खर्चा करके पैसा आये , तो ये दुनिया का सबसे अच्छा तरीका है ।
*एक परिवार का कम से कम कुल मासिक खर्च =3000 तक*
*दूसरी दुकानों से आय -कुछ नहीं @ जीरो*
🚫❌✖❌❎0️⃣
Vestige से
(1) 10-20 % MRP पर छूट
(2) 10 % के फ़्री प्रोडक्ट्स हर माह।
(3) 5-20 % मनी बैक गैरंटी/पैसा बैंक में ट्रान्सफर।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
ग्रेट ऑफ़र
CONSISTENCY OFFER
*3000 रुपये के प्रोडक्ट्स*
लगातार 4 माह 1 तारीख से 12 तारीख तक लेने पर-
*5वे माह 2500 रुपये के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री*
@ *2500 रुपये यानी कुल 3000 MRP के प्रॉडक्ट्स लिये* =3000×4=12,000/- MRP= 3600/-
(1)बचत =600/- × 4 माह में = 2400
(2) 5% बैंक में 100 × 4 = 400/-
(3) फ़्री प्रोडक्ट्स 10%के 300×4=1200/-
(4)3000/- MRP = 3600/-के प्रॉडक्ट्स 5वे माह 2500/- एकदम फ़्री।
=(1) 600 × 4 = 2400 (बचत)➕
(2) 100 × 4 = 400 बैंक में➕
(3) 300 × 4 = 1200 के फ़्री प्रॉडक्ट्स ➕
(4) 3000 MRP के प्रोडक्ट्स एकदम फ़्री
*कुल = 7000/- का फायदा 4 माह में , क्योंकि हमने तो कुल 12000 रुपये 4 माह में 3000/-× 4 के हिसाब से खर्च किये थे* ।
*12000-7000(फायदा)=5000 वास्तव में कुल खर्च किया इन 4 माह में खुद की खरीद पर*
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
और
एक ID नम्बर से 4 ऑफर ले सकते हैं,
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
(2)बैंक में 500-1000/- तक हर माह।
(A) 5%लेबल पर = 10,000 का 500 बैंक में ,
(B)8% लेबल पर = 800/-
(C) 11% लेबल पर = 1100/-
(D)14% लेबल पर = 1400/-
(E) 17% लेबल पर = 1700/-
(F) 20% लेबल पर = 2000/-
"आपको आपकी खुद की खरीद पर अगर 10,000 के प्रॉडक्ट्स पर 2000/- मनी बैंक में आने लगे तो मेरे ख्याल से इससे अच्छा सौदा कौन सा होगा।"
➕
(3) 1000/- के प्रॉडक्ट्स फ़्री 10% के हिसाब से ।
💯✅✅
फायदे जबरदस्त,
और अपनी
लाइफ होगी मस्त ,
क्योंकि खुद की खरीद से पैसा रहा है।
😀🙂🤗🤣🥰🤩🙄😯🤣
*इसलिये चारों तरफ VESTIGE ही VESTIGE छायी है*।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
हमारे पास अपनी जिंदगी में खुद के लिये खुद के परिवार के लिये समय नहीं है:- हम जीते जी समय के बन्धन में जी रहे हैं ,
क्योंकि हमने अपना समय बेच दिया "जी हाँ हम 8-10 घन्टे जहां से पैसा कमा रहे हैं, वहां अपना समय बेच कर ही पैसा कमा रहे हैं"।
हमें इस बन्धन से आजाद होने के लिये,
खुद की शर्तों पर जिन्दगी जीने के लिये ,
समय के बन्धन को तोड़ना पड़ेगा और समय की स्वतंत्रता के लिये
केवल एक साल से 5 साल तक कोई ऐसा काम करना पड़ेगा, जिससे हमें जिन्दगी में बार-बार वही काम ना करते हुए भी पैसा आये।
यानी
आज तक हम "सक्रिय आय" (ACTIVE INCOME)प्राप्त कर रहें हैं,
काम करते हैं तो पैसा आ रहा है- काम बंद-पैसा आना बंद।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
"TIME IS MONEY"
समय ही धन है, समय बहुमूल्य है/कीमती है।
हमारी बुद्धि/विवेक/ज्ञान/डिग्री/अनुभव - हमें अमीर नहीं बनाते,
बल्कि ठीक "समय" पर लिये गए "निर्णय"लेना है ,और उसी दिशा में काम करना है, जिस दिशा से हमारी दशा बदले।
"आप अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिये जिस सामान को इस्तेमाल कर रहें हैं, अगर उसका ब्राण्ड "नाम" बदल कर / और जहाँ से आज तक लेते आ रहे हैं- उस "दुकान" की "दिशा" बदल कर आपकी जिन्दगी की "दशा"बदल रही है , तो देर किस बात की?
