसके बाद बस पैसे को इंजॉय कीजिये ।
आय हर घण्टे= 1-2  लाख  माह।
*एक लाख × हर माह , 12 माह साल के 12 लाख / यानी 35 साल* =
*42 लाख* 
*आपकी उम्र 60 साल तक आय प्राप्त की*
*60 घण्टे आपने लगाये नेटवर्क बनाने में* 
*5 साल काम किया रोज 2 घण्टे*
*42,000,000÷60= हर घण्टे आय 7 लाख* ।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
दोस्तो ,
आज हम जो भी काम कर रहे हैं उससे पैसा आ रहा है,
पर हमारी जरूरतों को पूरा करना तो दूर-जैसे तैसे खर्च ही निकल पा रहा है ,
कारण 
हमारे -पैसे कमाने का तरीका और बढ़ती हुई महंगाई- 
अगर हमारी आय का श्रोत केवल एक रहेगा और आय हम पर ही आश्रित है तो हम सचमुच बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहें हैं 
क्योंकि @ हम बीमार-हमारा परिवार -पैसे पैसे को मोहताज और हम दुनिया से अलविदा हुए -कमाई बंद।
हमने अपने परिवार की ✅✅आर्थिक सुरक्षा के लिये कभी सोचा ही नहीं!


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*5-20%कमीशन के अनुसार आपकी आय*
(1) 1आप ×10 परिवार
*1000 -3000 तक का सामान खरीदने वाले 10 परिवारों को कंपनी से जोड़ो*
आपका  टर्न ओवर 3000 ×10=30,000/'
आय - 3000 तक।
(2) 10 परिवार × 10 परिवार = 100
100 परिवार × 3000 = 3 लाख का टर्न ओवर 
आय- 30,000/-
(3) 100 परिवार ×10 =1000×3000=30,00000/-
आय - 2-3 लाख ।
(4)1000×100= 1 लाख लोग ×3000= 300,000,000(तीस करोड़ का टर्न ओवर)
आय = 30 लाख (असीमित)
नेटवर्क की ताक़त देख लीजिये, मात्र परिवार की जरूरत का सामान हर परिवार हर माह ले रहा है और आप 4 साल में एक लाख लोगों के नेटवर्क के टॉप पर होते हैं और आप की आय 30 लाख होती है।
*अब जब कभी कोई नेट्वर्कर अपनी लाखों की आय का चैक दिखाये तो हैरान ना हों* , बल्कि विश्वाश करें कि उस नेटवर्कर का निर्णय और मेहनत ने उसे उस काबिल बनाया और आप भी इतनी और बल्कि इससे बड़ी आय के हक़दार बन सकते हैं, सबसे अच्छी बात है -नेटवर्कर के मन में घमंड नहीं होगा, बल्कि वो आज भी आपको आगे बढ़ाने के लिये आपके साथ खड़ा है।
*नेटवर्क मार्केटिंग के सिस्टम के कारण हर कोई अपने से नीचे वाले को ऊंचा उठाने को तैयार है*
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
*पैसा कमाना है*-
*नेटवर्क बनाईए, क्योंकि यहां असीमित पैसा है*
*खुद का विकास* , 
*सकारात्मक सोच,*
और 
*स्वास्थ्य जागरूकता*
के लिये 
*नेटवर्क मार्केटिंग कीजिये*
इतना कुछ है इस इन्डस्ट्री में कि आप खुद हैरान हो जायेंगे।
जैसे
*कम या बिना लागत का व्यसाय*
*समय / पैसा/जीवन और परिवार की सुरक्षा*
*मान सम्मान*
*विदेश यात्राएं*
*बड़ी और VIP कारें* ।
*बड़े बड़े विला और घर के लिये पैसे*
दोस्तो 
जब हमारा कुछ जा नहीं रहा , बल्कि बेशुमार दौलत  आने के लिये रास्ता मिल रहा है, तो हमें कितनी देर करना चाहिये?? 
बिल्कुल नहीं 
और बिना देर किये उत्तम गुणवत्ता के सामान को लेते हुए अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहिये।
21 वी सदी का SMART BUSINESS यही है।
*मौके का फायदा उठाईये* 
और 
*चौका लगा दीजिए* , 
*कब तक अपने और अपनों के सपनों को समझौता करते हुए मारते रहेंगे*
याद रखिये जो आज आप अपने बच्चों को देंगे , वही 100 गुणा करके आपके बच्चे आपको लौटाएंगे।
यानी
*बच्चे को खिलौना या मन पसंद फोन चाहिये- आपके पास पैसे नहीं हैंं*
*आप बच्चे को उसकी पसंद के सामान दिलाने के बदले सुझाव/सलाह देंगे"बेटा  जितनी चादर हो उतने पैर पसारने चाहिये"* ।
बच्चा अभी कुछ नहीं कह सकता, /कुछ नहीं कर सकता, पर जो अनजाने में उसके दिमाग में हो रहा है ,उसे आप नहीं देख पा रहे-क्या आप जानते हैं उसके अवचेतन मन में असमर्थता के कुछ बीज पनप रहे है और वो आपको रोल मॉडल मान कर आपके पद चिन्ह पर चल रहा है-आप बुड्ढ़े हो गए -आपका बच्चा परिवार को चला रहा है- आपने अपनी जरूरत के लिये कुछ पैसे मांगे, बेटे ने नसीहत दे दी- *पापा मेरे पास अभी "पैसे नहीं है-फिजूल खर्चे मत करो, मेरी जितनी चादर होगी , उतना ही तो करूंगा"*।
इस पूरे घटनाक्रम में किसी की भी गलती नहीं है, बस  आपने एक भूल कर दी थी, -मेरे जैसा कोई 2019 में आपके पास *एक सुनहरा अवसर* ले कर आय था और आपने ना तो उस व्यक्ति की भावना को समझा , ना *खूबसूरत मौके को*
और 
आज आप कह रहे हैं 
काश! उस दिन मैं इस को समझ लेता तो आज मैं भी वहीं होता, जहां मेरा ये दोस्त है।
दोस्त 
हमें आपकी चिंता है , इसलिये हम बार बार आपके साथ अपनी मगजमारी/मथापच्ची करते हैं, वर्ना 500 लोग फ़ेसबुक FRIENDS /1000 लोग वॉट्सएप्प, मैसेंजर/इंस्टाग्राम पर/कॉन्टैक्ट बुक/कार्यालय और प्रति दिन मिलने वालों की सख्या अनगिनित है।
और सफल होने को 6 लोग चाहिये, तो मेरे नेटवर्क में 12 से अधिक हैं। 
*पर आप मेरे प्रिय/ अजीज  हैं  , अगर मैं सफलता की तरफ बढ़ रहा/रही हूं तो आपको भी साथ रखूगी/ रखूगा*।
और आपको यूं ही समझाते हुए/सिखाते हुए  , कभी प्यार से  और  कभी नाराजगी से ये सब बताती रहूंगी/ रहूंगा और मुझे उम्मीद है आप मेरे प्रेम पूर्ण कार्य को 2 वर्ष बाद अवश्य समझेंगे।

