Showing posts with label WISDOM. Show all posts
Showing posts with label WISDOM. Show all posts

19 August, 2020

करता हूँ मैं तेरी चिन्ता- Christian Song- Karta hoon Main Teri Chinta (Lyrics)

 










 
करता हूँ मैं तेरी चिन्ता, तू क्यों चिन्ता करता हैं
आंसुओं कि घाटियों में , हाथ न छोडूंगा तेरा (2)
(1) मेरी महिमा तू देखेगा
खुद को मेरे हाथो में देदे (2)
मेरी शक्ति मैं तुझको देता हूँ
चलाऊँगा हर दिन मेरी कृपा में (2)
 करता हूँ मैं तेरी चिन्ता, तू क्यों चिन्ता करता हैं
आंसुओं कि घाटियों में ,हाथ न छोडूंगा तेरा (2)
(2)  सभी तुझको भूलेंगे तो भी
क्या मैं तुझको भूलूँगा कभी (2)
अपने हाथों में तुझे उठाकर
चलाऊँगा हर दिन इसी जगह में (2)
 करता हूँ मैं तेरी चिन्ता, तू क्यों चिन्ता करता हैं
आंसुओं कि घाटियों में ,हाथ न छोडूंगा तेरा (2)
( 3 )अब्रहाम का मैं परमेश्वर हूँ
अद्भुत कार्य क्यूँ न करूँगा (2)
लाल सागर में रसता दिया
आज   भी मैं करने के योग्य हूँ (2)
 करता हूँ मैं तेरी चिन्ता, तू क्यों चिन्ता करता हैं
आंसुओं कि घाटियों में ,हाथ न छोडूंगा तेरा (2)


आयुर्वेद दोहे, नुस्खे (AYURVEDIC QUOTES)

 आयुर्वेद दोहे

पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात! 

सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!


 धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!

  दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!

  

 ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!

  कब्ज खतम हो पेट की, मिट जाए हर पीर!!

  

 प्रातः काल पानी पिएं, घूंट-घूंट कर आप!

 बस दो-तीन गिलास है, हर औषधि का बाप!!

 

 ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!

 करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!! 

 

भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!

चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!!


 प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस!

 सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश!! 

 

प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार!

तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवें द्वार!! 


भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!

डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !! 


घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर!

एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!!


अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!

पानी पीजै बैठकर, कभी न आवें पास!! 


रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय!

सौगंध ईश् की खाइ के, तुरत छोड दो चाय!!


 सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश!

 भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुजीत!!

 

देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल!

अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल!!


दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ!

बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ!!


सत्तर रोगों कोे करे, चूना हमसे दूर!

दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर!! 


भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ!

पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड!! 


अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल!

यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल!!


पहला स्थान सेंधा नमक, पहाड़ी नमक सु जान!

 श्वेत नमक है सागरी, ये है जहर समान!!

 

 अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग!

 आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग!! 

 

फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर!

ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर!! 


चोकर खाने से सदा, बढती तन की शक्ति!

 गेहूँ मोटा पीसिए, दिल में बढे विरक्ति!!

 

रोज मुलहठी चूसिए, कफ बाहर आ जाय!

बने सुरीला कंठ भी, सबको लगत सुहाय!!


 भोजन करके खाइए, सौंफ, गुड, अजवान!

 पत्थर भी पच जायगा, जानै सकल जहान!! 

 

 लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान!

 तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान! 

 

चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे !

ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे !!


 सौ वर्षों तक वह जिए, लेते नाक से सांस!

 अल्पकाल जीवें, करें, मुंह से श्वासोच्छ्वास!! 

 

सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान!

घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान!! 


हृदय रोग से आपको, बचना है श्रीमान!

सुरा, चाय या कोल्ड्रिंक, का मत करिए पान!! 


अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर!

नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर!!


 तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग!

