19 October, 2018

सिर्फ दुकान बदले, अपनी लाइफ बदले...


VESTIGE NETWORK MARKET PRIVATE LIMITED

मुझे ऐसे बिजनेस पार्टनर्स की जरुरत है जो की मेरे साथ टीम बना कर पार्ट टाईम मे अपना खुद का बिजनेस करें और मात्र 4 माह में कम से कम 1 लाख रु प्रति माह कमा सकें।

FREE JOINING FREE JOINING NO INVESTMENT

Call me :-

9013245237,9582925730,

9868632577

सिर्फ दुकान बदले, अपनी लाइफ बदले...

































हां दोस्तो आज तक आप जो भी सामान एवम किसी अच्छे मार्ट मे मिलने वाले आपकी उपयोगिता वाले सामान सिर्फ मार्ट बदलकर आप बहुत कुछ कमा सकते हैं

1- Retail Profit - 10% से 20%

2- Performance Bonus - 5% से 20%

3- Director Bonus - 14%

4- Leadership Overriding Bonus - 15%

5- Travel Fund - 3%

6- Car Fund - 5%

7- House Fund 3%

नोट :- यह सभी income Business Volume (BV) पर आधारित हैं

तो फिर देर किस बात की- ना कोई Deposit, ना कोई Hidden charges, Free JOINING,

सिर्फ दुकान बदले और पैसे कमायें।

Call me for joining or drop your name and location on whatsapp

9013245237,9582925730,

9868632577

Only call for dreamer 🙏🌹

नहाने से पैसा आता है

टूथपेस्ट करने से पैसा आता है

बालो में तेल लगाने से पैसा आता है

शॉपिंग करणे से पैसा आता है

बोलने से पैसा आता

चाय पीने से पैसा आता है

पाउडर लगाने से पैसा आता है

मेकअप करने से पैसा आता है

Health अच्छी रखेने के लिये पैसा आता है

फेस क्रीम लगाने से पैसा आता है

डियो लगाने से पैसा आता है

विदेश यात्रा करने से पैसा आता है

कार चलाने के लिए पैसा आता है

शर्ट खरिदनेसे पैसा आता है

आपकी दुकान बदलीये

यहाँ तक की

बोलने के भी पैसा आता है।

ना जाने कहाँ कहाँ पैसा आता है भाई

तो आप का क्या जाता है।

देख भाई, पैसा कमाना है

तो वेस्टीज ज्वाइन कर ले।

100% लीगल वर्क करो और नाम कमाओ क्यूकी बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि

"जिसने 'जन' कमा लिया, समझो उसने 'धन' कमा लिया।"



UNLIMITED INCOME.                                    FREE JOINING

NO INVESTMENT

PART TIME

CAR FUND LUXURY CAR

HOME FUND

EVERY SIX MONTH  FOREIGN TOUR



Join Vestige

Whatsapp your name and location

9013245237,9582925730,

9868632577



Wish you wealth



=================================



15 October, 2018

"प्रार्थना में विजय है"

"प्रार्थना में विजय है"

भजन संहिता के अनुसार

" युद्ध के दिन घोड़ा तैयार तो रहता है लेकिन जय यहोवा ही से मिलती है"।

जय पाने का सबसे उत्तम मार्ग पौलुस के अनुसार  -

"प्रभु में सदा आनंदित रहो, मैं फिर कहता हूं आनंदित रहो । तुम्हारी कोमलता सब मनुष्यों पर प्रगट हो ,किसी भी बात की चिंता मत करो ,परंतु तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और विनती ,धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित किए जाएं तब परमेश्वर की शांति जो समझ से परे है, तुम्हारे हृदय में निवास करेगी" ।

(फिलिप पियो 4: 4- 6)

आनंद का विषय  -शांति और खुशी को प्राप्त कर लेने में है।

आनंद कब मिलता है?