*हम साथ साथ आगे बढ़ें और सफलता को प्राप्त करें*
*अगर आप आज इस सुनहरे व्यवसाय से जुड़े और कल को कोई बेरोजगार आपसे काम के लिये सलाह मागें तो आप उसे यह अवसर बताईये और जब वो अमीर बन जायेगा , सब से ज्यादा आपका धन्यवाद करेगा, आपको याद करेगा*
संक्षेप में:- नेटवर्क मार्केटिंग सबसे अच्छा अवसर है आज के दौर का।
(Business Consultant)
📲+91 9013245237
📞 +9582925730

07 May, 2019

A list of top solid 100 MLM companies is listed here by considering the previous year’s revenue, present marketing situations, and future predictions.

A list of top solid 100 MLM companies is listed here by considering the previous year’s revenue, present marketing situations, and future predictions.


World wide number

Vestige is in number = 6️⃣3️⃣✅


63    Vestige Marketing

(www.myvestige.com)    India    0.200 billion    premium cosmetics, health and personal care products    2004


Marketing is an important aspect which has to gain enough boost in the digital world. With new innovative and latest ideas, marketing enters into a unique path once such actions come to life. After putting a lot of effort and time, Epixel Solutions providing you with a list of top 100 MLM companies. And MLM or Multi-Level Marketing is the best method to give your product marketing with best sales as well as for brand popularity. A list of top solid 100 MLM companies is listed here by considering the previous year’s revenue, present marketing situations, and future predictions.


Obviously, you do have a good understanding about how MLM works, and all and you're here to refer about,


MLM Business opportunities.

World-level MLM company information.

Analyze the list of new MLM companies as well as the top direct selling companies in the world.

Referring to the most successful network marketing companies, and much more.

Yes, you are in the right spot, and we’ll explain the details. Considering various factors, and research we've come up with a list of top 100 network marketing companies in the world.