 मिट जाते हर उम्र में,तन में सारे रोग।

18 August, 2020

खुदावंद की तारीफ़ (PRAISE THE LORD)

 खुदावंद की तारीफ़


  1. तब्बसुर में तू है, निगाहों में तू है,

तेरा अक्स दिल में मेरे हूबहू है,

ज़माने में करता हूँ नाज़ तुझ पर

तेरा ज़िक्र दरियादिली ख़ूबखू है।


  1. मेरे ओंठो पे हर घड़ी, मुंजी का नाम है,

उस्का  ही जिक्र ह्रदये जुबां सुबहों शाम है,

खालिक है दो जहां का वो,मकदाये ज़िन्दगी,

दोनों जहाँ में एक वही आली मकाम है।


  1. चांद सूरज सितारे देखे हैं

आसमां के नजारे देखे हैं,

इसी जमीं पे अजीब मकलूब

और कोख से बहते धारे देखे हैं,

क्यों ना मैं तारीफें हक़ बयाँ न करुँ ?

उसकी अज़मत में क्यों अयाँ न करूं ?


  1. तेरा ही ज़िक्र अक़दस मुझसे मुदाम होगा,

मेरे लंबों पे हर दम तेरा ही नाम होगा,

बख्शी न बक्श देगा मुझको परोस मेहसद,

काम आ पड़ेगा जिस दम, रहमत से काम होगा।


  1. क़ुर्बतों सब्र हिम्मत देगा तुम्हें वही,

गर है भरोसा तुम्हें उस पर हो लाख मायूसी,

मुरझा के रह तो जाती है इंसानी ज़िन्दगी,

लेकिन वचन खुदा का बदलता नहीं कभी।


  1.  तू दुखी मत हो, ना डर, हिम्मत रख।

आजमाईश की घड़ी में निगेवान होगा खुदा।


  1.  वो हक़ीक़त की नहीं करता तरकीब कभी,

जिसको मुंजी की मोहब्बत का पता होता है,

ख़ौफ़ करने की मुझे होती नहीं है आजत,

हर घड़ी साथ मेरे, मेरा खुदा होता है।


  1. आँखे रहते हुए भी मैं या रब

तेरा ही आस्तान ना देख सका,

आ गया खुद मेरी तसल्ली को,

जब वो आहो खुफ़ा ना देख सका,

दीदारों दिल में भी उन्हें रख कर 

मानता हूँ कि हाँ ना देख सका।


  1. खुदा के पास जो आये हुए हैं,

खुशी से आज इतराये हुए हैं,

किसी शय का उन्हें कुछ डर  नहीं है,

वो मुंजी पे यकीन लाये हुए हैं।


  1. लोग करते हैं बात फूलों की,

हम परखते हैं जात फूलों की,

मालो-जऱ पर ग़ुरूर ठीक नहीं,

पल दो पल है हयात फूलों की।

तेरे घर में वही नज़र आये,

जिनमें देखी शिफात फूलों की।


  1. जिंदगानी बख्शता है और देता है नजात,

हम्द और तारीफ़ के काबिल है वही एक जात,

है कलाम उसका, उसका यकीन करने के काबिल दोस्तो,

हम्द और नगमा की आओ सजाएं हम बारात।


  1. खुदा अपने हर एक वंदे फरियादों को सुनता है,

हर आफत में मुहाफिज है, मुसीबत में बचाता है,

खुदा की जात पर पूरा यकीन है हमको ये इशरत,

खुदा है उसका हामी , प्यार उसे जो दिल से करता है।


  1. फतह उसकी लाज़मी है

उस्की कुदरत वाकमाल,

जो मोहब्बत उससे रखते हैं,

ना होंगें वायमाल,

है खुदा हर दम मददगार अपने वंदों के लिए,

है मुहाफिज और बानी अम्ल का वो है

बेमिशाल।


  1. ख़ुदाया हर घड़ी वंदों पे तेरी रहमत हो,

मुहाफ़िज़ हो तू ही उनका यही तेरी इनायत  हो,

कहाँ इंसा में हिम्मत इतनी मुकाबिल जो तेरे आये,

भरोसा मेरा तुझ पर हो, तेरी कुब्बत से मोहब्बत हो।