जब हम जीवन में हर बात के लिए प्रभु का धन्यवाद करते हैं।

क्योंकि बाइबल बताती है ,हर बात में धन्यवाद दो क्योंकि तुम्हारे लिए मसीह यीशु में परमेश्वर यही इच्छा है ।

और वास्तव में आत्मा के अनुसार जीने का यही मतलब है।

प्रशंसा ,तारीफ, बढ़ाई ,स्तुति ,महिमा के गीत गाना भजन कीर्तन करना , हमें आत्मा में परिपूर्णता की ओर ले जाता है।

इससे कम में हम खुश नहीं रह सकते, आत्मिक तौर पर

आत्मा में जीवन बिताने के लिए धन्यवाद ही करें ,  प्रभु की प्रशंसा करते हुए जब हम जीवन को बिताते हैं तो हमारे अंदर से जीवन के जल का सोता  फूट निकलता है, और एक नदी बहने लगती है जिसे आनंद की नदी कहते हैं।

हम जीवन में धन्यवाद दे सकते हैं अपनी हर एक बात के लिए , चाहे वो अनुभव कठोर ही हों ,जैसे:-

जीवन की निराशा के लिए भी धन्यवाद।

अपमान और निरादर के लिए धन्यवाद।

अपनों से मिले हुए धोखे के लिए धन्यवाद।

आत्मिक जीवन की तमाम रुकावट ओं के लिए धन्यवाद।

विश्वास योग्य लोगों से मिली उदासीनता के लिए धन्यवाद।

लोगों के कटु वचनों के लिए धन्यवाद।

जब हमें किसी ने समझा नहीं उन परिस्थितियों के लिए धन्यवाद।

संसार में होने वाली गतिविधि जो हमारे खिलाफ रही है, और हमारी दुख का कारण है प्रभु का धन्यवाद करो,

क्योंकि जब हम धन्यवाद करते हैं तब हम इस बात का इकरार करते हैं कि हर बार जो कुछ भी घटित हो रहा है वह हमारी भलाई के लिए ही हो रहा है।

हमें विश्वास करना चाहिए कि प्रभु अपना कार्य कर रहे हैं

प्रभु कभी भी सोते नहीं है यहां तक कि उँघते भी नहीं है, वह लगातार हमारी चिंता करते हैं , और इसलिए वह इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि हमारी भलाई चीज में है!

हमें तो बस विश्वास के साथ परमेश्वर का धन्यवाद करते रहना चाहिए और प्रार्थना में चाहिए।

प्रभु निश्चित तौर पर सही समय आने पर अद्भुत कार्य करेंगे ।

आमीन

(1) मांगो - तो मिलेगा ।

(2) ढूढों-तो पाओगे।

(3)खटखटाओ-तो खोला जाएगा।

मत्ती7:7

बाइबल कहती है "मांगो तो तुम्हें मिलेगा ,ढूंढों तो तुम पाओगे ,और खटखटाओ  तो तुम्हारे लिए खोला जाएगा।" क्योंकि जो कोई मांगता है उसे मिलता है जो ढूंढता है पाता है और जो खटखटाता है उसके लिए खोला जाता है।

मांगना है- पूरे विश्वास के साथ। ढूंढना है- वह तरीका जिससे मिलने वाला है ।और खटखटाना है -स्वर्ग का द्वार क्योंकि प्रभु ही सब कुछ देने वाला है ।

आमीन

(1)Believe -विश्वास करना है ,की जो मांग रहे हैं वह मिलेगा।

(2) सम्पूर्ण विश्वास -जो माँगा, वह मिल गया । वह   परमेश्वर की ओर से आपके लिए दे दिया गया।

(3)स्वीकार करना-जो आपने माँगा , जब वो मिल गया तो उसमें वास्तविक रूप में जीना।

मान लो आपने एक लाल कलर की कार , या घर या पैसे मांगे तो आप उस कार को विश्वास से चलाइये।उस घर को सजाइये। और उन पैसों को गिनिए ,जो आपने

मांगे है ।

आप अपनी मांगी हुई चीज से प्रेग्नेंट हो जाईये।

प्रेग्नेंट होना यानी वह चीज़ आपके अंदर ,या पास है बस अब 9 माह ( 9 दिन या 9 घंटे ) ये जो प्रोसेसिंग पीरियड है उसका  इन्जार कीजिये, धैर्य रखिये, उतावले मत होइए , एक मां का धैर्य-पल पल इन्जार भी ,विश्वास भी , जैसे एक मां करती है।