At Epixel, We have been helping MLM companies achieve their goals by providing innovative and customized MLM software solutions since 2008. Navigate through the MLM Software Demo to learn more about the benefits and features.


Top Solid 100 MLM companies in 2018 chart

Filter By:   

1    Amway

(www.amway.com)    USA    8.6 billion    health, beauty, and home care products    1959

2    Avon

(www.avon.com)    USA    5.72 billion    beauty, household, and personal care    1886

3    Herballife

(www.herbalife.com)    USA    4.40 billion    nutrition and weight control products    1980

4    Natura

(www.natura.net)    Brazil    4.4 billion    beauty products, household, and personal care, skin care, solar filters, cosmetics, perfume and hair care products    1969

5    Vorwerk

(www.vorwerk.com)    Germany    4.20 billion    household appliances, fitted kitchens or cosmetics    1883

6    Mary Kay

(www.marykay.com)    USA    3.5 billion (2016)    Cosmetics and personal care products    1963

7    Infinitus

(www.infinitus-int.com)    China    3.41 billion    healh products    1992

8    Perfect

(www.perfect100.com)    China    3.06 billion    health care, household, and personal care, skin care products    1994

9    Quanjian

(en.ziranyixue.com)    China    2.89 billion    herbal medicine    2006

10    Forever Living

(www.foreverliving.com)    USA    2.6 billion (2014)    drinks, cosmetics, nutritional supplements, and personal care products    1978

11    Pola

(www.pola.co.jp)    Japan    2.44 billion    skin care and cosmetics    1929

12    Nu Skin

(www.nuskin.com)    USA    2.28 billion    personal care products and dietary supplements    1984

13    Tupperware

(www.tupperware.com)    USA    2.26 billion    kitchen and home products    1948

14    Melaleuca

(www.melaleuca.com)    USA    2 billion    nutritional, pharmaceutical, personal care, facial care, home hygiene, and other wellness products    1985

15    Primerica

(www.primerica.com)    USA    1.69 billion    insurance and financial services    1977

16    Oriflame

(www.oriflame.com)    Luxembourg    1.6 billion (sales)    cosmetics, beauty, skin care products    1967

17    Young Living

(www.youngliving.com)    USA    1.5 billion (est.)    health producs, oils, persocal care and animal care    1993

18    Rodan and Fields

(www.rodanandfields.com)    USA    1.5 billion    skin care products    2002

19    Lyoness

(www.lyoness.com)    Austria    1.39 billion    Service(Cashback)    2003

20    New Era

(www.5dgz.com)    China    1.16 billion    health nutrition, cosmetics, personal care, household, textile, home appliances    1995

21    DXN

(www.dxn2u.com)    Malaysia    1.10 billion    health food & beverages, skincare, household, home appliances    1993

22    Ambit Energy

(www.ambitenergy.com)    USA    1.1 billion    electricity and natural gas services    2006

23    Belcorp

(www.belcrop.be)    Peru    1.09 billion    agrochemical products    1968

24    USANA

(www.usana.com)    USA    1.04 billion    nutritional products, dietary supplements and skincare products    1992

25    Le-Vel

(www.le-vel.com)    USA    1 billion    Health care and Wellness products    2012

26    SUN HOPE

(www.sunhope.co.id)    China, Indonesia & Taiwan    0.94 billion    health products    1978

27    Isagenix

(www.isagenix.com)    USA    0.92 billion    dietary supplements and personal care products    2002

28    Yanbal

(www.yanbal.com)    Peru    0.92 billion    cosmetics, beauty products, jewelry    1967

29    Koyo-Sha

(www.koyo-sha.co.jp)    Japan    0.91 billion    electronic gadgets, automobile, jewelry, steel products etc.    1926

30    Gano Excel

(www.ganoexcel.com)    Malasia    0.890 billion (2011)    Herbal health care products    1995

31    WorldVentures

(www.worldventures.com)    USA    0.88 billion (2016)    membership of discount vacation clubs and sales of travel services    2005

32    Team Beachbody

(www.teambeachbody.com)    USA    0.863 billion    health fooods/nutrition food    1998

33    Shaklee

(www.shaklee.com)    USA    0.84 billion    nutrition supplements, weight-management products, beauty products, and household products    1956

34    Market America

(www.marketamerica.com)    USA    0.820 billion    health, cosmetics and skincare    1992

35    ACN

(www.acninc.com)    USA    0.750 billion    elecommunications, energy, merchant services and other services,    1993

36    Nefful

(www.neffulusa.com)    USA    0.75 billion    clothing, cleaning products    1973