  1. बयाँ क्यों न करूं या रब 

जहाँ में तेरी अजमत का।

कि जिससे कद्र है और मर्तवा भी आदमियत का।

तू ही खादिल खुदा है, फिक्र जो करता है इंसां की,

तेरी आला मोहब्बत है।


  1. खुदा का राज़ है दोनों जहां में,

है क़ायम तख़्त उसका आसमा पर,

जमीं की कौमें और राजा भी इशरत,

करेंगे सज़दा उसके आस्तान पर।


  1. है सच्ची बात हर घर का सरदार खुदा होता है,

खुदा का दख़ल ना होने से वह बेकार होता है,

कोई मुश्किल का हो जाये घर में ये इशरत,

चले अगर उसकी बातों में तो बेड़ा पार होता है।







यहोवा का धन्यवाद हो धन्यवाद हो, धन्यवाद हो (Lyrics)

 यहोवा का धन्यवाद हो

धन्यवाद हो, धन्यवाद हो,

ये मेरे मन गा तू,

ये मेरे मन गा तू,

मेरा प्राण और सब कुछ मेरा

करे स्तुति

करे स्तुति उसके पाक नाम की,

ये मेरे मन सुन तू

भूल ना उपकार उसका।

यहोवा का धन्यवाद हो, धन्यवाद हो

धन्यवाद हो


  1. पापों को वो है मिटाता, हाँ मिटाता

रोगों से चंगा वो करता, हाँ वो करता

         × 2

तुझे नाश होने से वो है बचाता

तुझ पर करुणा का ताज रखता


यहोवा का धन्यवाद हो

धन्यवाद हो, धन्यवाद हो,

ये मेरे मन गा तू,

ये मेरे मन गा तू,


  1. प्रभु दया का सागर , है सागर

नहीं क्रोधी वो सदा तक, वो सदा तक

           × 2

पूरब से जितना पश्चिम है दूर

उतने ही करता पाप हमारे दूर


यहोवा का धन्यवाद हो

धन्यवाद हो, धन्यवाद हो,

ये मेरे मन गा तू,

ये मेरे मन गा तू,


  1. इंसां है फूल की मानिंद, हाँ मानिंद

कुछ पल खिला मुरझाया, मुरझाया

           × 2

प्रभु के लोगों पर उसकी दया

सदा सदा तक बनी रहती 


यहोवा का धन्यवाद हो

धन्यवाद हो, धन्यवाद हो,

ये मेरे मन गा तू,

ये मेरे मन गा तू,


मेरा प्राण और सब कुछ मेरा

करे स्तुति

करे स्तुति उसके पाक नाम की,

ये मेरे मन सुन तू

भूल ना उपकार उसका।

यहोवा का धन्यवाद हो, धन्यवाद हो

धन्यवाद हो


प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है (गीत) PRABHU YAHOVA MERA CHARVAHA HAI (LYRICS)

 प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है (गीत)

PRABHU YAHOVA MERA CHARVAHA HAI (LYRICS)


प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है,

प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है।


कोई भी कमी मुझे ना होगी,

मुझे ना होगी, मुझे ना होगी।


प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है (×2)


  1. हरी चरागाहों में वो बिठाता मुझे,

राहतों के चश्मों से पिलाता मुझे (×2)


रूह को मेरी तनावाई देता,

सदाकत की राहों में अगुवाई करता।


प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है,

प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है।


  1. मौत के साये की वादी से,

जो मेरा गुज़र हो,


जब यहोवा साथ हो मेरे 

क्यों किसी का डर हो (×2)