मां को कतई संदेश नहीं होता कि पेट में बच्चा नहीं एक गोला है ,ट्यूमर है । वह बच्चे को देखती है , छूती है , उसकी सुंदर हरकतों पर हँसती भी है , जबकि अभी बच्चे का जन्म नहीं हुआ। विश्वास और आशा (उम्मीद ) आपकी चाहत को हकीकत में बदलने की अद्भुत ताक़त रखते हैं।

इसलिए अपनी चाहतों को आप यकीन में बदलने के लिए बस मांगी हुई चीज से प्रेग्नेंट हो जाएं।

आप को निश्चित समय पर उस चीज़ की डिलिवरी भी होगी।

आमीन

-अनु दीक्षित जॉन


14 October, 2018

वेस्टीज स्पिरुलिना -जानकारी

*स्पिरुलिना, विश्व का सुपर फ़ूड*

45 प्रकार के आवश्यक विटामिन ।

स्पिरुलिना एक दरियाई पौधा या शैवाल है जिसका आकार स्प्रिंग जैसा है, इसीलिए इसका नाम स्पिरुलिना पडा।


कुपोषण नासक

वैज्ञानिकों ने एक प्रयोग मे पाया कि कुपोषण से लडने के लिऐ स्पिरूलिना का कोई जवाब नही है।


प्राचीन मेक्सिको मे इसे मुख्य भोजन के रूप मे लिया जाता था। तामिलनाडु के नीलगिरी जिले मे इसे 2000 बच्चो पर सफलतापूर्वक आजमाया गया।


चाईल्ड फंड ईन्डिया (CFI) के निदेँशक डोला महापाञा के अनुसार बच्चो के 2 समूह बनाए गये। एक ग्रुप को स्पिरुलिना केंडी दी गई , आैर दुसरे समूह के बच्चो को दैनिक भोजन दिया गया। नियमित स्पिरुलिना का सेवन करने वाले बच्चों का कद एवं उंचाई ज्यादा देखी गई।


1974 मे संयुक्त राष्ट ने स्पिरुलिना को भविष्य का धरती का सर्वश्रेष्ट पोषण पूरक आहार घोषित किया गया।


स्पिरुलिना मे लगभग 60% प्रोटिन होता है जो ना सिर्फ बच्चो के लिए बल्कि बच्चे, जवान, बुुजुर्गों के लिए भी रामबाण है।


स्पिरुलिना में

प्रोटिन - दूध से 14× अधिक,

ऐग (अंडे) से 6× अधिक,

दालो से 3× अधिक होता है।


बीटाकिरोटिन

सबसे अधिक मात्रा मे होता है जो केन्सर को भी ठीक कर सकता है।


विटामिन-B12 सबसे अधिक है।


बीटाकेरोटीन गाजरो के मुकाबले इसमे 25× होता है।


पालक के मुकाबले 8× ज्यादा आयरन होता है।


क्लोरोफिल का सबसे बडा श्रोत है जिसमे व्हीट ग्रास के मुकाबले क्लोरोफिल 10-30 गुना अधिक होतां है।


स्पिरुलिना मे कुल फैटी एसिड (जी एल ए) 29% होता है जो वजन घटाता है एवं हृदय की रक्षा करता है।


उपयोगी

👉 डायाबिटीस

👉 मानसिक रोग

👉 पोषक तत्वो की कमी

👉 विटामिन्स की कमी

👉 खून की कमी

👉 तनाव

👉 मोटापा

👉 हदय रोग

👉 किडनी के रोग

👉 एसिडिटी

👉 अल्सर

👉 केन्सर

👉 बार बार बीमार पडना

👉 चर्मरोग

👉 विटामिन बी12 की कमी

👉 याददाश्त कम होना

👉 आंखो की समस्या

👉 मल्टीविटामिन आहार


मात्र 450 ₹ में 100 कैप्सूल (मेम्बर बनने के बाद 350 ₹)

सुबह -शाम 1-1 या 2-2 कैप्सूल रोज़ ।


कल की सोच रखने वाले ही कुछ बड़ा करते हैं.

कल की सोच रखने वाले ही कुछ बड़ा करते हैं.