और समय की उपयोगिता को समझ कर कार्य को कई गुणा बढाने के द्वारा पहले समय बढ़ाना है यानी खुद के 2 घन्टे × 1000 लोगों की टीम के 2 घन्टे = 2000घन्टे और यही समय ही हमारा इन्वेस्टमेंट है, धीरे धीरे हमारे कार्य का समय घट जायेगा और आय बढ़ेगी , जो एक दिन अवश्य ही हमें अमीरी की तरफ ले
जाएगी ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
हमें एक जिन्दगी जीने को मिली है , पर यदि हम कुछ बड़ा और अच्छा करना चाहते हैं तो हमें कुछ महान लेखकों की पुस्तकें पढ़ लेनी चाहिये-और जब आप आप उन सकारात्मक विचार धारा / आशावादी पुस्तकों को पढ़तें हैं, तो आप महसूस करेंगे आप ने वह जीवन जी लिया ,जिसका निचोड़ उन्होनें अपने जीवन के सार संक्षेप (गवाहियाँ) को द्वारा रखा है। एक पुस्तक एक माह यानी 12 माह में 12 पुस्तक, और इस तरह आप हर माह एक नयी पुस्तक पढेंगे तो यकीनन एक साल में 12 पुस्तकें पढ़ लेंगे तो 12 सफल लोगों की असफलता के कारण और उन से बचाव के उपाय द्वारा सफलता तक पहुंच के तरीके पढ़ लेंगे/जान लेंगे।
10 साल में =10×12=120 पुस्तकें
और ये 120 पुस्तकें आपको भी महान बना देंगी।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
निष्क्रिय आय (PASSIVE INCOME)
के लिये काम कीजिये:-
जिसमें आप एक बार काम करें और आपकी एक ,दो , तीन पीढ़ी तक पैसा आये।
(1) वैज्ञानिक बनें- नई खोज करें -आज की जरूरत को समझ कर नयी तकनीक विकसित करें।
(2)गायक/लेखक/गीतकार/संगीतकार/फ़िल्म प्रोडूसर:- बनें।
(3) मैक डोनल/बाटा/टाटा/रिलायंस की फ्रेंचाइजी ले लें और
पैसे से पैसा उगायें।
(4) प्रॉपर्टी लें और किराये पर दे कर पैसा बनाएं ।
माफ़ कीजिये, मैं आपको निरुत्साहित नहीं कर रही,
सलाह दे रहीं हूँ,
आप सोच रहे होगें :- ये सब मैं नहीं कर सकता/सकती,
पैसे/और ज्ञान की कमी के कारण।
तो
आप एक खेत में आम , अमरूद का बाग लगा लीजिये,
फिर 5 साल बाद आपको बार बार गुठलियों को नहीं बोना , बस फायदा ही फायदा ।
दोस्तो :- हम तो आम का बाग भी नहीं लगा सकते, उसमें भी पैसे और अनुभव की आवश्कता होगी।
हमारे पास कुछ उदारहण हैं जिन्होंने एक बार मेहनत की और आज अच्छा पैसा कमा रहें है:-
(1) टेलीकाम सैक्टर
(2)बैंकिंग सैक्टर
(3) फ़ेस बुक /वॉट्सएप्प/माइक्रोसॉफ्ट के मालिक
(4)LIC
(5) रियल एस्टेट
(6) नेटवर्क मार्केटिंग
सबसे अच्छा और बिना इन्वेस्टमेंट का व्यवसाय ।
अगर कोई आपको पैसे लगा कर नेटवर्क मार्केटिंग के लिए कह रहा है तो जांच लीजिये, कहीं मनी circulation वाली स्कीम /स्केम्ब/सकेंदल तो नहीं ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
जिसने "जन" कमाया , उसने "धन" कमाया।
सोचिये - कल जब हम ना हों दुनिया में तो हमारी अन्तिम यात्रा में कितने लोग होंगे और कौन होंगे?