तू मेरा साथी है, तू हमसफर 

तेरी झड़ी होती है रहबर।


प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है,

प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है।


  1. दुश्मनों के सामने तू मेज़ बिछाता है,

सिर पे डाल के तेल मुझको मसा करता है (×2)


मेरा कटोरा उमड़ रहा है

भलाई और रेहमत मेरे साथ होगी।

यहोवा का घर ही मेरा मसकन 

उसके ही घर में रहूँगा मगन।


प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है,

प्रभु यहोवा मेरा चरवाहा है।


कोई भी कमी मुझे ना होगी,

मुझे ना होगी, मुझे ना होगी।


----------------------------------------------------------------------------------------



मसीही गीत :- खरीदे हुए हम उसी के लहू से, यीशु के बेशकीमती लहू से

 ख़रीदे हुए हम उसी के लहू से ,यीशु के बेशकीमती लहू से।

हम संतों की मानिंद एक हुए हैं ,यीशु के अनोखे प्रेम में।


हम सब भेड़ें हैं, एक झुंड हमारा, 
एक ही है ईमान, एक है खानदान,

 यीशु ही हमारा मालिक है 

हालैलुयाह ,हालैलुयाह ,

हालैलुयाह ,हालैलुयाह

यीशु ही हमारा मालिक है 

हालैलुयाह,हालैलुयाह, 

हालैलुयाह, हालैलुयाह

यीशु ही हमारा मालिक है 

(1) एक ही बदन के हम सब हिस्से हैं
यीशु मसीहा जिसका सर्  है
                    (× 2)
आसमाँ हमारा है रूहानी मक़ाम, (×2)
हमको चुना है ले ले नाम  ( × 2)
हम सब बुलाये गए हैं


 हम सब भेड़ें हैं, एक झुंड हमारा, 

एक ही है ईमान, एक है खानदान,

यीशु ही हमारा मालिक है 

हालैलुयाह हालैलुयाह 


हालैलुयाह हालैलुयाह

यीशु ही हमारा मालिक है 
(2) रास्ति हमारा जामा है, 
सत्य हमारा पटुका है (× 2)
भाई चारा है निशान अपना, (×2)
सेवा के लिए चुने गए हैं हम (×2) 
सेवा अहद अपना

 हम सब भेड़ें हैं, एक झुंड हमारा, 

एक ही है ईमान, एक है खानदान,

यीशु ही हमारा मालिक है 

हालैलुयाह हालैलुयाह 

 

हालैलुयाह हालैलुयाह

यीशु ही हमारा मालिक है 


(3) दुल्हन की मानिंद बुलाये गए हैं

आओ पवित्र आत्मा से सजें (×2)

आमद की उसकी सदायें सुनें

आओ हम सब मिलकर आनंदित हों

और सब तैयार रहें 

हम सब भेड़ें हैं, एक झुंड हमारा, 

एक ही है ईमान, एक है खानदान,

यीशु ही हमारा मालिक है 

हालैलुयाह हालैलुयाह 


हालैलुयाह हालैलुयाह

यीशु ही हमारा मालिक है ।

09 August, 2020

POSITIVE MENTAL ATTITUDE (सकारात्मक सोच)



मानसिक व्यवहार

 अपना मानसिक दृष्टिकोण बदलें, और आपके आसपास की दुनिया उसी के अनुसार बदल जाएगी।


 आपकी दुनिया वही बन जाएगी जो आप इसे बनाने के लिए चुनते हैं। आप सफलता की महान ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं, या आप एक दुखी जीवन के लिए बस सकते हैं जो आशा से रहित है।

 आपको चुनना है


 जब आप एक सकारात्मक आचरण चुनते हैं, तो आप गति में एक अजेय बल निर्धारित करते हैं जो आपको एक पूरा करियर बनाने की अनुमति देगा, आपके परिवार और दोस्तों का प्यार, अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और जीवन के अन्य सभी सच्चे धन।


 अपनी दुनिया को बदलने के लिए, आपको इसे अंदर से बाहर बदलना होगा।

 आपको खुद से शुरुआत करनी चाहिए।


 जब आप सह को चुनते हैं जो आपके जीवन को सकारात्मक तरीके पर रखता है, तो आप बेहतर के लिए अपना जीवन बदल देंगे, और आप उन लोगों को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगे जिनके साथ आप संपर्क में आते हैं।



04 August, 2020

Recommended Books - Inspirational

  • Recommended Books - Inspirational

  • Who Moved My Cheese? by Spencer Johnson

  • (One of my all-time favourites. I am sure you will love it too!)