कुंतालपुर का राजा बड़ा ही न्याय प्रिय था| वह अपनी प्रजा के दुख-दर्द में बराबर काम आता था| प्रजा भी उसका बहुत आदर करती थी| एक दिन राजा गुप्त वेष में अपने राज्य में घूमने निकला तब रास्ते में देखता है कि एक वृद्ध एक छोटा सा पौधा रोप रहा है|


राजा कौतूहलवश उसके पास गया और बोला, ‘‘यह आप किस चीज का पौधा लगा रहे हैं ?’’ वृद्ध ने धीमें स्वर में कहा, ‘‘आम का|’’


राजा ने हिसाब लगाया कि उसके बड़े होने और उस पर फल आने में कितना समय लगेगा| हिसाब लगाकर उसने अचरज से वृद्ध की ओर देखा और कहा, ‘‘सुनो दादा इस पौधै के बड़े होने और उस पर फल आने मे कई साल लग जाएंगे, तब तक तुम क्या जीवित रहोगे?’’ वृद्ध ने राजा की ओर देखा| राजा की आँखों में मायूसी थी| उसे लग रहा था कि वह वृद्ध ऐसा काम कर रहा है, जिसका फल उसे नहीं मिलेगा|


यह देखकर वृद्ध ने कहा, ‘‘आप सोच रहें होंगे कि मैं पागलपन का काम कर रहा हूँ| जिस चीज से आदमी को फायदा नहीं पहुँचता, उस पर मेहनत करना बेकार है, लेकिन यह भी तो सोचिए कि इस बूढ़े ने दूसरों की मेहनत का कितना फायदा उठाया है ? दूसरों के लगाए पेड़ों के कितने फल अपनी जिंदगी में खाए हैं ? क्या उस कर्ज को उतारने के लिए मुझे कुछ नहीं करना चाहिए? क्या मुझे इस भावना से पेड़ नहीं लगाने चाहिए कि उनके फल दूसरे लोग खा सकें? जो केवल अपने लाभ के लिए ही काम करता है, वह तो स्वार्थी वृत्ति का मनुष्य होता है|’’


वृद्ध की यह दलील सुनकर राजा प्रसन्न हो गया , आज उसे भी कुछ बड़ा सीखने को मिला था !


11 October, 2018

*क्या मिलता है वेस्टीज करने से ?*

*क्या मिलता है वेस्टीज करने से ?*


*सपने पूरे होते है,चाहे कितने ही बड़े क्यों ना हो*


*अब मेरा पहला सवाल उन लोगों से है जिन्हें जब बिजनेस प्लान दिखाया जाता है तो वो कोई बहाना बना लेते है*


*बहाना : समय नही है*

*मेरा सवाल :*  5 हजार /- या 10 हजार - * 25 - 30 हजार की नौकरी में किसी के इतने गुलाम बन गए हो कि 4 - 5 लाख महिने कमाकर अपने सपने पूरे करने की फुरसत नही है


*बहाना : प्रोडक्ट महंगे है*

*मेरा सवाल :* इतने सालों से बाजार के सस्ते प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हो फिर भी बच्चा या बीवी जब कोई चीज मांगती है तो कहते हो अगले महीने लेंगे ....और टालते रहते हो .....जब सस्ते समान से पैसा बचा रहे हो तो फिर जिंदगी में compromice क्यों कर रहे हो, खुद को कब तक बेवकूफ बनाओगे ?


*बहाना : फलाने से नही हुआ*

*मेरा सवाल :*  किसी का बच्चा स्कूल में फैल हो जाता है तो तुम अपने बच्चे को पढ़ाना छोड़ देते हो या किसी ने शादी की और तलाक हो गया तो तुमने तो शादी ही नही की होगी ?


*बहाना : मुझे जरूरत नही है*

*मेरा सवाल :* (1) अंदर से बनियान फट रही है तब कहते हो अंदर कौन देखता है चलेगी ......दुकान में 2000 की शर्ट पसंद आती है तो दुकानदार से कहते ऐसी क्वालिटी की 500 की रेंज में दिखाओ.....10-20₹ को सब्जी ख़रीदते वक्त भाव ताव करके बेचारे गरीब का खून चूसते हो और मिर्ची धनिया फ्री में मांगते हो.......सोचो फिर भी जरूरत नही है ?


(2) जब लड़का लड़की की शादी की बातचीत करने जाते हो तब तो यह नहीं बोलते कि मुझे 4000/- रु.महिने कमाने वाला लड़का ही चाहिऐ. उसमें तो लखपती , करोड़पती लड़का ढूंढने में पूरा जीवन तरस्ते हो.....