समय कमाना यानी =" जन "कमाना ।
व्यक्ति के ऊपर व्यक्ति और परिवार के ऊपर परिवार को अपनी टीम बनाएं और योज्ञता नहीं नेटवर्क की ताक़त ही अमीरी की राह है।
*समय कमाओ-2-5 साल नेटवर्क बनाओ*
वर्ना तो काम करो-जिंदगी भर।
नेटवर्क में 5 वर्ष बाद- समय की आज़ादी।
*एक व्यक्ति 25 साल की उम्र में काम पर लगा*
और
*60 साल की उम्र तक काम करता रहा रिटायर्मेंट तक*
60 साल की उम्र- 25 साल की उम्र =35 साल काम किया।
*हर रोज 8 घण्टे काम किया। और साल भर काम किया*
*8 घण्टे प्रतिदिन × 300 दिन साल भर* =
*2400 घण्टे साल भर काम किया*
*2400घण्टे साल*
×
*35 साल = 84000 घण्टे काम किया।*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
मान लो-
*(1)50,000 रुपये माह कमाये*।
50,000 ×12 माह=6,000,000
(6 लाख सालाना)
(2) 6 लाख साल ×35 साल , यही आय , कितनी तरक्की और कितनी आय बढ़ेगी??
(3) 50, 000÷ 8 घण्टे रोज यानी 240 घण्टे माह के हिसाब से कुल घण्टे आय = 208 रुपये प्रति घण्टे।
*नेटवर्क में 5 वर्ष 2 घण्टे पार्ट टाइम*
12 माह × 2 घण्टे।
30 दिन × 2 घण्टे = 60 घण्टे।
*60 घण्टे × 5 साल नेटवर्क के = 300 घण्टे*।
इसके बाद बस पैसे को इंजॉय कीजिये ।
आय हर घण्टे= 1-2 लाख माह।
*एक लाख × हर माह , 12 माह साल के 12 लाख / यानी 35 साल* =
*42 लाख*
*आपकी उम्र 60 साल तक आय प्राप्त की*
*60 घण्टे आपने लगाये नेटवर्क बनाने में*
*5 साल काम किया रोज 2 घण्टे*
*42,000,000÷60= हर घण्टे आय 7 लाख* ।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
दोस्तो ,
आज हम जो भी काम कर रहे हैं उससे पैसा आ रहा है,
पर हमारी जरूरतों को पूरा करना तो दूर-जैसे तैसे खर्च ही निकल पा रहा है ,
कारण
हमारे -पैसे कमाने का तरीका और बढ़ती हुई महंगाई-
अगर हमारी आय का श्रोत केवल एक रहेगा और आय हम पर ही आश्रित है तो हम सचमुच बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहें हैं
क्योंकि @ हम बीमार-हमारा परिवार -पैसे पैसे को मोहताज और हम दुनिया से अलविदा हुए -कमाई बंद।
हमने अपने परिवार की ✅✅आर्थिक सुरक्षा के लिये कभी सोचा ही नहीं!