37    Yandi

(NA)    China    0.740 billion    nutrition and cleaning products    2011

38    Stream

(www.mystream.com)    USA    0.737 billion    energy and connected life services    2004

39    Captain tortue

(uk.captaintortue.com)    England    0.71 billion    fashion & clothes    1993

40    YOFOTO

(www.yofoto.net)    China    0.696 billion    Health care and Wellness products    2004

41    Vision International People Group

(www.vipgroup.net)    Cyprus    0.69 billion    food, health products, cosmetics etc.    1996

42    It Works!

(www.itworks.com)    USA    0.686 billion    beauty, wellness, and weight loss products    2001

43    Arbonne

(www.arbonne.com)    USA    0.600 billion    Beauty, Health and Wellness products    1975

44    Plexus Worldwide

(www.plexusworldwide.com)    USA    0.562 billion    Health care products    2006

45    Arbonne

(www.arbonne.com)    USA    0.541 billion    cosmetics, skincare and nutrition products    1980

46    Miki

(www.mikiprune.co.jp)    Japan    0.535 billion    food suppliments, health products    1966

47    Advocare

(www.advocare.com)    USA    0.472 billion    health, nutrition & wellness, and dietary supplements    1993

48    Scentsy

(www.scentsy.com)    USA    0.46 billion    scent, oils, food, kids products etc.    2004

49    Rolmex

(www.rolmex.com)    China    0.459 billion    kitchen wares, cleaning products, cosmetics and nutritional products    2001

50    LegalShield

(www.legalshield.com)    USA    0.450 billion    legal service products    1972

51    QNet

(www.qnet.net)    Hong Kong    0.415 billion(2015)    energy, weight management, nutrition, personal care, home care, and fashion accessories    1998

52    Fordays

(en.fordays.jp)    Japan    0.38 billion    Dietary supplements and Cosmetics    1997

53    Nature's Sunshine

(www.naturessunshine.com)    USA    0.342 billion    Health care and Wellness products    1972

54    Sisel International

(www.sisel.net)    USA, Switzerland(HQ)    0.34 billion    Natural Health Supplements, personal care products, cosmetics, anti-aging Products, Safe and Effective Household Products    2006

55    4Life Research

(www.4life.com)    USA    0.316 billion    Beauty, Health and Fitness products    1998

56    LR Health & Beauty Systems GmbH

(www.lrworld.com)    Germany    0.301 billion    Beauty and Health products    1985

57    Stella & Dot

(www.stelladotfamily.com)    USA    0.300 billion    skincare products    2003

58    Alphay International

(intl.getalphay.com)    USA    0.252 billion    health, food and lifestyle products    2002

59    Cutco Cutlery

(www.cutco.com)    USA    0.222 billion    home appliance    1949

60    Take Shape For Life (Optavia)

(www.optavia.com)    USA    0.22 billion    Health care products    1980

61    Southwestern Advantage

(www.southwesternadvantage.com)    USA    0.218 billion    Educational reference books,software, college prep materials    1855

62    LifeVantage

(www.lifevantage.com)    USA    0.207 billion    wellness and personal care products    2007

63   ✅ Vestige Marketing ✅

(www.myvestige.com)    India    0.200 billion    premium cosmetics, health and personal care products    2004

64    Pampered Chef

(www.pamperedchef.com)    USA    0.20 billion (est.)    kitchen tools, food products, and cookbooks    1980

65    NHT Global

(www.naturalhealthtrendscorp.com)    USA    0.198 billion    Beauty, Lifestyle, Wellness, Herbal, Home, and Baby.    2001

66    ForeverGreen

(www.forevergreen.org)    USA    0.184 billion    Health care products    1999

67    Princess House

(www.princesshouse.com)    USA    0.178 billion    Kitchen products    1963

68    ARIIX

(www.ariix.com)    USA    0.178 billion    nutritional supplements, skincare, weight loss, and water purification system    1979

69    Mannatech

(www.mannatech.com)    USA    0.176 billion    dietary supplements and personal care products    1993

70    World Global Network

(website.worldgn.com)    USA    0.165 billion    wearable technology, cellular devices, and VOIP communications app to improve wellness and achieve a healthier lifestyle    2011

71    Kannaway

(www.kannaway.com)    USA    0.15 billion    CBD supplements and hemp oil products    2014

72    Naris cosmetics

(www.naris.co.jp)    Japan    0.144 billion    skincare products    1932

73    Youngevity

(www.youngevity.com)    USA    0.142 billion    health, nutrition, oil, food & beverages, fashio etc.    1997