*बहाना : मुझे चेन/MLM/नेटवर्क मार्केटिंग में इंटरेस्ट नही है*

*मेरा सवाल :* जब कोई मूवी देखते हो अच्छी लगती है तो 10 लोगों को बताते हो , किसी को paytm, bhim etc मोबाइल एप्प डाउनलोड करके 50₹ मिलते हो तो सारे व्हाट्सअप कॉन्टेक्ट्स को दिनभर मेसेज करते हो ..तब तो चेन बनाना अच्छा लगता है ?


*बहाना : यह मेरी फील्ड का काम नही , लोग क्या कहेंगे ?*

*मेरा सवाल :* मा बाप के लाखों रुपये लगा के जब इंजीनियरिंग, MBA फलाना ढिमका करके जब उस फील्ड की नौकरी नही मिलती तो कोई भी नौकरी करने को तैयार हो जाते हो ...तब फिकर नही होती कि मेरी फील्ड और लोग क्या कहेंगे ?


*बहाना : मैं जुड़ा था पैसे नही आये इसलिए अब नही करना*

*मेरा सवाल :* जीवन के 20-22 साल और लाखों रुपये लगाकर बैचलर/मास्टर डिग्री लेकर जब 15 हजार की भी नौकरी नही मिलती तो कॉलेज स्कूल में जाके शिकायत क्यों नही करते हो ? किसी कंपनी के ऑफिस में अपनी डिग्री देके घर बैठ जाओ और बिना काम किये महीने की तनख्वाह क्यों नही मांगते हो ?


*भाईसाब आपको लगता है कि बहाना बनाकर आपने मुझे मना कर दिया तो इसमें मेरा क्या गया ? क्योंकि मैं तो अपनी पसन्द के लोग ढूंढ रहा हु और मुझे मिल भी रहे है लेकिन आपका क्या ?....जिंदगी के 25 -30 -35 -40 साल बीत गए खुद को बेवकूफ बनाते बनाते और कितना बनाओगे ?*


बातें थोड़ी कड़वी है *लेकिन हकीकत तो यही है कि आखिर आपकी जिंदगी की जिम्मेदारी कोई और क्यों लेगा यदि आप खुद लेने को तैयार नही हो तो ?*


*मुझे पता है मैं 10 लोगो से बात करूंगा तो 10 के 10 "हाँ" नही कहेंगे*


*लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि 10 के 10 "ना" भी नही कहेंगे*


*जो जैसा सोचता है ,वही करता है ,वही मिलता है, लेकिन वक्त किसी को दोबारा मौका नहीं देता है.*


*JOIN VESTIGE BUSINESS TODAY AND CHANGE YOUR GOOD LIFE.*💥


www.myvestige.com


🙏🙏🙏🙏🙏🙏😎🙏😎😎🙏😎😎🙏🙏


_*आखिर कब तक दोस्तो , कब तक,,,,,,,*_

_*युही गरीबी में जियोगे ,,,

😫😫😫😫😫😫😫😫😫😫😫😫

_*उठ खड़े हो अपना, एक लक्षय बनाओ , ओर उसे पूरा करने में जी जान एक कर दो , जब तक लक्षय प्राप्त न हो जाये।।।*_