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*5-20%कमीशन के अनुसार आपकी आय*
(1) 1आप ×10 परिवार
*1000 -3000 तक का सामान खरीदने वाले 10 परिवारों को कंपनी से जोड़ो*
आपका टर्न ओवर 3000 ×10=30,000/'
आय - 3000 तक।
(2) 10 परिवार × 10 परिवार = 100
100 परिवार × 3000 = 3 लाख का टर्न ओवर
आय- 30,000/-
(3) 100 परिवार ×10 =1000×3000=30,00000/-
आय - 2-3 लाख ।
(4)1000×100= 1 लाख लोग ×3000= 300,000,000(तीस करोड़ का टर्न ओवर)
आय = 30 लाख (असीमित)
नेटवर्क की ताक़त देख लीजिये, मात्र परिवार की जरूरत का सामान हर परिवार हर माह ले रहा है और आप 4 साल में एक लाख लोगों के नेटवर्क के टॉप पर होते हैं और आप की आय 30 लाख होती है।
*अब जब कभी कोई नेट्वर्कर अपनी लाखों की आय का चैक दिखाये तो हैरान ना हों* , बल्कि विश्वाश करें कि उस नेटवर्कर का निर्णय और मेहनत ने उसे उस काबिल बनाया और आप भी इतनी और बल्कि इससे बड़ी आय के हक़दार बन सकते हैं, सबसे अच्छी बात है -नेटवर्कर के मन में घमंड नहीं होगा, बल्कि वो आज भी आपको आगे बढ़ाने के लिये आपके साथ खड़ा है।
*नेटवर्क मार्केटिंग के सिस्टम के कारण हर कोई अपने से नीचे वाले को ऊंचा उठाने को तैयार है*
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
*पैसा कमाना है*-
*नेटवर्क बनाईए, क्योंकि यहां असीमित पैसा है*
*खुद का विकास* ,
*सकारात्मक सोच,*
और
*स्वास्थ्य जागरूकता*
के लिये
*नेटवर्क मार्केटिंग कीजिये*
इतना कुछ है इस इन्डस्ट्री में कि आप खुद हैरान हो जायेंगे।
जैसे
*कम या बिना लागत का व्यसाय*
*समय / पैसा/जीवन और परिवार की सुरक्षा*
*मान सम्मान*
*विदेश यात्राएं*
*बड़ी और VIP कारें* ।
*बड़े बड़े विला और घर के लिये पैसे*
दोस्तो
जब हमारा कुछ जा नहीं रहा , बल्कि बेशुमार दौलत आने के लिये रास्ता मिल रहा है, तो हमें कितनी देर करना चाहिये??
बिल्कुल नहीं
और बिना देर किये उत्तम गुणवत्ता के सामान को लेते हुए अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहिये।
21 वी सदी का SMART BUSINESS यही है।
*मौके का फायदा उठाईये*
और
*चौका लगा दीजिए* ,
*कब तक अपने और अपनों के सपनों को समझौता करते हुए मारते रहेंगे*
याद रखिये जो आज आप अपने बच्चों को देंगे , वही 100 गुणा करके आपके बच्चे आपको लौटाएंगे।
यानी
*बच्चे को खिलौना या मन पसंद फोन चाहिये- आपके पास पैसे नहीं हैंं*
*आप बच्चे को उसकी पसंद के सामान दिलाने के बदले सुझाव/सलाह देंगे"बेटा जितनी चादर हो उतने पैर पसारने चाहिये"* ।
बच्चा अभी कुछ नहीं कह सकता, /कुछ नहीं कर सकता, पर जो अनजाने में उसके दिमाग में हो रहा है ,उसे आप नहीं देख पा रहे-क्या आप जानते हैं उसके अवचेतन मन में असमर्थता के कुछ बीज पनप रहे है और वो आपको रोल मॉडल मान कर आपके पद चिन्ह पर चल रहा है-आप बुड्ढ़े हो गए -आपका बच्चा परिवार को चला रहा है- आपने अपनी जरूरत के लिये कुछ पैसे मांगे, बेटे ने नसीहत दे दी- *पापा मेरे पास अभी "पैसे नहीं है-फिजूल खर्चे मत करो, मेरी जितनी चादर होगी , उतना ही तो करूंगा"*।