74    Fuxion

(www.fuxion.com)    USA    0.141 billion    health, food products    2006

75    Tiens/Tianshi

(www.tiens.com)    China    0.118 billion    wellness products and dietary supplements    1995

76    Golden Sun

(www.goldensunmarketing.com)    USA    0.103 billion    fresh produce industrial products    1976

77    Immunotec

(www.immunotec.com)    Canada    0.102 billion    nutrition and wellness products    1996

78    Zurvita

(www.zurvita.com)    USA    0.100 billion    health products    2008

79    DubLi Network

(www.dublinetwork.com)    USA    0.032 billion    Travel, Shopping and Entertainment services    2003

80    Jewels by Park Lane

(www.parklanejewelry.com)    USA    $0.150 billion (2010)    Jewels    1955

81    GNLD

(www.neolife.com)    USA    $0.178 billion (2014)    health products/ nutrition products    1958

82    Mistine

(www.mistinecosmetics.com)    Thailand    $0.407 billion (2014)    cosmetic products    1998

83    PartyLite

(www.partylite.com)    USA    $0.273 billion (2015)    party products, home decor    1973

84    ASEA

(www.aseaglobal.com)    USA    $0.070 billion (2014)    skin care and health products    2007

85    bHip Global

(www.bhipglobal.com)    USA    $0.74 billion (2011)    health, persoanl care, skin care    2007

86    FM Group

(uk.fmworld.com)    United Kingdom    $0.110 billion    fragrances, personal care, cosmetics, home goods, foods    2007

87    Kang Ting

(Not available)    China    $0.348 billion (2016)    Cosmetics    1996

88    Global Wealth Trade

(www.gwtcorp.com)    Canada         Health , Beauty and Fashion    2005

89    Javita

(www.javita.com)    USA         coffee products    2011

90    Kyani

(www.kyani.com)    USA    $0.100 billion    Health care and Beauty    2007

91    Morinda

(www.morinda.com)    USA    $0.225 billion    skincare, oil products, cosmetics, beverages    1993

92    Organo Gold

(www.organogold.com)    USA    $0.214 billion (2014)    beverages, body care and presonal care    2008

93    Shopping Sherlock

(www.shoppingsherlock.com)    Latvia         e-commerce (products)    1992

94    Bode-Pro

(www.bodepro.com)    USA    $0.010 billion    nutrition products    2017

95    Nucerity International

(www.nucerity.com)    USA    $0.035 billion    skincare products    2008

96    Stampin Up

(www.stampinup.com)    USA    $0.124 billion    handmade cards, papercrafting projects, memory keeping, and home décor.    1988

97    Zrii

(www.zrii.com)    USA    $0.021 billion    skincare and wellness products    2007

98    Send Out Cards

(www.sendoutcards.com)    USA    $0.006 billion    online cards    2003

99    31Gifts

(www.mythirtyone.com)    German    $0.516 billion (2015)    Woman fahion    2003

100    Unicity International

(www.unicity.com)    USA    $0.265 billion    Health and Fitness    2001

*The above list is subject to market changes and modifications.


At Epixel, We have been helping MLM companies achieve their goals by providing innovative and customized MLM software solutions since 2008. Navigate through the MLM Software Demo to learn more about the benefits and features.


What to read next:

Top 10 Earners in Network Marketing in 2018

Top 5 Successful Direct Selling Personalities in 2018

How Blockchain Will Transform the MLM Industry?


It takes a great effort to be a part of this list, and there are giants as well as start-ups in the above list. When you look at the data, you might have noticed the timeline difference, some have been active in the industry since the beginning of 90's, and over a decade they have formed a strong platform. The platform thus laid is strong enough to get them going for a long period of time, and you can see these results now.


You may call this "Top 100 solid list of best MLM companies to work", for a better result you might need the best platform and hope this article might help you in that. If you're looking for some guidelines for choosing the best MLM company probably, this article might come in handy - guidelines to choose a network marketing company!


Well, after reading this article makes sure of these parts too,


Check whether the business is still working well in progress.

The marketing plan is a good opportunity to earn income or not.

Does the list contain the best new MLM Company?

Do make deep research on each company you've shortlisted.

Read the organization policy and norms clearly.

Understand the marketing plan they are working on and compare them with the other companies on the list.

Make sure you're contacting the right team but not any scams. Contact directly with the company for avoiding such Ponzi channel

Last but not least, make sure one more thing, being a consultant in that company gives the exact compensation and living status that you deserve.

Hope this article helped you in many purposes. It's a solid list of most profitable direct sales companies and the will be updated from time to time.


Checkout the list of Top 10 earners in network marketing in 2018.