🏃‍♂🏃‍♂🏃‍♂🏃‍♂🏃‍♂🏆🏆🏆🏃‍♂🏃‍♂🏃‍♂🏃‍♂


_*गरीबी में पैदा होना पाप नही है मेरे दोस्तो,*_

_*पाप तो तब है जब मर गए गरीब।।


😓😓😓😓😓😓😓😓


आप 1 अकेले व्यक्ति हैं जो अपने परिवार और  घर के लिए "आय' के स्रोत हैं तो आपसे अनुरोध है कि समय के हिसाब से , बढ़ती हुई महँगाई , और जरूरतों को देखते हुए एक ही "आय" पर आश्रित ना रहें । भविष्य के लिए योजनाएं बनाएं , आपके अपने सपने , मनोकामनाएं अधूरी रह गईं हो तो निराश ना  हों , अपनों की , अपने प्रियों और बच्चों के सपने पूरे अवश्य करें। नेटवर्क मार्किट उभरते हुए भारत की नई इबारत लिखने जा रहा है , "Time is money" "समय ही धन है , समय कीमती है , अवसर को बहुमूल्य समझ कर "मौके" का फायदा उठाकर  जीवन की रूखी थमी हुई गाड़ी में एक "चौका" लगा दें , यानी आज ही किसी बेहतरीन नेटवर्क कंपनी से जुड़ कर नेटवर्क (टीम) का गठन करें और  अपने सपनों को पूरा कीजिये। याद रखिये "अवसर बार-बार द्वार नहीं खटखटाता "  । हो सकता है यह गरीबी से बाहर आने के लिए आप को मिला एक सुनहरा अवसर हो जो आपकी जिंदगी बदल दे। नेटवर्क मार्केटिंग के लिए अगर कोई भी सवाल हो तो संपर्क कीजिये ।

A  B John -9013245237,9582925730,                    9869632577


जॉब या व्यापार

चाहे आप नेटवर्किंग करें या नहीं , नेटवर्क मार्किट (MLM) मल्टी लेबल मार्केट में अपना भविष्य बनाएं या नहीं , परन्तु आप को नेटवर्क मार्केटिंग की समझ अवश्य होनी चाहिए। वास्तव में नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?? और पैसे कमाने का , "स्वरोजगार" का और आने वाले समय का एक अच्छा विकल्प  क्यों है??  ```इसको नौकरी करने वाले या ढूंढने वाले मित्र ज़रूर पढ़ें और ऐसे लोग जो अपने बच्चों के लिए नौकरी का कैरियर चाहते हैं वो भी पढ़ें।

🎓 सामान्यतः अछि नौकरी पाने MBA, MCA, Engineering, CA कुछ न कुछ करना पड़ता है।

💰 केवल Graduation के दम पे जो नौकरी मिलती है उसमें सैलरी 20000 से ज्यादा नही होती और उसमें जीवन चलना मुश्किल है।

🎁 अगर आपने कोई अच्छा कोर्स किया है तो 2% लोगों को 1 लाख से ऊपर की सैलरी और 8% लोगों को 50 हज़ार से 99 हज़ार के बीच सैलरी मिलती है।

👔 अच्छा मेंहगा कोर्स करने वाले सबसे ज्यादा 90 % लोग 25 हज़ार से 50 हज़ार के बीच सैलरी पाते हैं जिसमे सरकारी नौकरी करने वाले भी शामिल हैं।

🙏🏻 अब इस बात को ध्यान से समझिये। ग्रेजुएशन और उसके बाद कोई कोर्स करने पर सामान्यतः उम्र 27 साल हो जाती है और पूरी पढ़ाई पे लगभग 12 से 15 लाख का कम से कम खर्च। अगर 27 साल की उम्र में आपको 40 हज़ार की नौकरी मिल भी जाति है तो आप महीने का कितना बचा लेंगे। 5 हज़ार या 10 हज़ार। (अगर सैलरी 25000 से कम है तब तो कुछ नही बचेगा ये गारंटी है) आज की मॅहगाई में ये संभव तो नही पर चलो मान लिया आप स्मार्ट हैं और 10000 महीना बचा लेते हैं। ये मत सोचिये की आगे सैलरी बढ़ेगी तो बचत बढ़ेगी। मॅहगाई हमेशा सैलरी से तेज़ बढ़ती है और आगे आपकी शादी होगी बच्चे होंगे ,

💰1 साल में 1 लाख 20 हज़ार

💰33 साल में 40 लाख और सेविंग्स पे अगर इंटरेस्ट मिला दिया तो लगभग 50 लाख।

🤷🏻♂ आपकी उम्र होगी 60 साल और आप 50 लाख की सेविंग्स के साथ रिटायर्ड।

अब यह प्रश्न।

क्या आपको लगता है ऐसा होने वाला है????? आप 50 लाख की सेविंग्स के साथ रिटायर होने वाले हैं???

💁🏻♂ तबतक आपके बच्चे बड़े नही होंगे उनकी हायर एजुकेशन पे शादी पे खर्च नही करेंगे???

💁🏻♂ कोई घर गाड़ी कुछ भी नही??