इस पूरे घटनाक्रम में किसी की भी गलती नहीं है, बस आपने एक भूल कर दी थी, -मेरे जैसा कोई 2019 में आपके पास *एक सुनहरा अवसर* ले कर आया था और आपने कहा- ना और अपने प्रिय की उस चिंता को भI नज़र अंदाज़ किया , ना तो उस व्यक्ति की भावना को समझा , ना *खूबसूरत मौके को* पहचाना
और
आज आप कह रहे हैं
काश! उस दिन मैं इस को समझ लेता तो आज मैं भी वहीं होता, जहां मेरा ये दोस्त है।
दोस्त
हमें आपकी चिंता है , इसलिये हम बार बार आपके साथ अपनी मगजमारी/मथापच्ची करते हैं, वर्ना 500 लोग फ़ेसबुक FRIENDS /1000 लोग वॉट्सएप्प, मैसेंजर/इंस्टाग्राम पर/कॉन्टैक्ट बुक/कार्यालय और प्रति दिन मिलने वालों की सख्या अनगिनित है।
और सफल होने को 6 लोग चाहिये, तो मेरे नेटवर्क में 12 से अधिक हैं।
*पर आप मेरे प्रिय/ अजीज हैं , अगर मैं सफलता की तरफ बढ़ रहा/रही हूं तो आपको भी साथ रखूगी/ रखूगा*।
और आपको यूं ही समझाते हुए/सिखाते हुए , कभी प्यार से और कभी नाराजगी से ये सब बताती रहूंगी/ रहूंगा और मुझे उम्मीद है आप मेरे प्रेम पूर्ण कार्य को 2 वर्ष बाद अवश्य समझेंगे।
*हम साथ साथ आगे बढ़ें और सफलता को प्राप्त करें*
*अगर आप आज इस सुनहरे व्यवसाय से जुड़े और कल को कोई बेरोजगार आपसे काम के लिये सलाह मागें तो आप उसे यह अवसर बताईये और जब वो अमीर बन जायेगा , सब से ज्यादा आपका धन्यवाद करेगा, आपको याद करेगा*
संक्षेप में:- नेटवर्क मार्केटिंग सबसे अच्छा अवसर है आज के दौर का।
बिन्नी जॉन
(Business Consultant)
📲+91 9013245237
📞 +9582925730
बड़ी सरलता से नेटवर्क मार्केटिंग करना यानी "पहले खुद दुकान बदलो और वेस्टीज के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करो और यही अपने सबसे अजीज , प्रिय मित्रों और रिश्तेदारों को करने को कहो"। ये आसान सा काम हम पहले से करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। बस फर्क इतना है कि बाजार की दुकान से कोई लाभ नहीं मिलता था , यहां से 60% लाभ मिलेगा दुकानों, वितरण प्रणाली, थोक व्यापारी और विज्ञापन में खर्च होने वाला पैसा ही कंपनी अपने ग्राहकों को बांट देती है और जो सबसे बेहतरीन चीज़ मिलती है वो है *बिना इन्वेस्टमेंट के व्यापार करने का अवसर* जो कहीं और नहीं मिलेगा।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:-*बी. जॉन (ब्रॉन्ज डायरेक्टर ) 9868632577/ 9013245237/ 9582925730
अनूप जी सिखाते हैं कि , बीमारियां बैक्टीरिया , वाइरस , फंगस और कीटाणुओं से होती हैं और कुछ बीमारियों का कारण अनियमित दिनचर्चा और गलत खान पान + तनाव है , इन लाइफ स्टाइल बीमारियों के कारण जानने के लिए WHO (विश्व स्वास्थ्य संस्था) द्वारा जो चार मुख्य कारण और उनका निदान सामने आया है , वही आदर्श स्वास्थ्य क्रांति है , और हम और आप इसे जितने जल्दी अपने जीवन का हिस्सा बना लें ,
उतना अच्छा है :-
(1) *नियमित व्यायाम* रोज़ कम से कम 45 मिनिट तेज़ चलना चाहिए।
*(2)सकारात्मक सोच* आज आप और हम गैरों पर तो दूर खुद पर भी यकीन करना भूल गए हैं क्योंकि चारों तरफ निराशा , उदासी , आशा हीन जीवन की समस्याओं से दुखी होकर हम ने नकारात्मक ऊर्जा को ही खुद में भर लिया है , इसके उलट हमें सकारात्मक ऊर्जा को अपनाना है।