  • The Magic of Thinking Big by David J. Schwartz

  • (Whether you think you can, or you think you can't, you're right!)

  • Think & Grow Rich by Napolean Hill

  • (Undoubtedly, the best book ever written on becoming successful in the materialistic world!)

  • The Power of Positive Thinking by Norman Vincent Peale

  • (In a nutshell, our life depends upon our way of thinking.)

  • How to Win Friends and Influence People by Dale Carnegie

  • (The name says it all!)

  • The 7 Habits of Highly Effective People by Stephen R. Covey

  • (It's worth reading at least once.)

  • Unlimited Power by Anthony Robbins

  • (Nice to get motivated and excited to do something.)

  • Chicken Soup for the Unsinkable Soul

  • (Short stories to make you smile and cry.)

  • Marketing Management by Philip Kotler

  • (For those who want to make it big in business.)

  • See You At The Top by Zig Ziglar

  • (Full of real-life examples, inspirational stories and motivational quotes)

  • You can Heal Your Life by Louise L. Hay

  • (The name says it all.)

  • Flow: The Psychology of Optimal Experience by Mihaly Csikszentmihalyi

  • (One of the best books that I have ever read!!!)

  • The Alchemist by Paulo Coelho

  • (Once you start reading it, you won't stop until you finish it!)

  • Jonathan Livingston Seagull: A Story by Richard Bach

  • (A timeless inspirational story!)

  • Recommended Books - Spiritual

  • Srimad Bhagavad Gita (the "as it is" version by Gita Press)

  • (A must-read for Success in the Spiritual as well as Materialistic world!)

  • Tao Te Ching by Lao Tzu

  • (It's simple, yet very deep. Gives a clear perspective on the way to the ultimate truth.)

  • Freedom from the Known by Jiddu Krishnamurti

  • (Open your mind to infinite possibilities.)

  • The Holy Bible

  • (A must-read for all.)

  • Rumi by Farrukh Dhondy

  • (Heart-to-heart words.)

  • Ashtavakra Gita by Gita Press

  • (Only for those who are at a very advanced state of consciousness.)

  • Recommended Videos - Inspirational

  • Biography of Dr. APJ Abdul Kalam Narrated By Gulzar Saab

  • www.youtube.com/watch?v=LrdrcP2oiyU

  • Steve Jobs' 2005 Stanford Commencement Address

  • www.youtube.com/watch?v=UF8uR6Z6KLc

  • Inspirational - How Great I Am

  • www.youtube.com/watch?v=V6xLYt265ZM

  • Dr Quantum - Double Slit Experiment

  • www.youtube.com/watch?v=DfPeprQ7oGc

  • Look at Yourself by Nick Vujicic

  • www.youtube.com/watch?v=Gc4HGQHgeFE

  • Randy Pausch Last Lecture: Achieving Your Childhood Dreams

  • www.youtube.com/watch?v=ji5_MqicxSo

  • Recommended Videos - Spiritual

  • Ramana Maharshi's English Audio Book on Self-Enquiry (WHO AM I)

  • www.youtube.com/watch?v=J2VcZWypI9c

  • A Gift of Love (Heart Touching Rumi's Poetry)

  • www.youtube.com/watch?v=X-idP23bHCg

  • What is Thinking? By J. Krishnamurti (in English)

  • www.youtube.com/watch?v=OxWPGkzG8Lk