🤷🏻♂ क्या बचेगा आपके पास जरा सोचिए। अब आपके बेटे या बेटी के साथ वही कहानी शुरू होगी जो ऊपर आपकी हुई है।

नौकरी करो

अरमानों का गला घोंटके बचत करो

अंत में खाली हाथ रिटायर हो जाओ।

🙋🏻♂ अभी भी वक़्त है। नौकरी के साथ सेकेंडरी इनकम का सोर्स स्टार्ट कीजिये।

🎁अगर आप कोई नौकरी कर रहे हैं तो नौकरी के साथ पार्ट टाइम करके आप ज्यादा से ज्यादा 2 साल में अपनी फुल टाइम नौकरी से ज्यादा कमाने लगेंगे। लाखो लोगो ने ऐसा किया है। आप चाहे तो शुरू से फुल टाइम कर सकते हैं।


आप जब भी रिटायर होना चाहेंगे, आपके बच्चों को नौकरी के लिए भटकना नही पड़ेगा आप तब तक बच्चों को इसमें सेट कर चुके होंगे।                                                                                                     

💰 क्या पूछा आपने? इन्वेस्टमेंट कितना है??

डिग्री क्या चाहिए? ZERO

😄 कुछ भी नही। बस आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए, आपकी सीखने की चाहत और आगे बढ़ने कुछ कर दिखाने की लगन। यही चाहिए।

क्या आपको अब भी सोचना है? 🤔

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क करे। *Job* खोजने वाले हर व्यक्ति को *जॉब* देने वाला बनना चाहिए।  श्री गौतम बाली जी ये वीडिओ आपकी सभी गलतफहमी को दूर करने के लिए ही है ।

👌👌👌👌👌👌👌

A.B.John

9013245237,9582925730

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻```


ज्ञान की बातें

*तरूण सागर  जी के 20 मँत्र*

👏1.खुद की कमाई  से कम

          खर्च हो ऐसी जिन्दगी

          बनाओ..!

👏2. दिन  मेँ कम  से कम

           3 लोगो की प्रशंसा  करो..!

👏3. खुद की भुल स्वीकारने

           मेँ कभी भी संकोच मत

           करो..!

👏4. किसी  के सपनो पर  हँसो

           मत..!

👏5. आपके पीछे खडे व्यक्ति

           को भी कभी कभी आगे

           जाने का मौका दो..!

👏6. रोज हो सके तो सुरज को

           उगता हुए देखे..!

👏7. खुब जरुरी हो तभी कोई

          चीज उधार लो..!

👏8. किसी के पास  से  कुछ

           जानना हो तो विवेक  से

           दो बार...पुछो..!

👏9. कर्ज और शत्रु को कभी

           बडा मत होने दो..!

👏10. स्वयं पर पुरा भरोसा

             रखो..!

👏11. प्रार्थना करना कभी

             मत भुलो,प्रार्थना मेँ

             अपार शक्ति होती है..!

👏12. अपने काम  से मतलब

             रखो..!

👏13. समय सबसे ज्यादा

             कीमती है, इसको फालतु

             कामो  मेँ खर्च मत करो..

👏14. जो आपके पास है, उसी

             मेँ खुश रहना सिखो..!

👏15. बुराई कभी भी किसी कि

             भी मत करो,

             क्योकिँ  बुराई नाव  मेँ

             छेद समान  है,बुराई

             छोटी हो बडी नाव तो

             डुबो ही देती  है..!

👏16. हमेशा सकारात्मक सोच

             रखो..!

👏17. हर व्यक्ति एक हुनर

             लेकर  पैदा होता है बस

             उस हुनर को दुनिया के

             सामने लाओ..!

👏18. कोई काम छोटा नही

             होता हर काम बडा होता

             है जैसे कि सोचो जो

             काम आप कर रहे हो

             अगर वह काम

             आप नही करते हो तो

             दुनिया पर क्या असर

             होता..?

👏19. सफलता उनको ही

             मिलती  है जो कुछ

             करते  है

👏20. कुछ पाने के लिए कुछ

             खोना नही बल्कि  कुछ

             करना पडता है....!


*_आप इस मंत्र को भेजीये,

क्यों की   ज्ञ।न बाँटने से बढ़ाता है_*