*(3) भरपूर आराम* काम के बाद 6-8 घंटे आराम की नींद जरूरी है , और तनाव के चलते आलम ये है कि हम नींद में भी जिंदगी की उधेड़बुन में लगे रहते हैं ।
*(4) संतुलित आहार* *स्वस्थ हवा* + *स्वस्थ पानी* + *स्वस्थ भोजन* सभी आवश्यक पौष्टिक तत्वों के
*(1)प्रोटीन*
*(2) कार्बोहाइड्रेट*
*(3) वसा*
*(4) खनिज लवण* *(विटामिन और मिनरल)*
*(5) विटामिन्स
(6) फाइबर*
* 6-8 गिलास शुद्ध पानी*। ये 4 स्तम्भ हमारे शरीर के बेहतर स्वास्थ्य हेतु आवश्यक हैं और हम बाहरी जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक , शराब और धूम्रपान, बगैरह में जो अशुद्ध चीजें ले रहे हैं वही आज की दुनिया में लाइफ स्टाइल बीमारियों का मुख्य कारण है , आप के पास एक ही जीवन है , इसे खुद के लिए सार्थक बनाएं और दुनिया में बदलाव लाने के लिए आगे बढ़े।
*जिंदगी को सोना (गोल्ड ) बना लो या सोने ( आलसीपन) में गुज़ार दो* निर्णय आपका , हम आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं ।
"Wish you wellth & everything eles"
9868632577 / 9013245237
Good morning friends , नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के लिए 4 स्तम्भ का बेहतर होना आवश्यक है :- *(1)कंपनी का इतिहास , मैनेजमेंट , नीयत और नियती* *(2) प्रोडक्ट्स की क़्वालिटी और दाम , जरूरत के प्रोडक्ट्स और उपलब्धता* *(3) बेहतरीन लीडरशिप औऱ अच्छा एडुकेशन सिस्टम* *(4) सपोर्ट करने वाली UPLINE TEAM* . शुरू के 2 पार्ट में वेस्टीज बेस्ट है ही , मैनेजमेंट और मार्केटिंग प्लान , प्रॉफिट और PAY OUT बहुत साफ है वेस्टीज का । आखिरी 2 यानी लीडरशिप *एस पी भारिल सर् और अनूप गुप्ता जी जैसे लीडर्स और UPLINE साथ ही विंनिंग टीम एडुकेशन सिस्टम साथ है तो यकीनन हम सफल होंगे ही* । बहुत से लोग , अन्य लोगों को प्रोडक्ट्स और प्लान , प्रॉफिट के अनुसार नेटवर्क जॉइन तो करवा लेते हैं , पर ना तो खुद सिस्टम को फॉलो करते हैं ना ही कुछ सीखते हैं , तो सिखायेंगे कैसे ? नेटवर्क मार्केटिंग प्रोडक्ट्स से पहले *PEOPLE* *लोगों* का बिज़नेस है , आप लोगों से जुड़ते हैं भावनाओं के साथ , उनकी आवश्यकता को समझते हैं , उनमें जीने की उम्मीदें जगाते हैं और आगे बढने के तरीके बताते हैं , उनको सफलता तक पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं , और तब जाकर आप भी अपनी सफलता की इबारत खुद लिखते हैं । *लोगों से लोगों तक* *लोगों के ऊपर लोगों का बिज़नेस* यहां पैसा , मान सम्मान , बँगला , गाड़ी विदेश यात्रा , हर चीज़ सेकंडरी है , सबसे पहले *आप* हैं सर् और यही इसकी खूबी है कि इसमें आप की जाति, धर्म, रंगरुप, धनी निर्धन , अनपढ़ , पढ़ा लिखा, सब बराबर हैं क्योंकि इंसान और उनमें इंसानियत , मानव और मानवीयता , *जन और उसके बाद धन* कमाने को ही यहां महत्वपूर्ण माना जाता है ।
प्रिय मित्र , आपका दिन शुभ हो , अगर आप किसी कार्य की तलाश में हैं तो बिना पैसे लगाए बेहतर अवसर मौजूद है *वेस्टीज नेटवर्क मार्केटिंग* *वेस्टीज को समझने हेतु आप वेस्टीज शॉप से वेस्टीज बिज़नेस स्टार्टर पैक मात्र 200 रुपये में जरूर ले लीजिये और उसको पढ़ लीजियेगा* ।
अधिक जानकारी के लिए 9013245237/9868632577 पर समपर्क कीजिए।
एक कड़वा सच - जो हम नहीं जानते या जानते हुए भी अंजान हैं :- *एक आम आदमी अपनी पूरी जिंदगी में कितने घंटे कार्य करता है जीविकोपार्जन के लिए* ? मात्र *84,000 घंटे* और यही घंटे उसे *गरीब या अमीर* बनाते हैं । *कैसे* उदाहरण के तौर पर *एक जवान युवक/युवती करीब 25 वर्ष की आयु में अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म करके कार्य पर लगते हैं , और 60 साल तक कार्यरत रहते हैं - रोज़ करीब 8 घंटे कार्य पर उपस्थित होते हैं और साल के 365 दिन में से 52 सप्ताह के दिन और 12-13 दिन सरकारी अवकाश = 300 दिन कार्य करना है* तो *8 घंटे × 300 दिन = 2400 घंटे एक साल में @ 2400 × 35 सालों तक = 84000 घंटे* इसे सीमित व्यक्ति × सीमित समय = सीमित आय कहा जाता है , *किसी कारण वश वो व्यक्ति अपनी योग्यता में 10% दक्षता खो देता है तो आय 90% नहीं 0% होगी । हम( - )माइनस , आय (0) खेल खत्म* । तो अमीरी का रहस्य क्या है ?? *समय को और संसाधनों का गुणन फल करना पड़ेगा* उदाहरण रिलायंस के 1000 रिलायंस फ्रेश में टमाटर बिकते हैं - वही टमाटर , लाल कलर , वही भाव , वही साइज , वही लोग , अंबानी जी बिना टमाटर बेचे अमीर होते जा रहे हैं और हमारे मोहल्ले के सब्जी वाले बाप दादों से टमाटर बेच रहे हैं और बेचते रहेंगे , पर अमीर नहीं बन पाए, न बनेंगे। *कारण क्या है* *समय और मैन पॉवर को डुप्लीकेट कर दिया 1000 × 8 घंटे = 8000 घंटे प्रतिदिन काम हो रहा है , अब अम्बानी जी को 2 वर्ष तक विदेशों में भी रहते हुए पैसे आते रहेंगे *रॉयल्टी इनकम* एक बार की मेहनत बार बार पैसा दे - कोई ऐसा कार्य करना होगा ? जैसे (1) वैज्ञानिक (2) गायक (3) लेखक (4) फ्रेंचाजी बिज़नेस TATA , BATA , मैक डोनाल्ड , कैफ़े कॉफी दे , KFC , LIC, बैंकिंग , शेयर बाजार , फेसबुक , व्हाट्सएप, माइक्रो सॉफ्ट के मालिक , यूट्यूब वीडियो *ये जो चारों प्रकार के कार्य में जो कुछ आपको चाहिए , अगर वो सब आपके पास है तो आप सफलता के लिए आगे बढ़ जाएं । क्या चाहिए इन व्यापारों के लिए* (1) *लागत @ दौलत* (2) जगह (3) SKILL , एक्सपेरिएंस , (4) जोखिम उठाने का जिगर -क्योंकि 100%रिस्क है अगर असफलता हाथ लगी तो , सब कुछ खत्म , *समय ,पैसा , मेहनत* । और पांचवें प्रकार का एक और कारोबार है जो 21वी सदी का ही कारोबार है *नेटवर्किंग* *नेटवर्क मार्केटिंग* , बिना पैसा लगाए , कंपनी के प्रमोशन और माल की बिक्री के टर्न ओवर से मिलने वाला पैसा आप कमा सकते हैं , नेटवर्क मार्केटिंग ने विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है , और अनेकों लोगों को उनके जीवन में आर्थिक और भौतिक समृद्धि दी है । *बस इसमें एक बड़ी समस्या है कि यहां ज्यादा बुद्दिमान हमेशा पीछे रहते हैं, असफल रहते हैं और कम पढ़े लिखे और सबसे तिरस्कृत , बेबकूफ लोग जल्दी सफल होते हैं , कारण बुद्धिमानों का ईगो उन्हें कुछ सीखने नहीं देता , और ये बिज़नेस है ही सीखने और सिखाने का*। अगर आप भी नया कुछ सीखने को तैयार हैं तो ये बिज़नेस दुनिया की बेहतर सेवा भी है , कार्य भी है , और रोज़ी रोटी भी है।